This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

सोमवार, 29 मार्च 2021

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने एनपीएस कानून की प्रतियों की होलिका दहन किया : डॉ० डी० सी० पसबोला ।।web news।।

NOPURF-News

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने होली दहन के साथ साथ NPS की प्रतियां जलाई गयी

देहरादून।।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने नई पेंशन योजना की प्रति का होलिका के साथ दहन किया। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में रविवार को भी आंदोलन जारी रखा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के आह्वान पर देशभर में कार्मिकों ने नई पेंशन योजना के काले कानून की होली जलाई। उन्होंने सरकार को संदेश दिया कि जिस प्रकार प्रहलाद को लेकर बैठी होलिका आग में जलकर भस्म हो गई थी, ठीक उसी प्रकार नई पेंशन योजना को क्रांति की आग भस्म कर - देगी। मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारी वर्षों तक दिन-रात देश की सेवा में जुटा रहता है, मगर सेवानिवृत्ति के बाद उसे नाम मात्र - की धनराशि वाली पेंशन पकड़ा दी जाती है। जिसमें एक हफ्ते का गुजारा भी होना संभव नहीं है। 

समाचारों को Google News पर देखने के लिए क्लिक करें :

मोर्चे - के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीसी पसबोला ने कहा कि
राष्ट्रीय केन्द्र एवं राज्य सरकार के 60 लाख एनपीएस कार्मिक कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए सफल बनाया। ध्यान रहे NOPURF का एक मिशन पुरानी पेंशन है और आज पूरे देश मे हर जनप्रतिनिधि और अधिकारियौ तक हम अपनी बुलन्द आवाज पहुँचा चुके है थोड़ा प्रयास और बाकी है और विधान सभा चुनाव-2022 और लोक सभा चुनाव-2024 नजदीक है इससे पहले पुरानी पेंशन बहाली करनी होगी। वरना हम भी परिवार सहित बहिष्कार करेंगे नेताओ का।


प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रदेश संयोजक मिलिन्द बिष्ट, डॉ०अजय चमोला, मंडलीय सचिव नरेश भट्ट, प्रान्तीय महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त, महिला उपाध्यक्ष देहरादून डॉ० शैलजा रोहिला, महिला उपाध्यक्ष पौड़ी अवन्तिका पोखरियाल, महिला उपाध्यक्ष हरिद्वार डॉ० रक्षा रतूड़ी, महिला उपाध्यक्ष ऊधमसिंहनगर डॉ० मंजू पाल आदि ने भी समस्त एनपीएस कार्मिकों के नेतृत्व में होलिका दहन के साथ-साथ एनपीएस दहन कार्यक्रम को सफल बनाया गयाहै।


रविवार, 28 मार्च 2021

Dehradun News : दून बुद्धिस्ट कमेटी ने बुद्ध पार्क में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्वछता अभियान चलाया ।।web news।।

बुद्ध पूर्णिमा पर दून बुद्धिस्ट कमेटी ने बुद्ध पार्क को सफाई कर दी श्रद्धांजलि ।

देहरादून ।।आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देहरादून की दून बुद्धिस्ट कमेटी ने स्वच्छ भारत के लिए योगदान के रूप में , देहरादून के एक महत्वपूर्ण भूमि चिह्न, बुद्ध चौक को साफ-सुथरा बनाने का बीड़ा उठाया। कोविड महामारी के उद्भव के बाद से, यह स्थान नियमित देखभाल और ध्यान से दूर रह गया था। सफाई के बाद, महात्मा बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी संवेदनशील प्राणियों की शांति और भलाई के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद, समिति हर महीने उस जगह की सफाई का प्रभार लेने की भी उम्मीद करती है।
इस अवसर पर लोगों में जय सिंह जी, येशी ला, अशोक कुमार सिंह जी, अशोक कुमार, विनोद जी, नवांग छोगील ला, कर्मा डोलमा ला अनिरुद्ध जी और तेरस लुदिया ला उपस्थित रहे ।     

Kumbh News :हरकी पैड़ी में पुलिस ने ली प्रतिज्ञा, वीडियो देखें ।।web news।।


Kumbh-police

कुम्भ मेला पुलिस एवं पैरामिलिट्री जवानों ने कर्तव्य निष्ठा ओर सर्वोत्तम योगदान की शपथ ली

आज अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस महाकुम्भ हरिद्वार पहुँचे, उनके द्वारा सर्वप्रथम हरकी पेडी घाट पर पूजा अर्चना की उसके बाद कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण कराया।

कुम्भ मेला पुलिस एवमं पैरामिलिट्री जवानों यह प्रतिज्ञा ली

मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करूंगा । मैं अपने संगठन का गौरव बनाए रखूँगा तथा कुंभ मेले की सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा । मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वयं कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनूंगा तथा कोबिड संबंधी नियमों का पालन करूंगा मैं मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें ।।

प्रतिज्ञा का वीडियो देखें



प्रतिज्ञा सभी जवानों ने पूर्ण लवरेज जोश के साथ ली उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल ने कुम्भ में कुम्भ, पुलिस गीत के बोल कहे जिसे समस्त पुलिस बल ने दोहराया कुम्भ ड्यटी के दौरान कर्तव्य निर्वहन के लिए आत्मसात किया।हरकीपेडी भ्रमण के पश्चात डीजीपी ने मेला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने  संचार, सीसीटीवी निगरानी, 1902 हेल्पलाइन सिस्टम सहित अनेक कक्षों का भ्रमण कर अनेक बिंदुओं पर चर्चा की ।

शनिवार, 27 मार्च 2021

उत्तराखंड राज्य पुलिस के तीन पुलिस कप्तानों को " प्रसिद्ध फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे" में स्थान मिला है।।web news।।


Uttrakhand-police-top-50

उत्तराखंड राज्य पुलिस के तीन कप्तानों को "प्रसिद्ध फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे" में स्थान मिला है।

फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट सर्वे 2021 में देश के 50 सबसे लोकप्रिय पुलिस कप्तानों की सूची में उत्तराखंड के टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट , हरिद्वार से सेंथिल अबुदई और नैनीताल से एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को भी शामिल किया गया है, जो निश्चित रूप से उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता और व्यवहार कुशलता का ही नतीजा है, जो इन अधिकारियों को इस सूची में शामिल किया गया है।

उत्तराखंड राज्य के तीन पुलिस कप्तान

▶️ एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस.
▶️ एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी 
▶️ एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट

50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान प्रचलित वर्ष 2021″ में 12 मापदंडों के आधार पर चयन किया गया

लोकप्रिय व बेहतरीन पुलिस कप्तान के लिए हुए सर्वे में 12 मापदंडों जिसमें क्राईम कंट्रोल, लॉ एंड आर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता, व्यवहार कुशलता आदि पर तीनों अधिकारी खरे उतरे हैं। 
Himanchal-police-top-50

हिमाचल के युवा आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री और मोहित चावला भी टॉप 50 में शामिल

हिमाचल प्रदेश के दो युवा आइपीएस अधिकारी ने देशभर में नाम रोशन किया है। फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे में टॉप-50 पुलिस कप्तान में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ओर एसपी शिमला मोहित चावला ने जगह बनाई है। प्रदेश से यह युवा आइपीएस अधिकारी इस इस सूची में शामिल हैं। 

आज के अन्य समाचार

नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति द्वारा खुशहालपुर तथा छरबा गांव में छात्र-छात्राओं ने किसानों से खेती किसानी सीखी ।।web news।।

दून पीजी कॉलेज तथा तुलाज और माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई के छात्र-छात्राओं ने किसानों से सीखे खेती के गुर

सहसपुर,देहरादून।। नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम सभा खुशहालपुर और छरबा में किसानों का सर्वे कर उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की और किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी जिससे हमारे गांव के किसान तरक्की और अधिक खेती के संबंध में जानकारी करके उन्नत खेती कर सकें छात्रों को अपने संबोधन में ग्राम प्रधान सादिक रहमान खुशहालपुर तथा ग्राम प्रधान आमिर खान छरबा ने कहा कि गांव में छात्रों के आने से किसानों को खेती की जानकारी मिलती है जिससे किसान लाभान्वित हो सकते हैं छात्रों को संबोधित करते हुए समाज सेवी हरमिंदर कौर ने कहा की आज देश में कृषि नीति को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं ऐसे में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र अपने जीवन में उपलब्धि हासिल करके कृषि क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ने कहा कि छात्र छात्राओं अपने जीवन में निरंतर आविष्कार के जनक की भूमिका में रखना चाहिए ताकि भविष्य में लोग उनके नाम से प्रेरणा लें और वह कृषि के क्षेत्र को गति एवं नई दिशा प्रदान कर सकें इस अवसर पर मुख्य रूप से मिस्टर अर्जुन कुमार, अमित उपाध्याय ,अशफाक अली, खुशनसीब असलम खान, सागर सिंह और आशीष कश्यप आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

उत्तराखंड समाचार : कृपया ध्यान दे ! होली सरकारी फरमान के अनुसार मनाए , जाने होली की गाइडलाइन ।।web news।।

होली के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना को देखते हुए होली के लिए गाइडलाइन जारी की गयी, गाइडलाइन के अनुसार होलिका दहन कार्यक्रम स्थल की छमता 50% व्यक्तियों के लिए ही अनुमति रहेगी तथा होलिका दहन स्थल पर भीड़ का जमावड़ा नहीं किया जाएगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त व्यक्ति मास्क व समाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे होलिका दहन कार्यक्रम में 60 साल से ऊपर की महिला व पुरुष 10 साल से कम उम्र के बच्चे तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से बचें होली मिलन स्थल पर स्थल की क्षमता का 50% अधिकतम 100 से ज्यादा व्यक्ति प्रति भाग नहीं करेंगे समारोह के आयोजकों द्वारा स्थल के प्रवेश पर थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाओं की सुनिश्चित किया जाएगा तथा बुखार जुखाम आदि से पीड़ित व्यक्तियों तथा बिना मास पहने व्यक्तियों का शालीनता के साथ स्थल पर प्रवेश न करने की सलाह दी जाए होली मिलन स्थलों पर शालीनता के साथ होली मनाई जाए किसी प्रकार का हुड़दंग आदि नहीं किया जाएगा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान तेज म्यूजिक लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा कैंटोनमेंट जोन मैं होली खेलना पूर्णता प्रतिबंध रहेगा लोग अपने घरों के अंदर ही होली मना सकते हैं संकरी सड़कों व संकरी गलियों आदि में होली खेलने से बचे हैं होली में पानी वाले रंगों का प्रयोग करने से बचें, ऑर्गेनिक रंगों का प्रयोग करने, होली मिलन समारोह में यथासंभव खाद्य सामग्री आदि का वितरण से परहेज किया जाए । यदि आवश्यक है तो खाद्य पदार्थ व पेयजल वितरण के लिए डिस्पोजेबल गिलास व बर्तनों का प्रयोग किया जाए समारोह स्थल पर आयोजकों द्वारा डस्टबिन आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी तथा कूड़े आदि के इधर उधर न बिखरा कर डस्टबिन का प्रयोग किया जाएगा समारोह स्थल पर कोविड-19 इनको व दिशा निर्देशों का समुचित अनुपालन करने का दायित्व आयोजकों का होगा, समय समय पर भारत सरकार राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा , इसमें सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन और मास्क का उपयोग शामिल है ।

आज के अन्य महत्वपूर्ण समाचार

Kumbh News: कुंभ मेले की सही व सटीक जानकारी के लिये तैयार है मिडिया सेन्टर ।।web news।।

Haridwar-Mahakumbh-2021

देश दुनिया तक भव्य कुंभ की पल पल की जानकारी के लिए मीडिया सेंटर तैयार

देश-विदेश के लोगों को कुंभ की सही व सटीक जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर हरिद्वार के चंडीटापू नीलधारा पर वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। इस मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों को लाइव प्रसारण से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मीडिया कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए यहां योगा एवं मेडिटेशन सेंटर के अलावा ठहरने और भोजन आदि की भी उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गई हैं। भारत सरकार की कोविड को लेकर जारी एसओपी का पूरा ख्याल भी मीडिया सेंटर में रखा जा रहा है। स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। अभी तक 2000 क्षमता वाले मीडिया सेंटर में 500 मीडिया कर्मियों ने आवेदन किया है ।

मीडिया सेंटर की व्यस्थाओं की जानकारी के लिए वीडियो देखें


गुरुवार, 25 मार्च 2021

उत्तराखंड समाचार : उपनल कर्मियों के महीने भर के आंदोलन के बाद समाधान के मूड में सरकार ।।web news।।


उपनल-समाचार

उपनल कार्मिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए आगे बढ़ी रावत सरकार

उपनल कर्मियों के महीने भर के आंदोलन के बाद समाधान के मूड में सरकार दिख रही आज मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर उपनल कार्मिकों की समस्याओं के सुलझाने के लिए मुख्य सचिव  ओम प्रकाश की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, सैनिक कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड शासन उस उप समिति में सदस्य सचिव होंगे तथा प्रमुख सचिव न्याय, सचिव वित्त, सचिव कार्मिक, प्रबन्ध निदेशक उपनल, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास, उत्तराखण्ड शासन सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे। इसके साथ ही उप समिति में प्रायोजित उपनल कर्मचारी महासंघ के 02 पदाधिकारी को भी सम्मिलित किया जायेगा, इन पदाधिकारियों को पृथक से सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि उपनल कार्मिकों का राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यथासंभव उनके हित सुनिश्चित किये जायेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि उपनल कर्मियों की सेवाशर्तो में सुधार हो। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार कृतसंकल्प है।


यह भी पढे

टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम, 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती की नष्ट ।।web news।।

Tehri-garhwal-news

नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस की बडी कार्यवाही, 41लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया

टिहरी गढ़वालकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार की नशे की प्रवृत्ति व उनको बढावा देने वाले कारकों  के संज्ञान में आने पर त्वारित व कड़ी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में नशे व ड्रग्स के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उप-जिलाधिकारी धनौल्टी, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरा दून तथा एस टी एफ व थाना थत्यूड पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत एक बडी कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है। थाना थत्यूड के अन्तर्गत लोगों के बीच काफी समय से क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के समाचार मिल रहे थे जिनकी सत्यता की जांच के लिये पुलिस ने अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर अवैध खेती की जानकारी को सही पाया ।पुलिस को थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम बिच्छू में अवैध अफीम की खेती की होने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर तुरन्त एक्शन लेते हुए एसएसपी टिहरी द्वारा स्वयं के निर्देशन एवं उप-जिलाधिकारी धनौल्टी की अध्यक्षता में कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर,थाना थत्यूड पुलिस, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो देहरादून, एसटीएफ, तहसील दार नैनबाग आदि की एक संयुक्त टीम का गठन किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा ग्राम बिच्छु तहसील नैनबाग के डांडा/खेतों में जाकर छापेमारी की गयी तो कईं खेतों में कुल 0.92 हेक्टेयर के रकबे में अफीम पोस्त की अवैध खेती होना पाया गया। इसके बाद टीम द्वारा उन खेतों में खडी अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट करते हुए खेतों के कुल 41 मालिकों के विरूद्ध थाना थत्यूड पर एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया । 

एक्शन कटने वाली टीम का विवरण इस प्रकार है 

तहसीलदार नैनबाग जालम सिंह,निरीक्षक एनसीआरबी राहुल तोमर,थानाध्यक्ष थाना थत्यूड संजीत कुमार, उ0नि0 पिंकी तोमर थाना थत्यूड, उ0नि0 जोगेन्द्र यादव थाना थत्यूड, कानि संदीप कुमार थाना थत्यूड,कानि धर्मपाल थाना थत्यूड़,कानि लोकेन्द्र थाना थत्यूड,कानि सिंकन्दर थाना थत्यूड, कानि अनीस थाना थत्यूड।
कानि अनूप नेगी एसटीएफ

आज के अन्य समाचार

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट की, मीडिया में घर वापसी।।web news।।

Ramesh-bhatt

देवभूमि डायलॉग के देवभूमि की बात रमेश भट्ट प्रोग्राम से रमेश भट्ट की मीडिया में घर वापसी

लंबे समय से मीडिया मीडिया से जुड़े पत्रकार, एंकर मीडिया कर्मी रमेश भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बदलने के साथ रमेश भट्ट की मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से से छुट्टी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहते हुए बीच-बीच में रमेश भट्ट कई रूपों में लोगों से जुड़े रहे कभी रमेश भट्ट लोकल को प्रमोट करते हुए देखे गए कभी कथा वाचक के रूप में तो कभी क्षेत्रीय बोली भाषा के गीतों भजनों के माध्यम से लोगों के साथ जुड़े लेकिन अब देवभूमि डायलॉग के देवभूमि की बात रमेश भट्ट के साथ प्रोग्राम की एंकरिंग करते हुए देखे गए जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि रमेश भट्ट की मीडिया में घर वापसी हो गई ।

आज के अन्य समाचार