GKVUS संस्था ने महिला स्वयं सहायता समूहों को मशरूम प्रशिक्षण दिया ।
सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति, उम्मेदपुर ने महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान महिला स्वरोजगार एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आज ठाकुरपुर मिलन केंद्र में उमेदपुर व ठाकुरपुर की तीन महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 30 महिला सदस्यों को बटन मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया । मशरुम कंपोस्ट केन्द्र, शंकरपुर से आये प्रशिक्षक मनबहादुर थापा ने महिलाओं को मशरूम की खेती करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 1 कुंटल कम्पोस्ट खाद से बटन मशरूम बनाने के बारे में प्रैक्टिकल करके भी बताया गया । साथ ही मशरूम की खेती से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी गयी ।मशरूम प्रशिक्षण के प्रतिभागी
◆गणपति महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य
◆आस्था महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य




































