Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
जिला टास्क फ़ोर्स ने 4 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त किया।
जिला टास्क फोर्स ने आज सहारनपुर चौक के आसपास के क्षेत्र में बाल मजदूरी करते पाए गए 4 बच्चों को रेस्क्यू करने में सफल हुई । रेस्क्यू चाइल्ड लाईन, आसरा ट्रस्ट , बचपन बचाओं आंदोलन, मैक एनजीओ , समर्पण संस्था , एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्यों के द्वारा किया गया ।
रेस्क्यू किये गए बच्चों में से एक कि उम्र 10 वर्ष व 3 की 14 वर्ष से अधिक पायी गयी । 1 बच्चा नेपाल, व अन्य उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के है ।सभी बच्चों को आगे की कार्यवाही के लिए CWC के समक्ष पेश किया गया ,रेस्क्यू टीम द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बाल मजदूरी करा रहे एक बच्चे के मालिक पर मुकदमा भी कराया गया इस दौरान व्यापर मंडल द्वारा हंगामा किया गया व दबाब बनाने की कोशिश की गई।
जिला टास्क फोर्स की आज रेस्क्यू करने वाली टीम के सदस्य
◆एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से धर्मेन्द्र कुमार
◆बचाओ आंदोलन से श्री सुरेश उनियाल, संदीप पंत
◆मैक संस्था से जहांगीर आलम,
◆चाइल्ड लाइन से जसबीर रावत
◆ समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा
◆ आसरा ट्रस्ट से राखी वर्मा
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 298 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8552 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 8552 में से 5427 ठीक हो चुके है अब 2989 सक्रिय केस है ।
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
अल्मोड़ा में 05
बागेश्वर में 21
चमोली में 09
चंपावत में 00
देहरादून में 68
हरिद्वार में 38
नैनीताल में 33
पौड़ी गढ़वाल में 02
पिथौरागढ़ में 02
रुद्रप्रयाग में 00
टिहरी गढ़वाल में 30
ऊधम सिंह नगर में 56
उत्तरकाशी में 34
जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया
आज अयोध्या में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया और राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी, तो मानो जनमानस त्रेतायुग से जुड़ गया। पूरी दुनिया इन ऐतिहासिक पलों की साक्षी बनी, जब करोड़ों भारतीयों की राम मंदिर निर्माण की इच्छा फलीभूत हुई। मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरूआत की गई और फिर प्रधानमंत्री के हाथों आधारशिला रखे जाने के साथ ही मंदिर निर्माण का विधिवत आरंभ हो गया। भूमि पूजन समारोह में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। शिलान्यास से पूर्व प्रधानमंत्री हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी रोपा। भूमि पूजन के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मन्दिर को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए विश्वभर के सभी रामभक्तों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश भावुक है क्योंकि सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है। करोड़ों लोगों को तो यह विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि उनका सपना साकार हो रहा है।
राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने पर पूरा उत्तराखंड उल्लास में डूब गया।
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के साथ ही समूचा उत्तराखंड उल्लास में डूब गया। प्रदेश भर में जगह-जगह लोगों ने मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी। बदरीनाथ धाम समेत तमाम मंदिरोें में विशेष पूजा-अर्चना की गई। बाजारों को विशेष तौर पर सजाया गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण देखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कई वर्षों के संघर्ष के बाद आज यह स्वर्णिम अवसर आया है। देश और अयोध्या में सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जो काफी समय से अखण्ड रामायण का पाठ एवं रामधुन कर रहे हैं। अयोध्या में श्रीराम मन्दिर बने, हजारों लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया। आज उन हजारों लोगों का संघर्ष फलीभूत हो रहा है। मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे संघ प्रचारक मोरोपंत पिंगले, अशोक सिंघल, महन्त अवैध्यनाथ और बलिदान देने वाले कोठारी बंधुओं को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री रावत ने कहा कि जल्द ही अयोध्या जाकर वे भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे।
13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन’ के तहत हरिद्वार में 52 शक्तिपीठों के प्रतीक के रूप में भव्य मंदिर समूह का निर्माण किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट, ‘13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन’ के तहत हरिद्वार में 52 शक्तिपीठों के प्रतीक के रूप में भव्य मंदिर समूह का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कनखल में बैरागी कैंप के पास लगभग 10 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। इस मंदिर के बनने के बाद जहां लोगों को राजा दक्ष के यज्ञ विध्वंस और सती की त्याग कथा जुड़े प्रसंगों के दर्शन होंगे, वहीं यह 52 शक्तिपीठों का केंद्र बनेगा। पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि शक्तिपीठ मंदिर के लिए चयनित भूमि के लिये वन विभाग से एनओसी प्राप्त करके मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि 52 शक्तिपीठों के मंदिर श्रृंखला का परिसर बनने से हरिद्वार में तीर्थाटन और पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर के मुख्य पुजारी महादेवानंद गिरि ने बताया कि प्रस्तावित मंदिर में शिव पुराण की पूरी कथा और 52 पीठों के इतिहास के बारे में श्रद्धालु जान पाएंगे।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 208 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8008 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 8008 में से 4847 ठीक हो चुके है अब 3028 सक्रिय केस है ।
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
ऊधम सिंह नगर में 63
देहरादून में 48 पिथौरागढ़ में 32 हरिद्वार में 23 नैनीताल में 10 चंपावत में 10 उत्तरकाशी में 08 पौड़ी गढ़वाल में 06 टिहरी गढ़वाल में 03 अल्मोड़ा में 03 चमोली में 01 रुद्रप्रयाग में 01
जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
अल्मोड़ा में 315
बागेश्वर में 133
चमोली में 98
चंपावत में 135
देहरादून में 1823
हरिद्वार में 1610
नैनीताल में 1289
पौड़ी गढ़वाल में 228
पिथौरागढ़ में 182
रुद्रप्रयाग में 81
टिहरी गढ़वाल में 525
ऊधम सिंह नगर में 1356
उत्तरकाशी में 233
हैस्को संस्था ने नागथात में लगवाये 500 से अधिक नींबू के पौधे ।
जुलाई-अगस्त माह में हौस्को संस्था द्वारा नागथात क्षेत्र के 10 गांवों में समूहों के माध्यम से बड़े पैमाने में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे बच्चे ,युवा एवं महिलाओं ने उत्साह दिखाया । इस बरसात 500 से अधिक निम्बू के पौधे लगाए गए ।
नागथात क्षेत्र के इन गांव में किया गया पौधारोपण
लाछां, सिल्ला , द्विना, बिसोई, खुन्ना, अलमान,रखटाड, क्वासा, काण्डोई, मैसासा गांव में जुलाई अगस्त के माह में संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया ।
बच्चों व युवाओं ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया ।
Bmz और TDH के सहयोग से हैस्को द्वारा ग्रामीण विकास के लिए परियोजना चलाई जा रही जिसके अंतर्गत महिला, युवाओ एवं बच्चों के समूहों का गठन किया गया । बच्चों के समूह में बाल अधिकारों के साथ साथ पर्यावरणीय अधिकार भी खेल खेल में बताये जाते है । साथ ही कुछ अन्य गतिविधियों से भी बाल मन को प्रकृति से जोड़ने का कार्य किया जाता है । इस बरतसात के मौसम में बच्चों ने अपने घर के आस पास व खेतों में पौधे रोपे साथ उनकी देखभाल करने की ज़िमेदारी भी समूह के सभी सदस्यों ने ली । बच्चों को यह पर्यावरणीय गतिविधि बहुत अच्छी लगी व आगे भी अपने जन्म दिन व अन्य शुभावसरों पर पौधे रोपने की इच्छा जताई व अपने समूह की मासिक बैठकों में भी अपने अपने पौधे की वर्तमान स्थिति की जानकारी देंगे ।
महिलायें ने भी अपनी ज़िमेदारी निभाई ।
गाँव मे परियोजना के अंतर्गत 10 गांव में 10 महिला समूहों का गठन किया गया है जिसमें लगभग सभी परिवारों की महिलाएं समूह की सदस्य है। इन समूहों को समूह प्रबंधन की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है । समूह द्वारा स्वरोंजगार ,महिला अधिकार, स्वछता, हेल्थ एन्ड हाइजीन, सरकारी योनजाओ आदि विषयों पर गोष्टी, सेमिनार ,वर्कशॉप, आदि का आयोजन समय समय पर होता रहता है । साथ ही प्रत्येक माह समूह की मीटिंग होती है इस बरसात के मौसम से पहले ही बैठकों में बड़े स्तर पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया था उसके बाद हैस्को संस्था द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए । महिलाओं ने जुलाई-अगस्त के माह में खूब पौधारोपण किया।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 207 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 में से 4538 ठीक हो चुके है अब 3134 सक्रिय केस है ।
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
हरिद्वार में 101
नैनीताल में 47
देहरादून में 38
पौड़ी गढ़वाल में 06
अल्मोड़ा में 05
उत्तरकाशी में 05
चंपावत में 02
रुद्रप्रयाग में 01
टिहरी गढ़वाल में 01
ऊधम सिंह नगर में 01
जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
अल्मोड़ा में 312
बागेश्वर में 133
चमोली में 97
चंपावत में 125
देहरादून में 1775
हरिद्वार में 1587
नैनीताल में 1279
पौड़ी गढ़वाल में 222
पिथौरागढ़ में 150
रुद्रप्रयाग में 80
टिहरी गढ़वाल में 522
ऊधम सिंह नगर में 1293
उत्तरकाशी में 225
राज्य में आज भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर सरकार द्वारा राज्य की करीब 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को राखी के त्यौहार पर एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि का तोहफा दिया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सम्मान निधि की घोषणा की। इससे पहले भी राज्यभर की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना की मुश्किल घड़ी में फ्रंट लाइन वर्कर का काम कर रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर अपना दायित्व निभा रही हैं। रक्षाबंधन पर इस बार भी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अपनी राखियां भेजी हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किशोरियों के लिए सरकार सेनेटरी नेपकिन योजना लेकर आ रही है। रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। बदरीनाथ, केदारनाथ, जागेश्वर धाम, गर्जिया मंदिर, चंडी देवी मंदिर समेत कई अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में महिलाएं प्रसाद बनाकर अपनी आजीविका चला रही हैं। सरकार ने उन्हें स्थानीय उत्पाद पर आधारित प्रसाद तैयार करने का अवसर दिया। सरकार महिला समूह को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज दे रही है।
मीनाक्षी की ऐपण राखी देशभर में हुई लोकप्रिय
उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को संजोने का कार्य कर रही ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती के द्वारा बनाई गयी दादी, ब्रो, दाज्यू, बैणी, भुला, भूली , भैजी-बौज्यू की राखियां देहरादून, उत्तरकाशी, श्रीनगर, गढ़वाल, कुमाऊँ, लखनऊ, दिल्ली व मुंबई आदि जगह के लोगों ने पसन्द की और मीनाकृति- द ऐपण प्रोजेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे है । मीनाक्षी के पास राखियों के एक हजार से अधिक ऑर्डर आये ।
प्रकृति प्रेमी चन्दन नयाल ने रक्षाबंधन के अवसर पर पौधरोपण किया
चन्दन नयाल चाल खाल , खंतियाँ, तालाब, पौधरोपण आदि प्रकृति की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए जाने जाते है । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रकृति प्रेमी चन्दन नयाल ने प्रकृति के साथ रक्षाबन्धन मनाने का अनूठा प्रयोग किया । उन्होंने पौधरोपण कर लोगों से प्रकृति से जुड़ने का आवाह्न भी किया ।
केदारनाथ धाम का अन्नकूट मेला आज संपन्न हो गया।
भगवान केदारनाथ धाम में आयोजित अन्नकूट मेला आज संपन्न हो गया। ये मेला रक्षाबंधन से एक दिन पहले मध्य रात्रि में आयोजित किया जाता है। भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए अनाज झंगोंरा, चावल, कौंणी का लेप लगाकर स्वयं भू लिंग का श्रृंगार किया गया। हालांकि प्रदेश सरकार ने यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति तो दी, लेकिन गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है। जिससे इस बार भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर पाए। हर साल रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला धूमधाम से मनाने की परम्परा चली आ रही है।
चम्पावत के विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला पर दिखा कोरोना का असर
चम्पावत के मां बाराही धाम देवीधुरा में रक्षा बंधन के मौके पर होने वाला विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला इस बार कोरोना महामारी की वजह से सांकेतिक रहा। कोरोना संक्रमण के चलते मेलों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है। इसलिए जिला प्रशासन और मेला कमेटी ने इस बार मंदिर में पूजा कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रम सांकेतिक रूप से किये। 25-25 बग्वालों की टीम ने एक-दूसरे पर फलों-फूलों की बौछार कर बग्वाल खेला। मेला मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बग्वाल का सांकेतिक कार्यक्रम किया गया ।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 146 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 में से 4437 ठीक हो चुके है अब 3032 सक्रिय केस है ।
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
देहरादून में 51
नैनीताल में 33
हरिद्वार में 28
उत्तरकाशी में 12
ऊधम सिंह नगर में 10
चमोली में 05
पौड़ी गढ़वाल में 02
रुद्रप्रयाग में 02
टिहरी गढ़वाल में 02
अल्मोड़ा में 01
जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
अल्मोड़ा में 307
बागेश्वर में 133
चमोली में 97
चंपावत में 123
देहरादून में 1737
हरिद्वार में 1485
नैनीताल में 1232
पौड़ी गढ़वाल में 216
पिथौरागढ़ में 150
रुद्रप्रयाग में 79
टिहरी गढ़वाल में 521
ऊधम सिंह नगर में 1292
उत्तरकाशी में 220
आज देश के गृह मंत्री कोरोना पॉजिटीव हुए खुद ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली ।। देश में जारी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है , कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं ।
अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
अमित शाह ने ट्वीट किया, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 853 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65.43 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.81 प्रतिशत हो गया है ।
उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिकल डॉल जुन्याली बन रही है बच्चों की सहेली के साथ साथ संस्कृति की टीचर
वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड की देव संस्कृति के लिए कार्य करने वाले कर्मवीरों को विशेष महत्व देने का कार्य हमेशा से कर रहा है इसी कड़ी में आज हम आपको जुन्याली की जन्म कहानी व संस्कृति व रोज़गार में रिवर्स पलायन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे । यही विशेष आलेख जुन्याली को हम सबके बीच लाने वाले दीप नेगी से बातचीत पर आधारित है ।
प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुँची जुन्याली
जुन्याली की जन्म की कहानी
दीप नेगी बताते है जुन्याली का विचारों में जन्म लॉन्च होने से लगभग 9 महीने पहले बच्चों के बर्थ डे मिलने वाले गिफ्ट में इंग्लिश और अरेबिक गाने बजने वाली डाल को देखकर हुआ । उसके बाद दीप नेगी , पंकज व अक्की अधिकारी ने रिसर्च की औऱ उत्तराखण्ड की संस्कृति का बच्चों के मन मे बीज बोले वाली जुन्याली गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के कर कमलों से 6 अक्तूबर को देहरादून में लॉन्च किया गया ।
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जुन्याली लॉन्च करते हुये
रिवर्स पलायन में जुन्याली की भूमिका
"फ्योंली एन्ड पाइन्स" कंपनी जुन्याली को आप लोगों तक पहुचाने वाली कंपनी है जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई युवा जुड़े है । अभी जुन्याली का परिचय पूरे उत्तराखंड में केवल 10 % लोगों में कम्पनी लक्ष्य 100% उत्तराखण्ड के लोगों तक पहुंचने का है । जब जुन्याली हर घर की पहचान बनेगी स्वभाविक है उस समय जुन्याली बनाने वालों की माँग भी बढ़ेगी , जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे इस प्रकार पलायन करती संस्कृति के साथ साथ रोजगार के लिए पलायन करने वालों को उत्तराखण्ड में रोजगार के अवसर मिलेंगे । कम्पनी की टैग लाइन पहाडों की ओर यात्रा भी रिवर्स पलायान के उद्देश्य को दर्शाती है ।
छुईं बात लगाती जुन्याली
रंग रूप की स्वाणी बांद है जुन्याली
जुन्याली गुड़िया अभी दो संस्करणों में है जिसमे गढ़वाली और एक कुमाउनी है । अन्य संस्करण भी जुन्याली के बहुत जल्द ही बाज़ार में आने वाले हैं। जुन्याली की पारंपरिक पोशाक में घाघरा, गुलाबंद , पिछोड़ा, तल्खा, कोटि, पहाड़ी टोपी आदि शामिल हैं।
छोटी सी गुड़िया संस्कृति के विराट दर्शन कराने वाली है प्यारी जुन्याली
जुन्याली बच्चों के लिये वार-त्यौहार, जल्मबार (जन्मदिन) में एक अच्छा उपहार हो सकती है, बडे लोगों के लिये उनके आफ़िस मे सजाने के लिये काम आ सकती है । आपके ड्राईंग रूम की सजावाट में चार चांद लगा सकती है । उत्तराखंड सरकारी और गैर सरकारी संस्थायें प्रतियोगिता में प्रतिभागियों/ विजेताओं को पुरुस्कार स्वरूप जुन्याली एक अच्छा विकल्प हो सकती है । राजनैतिक , सामाजिक , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्मृति चिह्न स्वरूप जुन्याली भेट की जा सकती है । जुन्याली आपके आफ़िस के, होटल के, रेस्टोरेन्ट आदि के रिसेप्शन पर उत्तराखंड की संस्कृति के सूक्ष्म रूप का प्रतिनिधित्व कर सकती है आदि ।
टिहरी के युवाओ की तिकड़ी का उत्तराखंड की संस्कृति को अनमोल भेंट है जुन्याली
दीप नेगी पंकज अधिकारी और अक्की अधिकारी इन तीन युवाओं अपने अथक प्रयास व गहन रिसर्च कर जुन्याली हम सबके सामने लाने का सार्थक प्रयास किया । दीप नेगी टिहरी गढ़वाल के जुवा पट्टी के सुनार गावँ के है जो वर्तमान में दुबई में हेल्थकेयर कम्पनी में कार्यरत है पंकज व अक्की अधिकारी जुवा पट्टी के अलेरू गाँव के है जो वर्तमान में गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में अच्छे पदों में कार्यरत है ।
देखिये दीप नेगी का प्यारी फ्योंली वीडियो म्यूजिक
जुन्याली " की मुख्य विशेषताएं
◆अच्छी लचीली गुणवत्ता के कारण , गुड़िया की मुद्रा ( सिर, हाथ) को बदला जा सकता है।
◆ इसमें 7- प्रसिद्द उत्तराखण्डी गीतों((गढ़वाली, कुमाउनी) की श्रृंखला है, जो की 60-सेकेंड तक चलते हैं और फिर से शुरू से बजते हैं ।
◆ जुन्याली इन पहाड़ी गानो पर नृत्य भी करती है |
◆नृत्य ऑप्शन को अगर लॉक लिया जाय तो गुड़िया सिर्फ पहाड़ी गीत गाती है
◆इसमें रंगीन-चमकदार पंख हैं जो की अँधेरे में चमकते हैं |
◆इसमें निचले हिस्से में चमकती लाइट हैं जो अँधेरे में चमकती हैं |
◆इसकी आँखे 3D हैं जो की वास्तविक लगती हैं |
◆कानो में छिद्र हैं जिन्हे इसे खरीदने वाला कान की बालिया, झुमके आदि से सजा सकता है |
◆लचीली गुणवत्ता होने से नाक पर भी नथुली या नोज़रिंग पहनाई जा सकती है |
◆लचीली अच्छी गुणवत्ता होने के कारण अगर गुड़िया बच्चो के हाथ से गिरती भी है तभी भी जल्दी से टूटने फूटने वाली नहीं हैं ।