This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

Delhi news : दिल्ली में डीजल 8 रुपया सस्ता ,दिल्ली वाले हुये खुश, पढे पूरी खबर ।।web news ।।


दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत के लिए डीजल के दाम घटाये।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने राज्य में डीजल पर वैट के रेट में बड़ी कमी करने का ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि फैसला किया गया है कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिए जाए। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पर VAT 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था।

दिल्ली में डीजल पर घटा VAT, डीजल का रेट घटा

केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। जो डीजल 82 का कल मिल रहा था वह अब 73.64 पैसे का मिलेगा।


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डीजल के दाम घटाने से लोगों को बजट में राहत मिलेगी, उद्योग-धंधों को मदद मिलेगी और दिल्ली की अर्थव्यवस्थाको पुश मिलेगा

Ram Mandir : श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गाइडलाइन्स जारी की , जाने महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स ।।web news।।


राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार

राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर पांच अगस्त के भूमि पूजन के लिए लगातार डाक सेवा के माध्यम से विभिन्न राज्यों से जल एवं पवित्र तीर्थों की मिट्टी भेजी जा रही

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गाइडलाइन्स जारी की

1984 में प्रारंभ हुए श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण आन्दोलन में लाखों करोड़ों राम भक्तो का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ हैं ।उन सभी की यह स्वाभाविक इच्छा होगी कि वे इस भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहें ।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भी ऐसी ही भावना थी , हमने ऐसा सोचा भी था । किंतु वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है ,किंतु माननीय प्रधान मन्त्री इस ऐतिहासिक प्रसंग पर अयोध्या आकर श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ करा दें , इसलिए भूमि पूजन आवश्यक है । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ समिति सभी राम भक्तों से निवेदन करती है कि अयोध्या पहुंचने के लिए व्यग्र न हो , सभी लोग अपने स्थान से दूरदर्शन पर समारोह का सजीव प्रसारण देखें और सायंकाल अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें ।भविष्य में किसी उचित अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यज्ञ में सभी राम भक्तों को सम्मिलित होने का अवसर मिले , यह प्रयास अवश्य होगा -चम्पतराय, महासचिव-श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र

यह भी पढ़े

★ राम मंदिर विशेष

Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।

Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।


बुधवार, 29 जुलाई 2020

Good news : रिवर्स पलायन करने वाली प्रधान बनी अपने क्षेत्र में मिशाल , पढ़े पूरी खबर ।।web news।।


रिवर्स पलायन ऐसा भी : रिवर्स पलायन कर गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प

रुद्रप्रयाग जिले के उतुरसू-मरोड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान विजय लक्ष्मी जो पहले हरिद्वार में अपने व्यवसायी व समाजसेवी पति के साथ रहती थी ,उन्होंने पति के साथ विचार विमर्श कर गांव की तस्वीर बदलने की सोची और परिवार के साथ रिवर्स पलायन किया , प्रधान का चुनाव जीता और अब श्रेष्ठ गांव बनाने की ओर कार्यरत है ।

बेटी ने जन्म दिन पर पेड़ लगाने का संदेश दिया

आज प्रधान माँ की बेटी ने अपने जन्म दिन पर गांव के बच्चों के साथ पेड़ लगाये व अन्य साथी बच्चो को अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाकर उसकी देख भाल करने के बारे में बताया । सभी बच्चों ने उस पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी स्वप्रेरणा से ली ।


स्वतंत्रता दिवस की विशेष तैयारी, तिंरगे से सजा रहे है गांव

ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी रावत आपने पति व्यवसायी, समाज सेवी व ग्रामीण जन शक्ति के अध्यक्ष संदीप रावत के साथ गांव के रास्ते की रेलिंग आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए तीन रंगों से सजाने का कार्य कर रहे है । साथ ही गावँ में सामुहिक स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है ।


यह भी पढ़े

★ जॉब अलार्म

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें

Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।

★ आज के कैबिनेट के फैसले जानने के लिए लिंक पर जाएं
उत्तराखंड कैबिनेट : आज की कैबिनेट के 24 बड़े फ़ैसले जाानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।।web news।।

★ पॉजिटीव वेब

उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम घोषित, गौरव ने बढ़ाया टिहरी का गौरव

★ गुड न्यूज

कोरोना अपडेट : श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

★ 29 जुलाई 2020 का कोरोना अपडेट

जिल्लेवार 29 जुलाई के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 6866 मामले, कोरोना अपडेट व अन्य खबरें ।।web news।।





आज 279 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 279 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6866 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 6866 में से 3811 ठीक हो चुके है अब 2945 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या


ऊधम सिंह नगर में 81
हरिद्वार 74
देहरादून में 50
पिथौरागढ़ 26
नैनीताल 20
अल्मोड़ा 18
उत्तरकाशी 05
पौड़ी गढ़वाल 03
टिहरी गढ़वाल 01
चंपावत 01


उत्तरकाशी की मनेरी झील में स्पीड बोट की शुरुआत।

राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन का क्षेत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमने बहुआयामी पर्यटन के लिए होम स्टे, 13 डिस्ट्रिक्ट 13 नए डेस्टीनेशन, एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि अनेक योजनाएं शुरू की हैं। आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन प्रमुख माध्यम हो सकता है। एडवेंचर स्पोर्ट्स में युवाओं के लिए स्वरोजगार की काफी सम्भावनाएं हैं। इसी प्रकार का एक प्रयास है उत्तरकाशी की मनेरी झील में स्पीड बोट की शुरुआत। पर्यटन विभाग द्वारा सीमान्त क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत इसे प्रारंभ किया गया। इससे पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को एक बेहतर दिशा मिलेगी। जब स्थितियां सामान्य होंगी तो निश्चित रूप से इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।



मुख्यमंत्री ने देहरादून व हरिद्वार के टिहरी बांध विस्थापित क्षत्रों के 9 गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की दी स्वीकृति।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद देहरादून के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के सात गांवों तथा जनपद हरिद्वार के टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी को राजस्व ग्राम बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजस्व ग्राम बनने से यहां के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा ग्राम पंचायतों का भी गठन हो सकेगा। राजस्व ग्राम घोषित किये गये ग्रामों में टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक के ग्राम, माली देवल, विरयाणी, पैंदार्स, असैना, लम्बोगडी, गोजियाड़ा सिरांई, सिरांई राजगांव तथा डोबरा कुल सात गांव, जबकि हरिद्वार जनपद के टिहरी बांध परियोजना विस्थापित क्षेत्र पथरी भाग 3 के पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र के ग्राम टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी शामिल हैं। 

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिव्यांग अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रोत्साहन स्वरूप 20 हजार रूपये का दिया गया ।

पिथौरागढ़ के कनालीछीना निवासी दिव्यांग अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेन्द्र सिंह धामी की त्वरित मदद के लिए जिला प्रशासन को सरकार द्वारा निर्देशित किया, जिसके बाद खेल प्रोत्साहन समिति, पिथौरागढ़ के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप 20 हजार रूपये की राशि का चैक राजेन्द्र सिंह को प्रदान किया गया। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ने श् घर जाकर उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रशासन से पूरा सहयोग किए जाने के प्रति आश्वस्त किया।


देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा शुरू

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को आरसीएस उड़ान योजना के अन्तर्गत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा का आनलाईन शुभारम्भ किया। यह सेवा पवन हंस लि. द्वारा दी जा रही है। । 


★ आज का लोकप्रिय वीडियो 


★ आज की चर्चित फ़ोटो

जुन्याली उत्तराखण्ड की पहली म्यूज़िकल डॉल
यह भी पढ़ें

★ जॉब अलार्म

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें

Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।

★ आज के कैबिनेट के फैसले जानने के लिए लिंक पर जाएं
उत्तराखंड कैबिनेट : आज की कैबिनेट के 24 बड़े फ़ैसले जाानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।।web news।।

★ पॉजिटीव वेब

उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम घोषित, गौरव ने बढ़ाया टिहरी का गौरव

★ गुड न्यूज

कोरोना अपडेट : श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

★ 28 जुलाई 2020 का कोरोना अपडेट

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

उत्तराखंड कैबिनेट : आज की कैबिनेट के 24 बड़े फ़ैसले जाानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।।web news।।


शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट निर्णय की जानकारी दी।

1. उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा राजपत्रित सेवा नियमावली में शैक्षिक योग्यता आरक्षण इत्यादि विषयक पर संशोधन लाया गया।
2. श्रम विभाग के अंतर्गत काराखाना अधिनियम 1948, औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 श्रम सुधार के अंतर्गत 1 हजार दिवस की छूट दी जायेगी।
3. प्रदेश राजस्व निरीक्षक पटवारी सर्किल के क्षेत्र में पुनर्गठन करते हुए 160 पदों की अतिरिक्त 51 अतिरिक्त पद बढ़ाने पर सहमति।
4. वर्ष 2020-21 के लिये 148 आबकारी दुकान के उठान पर कोविड अवधि के दौरान राजस्व का अंतर नहीं लिया जायेगा, यह 35-40 प्रतिशत कम होगा।
5. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड युवा पेशेवर संशोधित नीति लाया गया।
6. पदोन्नति के बाद दुर्गम स्थानों में जाने से बचने को हतोत्साहित करने के लिये पदोन्नति परित्याग नियमावली लायी जायेगी।
7. रेरा का वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखा जायेगा।
8. देहरादून शहर के अंदर और बाहर प्राधिकरण से पेट्रोल पंप लगाने की अनुमति में मास्टर प्लान के अंतर्गत मास्टर रोड एवं वास्तविक रोड के गैप को छूट दी जायेगी।
9. माजरी ग्रांट में ए.आई.सी.टी.ई ट्रेनिंग एवं लर्निंग एकेडमी के लिये दो एकड़ की भूमि 1 करोड़ 29 लाख लागत की दो एकड़ की भूमि देने का फैसला किया गया।
10. रानीपोखरी में पूर्व सैनिकों के लिये ई.सी.एच.एस. पालिटेक्निक के लिये 38 लाख 50 हजार की लागत से 0.07 हेक्टेयर की भूमि देने का निर्णय किया गया।
11. एस.सी, एस.टी और ओ.बी.सी छात्रवृति योजना के अंतर्गत पाठ्यक्रम के अनुसार सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल की फीस संरचना के लिये कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में समिति बनाई गयी। संयोजक कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या एवं सदस्य राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत होंगे।
12. उत्तराखण्ड सरकारी विश्व विद्यालय के लिये अम्ब्रेला एक्ट पर अध्यादेश लाया जायेगा।
13. राज्य में मदिरा बिक्री पर आयात से संबंधित सेस लगाने में संशोधन किया गया।
14. हरिद्वार में भूपतवाला मेला भूमि यात्रि पड़ाव यान कुंभ कैम्प भूमि को सी.एच.सी हॉस्पिटल बनाने की अनुमति के लिये लैंड यूज बदला जायेगा। 9 लाख 63 हजार की लागत से, 2547 वर्ग मीटर की भूमि निशुल्क दी जायेगी।
15. उत्तराखण्ड पेयजल निगम विभाग में प्रबंध निदेशक पद पर एक अतिरिक्त पद निसंवर्गीय वर्ग का पद सलाहकार पेयजल के रूप में बनाया जायेगा।
16. उत्तराखण्ड तकनीकी विश्व विद्यालय का नाम वीर माधव सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून होगा।
17. आयुष विभाग, आयुष शिक्षा चिकित्सा भर्ती प्रक्रिया लोक सेवा के स्थान पर चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड करेगा।
18. ऊधम सिंह नगर ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिये पी.पी.पी मोड में तकनीकी सर्वे की फिजिबिलिटी एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी।
19. श्रीनगर एन.आई.टी सुमाड़ी रेशम विभाग की 2 करोड़ 88 लाख लागत की 8 हे. भूमि निशुल्क दी जायेगी।
20. आंगनवाड़ी केन्द्र में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये 320 रूपये का मिल्क पाउडर 2 दिन की जगह 370 रूपये के हिसाब से 4 दिन करने का फैसला किया गया।
21. किसोरी बालिका सैनेटरी नैपकिन ई-टैण्डर प्रक्रिया से ली जायेगी।
22. शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत अनिवार्य निशुल्क शिक्षा नियमावली में संशोधन किया गया।
23. होम स्टे, ग्रोथ सेंटर, अनुदान प्रक्रिया में संशोधन किया गया, बैंक से लोन न लेने पर भी अनुदान देने की अनुमति दी गयी। एक कमरे पर 60 हजार और पहले से निर्मित संरचना पर 25 हजार का अनुदान दिया जायेगा।
24. केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग को कार्य करने की अनुमति दी गयी। लोक निर्माण विभाग डिपाजिट वर्क के रूप में सम्पूर्ण शासकीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए करेगा।


बड़ी खबर : उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित, गौरव सकलानी और ज्योति वत्सला ने किया उत्तराखण्ड टॉप।। web news।।


उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित

आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस बार हाई स्कूल में 76.9 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। नई टिहरी के गौरव सकलानी इस बार दसवीं बोर्ड में टॉपर बने हैं। गौरव सकलानी ने 98.20 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं।इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी ।

◆इंटरमीडिएट 95645 छात्रों ने पास की इंटर की परीक्षा।
◆80.26 प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट का रहा परीक्षा परिणाम।
◆हाई स्कूल 76.73 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम।
◆हाईस्कूल में गौरव सकलानी 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किया टॉप.
◆जिज्ञासा 97.80 अंक हासिल कर रही दूसरे नम्बर पर
◆इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है।

★ जॉब अलार्म

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें

Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।


कोरोना अपडेट : श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।


डॉ दंपति का सेवा का क्रम जारी, पृथ्वीनाथ में 101 इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया ।

कोरोना वाइरस के दृषिगत लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कररहा है,इसी कड़ी में बढ़ते हुए निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया ।
डॉ कौशिक ने इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए मंदिर कमेटी और माननीय विधायक जी को शुभकामनाए साधुवाद दिया, साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी,

कार्यकर्म की हेडलाइन्स

◆श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया ।
◆ कार्यक्रम में विधायक ख़ज़ान दास उपस्थित रहे ।
◆ डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी,
◆ 29 जुलाई तक आप लगभग 19860 दवा की किटे निशुल्क वितरित कर चुके हैं ।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

विधायक ख़ज़ान दास , डॉ अनामिका जिंदल, समाज सेवी संजय गर्ग , दीपक जिंदल , मंडल अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता ,अंकित जुयाल ज और मंदिर कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

यह भी पढे

★ 28 जुलाई 2020 तक का कोरोना अपडेट

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 

★ जॉब अलार्म

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें

Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।

Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।

आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम ।।

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा । परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय रामनगर में सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस दौरान बोर्ड सभापति आरके कुंवर और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहेंगे।

रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट

ubse.uk.gov.in

Or

Uaresults.nic.in

इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 147588 छात्र और इंटरमीडिएट में 119216 छात्र शामिल हुए। जिनका रिजल्ट आज घोषित किया जायेगा ।

कोरोना संक्रमण के दृषिगत लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से परीक्षाओं को रोक दिया गया था, जो 22 जून से 24 जून के बीच कराई गयी ।

★ 28 जुलाई 2020 तक का कोरोना अपडेट

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 6587 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।


आज 259 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 259 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6587 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 6587 में से 3720 ठीक हो चुके है अब 2758 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

हरिद्वार 42
ऊधम सिंह नगर में 108
देहरादून में 33
अल्मोड़ा 10
टिहरी गढ़वाल 13
बागेश्वर 01
नैनीताल 45
चमोली 02
चंपावत 09

जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 280
बागेश्वर में 99
चमोली में 85
चंपावत में 101
देहरादून में 1480
हरिद्वार में 1289
नैनीताल में 1024
पौड़ी गढ़वाल में 199
पिथौरागढ़ में 108
रुद्रप्रयाग में 70
टिहरी गढ़वाल में 511
ऊधम सिंह नगर में 1163
उत्तरकाशी में 178

रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना पर एक्शन में आये मुख्यमंत्री

रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन, इस घटना पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके उपरांत डीजीपी-लॉ एंड ऑर्डर, ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।इस संबंध में महानिदेशक कानून व्यवस्था, अशोक कुमार का कहना है कि इस घटना के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन घटना के बाद जिन लोगों ने पथराव किया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


एम्स ऋषिकेश में अब एयर एम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्घ होगी

एम्स ऋषिकेश में अब एयर एम्बुलेन्स सुविधा भी होगी। डीजीसीए द्वारा अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को यहां 6 सीटर हैलीकाॅप्टर ने ट्राॅयल लैंडिंग की। स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से समूचे राज्य को इसका लाभ मिलेगा। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकान्त ने कहा कि राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों से गंभीर रोगियों को अब एयर एम्बुलेन्स के माध्यम से सीधे एम्स ऋषिकेश लाया जा सकेगा। इस उपलब्धि के बाद एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान होगा, जहां एयर एम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्ध होगी। आपको बतादंें कि हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और ट्रामा के मामलों में मरीज को अति शीघ्र हाॅस्पिटल लाना पड़ता है। ऐसे सभी मरीजों के लिए यह सुविधा संजीवनी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि एम्स में 5 हैलीकाॅप्टर के उतरने की क्षमता होगी।


 नशा मुक्ति का मॉडल बना अल्मोड़ा जिले में स्थित नशा मुक्ति केंद्र

अल्मोडा जनपद में उत्तराखंड का पहला अनूठा निशुल्क नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना जिला प्रशासन द्वारा 06 सितंबर 2019 को की गई जिसमें शांति कुंज हरिद्वार द्वारा सहयोग किया गया।इस केन्द्र में नशे से ग्रसित युवाओ को आयुर्वेदिक चिकित्सा,नशा मुक्ति क्वाथ, पंचकर्म चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, योग, ध्यान , खेलकूद , ट्रेकिंग, वृक्षारोपण और सकारात्मक काउंसलिंग द्वारा पुनः समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाता है।

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं।

प्रदेश के 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक (समूह-ग) के 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सोमवार को इसकी विज्ञप्ति जारी की । 31 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी । शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें इंटर कॉमर्स पास युवा आवेदन कर सकते है । वहीं विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है, इसमें किसी भी संकाय से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते है । दोनों पदों के लिए हिंदी टाइपिंग अनिवार्य है। जबकि वैयक्तिक सहायक (ओटीआर) के लिए शार्टहैंड भी जरूरी है। 31 जुलाई 2020 से आवेदन शुरू हो जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी ।

हेडलाइन्स

◆लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक के पदों पर होगी भर्ती
◆ 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन, 14 सितंबर अंतिम तिथि
◆ समूह ग की 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
◆शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है।
◆ वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है।

इच्छुक युवाओं को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन ओटीआर प्रोफाइल तैयार करना है। उसके बाद ही फार्म भर सकते हैं जो ओटीआर पहले भर चुके है वो सीधे फार्म भर सकते है । भविष्य में सभी को ओटीआर संभालकर रखना होगा, ताकिआगे सीधे फार्म भर सकें।

आवेदन करने की प्रक्रिया 

★ 31 जुलाई से आयोग की वेबसाइट www. SSSc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे। ★फार्म और ओटीआर भरने के लिए सीएससी में भी इस बार सुविधा उपलब्ध होगी।
★किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आवेदनकर्ता आयोग की मेल आईडी chayanayog@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
★साथ ही मोबाइल नंब 6399990138, 139,140, 141 पर कॉल करें समस्या का समाधान पा सकते हैं।

27 जुलाई 2020 का कोरोना अपडेट

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या, व अन्य खबरें