संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 355, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 355 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72997 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 355 नये कोरोना के केस आये ◆204 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 72997 में से 66464 ठीक हो चुके है अब 4682 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-14 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-06 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 24 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 06 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-1 28 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-28 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-24 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-39 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -51 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-03 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-09 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 18 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-05

Positive Web : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की बेटी ने सगाई में पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश , पढे खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड विधना सभा अध्यक्ष की बेटी की यादगारपूर्ण सगाई की विशेष रिपोर्ट उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की पुत्री निमिका अग्रवाल का सगाई समारोह आज देहरादून में संपन्न हुआ। समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल, देशभर के विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री ,सांसद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायक आदि शामिल हुए। सभी आतिथियों ने नवदंपति को अपना आशीर्वाद लिया । कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की सुपुत्री के सगाई समारोह में सीमित अतिथियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी अतिथि सेनीटाइज होकर समारोह स्थल पर पहुंचे।  विधान सभा अध्यक्ष की बेटी ने सगाई में निभाई पर्यावरण संरक्षण की रस्म सगाई को यादगार और संदेश पूर्ण बनाने के लिए नव दम्पति ने परिसर में पौधारोपण किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हमेशा पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहते है समय समय पर पर्यावरण के प्रति आम नागरिक की जिम्मेदारी निभाने के संदेश देते रहते है उनका मानना है कि हर धार्मिक अनुष्ठान एवं पावन पर्व के अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 512, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 512 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70205 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 512 नये कोरोना के केस आये ◆204 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 70205 में से 64939 ठीक हो चुके है अब 4051 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-16 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-14 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 45 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 12 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 204 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-39 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-43 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-38 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -27 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-20 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-23 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 22 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-12 ।

Good news : जानकी सेतु जनता को समर्पित , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज टिहरी गढ़वाल से पौड़ी को जोड़ने जानकी सेतु का उद्घाटन किया।  पिछले कई सालों से जिस पुल के बनने का लोग इंतजार कर रहे थे, उस जानकी सेतु को आज मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने जनता को समर्पित किया। आपको बता दें कि जानकी पुल की कुल लंबाई 346 मीटर है जबकि इसकी चैड़ाई 3 दशमलव 9 मीटर है। पुल को तीन भागों में बांटा गया है। बीच का भाग लोगों की पैदल आवाजाही के लिए रखा गया है। इसके अलावा दोनों किनारों से एक ओर से दोपहिया वाहनों के आने और जाने के लिए व्यवस्था की गई है।  मुनी की रेती में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने साढ़े तीन सालों में ढाई सौ से अधिक पुल बनाने का रिकाॅर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत बीन नदी पर बनने वाले बजरंग सेतु की भी स्वीकृतियां हो चुकी हैं और यह सेतु अपने आप में अभिनव कला वाला होगा। दरअसल, यह ग्लास का पुल बनेगा जो पूरी तरह से पारदर्शी होगा। जानकी सेतु से लाखों लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री जी ने जानकी सेतु के लोकार्पण की सभी को शुभकामनाएं दी।

नयी पहल : शिवराज सरकार का फैसला मध्य प्रदेश में गौ कैबिनेट ,जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
शिवराज सरकार ने गायों की देखभाल के लिए गौ कैबिनेट गठित किया है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अनोखी पहल करते हुए , गौ वंश की सुरक्षा , संबर्द्धन के लिए गौ कैबिनेट की घोषणा कर ही है । मध्यप्रदेश में गाय बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इसे लेकर राजनीति होती रहती है। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर गाय को लेकर राजनीतिक हमले करते रहते हैं। गौ कैबिनेट गठित कर मध्य प्रदेश सरकार ने एक नयी पहल की शुरुआत कर दी साथ ही इसे सुरक्षा और उनकी बेहतर देखरेख के लिए राज्य सरकार ने अहम फैसला माना जा रहा है ।  गौ कैबिनेट के सदस्य एवं पदाधिकारी शिवराज सरकार के गायों की देखभाल के लिए गठित  गौ कैबिनेट  के अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे और सदस्य गृह, पशुपालन, कृषि, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्रियों को बनाया गया है। सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग को होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में गोध सरंक्षण और संवर्धन के लिए गौ कैबिनेट गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास,

कैबिनेट के फैसले : उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
आज बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उत्तराखंड कैबिनेट में आज तेरा प्रस्ताव लाए गए जिसमें से तीन प्रस्ताव वापस किए गए हैं जबकि 11 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। कैबिनेट की बैठक में विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई है।  ◆ ई ऑफिस के बारे में चर्चा की गई है सभी सरकारी डिपार्टमेंट भविष्य में भी ई ऑफिस के रूप में काम करेंगे इसको लेकर भी आज कैबिनेट में चर्चा हुई है। इसको लेकर कैबिनेट में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया जिसमें सभी मंत्रियों ने भी ऑफिस के तहत होने वाले कामों को देखा। ◆आवास नीति 2018 में संशोधन किया गया है इस नियमावली में कुछ बिंदुओं को जोड़ा गया है इसमें ईडब्ल्यूएस में बनने वाले मकानों के मानक भी बदल दिए गए हैं ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। ◆मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी हुआ है इसमें अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सदस्य लॉ सेक्रेट्री भी सदस्य होंगे महिलाओं को भूमिधरी का अधिकार कैसे मिल सकेगा इस पर कमेटी बनाई गई है यह कमेटी अगली कैबिनेट में अपनी रिपोर्ट को पेश करेगी। ◆श्रम विभाग को लेकर भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ज

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 429, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 429 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68887 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 429 नये कोरोना के केस आये ◆142 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 68887 में से 62995 ठीक हो चुके है अब 4575 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट  अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-22 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-14 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 17 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-8 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 142 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-18 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-52 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-23 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -35 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-36 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-31

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 213, ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 328 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68215 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 213 नये कोरोना के केस आये ◆97 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 68215 में से 61950 ठीक हो चुके है अब 4575 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

CM update : योगी आदित्यनाथ जी का देवभूमि उत्तराखंड में दो दिवसीय प्रवास , जाने पूरी जानकारी ।।web news।।

चित्र
योगी आदित्यनाथ देहरादून पहुंचे , त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया स्वागत उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केदारनाथ के दर्शन एवं पूजन करेंगे। कल सुबह दोनों मुख्यमंत्री, केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरीनाथ मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी इस प्रवास के समय योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जायेगा।  देवभूमि उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के मध्य श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा का विचार अलौकिक सुख की अनुभूति प्रदान कर रहा है।  देवाधिदेव महादेव के धाम पर उनके दर्शन का सौभाग्य मिलना उन्हीं की कृपा का प्रतीक है।भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उतर प्रदेश उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्

Pahadi product : दिवाली के त्यौहार में देश विदेश घूम रही है जुन्याली, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड की पहली पहली म्यूजिकल डाल जुन्याली बन रही दिवाली का आकर्षक उपहार अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग- 4 अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग- 1 अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग- 2 अबकी दीवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग -3 कोरोना काल में बहुत सारे बदलाव आये, खासकर चाइना के प्रोडक्ट के बहिष्कार का जन आंदोलन बन गया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आत्मनिर्भर भारत का नारा देकर भारत के अर्थतंत्र को मजबूत करने व कोरोना काल में हुए आर्थिकी बदहाली को बदलने का सफल प्रयास किया जो हमारे आस पास दिख रहा है। स्वदेशी उत्पादों की ओर लोगों के ध्यानाकर्षण से अच्छे उपटादों को लोग हाथों हाथ ले रहे है , अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली सीरीज में वेब न्यूज़ में उत्तखण्ड के गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों के बारे में आपको जानकारी दे रहे है इसी कढ़ी में उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिकल डाल की बात कर रहे है जिसको ऑनलाईन उत्तराखण्ड में ही नही देश विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखण्डी  भी ऑर्डर कर रहे है । जुन्याली उच्च गुणवत्ता ,पहाड़ी गीत संगीत एवं पहाड़ी रूप रंग वाली गुड़िया है जो बच्चों बड़ों सबको आकर्षित क

Project Muskan : napsr की जरूरतमंदों के साथ खुशियों की दीपावली , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
दो दिन चलेगा NAPSR का दीपावली के अवसर पर खुशियों "प्रोजेक्ट मुस्कान" नैशनल एसोसिएशन फ़ॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR ) ने  देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं व समाज सेवियों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया जिसमे विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमन्दों को मिट्टी के दिये, मिठाई, कपड़े, तेल, फल इत्यादि वितरित की गयी । इस बार एसोसिएशन ने पदधिकायों ने दी दिन प्रोजेक्ट मुस्कान चलाने का निर्णय लिया जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक खुशियां बांटी जा सके । आपको बताते चले पिछले कई सालों से प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जा रहा है । जाने खुशियों के प्रोजेक्ट मुस्कान  NAPSR एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि एनएपीएसआर द्वारा पिछले पाँच वर्षों से उन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जाता है जो कि धन के अभाव मे त्योहारों पर कुछ भी खरीदने मे अक्षम होते हैं और जिस कारण उनके बच्चों को निराश और उदास होना पड़ता है मासूम बच्चे उदास न रहें और धन के अभाव उनके चेहरे की मुस्कान न छूट जाए इसलिए एनएपीएसआर द्वारा उन मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ल

Video song : केपीजी फिल्म्स के वीडियो गीत मन लैगी का देहरादून में हुआ विमोचन , ।।web news।।

चित्र
केपीजी फिल्म्स की धकमेदार प्रस्तुति मन लैगी रिलीज दीपावली की शुभ अवसर पर केपीजी फिल्म्स के बैनर तले एक धमाकेदार वीडियो गीत मन लैगी देहरादून में भव्य विमोचन किया गया । वीडियो मन लैगी उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा व ध्रुव कुमोला ने सुरबद्ध किया, विमोचन में जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण व उत्तराखण्ड की फ़िल्म, संगीत व संस्कृति जगत की प्रमुख हस्तिया उपस्थित रही । वीडियो गीत केपीजी फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया ।  वीडियो गीत मन लैगी की टीम वीडियो गीत मन मीना में राणा और ध्रुव कुमोला ने आवाज दी है, संजय कुमौला ने संगीत से सजाया है, रिया गुसाईं और ध्रुव कुमोला ने अभिनय किया है, वीडियो गीत की एडिटिंग विक्रांत मिश्रा ने की व वीडियो गीत है प्रोड्यूसर डायरेक्टर कान्ता प्रसाद है। विमोचन में उपस्थित रहे । जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, गायिका मीना राणा,निर्देशक अनुज जोशी, बरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर गायत्री, संस्कृति कर्मी गंभीर जयाडा, अभिनेत्री रिया गुसाईं , ध्रुव कुमोला आदि उपस्थित रहे । वीडियो गीत देखें

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
पहाड़ की खुशबू को घर घर पहुंचा रहा है स्यारा रिटेल अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग -3 अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग- 1 अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग- 2 दिल्ली प्रदूषित शहर बनता जा रहा है जिसे देखते हुए सरकार ने दीवाली के पटाखों पर रोक लगाकर प्रदूषण कंट्रोल की कोशिश की है लेकिन दीवाली की रौनक फीकी कर दी है , पटाखों पर प्रतिबंध से होने वाले उत्साह को पूरा नही किया जा सकता लेकिन दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों को स्यारा रिटेल पहाड़ी उत्पाद पहुँचाकर दूर गावँ पहाड़ की यादों में ले जा कर  त्यौहारी सीजन में सकून और मानसिक शांति देने का  पूरा प्रयास कर रहा है कुमाउँनी बाल मिठाई , गढ़वाली अरसे अहा छज्जा तिवारी डांडी कंठियों की सैर जरूर कर देंगे । उत्तराखंड की ऐपण से लक्ष्मी के साथ देवता भी होंगे खुश अल्मोड़ा के सतोली की ऐपण कलाकार हेमलता की ऐपण थाल स्यारा रिटेल की विशेष उत्पाद है जिसे दिवाली के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है जिसमे पूजा थाल के साथ एक लोटा, दिए और महकती मोमवत्तियां हैं। थाली और लोटे को ऐपण से सजाया गया है । बाल मिठाई और अरसे गढ़-कुमौ उत्तखण्ड सांझी संस्कृत

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 328, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 328 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66005 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 328 नये कोरोना के केस आये ◆130 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 66005 में से 60429 ठीक हो चुके है अब 3995 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट  अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-09 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-11 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-12 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 130 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-29 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-23 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-17 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -25 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-01 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-19 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 22 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-18

Pahadi Product : प्रकृति माँ का संदेश लेकर ऑनलाइन मिल रहा हिमालय ट्री का शहद, पढे पूरी जनकारी ।।web news।।

चित्र
हिमालय ट्री ने प्राकृतिक शहद की रेंज ऑनलाइन बाजार में उतारी। अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली - 2 दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए वेब न्यूज़ उत्तराखंड आपके लेकर आया है 'अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली" इंफार्मेशनल सीरीज , जिसमें हमारी टीम उत्तराखंड के उत्पादों की जानकारी अपने प्रिय Readers तक पहुँचाएगी , भाग 1 में हिदेश के पहाड़ी मिठाइयों की जानकारी दी गयी थी जिसका लिंक -  अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली - 1 भाग दो में उत्तराखण्ड के युवाओं की प्रबल इच्छाशक्ति की कहानी बताएंगे जिन्होंने लॉक डाउन में रोजगार के नए अवसर खोजते हुए प्राकृतिक शहद की किसानों के खेत से ग्लोबल विलेज में प्रस्तुत करने का अभूतपूर्व कार्य किया । दो यूवओ की जुगलबंदी लेकर आयी प्रकृति का आशीर्वाद  ‘हिमालय ट्री’ जिसकी नींव रखी विदेश से स्वदेश आकर स्वदेशी स्वाद और प्रकृति के आशीर्वाद को विदेश तक पहुचने का कार्य कर रहे टिहरी घनसाली निवासी सुमन देव सुरीरा और ग्राम सांकरी नैलचामी के प्रवीण काला जो कोरोना काल मे अपने साथ साथ किसानों और युवाओं के लिए रोजागार के नए अवसर प्रदान करने के लिए कार्यरत है ।  प्रवी

लोककला ऐपण: सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 के रिजल्ट घोषित , देखे लाइव वीडियो ।।web news।।

चित्र
सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 का सफल आयोजन , आज हुए रिजल्ट घोषित मीनाकृति "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक किया गया जिसका रिजल्ट आज 5 बजे फेसबुक लाइन के द्वारा ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने घोषित किया । इस प्रतियोगिता में ऐपण कलाविद भारती पांडे जी का मार्गदर्शन रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी प्रतिभागियों आभार व्यक्त करते  हैं हुए मीनाक्षी खाती ने कहा सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी प्रतिभागियों का तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपने अपना अमूल्य समय और ढेर सारा प्यार ऐपण कला को बढ़ावा देने में दिया। इस प्रतियोगिता के जरिये युवा पीढ़ी लोककला से जुड़ी रहे और संस्कृति को जानने की कोशिश करती रहे । आप सभी लोग जिस प्रकार से ऐपण को बनाना सीख रहे हैं और इसे संजो रहें हैं वह बेहद काबिले-तारीफ है । इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य यही था कि सभी लोग ऐपण बनाये और अपनी इस पौराणिक लोककला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा सकें। लोककला के संवर्धन और संरक्षण में आप सबका सहयोग अपेक्षित रहा- मीनाक्षी खाती, संचालिका

अच्छी खबर: बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुलजनता के लिए खुल गया, देखे लोकार्पण का वीडियो ।।web news।।

चित्र
डोबरा-चांठी पुल का मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया लोकार्पण टिहरी झील पर निर्मित बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल अब जनता के लिए खुल गया है। 725 मीटर लंबा सिंगल लेन का यह पुल देश का सबसे लंबा और भारी वाहन झूला पुल है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज टिहरी झील पर निर्मित डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रताप नगर की जनता के लिए विकास का दरवाजा खुल चुका है। पुल क्षेत्रीय जनता और भावी पीढ़ियों के लिए खुशहाली और समृद्धि का स्रोत बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 42 किलोमीटर लंबी टिहरी झील पूरी दुनिया को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। डोबरा चांठी पुल के बनने से यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि पुल होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा साथ ही आवागमन में समय और धन की भी बचत होगी। टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने चार अरब 73 करोड़ 8 लाख 56 हजार की कुल 60 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। देखे पूरा वीडियो

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 243, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 243 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65279 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 243 नये कोरोना के केस आये ◆97 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 65279 में से 59719 ठीक हो चुके है अब 3972 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-02 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-01 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-07 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 97 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-54 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-14 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-21 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -00 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-10 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-11 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 11 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-10

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 473, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 473 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64538 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 473 नये कोरोना के केस आये ◆84 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 64538 में से 59227 ठीक हो चुके है अब 3736 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-17 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-02 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 48 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-03 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 163 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-55 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-39 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-40 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -14 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-16 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 57 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-07

अच्छी खबर : ग्रामीण क्षेत्रों में जगतबन्धु ट्रस्ट एम्स ऋषिकेश की सेवाएं पहुचने में बनेगा मददगार, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
एम्स ऋषिकेश एवं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के बीच टेलीमेडिसिन सेंटर हेतु करार एम्स ऋषिकेश एवं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के बीच आज एक एम. ओ. यू. हस्ताक्षर किया गया जिसमें पुरकाजी क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एम्स ऋषिकेश की सुविधाएं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट चैरिटेबल हॉस्पिटल के माध्यम से उपलब्ध की जाएगी । एम्स के सौजन्य से दुर्गम क्षेत्र सेठपूरा पुरकाजी एवं आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में टेली हेल्थ प्रोग्राम के द्वारा चिकित्सा सेवा देने हेतु एम्स ऋषिकेश में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें मुजफ्फरनगर के आसपास के 52 गांव में एम्स द्वारा आउटरीच टेली हेल्थ प्रोग्राम चलाया जाएगा । इसी सम्बन्ध में जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट तथा एम्स ऋषिकेश के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है । संस्थान के निदेशक पदम् श्री प्रो० रविकांत जी ने कहा की कोविड -19 वैश्विक महामारी के इस कठिन समय पर एम्स ऋषिकेश आउटरीच एवं सुदूर क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत है I उन्होंने कहा कोविड -19 महामारी के समय में भी लोगो तक पहुंचना और उनके बिमारियों को समझना भी अति आवश्यक है l कोविड -19 के अलावा भी जो अन्य बीमारियाँ हमारे समुदाय में है