रविवार, 8 नवंबर 2020
Home »
उत्तराखंड
,
उत्तराखंड की खबरें
» अच्छी खबर: बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुलजनता के लिए खुल गया, देखे लोकार्पण का वीडियो ।।web news।।
अच्छी खबर: बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुलजनता के लिए खुल गया, देखे लोकार्पण का वीडियो ।।web news।।
टिहरी झील पर निर्मित बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल अब जनता के लिए खुल गया है। 725 मीटर लंबा सिंगल लेन का यह पुल देश का सबसे लंबा और भारी वाहन झूला पुल है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज टिहरी झील पर निर्मित डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रताप नगर की जनता के लिए विकास का दरवाजा खुल चुका है। पुल क्षेत्रीय जनता और भावी पीढ़ियों के लिए खुशहाली और समृद्धि का स्रोत बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 42 किलोमीटर लंबी टिहरी झील पूरी दुनिया को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। डोबरा चांठी पुल के बनने से यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि पुल होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा साथ ही आवागमन में समय और धन की भी बचत होगी। टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने चार अरब 73 करोड़ 8 लाख 56 हजार की कुल 60 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें