Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस बार हाई स्कूल में 76.9 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। नई टिहरी के गौरव सकलानी इस बार दसवीं बोर्ड में टॉपर बने हैं। गौरव सकलानी ने 98.20 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं।इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी ।
◆इंटरमीडिएट 95645 छात्रों ने पास की इंटर की परीक्षा।
◆80.26 प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट का रहा परीक्षा परिणाम।
◆हाई स्कूल 76.73 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम।
◆हाईस्कूल में गौरव सकलानी 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किया टॉप.
◆जिज्ञासा 97.80 अंक हासिल कर रही दूसरे नम्बर पर
◆इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है।
डॉ दंपति का सेवा का क्रम जारी, पृथ्वीनाथ में 101 इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया ।
कोरोना वाइरस के दृषिगत लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कररहा है,इसी कड़ी में बढ़ते हुए निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया ।
डॉ कौशिक ने इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए मंदिर कमेटी और माननीय विधायक जी को शुभकामनाए साधुवाद दिया, साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी,
कार्यकर्म की हेडलाइन्स
◆श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया ।
◆ कार्यक्रम में विधायक ख़ज़ान दास उपस्थित रहे ।
◆ डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी,
◆ 29 जुलाई तक आप लगभग 19860 दवा की किटे निशुल्क वितरित कर चुके हैं ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
विधायक ख़ज़ान दास , डॉ अनामिका जिंदल, समाज सेवी संजय गर्ग , दीपक जिंदल , मंडल अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता ,अंकित जुयाल ज और मंदिर कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम ।।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा । परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय रामनगर में सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस दौरान बोर्ड सभापति आरके कुंवर और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 259 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6587 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 6587 में से 3720 ठीक हो चुके है अब 2758 सक्रिय केस है ।
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
हरिद्वार 42 ऊधम सिंह नगर में 108 देहरादून में 33 अल्मोड़ा 10 टिहरी गढ़वाल 13 बागेश्वर 01 नैनीताल 45 चमोली 02 चंपावत 09
जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
अल्मोड़ा में 280
बागेश्वर में 99
चमोली में 85
चंपावत में 101
देहरादून में 1480
हरिद्वार में 1289
नैनीताल में 1024
पौड़ी गढ़वाल में 199
पिथौरागढ़ में 108
रुद्रप्रयाग में 70
टिहरी गढ़वाल में 511
ऊधम सिंह नगर में 1163
उत्तरकाशी में 178
रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना पर एक्शन में आये मुख्यमंत्री
रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन, इस घटना पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके उपरांत डीजीपी-लॉ एंड ऑर्डर, ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।इस संबंध में महानिदेशक कानून व्यवस्था, अशोक कुमार का कहना है कि इस घटना के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन घटना के बाद जिन लोगों ने पथराव किया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
एम्स ऋषिकेश में अब एयर एम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्घ होगी
एम्स ऋषिकेश में अब एयर एम्बुलेन्स सुविधा भी होगी। डीजीसीए द्वारा अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को यहां 6 सीटर हैलीकाॅप्टर ने ट्राॅयल लैंडिंग की। स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से समूचे राज्य को इसका लाभ मिलेगा। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकान्त ने कहा कि राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों से गंभीर रोगियों को अब एयर एम्बुलेन्स के माध्यम से सीधे एम्स ऋषिकेश लाया जा सकेगा। इस उपलब्धि के बाद एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान होगा, जहां एयर एम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्ध होगी। आपको बतादंें कि हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और ट्रामा के मामलों में मरीज को अति शीघ्र हाॅस्पिटल लाना पड़ता है। ऐसे सभी मरीजों के लिए यह सुविधा संजीवनी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि एम्स में 5 हैलीकाॅप्टर के उतरने की क्षमता होगी।
नशा मुक्ति का मॉडल बना अल्मोड़ा जिले में स्थित नशा मुक्ति केंद्र
अल्मोडा जनपद में उत्तराखंड का पहला अनूठा निशुल्क नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना जिला प्रशासन द्वारा 06 सितंबर 2019 को की गई जिसमें शांति कुंज हरिद्वार द्वारा सहयोग किया गया।इस केन्द्र में नशे से ग्रसित युवाओ को आयुर्वेदिक चिकित्सा,नशा मुक्ति क्वाथ, पंचकर्म चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, योग, ध्यान , खेलकूद , ट्रेकिंग, वृक्षारोपण और सकारात्मक काउंसलिंग द्वारा पुनः समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाता है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
प्रदेश के 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक (समूह-ग) के 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सोमवार को इसकी विज्ञप्ति जारी की । 31 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी । शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें इंटर कॉमर्स पास युवा आवेदन कर सकते है । वहीं विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है, इसमें किसी भी संकाय से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते है । दोनों पदों के लिए हिंदी टाइपिंग अनिवार्य है। जबकि वैयक्तिक सहायक (ओटीआर) के लिए शार्टहैंड भी जरूरी है। 31 जुलाई 2020 से आवेदन शुरू हो जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी ।
हेडलाइन्स
◆लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक के पदों पर होगी भर्ती
◆ 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन, 14 सितंबर अंतिम तिथि
◆ समूह ग की 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
◆शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है।
◆ वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है।
इच्छुक युवाओं को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन ओटीआर प्रोफाइल तैयार करना है। उसके बाद ही फार्म भर सकते हैं जो ओटीआर पहले भर चुके है वो सीधे फार्म भर सकते है । भविष्य में सभी को ओटीआर संभालकर रखना होगा, ताकिआगे सीधे फार्म भर सकें।
आवेदन करने की प्रक्रिया
★ 31 जुलाई से आयोग की वेबसाइट www. SSSc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे। ★फार्म और ओटीआर भरने के लिए सीएससी में भी इस बार सुविधा उपलब्ध होगी।
★किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आवेदनकर्ता आयोग की मेल आईडी chayanayog@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
★साथ ही मोबाइल नंब 6399990138, 139,140, 141 पर कॉल करें समस्या का समाधान पा सकते हैं।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 244 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6328 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 6328 में से 3675 ठीक हो चुके है अब 2549 सक्रिय केस है ।
जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
हरिद्वार 118
ऊधम सिंह नगर में 30
पिथौरागढ़ 03
देहरादून में 10
उत्तरकाशी में 10
अल्मोड़ा 03
टिहरी गढ़वाल 01
रुद्रप्रयाग 01
जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या
अल्मोड़ा में 270
बागेश्वर में 98
चमोली में 83
चंपावत में 96
देहरादून में 1447
हरिद्वार में 1247
नैनीताल में 979
पौड़ी गढ़वाल में 199
पिथौरागढ़ में 108
रुद्रप्रयाग में 70
टिहरी गढ़वाल में 490
ऊधम सिंह नगर में 1055
उत्तरकाशी में 178
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के छात्र-छात्राओं से ई-संवाद किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-संवाद कार्यक्रम में राज्य के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी होती है। जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं, उसका उद्देश्य देशभक्ति होनी चाहिए। जो भी कैरियर बनाएं, मकसद एक ही होना चाहिए कि देश के लिए कुछ करना चाहते हैं।
ई-संवाद हेडलाइन्स
◆लक्ष्य पूर्ति तक आराम नहीं:मुख्यमंत्री
◆देश की सेवा हो, जीवन का लक्ष्य: मुख्यमंत्री
◆उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों की स्थापना
◆कैरियर के लिए पूरे मनोयोग से करें प्रयास, सरकार व समाज से मिलेगा सहयोग
औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लच्छीवाला वन विश्राम गृह परिसर में वृक्षारोपण किया। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाना होगा। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। राज्य में भूमि में पति के साथ पत्नी का नाम भी हो इस पर राज्य सरकार कानून ला रही है। ताकि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ महिलाओं को भी मिल सके। मुख्यमंत्री ने कह कि राज्याधीन सेवाओं में विवाहित पुत्रियों को भी आश्रित के रूप में सेवा देने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है।
राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना का दूसरा चरण 1 अगस्त से होगा शुरू
राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना का दूसरा चरण 1 अगस्त से अगले वर्ष 31 मई तक संचालित किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक जनपद में 50 हजार पशुओं को सफलतापूर्वक गर्भित करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुपालकों को देशी गाय व भैंस का लिंग वर्गीकृत वीर्य केवल 100 रूपए में उपलब्ध कराया जाएगा। सचिव पशुपालन श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने सोमवार को मीडिया सेंटर, सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।इस योजना का उद्देश्य पशु नस्ल में सुधार और उच्च आनुवांशिक गुणवत्ता के पशुओं की संख्या में वृद्धि करके पशुपालकों की आजीविका में वृद्धि करना है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण किया
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर डिग्री काॅलेज में छात्रावास एवं तहसील डोईवाला के भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। डोईवाला डिग्री काॅलेज में छात्रावास 02 करोड़ 76 लाख 51 हजार एवं तहसील भवन 04 करोड़ 02 लाख 28 हजार की धनराशि से बनाया जायेगा।
स्वरोजगार की अलख जागते युवा, चर्चाओं में है टिहरी गढ़वाल के प्रकाश बडोनी
टिहरी गढ़वाल के युवा प्रकाश बडोनी ने कुछ समय पहले ही सब्जी की खेती की शुरूआत जिसका रिजल्ट मात्र एक डेढ़ माह में मिलने से उत्साहित प्रकाश इस प्रयोग को व्यवसाहिक विस्तार करना चाहते, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट किया जिसका उन्हें सकारात्मक जबाब मिला ।
प्रकाश बडोनी और मुख्यमंत्री का ट्विटर संवाद
प्रकाश बढोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को टैग कर कहा “आत्मनिर्भर बनने का एक छोटा सा प्रयास , पिछले पंद्रह वर्ष पुरानी बंजर जमीन पर सब्जी उत्पादन शुरू किया , जिसका रिज़ल्ट एक माह पंद्रह दिन में ही शुरू हो गया , मेरी सरकार से मांग है हमारी कुछ आर्थिक सहायता की जाय जिससे मै इसको बड़े स्तर पर कर सकूं
प्रकाश बढोनी के ट्वीट के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुये ट्वीट किया “ बहुत ही बढ़िया और सराहनीय प्रयास है– मैं इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आपको बधायी देता हूँ । प्रकाश, आप टिहरी के डीएम से सम्पर्क करें और ज़िले में चल रही परियोजनाओं का लाभ उठाएँ।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री स्वरोजगार से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान का सपना करेंगे साकार
मुख्यमंत्री उत्तराखंड हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने की बात करते है। समय समय पर मीडिया के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हैं , मुख्यमंत्री स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर अधिक बल देते है, इसके लिए उत्तराखंड में स्वरोज़गार के लिए कई योजनाएं भी राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है। जिसका लाभ युवा एवं स्वरोजगार से जड़ने के इच्छुक सभी लोग उठा सके ।
अभी-अभी श्री बदरीनाथ धाम से नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी एवं मां अलकनंदा का पावन जल विश्व हिंदू परिषद के स्वयं सेवकों के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है ।।
कुछ ही दिनों में यह जल और मिट्टी अयोध्या पहुंचेगी एवं वहां भगवान राम जी के मंदिर का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कर कमलों द्वारा होगा ।।
उत्तराखण्ड वासियों के लिये बड़ी प्रसन्नता की बात है कि श्री बदरीनाथ धाम से यह मिट्टी और जल भेजा जा रहा है और समस्त उत्तराखण्ड वासियों में उल्लास है ।।
कालिंका फिल्म की धमाकेदार प्रस्तुति , धनराज शौर्य और मीना राणा का गाना हे विमला दर्शकों को आया पसंद
कालिंका फ़िल्म के यू ट्यूब चैनल पर आज धनराज शौर्य और मीना राणा की सुरीली आवाज में गाना रिलीज किया गया , यह गाना पहले घंटे में ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया अभी तक इस गाने को 1.5 K व्यू मिल चुके 200 से ज्यादा लोगो पसन्द कर चुके है साथ लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है ।
राम की अयोध्या में लायी जा रही है देेेश भर के पवित्र स्थानों की मिट्टी
भगवान राम के मंदिर की नींव में देश के सभी पवित्र स्थलों से लाई गई मिट्टी डाली जाएगी। इस तरह मंदिर निर्माण में देश के सभी पवित्र स्थानों की भूमिका सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भरकर अयोध्या भेजी गई है ।
दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों की मिट्टी लायी जा रही है
◆सिद्धपीठ कालका जी,
◆भैरव मंदिर,
◆गुरुद्वारा शीशगंज,
◆गौरीशंकर मंदिर,
◆श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर,
◆हनुमान मंदिर कनाट प्लेस,
◆प्राचीन शिव नवग्रह मंदिर,
◆प्राचीन काली माता मंदिर,
◆श्री लक्ष्मीनारायण बिरला मंदिर,
◆भगवान वाल्मीकि मंदिर,
◆बद्री भगत झंडेवालान मंदिर।
राम मंदिर में POK के शारदा पीठ की मिट्टी
POK के प्राचीन शारदा पीठ की मिट्टी को भी अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखते वक्त डाला जाएगा. विहिप द्वारा मंगवाई गई पवित्र शारदा पीठ की मिट्टी को भी दिल्ली के तीर्थ स्थलों की मिट्टी के साथ अयोध्या भेजा जाएगा.
इसके अलावा देश के सभी प्रमुख मंदिरों और नदियों का जल भी मंगाया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी अपने मुख्यालय की मिट्टी को भगवान श्री राम के मंदिर शिलान्यास में अर्पित करने के लिए भेजा है।