This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

शुक्रवार, 19 जून 2020

अच्छी खबर: जिलाधिकारी पहुंचे खेतों में सुनी किसानों की समस्या, जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।




रुद्रप्रयाग में लोकप्रिय रहे डीएम मंगेश घिल्डियाल अपनी कुशल कार्य शैली से अब टिहरी गढ़वाल में भी छाए

रुद्रप्रयाग से टिहरी गढ़वाल नियुक्त हुए जिलाधिकरी मंगेश घिल्डियाल की कार्य शैली से कुछ ही दिनों में टिहरी में लोकप्रिय हो गए है।
मामला चाहे कोरोना सक्रमण की रोकथाम से जुड़ा हो , प्रवासी और युवाओ के स्वरोजगार से हो चाहे विकास कार्यों का निरीक्षण के हो जिलाधिकारी जिले के सभी लोगों चाहे अन्य जनसरोकार से जुड़े मामले हों।

जिलाधिकारी के खेतों के दौरे से किसानों का बढ़ उत्साह

सब्जी एवं फल पट्टी के अंर्तगत चोपड़िया गांव में जिलाधिकारी ने किसानों से खेतों में मुलाकात की व कीवी की खेती से संबंधित जानकारी ली व किसानो की समस्या सुनी । साथ कीवी की खेती को व्यवासायिक रूप से विस्तार देने की कार्य योजना बनने के किए किसानों से जानकारी ली।
किसानों की समस्या सुनने के लिए जिलाधिकरी का खेतों में पहुंचने से एक ओर किसान खुश नजर आए उन्हें भरोषा है कि उनकी समस्याओं का निदान जिलाधिकारी जरूर करेंगें वहीं पूरे जिले में चर्चा का विषय भी बन गया लोगों ने जिलाधिकरी की इस प्रकार की कार्य शैली की जमकर तारीफ की।

पहाड़ के किसान का दर्द एक किसान का बेटा ही समझ और जान सकता है,हमें डीएम साहब पर पूरा भरोषा है कि वह हमारी समस्या का जरूर हल निकलेंगे- कीवी किसान, किसान

गुरुवार, 18 जून 2020

Cabinet Meeting : त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक के अहम निर्णय, पढे अहम निर्णय, ।। web news।।


आज की कैबिनेट बैठक के अहम निर्णय।

● मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रथम चरण में सहकारिता विभाग के माध्यम से डेरी, ठेली, फेली, व्यवसाय दुकानदारों के लिए 50 हजार बेरोजगारों को लोन की 02 प्रतिशत की ब्याज दर बिना गारंटी के राज्य सरकार वहन करेगी।

● मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार से अधिक बेरोजगारों को प्रथम चरण में सहकारिता विभाग के माध्यम से मोटरसाईकिल टैक्सी योजना में 60 हजार रूपये तक का लोन की ब्याज दर 02 वर्ष तक राज्य सरकार देगी।

● नर्स भर्ती नियमावली को मंजूरी

● कोविड अवधि के दौरान संचालित निजी एवं निगम बसों के किराये में सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त के साथ दोगुना किराया की वृद्वि की गई।

● उत्तराखण्ड ऑन डिमांड परिवहन सुविधा के लिए नियमावली बनाई गई। ओला टैक्सी तरीके पर मोबाईल एप से टैक्सी बुक की जा सकती है।

● आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गाइडलाइन को सरल किया गया। इसके अंतर्गत अब छोटे पुल पेयजल लाईन, चैक डेम, स्कूल भवन, सिंचाई नहर सुरक्षात्मक कार्य भी किया जा सकेगा।


Good news : महिलाओं को राहत देती उत्तराखड़ पुलिस की व्हट्सएप मैसेज मुहीम, जाने क्या है पूरी मुहिम ।।web news।।



महिलाओं को राहत देती Uttarakhand Police की यह मुहीम, व्हट्सएप मैसेज से मिल रही तुरंत पुलिस सहायता


DG Law & Order के निर्देशन में माह फरवरी में पुलिस मुख्यालय में स्थापित महिला सुरक्षा सेल में महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की गयी। जिसमें महिला, युवती व छात्राएं मोबाइल नम्बर 9411112780 पर व्हट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। माह फरवरी से माह मई तक महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन पर कुल 1017 शिकायतें और संदेश प्राप्त हुए, जिन पर सम्बन्धित जनपद के माध्यम से कार्यवाही कर निस्तारण किया गया।

उत्तराखण्ड पुलिस का महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन नम्बर -9411112780

महिला सुरक्षा को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस संवेदनशील है। महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है महिलाओं को शिकायत या सूचना देने में आसानी हो। लोकलाज के चलते थाने नहीं जाने वाली पीड़ित महिलाओं को भी शिकायत देने में आसानी हो। महिलाएं व्हाट्सएप पर मेसेज भेजकर पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकती हैं। पीड़ित घटना से जुड़े फोटोग्राफ और वीडियो भी भेज सकती हैं, जिससे आरोपी की पहचान करने में मदद मिल सके- अशोक कुमार IPS, DG Law & Order 

टिक टोक पर फूटा उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री के राष्ट्रवादी कलाकारो का गुस्सा, किया टिक टोक अनइंस्टाल, पढे पूरी खबर ।।web news।।




चीनी टिकटोक पर फूटा कलाकारो का गुस्सा

हजारों लाखों फ्लॉवर वाले अभिनेता कलाकार जो अपनी ऑडियंस से टिक टोक के माध्यम से सीधे जुड़ जाते है, सीमा पर चाइना की कायराना हरकत पर उन्होने तीखी प्रतिक्रिया के साथ टिकटोक को अनइंस्टाल कर अपने फ़ॉलोअर्स और प्रशंसकों को चाईनीज एप्प टिक टोक से दूरी बनाने का संदेश दिया है ।

उत्तराखण्ड फ़िल्म और वीडियो एलबम  के चर्चित कलाकारों पन्नू गुसाईं, कान्ता प्रसाद, गीता उनियाल ने टिकटोक अनइंस्टाल  अभियान की शुरुआत की उनका यह अभियान फ़ॉलोअर्स से होते हुए आम लोगों तक पहुंच गया है उनकी प्रशंसा करने के साथ आम लोग भी टिक टोक अप्प को अनइंस्टाल कर स्क्रीन शार्ट दूसरी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर रहे है।



कल चाइना की कायराना नीच हरकत से
मन बड़ा दुखी है, मैने आज चाइना का
टिकटोक एप्प डिलिट कर दिया है,
देश के लिए 2 मिलियन लाइक व 86,8k
फॉलोवर्स कुर्बान.......
पहले देश है......जय भारत जय उत्तराखंड
आओ मित्रो चाइना को उसकी औकात
दिखाते है- पन्नू गुसाईं , अभिनेता

कुछ बेवकूफ लोग अभी भी टिकटाक पर वीडियो बनाकर मुझे टैग कर रहे हैं। निकल लो फौरन - कान्ता प्रसाद, अभिनेता, निर्देशक


इतना गुसा है मन में...
आज से टिकटोक को अलविदा हमेशा के लिए
जी भारत, जय उत्तराखण्ड - गीता उनियाल, अभिनेत्रि

चीनी एप्प को अपने फोन से हटाकर हमे भी अपने स्तर पर राष्ट्र हित के कार्यों में भागीदारी बढ़ानी चाहिए साथ ही यथा सम्भव चीनी वस्तुओं के प्रयोग से बचना चाहिए ।

बुधवार, 17 जून 2020

भारत -चीन गतिरोध पर प्रधानमंत्री का संदेश :हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, पढे पूरा संदेश, ।।web news।।


भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर प्रधानमंत्री का वक्तव्य

साथियों,

भारत माता के वीर सपूतों ने गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुये सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं देश की सेवा में उनके इस महान बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूँ। दुःख की इस कठिन घड़ी में हमारे इन शहीदों के परिजनों के प्रति मैं अपनी समवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। आज पूरा देश आपके साथ है, देश की भावनाएं आपके साथ हैं।

हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा।

भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है। हमारा इतिहास शांति का रहा है। भारत का वैचारिक मंत्र ही रहा है- लोकाः समस्ताः सुखिनों भवन्तु। हमने हर युग में पूरे संसार में शांति की, पूरी मानवता के कल्याण की कामना की है।

हमने हमेशा से ही अपने पड़ोसियों के साथ एक cooperative और friendly तरीके से मिलकर काम किया है। हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है। जहां कहीं हमारे मतभेद भी रहे हैं, हमने हमेशा ही ये प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें, differences disputes में न बदलें।

हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं।

जब भी समय आया है, हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है।

त्याग और तितिक्षा हमारे राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा हैं, लेकिन साथ ही विक्रम और वीरता भी उतना ही हमारे देश के चरित्र का हिस्सा हैं।

मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूँ, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगा।
हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है, और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक सकता।

इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए। भारत शांति चाहता है। लेकिन भारत को उकसाने पर हर हाल में निर्णायक जवाब भी दिया जाएगा।

देश को इस बात का गर्व होगा की हमारे सैनिक मारते मारते मरे हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है की हम दो मिनट का मौन रख के इन सपूतों को श्रद्धांजलि दें।

अच्छी खबर : स्वरोजगार के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी -जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे , ।।web news।।


जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समितिकी प्रथम बैठक जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

पिथौरागढ़।। राज्य में उद्यमिता एवं रोजगार के अवसरों की उपलब्धता बढ़ाए जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनपद में ऋण जमा अनुपात की समग्र समीक्षा व युवाओं एवं महिलाओं को नए दृष्टिकोण,कौशल के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। मंगलवार को जिले में गठित उक्त समिति की प्रथम बैठक जिला कार्यालय सभागार में समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

हेडलाइन्स

◆जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
◆वन,कृषि, उद्यान,पशुपालन, पर्यटन सहित स्वरोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक कार्ययोजना बनाने
निर्देश ।
◆समिति का कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र में स्थापित किया गया है।
◆प्रत्येक विभाग कम से कम 5 लाभार्थियों का चयन करें जिन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान करेंगे।
◆ जिला स्तरीय पोर्टल तैयार तैयार किया जाएगा


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वन, कृषि,उद्यान, पशुपालन, दुग्ध,पर्यटन, महिला सशक्तिकरण आदि विभागों के आपसी सहयोग से जनपद के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के स्वरोजगार कार्यक्रमों की मैपिंग के साथ ही स्वरोजगार के वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। समिति का कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र में स्थापित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि विभागों द्वारा रोजगार सृजन के जो भी कार्य कराए जाएंगे समिति द्वारा प्रत्येक माह उसकी समीक्षा की जाएगी। समिति का कार्य यह भी रहेगा कि पलायन की दृष्टि से चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में संभावित गतिविधियों को प्रोत्साहन करना,सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन का लाभ प्रदान करना, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं का ब्यापक प्रचार प्रसार करना मुख्य रहेगा।

बैठक में इस सम्बन्ध में व्यापक चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान,पशुपालन, पर्यटन सहित स्वरोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में जाकर प्रत्येक विभाग कम से कम 5 लाभार्थियों का चयन प्रत्येक विभाग करें जिन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान करेंगे।

बैठक में उपस्थित रहे।


महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी,मुख्य उद्यान अधिकारी आर एस वर्मा,मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी जिला लीड बैंक प्रबंधक प्रवीन सिंह गर्ब्याल सहित अन्य विभागों के अधिकारी

बड़ी खबर : भारत चीन की हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद, चीन के 43 जवान हताहत , पढे पूरी खबर ।।web news।।


कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद, चीन के 43 जवान हताहत

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सेनाओं के बीच गतिरोध कम करने के प्रयासों के बीच सोमवार (15 जून) को गलवान घाटी में तीन घंटे तक दोनों सेनाओं के बीच चले खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के एक कमांडिग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 जवान शहीद हो गए। इस झड़प में चीनी जवानों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है, लेकिन चीन की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उसके कितने सैनिक हताहत हुए हैं। पर न्यूज एजेंसी एनएनआई को मिली जानकारी के अनुसार 43 चीनी सैनिक या तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं या मारे गए हैं। चीन द्वारा हताहत हुए सैनिकों की संख्या सावर्जनिक नहीं किए , लेकिन सूत्रों से यह भी खबरें हैं कि घायल सैनिकों की तलाश में चीनी हैलीकॉप्टर दिन भर एलएसी के करीब देखे गए। खबर है कि घायल जवानों को एयर लिफ्ट करने की कोशिश की गई है।

LAC पर खूनी टकराव को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता, भारत-चीन से संयम बरतने को कहा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई और दोनों पक्षों से “अधिकतम संयम” बरतने का आग्रह किया। गुतारेस के प्रवक्ता ने मंगलवार (16 जून) को यह जानकारी दी।

भारतीय सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार पूर्वी लद्दाख घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए जिसके बाद पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है।

मंगलवार, 16 जून 2020

पॉजिटीव वेब : जिला कलेक्ट्रेड हुआ जनता के लिये अनलॉक, जन सुनवाई एक बार फिर से हुई प्रारम्भ जाने क्या है नये नियम।। web news ।।


कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई लॉक डाउन के बाद फिर से शुरू।।

सप्ताह में 03 तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक जनता की समस्याओं को सुना जायेगा। कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इस सम्बन्ध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की अनिवार्यता के दृष्टिगत एक दिन में अधिकतम 25 लोगों की शिकायतों को सुना जाना संभव होगा तथा मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करना होगा। 
जन सुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वित्त एवं राजस्व के साथ ही उप जिला अधिकारी सदर और प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे।

सोमवार, 15 जून 2020

बचपन बचाओ : जिला टास्क फोर्स ने अस्पताल की कैंटीन से किया तीन बच्चों को रेस्क्यू , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।


तीन बच्चों को किया गया निजी अस्पताल की कैंटीन से रेस्क्यू

लॉक डाउन धीरे धीरे से अनलॉक की स्थिति पर है ,देहरादून जिले में भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही है साथ ही बढ़ रहा है कोरोना महामारी का खतरा, एक ओर आर्थिक गतिविधियां जरूरी है दैनिक जीवन यापन के लिए जरूरी लेकिन इसके साथ ही बच्चों के बचपन के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ का काम शुरू हो गया है , ऐसी ही घटनाओं की धरातल पर देखने के लिए निकली जिला टास्क फोर्स को तीन बच्चों को बचाने में कामयाबी मिली । घटना है एक निजी अस्पताल की कैंटीन की जहां तीन बच्चों को मौके पर काम करते हुए पाया गया । बच्चों को पटेल नगर थाने में लाकर उनकी जीडी एण्ट्री की गई व मालिक के खिलाप बालश्रम अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।
अग्रिम कार्यवाही के लिए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया व उनके आदेशनुसार बच्चों को आश्रय दिया गया ।

बच्चों को रेस्क्यू करने जिला टास्क फोर्स की टीम इस प्रकार है

◆ बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल , संदीप पन्त
◆चाइल्ड लाइन से दीपा शर्मा
◆ मदर्स एंजिल चिल्ड्रन सोसायटी से जहांगीर आलम
◆ पटेल नगर थाने से अजय (हेड कांस्टेबल)

श्रद्धा : बाबा नीम करौली महाराज के अवतार दिवस पर विशेष, ।।web news।।


15 जून ( यानि कि आज का दिन ) हर साल बाबा नीम करौली जी का वार्षिक मेला लगता है, बाबा नीम करौली पर विशेष रिपोर्ट

 नीम करोली बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में उनका जन्म 1900 के आसपास हुआ था। उन्होंने अपने शरीर का त्याग 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में किया था। बताया जाता है कि बाबा के आश्रम में सबसे ज्यादा अमेरिकी ही आते हैं। आश्रम पहाड़ी इलाके में देवदार के पेड़ों के बीच स्थित है,  यहां 5 देवी-देवताओं के मंदिर हैं। इनमें हनुमानजी का भी एक मंदिर है। बाबा नीम करोली हनुमानजी के परम भक्त थे और उन्होंने देशभर में हनुमानजी के कई मंदिर बनवाए थे।

बाबा नीब करौरी को कैंची धाम बहुत प्रिय था।

बाबा नीब करौरी को कैंची धाम बहुत प्रिय था। अक्सर गर्मियों में वे यहीं आकर रहते थे। बाबा के भक्तों ने इस स्थान पर हनुमान का भव्य मन्दिर बनवाया। उस मन्दिर में हनुमान की मूर्ति के साथ-साथ अन्य देवताओं की मूर्तियाँ भी हैं। यहां बाबा नीब करौरी की भी एक भव्य मूर्ति स्थापित की गयी है। बाबा नीब करौरी महाराज के देश-दुनिया में 108 आश्रम हैं। इन आश्रमों में सबसे बड़ा कैंची धाम तथा अमेरिका के न्यू मैक्सिको सिटी स्थित टाउस आश्रम है।

वार्षिक मेले की पूर्व संध्या पर सजा कैंची धाम

बाबा नीम करौली के वार्षिक मेले पर कोरोना माहमारी का असर

कोरोना महामारी के कारण प्रति वर्ष 15 जून ( यानि कि आज का दिन ) हर साल बाबा नीम करौली जी का वार्षिक मेला लगता है किंतु इस बार कोरोना संक्रमण के कारण मेला का आयोजन नही हो रहा ।

बाबा नीम करौली के चमत्कारों की छोटी सी कहानी

एक बार एक परिवार बाबा जी से मिलने आया। जब वो लौट रहा था तो कुछ पल के लिए महाराज जी ने उनको रोका। मौसम खराब था औऱ हवा बहुत तेज चल रही थी। जैसे ही वो परिवार भवाली की तरफ बड़ा। कैंचीधाम औऱ भवाली के बीच में एक खतरनाक मोड़ है। उनसे कुछ पग की दूरी में एक विशालकाय पेड़ रोड पर गिर पड़ा। मतलब जितने पल के लिए बाबाजी ने रोका, बस उतनी ही दूरी कार औऱ उस पेड़ के बीच में थी। बाबा जी ने जान लिया था की भक्त पर संकट आने वाला है। बाबा जी का जीवन सेवा और चमत्कारों से भरा पड़ा है।

नीम करोली बाबा के vip भक्त

नीम करोली बाबा के vip भक्तों में एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्क और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स का नाम लिया जाता है।

लसंत हृदय नवनीत समाना।
कहा कबिन्ह परि कहै न जाना॥
निज परिताप द्रवइ नवनीता।
पर सुख द्रवहिं संत सुपुनीता

ऐसे ही है बाबा नीम करौली महाराज जी।
आपकी संतही के किस्से महान है। अपने भक्तों के बिगड़े काम संवारना, उनको सही मार्ग की ओर अग्रसर करना, दीन दुखियो की सेवा करना, मानवजाति के कल्याण की भावना से ओतप्रोत बीत आपका मानव जीवन।

वीडियो में देखें ,22 जून तक बढ़ा Covid कर्फ़्यू । जाने नई Guidelines