संदेश

स्मार्ट सिटी : अगलु स्टेशन घंटाघर, उतरण वाला यात्री तैयार ह्वे जावा, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
  उत्तराखण्ड की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करती की स्मार्ट बसें देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रायपुर से सेलाकुई रूट के लिए शुरु की गई इलेक्ट्रिक बसों में हर स्टॉपेज पर गूंजने वाले ये स्वर 'अगलु स्टेशन घंटाघर, उतरण वाला यात्री तैयार ह्वे जावा, हमें हमारी बोली से जोड़कर रखते हैं जिस पर हमें गर्व है। आपको बता दें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को देहरादून परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई । मुख्यमंत्री ने आज जिन 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई ये रायपुर से सेलाकुई रूट पर संचालित होंगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा। ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा दी गई है। वीडियो देखे, 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू जानना जरुरी है ,स्मार्ट ई-बसों का क

Corona update : आज 171 कोरोना संक्रमित हुए, 221 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 22 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338978 आज कुल 171 नए मामले मिले, वही 323225 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7052 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 08 की हुई मौत ◆आज 171 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 70 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338978 में से 2896 एक्टिव केस है और 323225 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 221 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.35 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा जिले से 23, बागेश्वर जिले से एक, चमोली जिले से 6, चंपावत जिले से 17, देहरादून जिले से 70, हरिद्वार जिले से 11, नैनीताल जिले से 13, पौड़ी गढ़वाल से 3, पिथौरागढ़ से 08, रुद्रप्रयाग , टिहरी गढ़वाल से 05, उधम सिंह नगर से 03 और उत्तरकाशी जिले से 2 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । वीडियो देखे, योग दिवस विशेष : योग और संगीत

Corona update : आज 163 कोरोना संक्रमित हुए, 323 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 21 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338807 आज कुल 163 नए मामले मिले, वही 323004 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7044 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 08 की हुई मौत ◆आज 136 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 60 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338807 में से 2964 एक्टिव केस है और 323004 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 323 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.34 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में 60,अल्मोडा जिले में 12, बागेश्वर जिले में 4, चमोली जिले में 9, चंपावत जिले में 2, हरिद्वार जिले में 9 नैनीताल में 11, पौड़ी जिले में 05, पिथौरागढ़ जिले में 4, रुद्रप्रयाग जिले में 2, टिहरी जिले में 6, उधमसिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी जिले में 13 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं । वीडियो देखे, योग दिवस विशेष : योग और संगीत

अच्छी पहल: सामाजिक संस्थाओं ने नशे की हालत में घर छोड़कर गयी नाबालिग बालिका का रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा ।।web news।।

चित्र
सामाजिक संस्थाओं की पहल पर एक्टिव हुए सरकारी विभाग, नाबालिक लड़की का रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा मदर्स एंजल चिल्ड्रन सोसाइटी( मैक संस्था) और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था ने 16 वर्ष की नाबालिग बालिका जो नशे की लत में घर छोड़कर चली गयी थी ,उसे पुलिस, जिला समाज कल्याण देहरादून, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल आयोग की मदद से रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जिससे बालिका को नशे की लत से बाहर निकाला जा सके। नाबालिग बच्ची की माँ ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बताया कि उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्मेक का नशा करती है,और कई दिनों तक घर से नहीं आयी, बालिका की माता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी के कुछ दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद बालिका के दोस्तों ने बोला कि वह अब उसे हमेशा के लिए गायब कर देंगे। जिसके कुछ दिन के बाद से ही उनकी बेटी गायब हो गई। बालिका की माता ने इस मामले की सूचना गढी कैंट कोतवाली में भी दी थी लेकिन कुछ कार्यवाही न होनेक कारण संस्थाओ से सम्पर्क किया।  संस्था द्वारा बाल आयोग को पत्र लिखने के बाद बाल आयोग की पहल पर गुमशुदगी

Corona update : आज 136 कोरोना संक्रमित हुए, 206 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड में 20 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338644 आज कुल 136 नए मामले मिले, वही 322681 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7035 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 04 की हुई मौत ◆आज 136 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 94 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338644 में से 3136 एक्टिव केस है और 322681 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 206 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.29 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव के आज देहरादून में 53, उत्तराकाशी में 22, टिहरी में 14 यूएसनगर में 11, रुद्रप्रयाग में 10, हरिद्वार में 09, चंपावत में 05, पौडी में 04, पिथौरागढ़ में 04,नैनीताल में 03, चमोली में 01 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं । वीडियो देखे, 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू यह भी पढ़ें ◆  चन्दन के वन में बारिश की बूंद बूंद बढ़ाएगी जल स्रोत ,पढिए विशेष रिपोर्ट ।।web news।।

Corona update : आज 220 कोरोना संक्रमित हुए, 217 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड में 19 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338508 आज कुल 220 नए मामले मिले, वही 322475 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7026 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 05 की हुई मौत ◆आज 220 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 94 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338508 में से 3220 एक्टिव केस है और 322475 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 217 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.26 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून 94,अल्मोडा जिले में 24, बागेश्वर जिले में 1, चमोली जिले में 1, चंपावत जिले में 3, हरिद्वार जिले में 20, नैनीताल में 17, पौड़ी जिले में 09, पिथौरागढ़ जिले में 1, रुद्रप्रयाग जिले में 07, टिहरी जिले में 21, उधमसिंह नगर में 14 और उत्तरकाशी जिले में 8 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं । देखिए वीडियो   यह भी पढ़ें◆  चन्दन के वन में बारिश की बूंद बूंद बढ़ाएगी जल स्रोत ,पढिए विशेष रिपोर्ट ।।web n

चन्दन के वन में बारिश की बूंद बूंद बढ़ाएगी जल स्रोत ,पढिए विशेष रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
चाल खाल, पोखर जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए हो गए तैयार ओखलकाण्डा ब्लाक के ग्राम नाई के तोक चामा वन बीट खुजेटी में 300 से अधिक चाल खाल, खंतिया, पोखर, जल तल्लैया बनाये गये है । जल संरक्षण के लिए यह प्रयास चंदन सिंह नयाल ने लॉकडाउन के दौरान किया । पिछले कई वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कार्य चन्दन सिंह नयाल करते आ रहे है । कोरोना काल में एक ओर लॉकडाउन में लोग घरों में बैठे हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल और उनकी टीम अपने गांव नाई तोक चामा के जंगलों में जल संरक्षण के लिए चाल खाल बना रहे हैं उसी समय बरसात में पौधारोपण के लिए सैकड़ों गड्ढे भी तैयार कर रही थी। देखिए वीडियो  में वर्षा जल से भरे चाल खाल, खंतिया, पोखर, जल तल्लैया यू ट्यूब वीडियो लिंक https://youtu.be/SyDgS5I-aDU छोटी छोटी चाल खाल , खंतीयो का निर्माण किया गया दूसरी ओर बड़े सूखे तलाबों 8000 से 30,000 लीटर जल धारण क्षमता के भी बनाये गये , ये सभी छोटे बड़े निर्माण वर्षा जल से लबालब भर गए है । इन्हें बनाते समय जल स्रोतों के कैचमेंट एरिया का ध्यान रखा गया है जिससे जल स्रोतों में पानी मात्रा बढ़ सके । साथ ह

Corona update : आज 222 कोरोना संक्रमित हुए, 451 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 18 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338288 आज कुल 222 नए मामले मिले, वही 322258 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7017 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 04 की हुई मौत ◆आज 222 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 63 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338288 में से 231 एक्टिव केस है और 322258 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 451 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.26 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में63 ,अल्मोडा जिले में 17, बागेश्वर जिले में 3, चमोली जिले में 7, चंपावत जिले में 8, हरिद्वार जिले में 46,नैनीताल में 14, पौड़ी जिले में 14, पिथौरागढ़ जिले में 14, रुद्रप्रयाग जिले में 12, टिहरी जिले में 11, उधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी जिले में 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । Click  ◆ 16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।

Corona update : आज 264 कोरोना संक्रमित हुए, 345 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 17 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338066 आज कुल 264 नए मामले मिले, वही 321807 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6982 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 07 की हुई मौत ◆आज 264 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 55 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338066 में से 3471 एक्टिव केस है और 321807 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 345 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.19 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा से 17, बागेश्वर से 12, चमोली से 8, चंपावत से 26, देहरादून से 55, हरिद्वार से 45, नैनीताल से 12, पौड़ी गढ़वाल से 14, पिथौरागढ़ से 27, रुद्रप्रयाग से 7, टिहरी गढ़वाल से 11, उधम सिंह नगर से 24 और उत्तरकाशी जिले से 6 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । Click  ◆ 16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।। वीडियो में देखें , 22 जून

Corona update : आज 353 कोरोना संक्रमित हुए, 398 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 16 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 335802 आज कुल 353 नए मामले मिले, वही 321462 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6985 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 06 की हुई मौत ◆आज 353 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा हरिद्वार में 94 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 335802 में से 3572 एक्टिव केस है और 321462 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 398 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.15 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा से 20, बागेश्वर से दो, चमोली से नौ, चंपावत से 7, देहरादून से 75, हरिद्वार से 94, नैनीताल से 30, पौड़ी गढ़वाल से 27, पिथौरागढ़ से 24, रुद्रप्रयाग से 15, टिहरी गढ़वाल से 20, उधम सिंह नगर से 10 और उत्तरकाशी जिले से 20 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । Click ◆ 16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।। वीडियो में देखें , 22 जून

16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।।

चित्र
22 जून के बाद हो सकती है अनलॉक की प्रक्रिया शुरू राज्य सरकार ने कुछ रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू 22 जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार कोविड की परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद सरकार 22 जून से अनलाॅक की दिशा में कदम बढ़ाएगी । सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान वर्तमान में लागू व्यवस्था के साथ ही इस हफ्ते कुछ और रियायत भी दी जा रही है। सुबोध उनियाल कहा कि व्यापारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने पिछले हफ्ते से तीन दिन बाजार खोलने की अनुमति दी है। इस हफ्ते भी 16(आज), 18 व 21 जून को बाजार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। 16 व 21 जून को स्टेशनरी व पुस्तकों की दुकानें भी खुलेंगी। मिष्ठान विक्रेताओं की मांग को देखते हुए शनिवार व रविवार को छोड़कर हफ्ते में पांच दिन मिठाई की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। विवाह समारोह व अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पूर्व में निर्धारित अधिकतम 20 व्यक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 50 किया गया है। जबकि विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनि

Corona update : आज 374 कोरोना संक्रमित हुए, 515 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 15 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 337175 आज कुल 374 नए मामले मिले, वही 321064 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6985 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 18 की हुई मौत ◆आज 374 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 57 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 337175 में से 3642 एक्टिव केस है और 321064 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 515 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.14 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज  देहरादून में 57, नैनीताल में 26, हरिद्वार में 48, उधमसिंह नगर में 17, चमोली में 7, बागेश्वर में 12, रुद्रप्रयाग में 7, अल्मोड़ा में 24, पिथौरागढ़ में 18, पौड़ी में 6, टिहरी में 16, उत्तरकाशी में 26, चंपावत में 10 कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो में देखें , 22 जून तक बढ़ा Covid कर्फ़्यू । जाने नई Guidelines यह भी पढ़े ◆ बड़ी खबर :उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 22 जून तक बढ़या गया ,ज

Online comptition : स्पेक्स ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के रिज़ल्ट घोषित किए ।।web news।।

चित्र
स्पेक्स के ऑनलाइन राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ऑनलाइन प्रतियोगिता स्पेक्स के हुन्चा ऐप्प के माध्यम से आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में हुन्चा ऐप्प में 5680, ईमेल द्वारा 1000 व व्हॉट्सएप्प द्वारा 800 बच्चो ने प्रतिभाग किया। कक्षा 1 से स्नातकोत्तर तक तक के प्रतिभागियों ने 4 ग्रुप के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया । ऑनलाइन प्रतियोगिता स्पेक्स देहरादून द्वारा राज्य एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून यूकोस्ट के सहयोग एवं पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश, श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (उत्तराखंड चेप्टर ) के सह संयोजन में 5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी,राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चो ने प्रतिभाग किया।यह प्रतियोगिता "प्रकृति संरक्षण" विषय पर पोस्टर एवं कार्टून बनाने पर आधारित थी । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो में करोना महामारी के समय उनकी रचनात्मकता को प्रेरित करना, उनमें प्रकृति संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्

Corona update : आज 296 कोरोना संक्रमित हुए, 990 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 14 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 337175 आज कुल 296 नए मामले मिले, वही 320549 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6960 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 12 की हुई मौत ◆आज 296 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 76 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 337175 में से 3908 एक्टिव केस है और 320549 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 990 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.07 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना ,पॉजिटिव केस आज देहरादून में 76, हरिद्वार में 64, पिथौरागढ़ में 07,अल्मोड़ा में 21, चंपावत में 07, बागेश्वर में 08, टिहरी गढ़वाल 01, पौड़ी में गढ़वाल में 11, चमोली में 10, उत्तरकाशी में 37, नैनीताल में 21, यूएस नगर में 24, रुद्रप्रयाग में 09 कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो में देखें , 22 जून तक बढ़ा Covid कर्फ़्यू । जाने नई Guidelines यह भी पढ़े ◆ बड़ी खबर :उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 22 जून तक

बड़ी खबर :उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 22 जून तक बढ़या गया ,जाने गाइडलाइन ।।web news।।

चित्र
कोरोना कर्फ़्यू कुछ छूट के साथ 22 तक बढाया गया । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को आगामी 22 जून तक बढ़ा दिया है अभी अभी यह बड़ी खबर आ रही है । उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार कमी आने की रिपोर्ट लगातार मिल रही है। सख्त कोरोना कर्फ्यू की वजह से उत्तराखंड में संक्रमण में कमी आई है। फिर भी सरकार कोई रिस्क नही लेना चाहती है। इस बार कर्फ्यू में कुछ और छूट दी गई है। ◆15 जून से चार धाम यात्रा को तीन जिलों  रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के लोगों के लिए खोल दिया गया है।  ◆विक्रम और ऑटो रिक्शा के संचालन की अनुमति दे दी गई है। ◆बाजार अब हफ्ते में 3 दिन खुलेंगे और मिठाई की दुकान है 5 दिन खुलेंगे। ◆राजस्व न्यायालय को खोलने का भी फैसला लिया गया है। ◆दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है वीडियो देखें, 425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी यह भी पढे ◆  IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-दुनिया को मिले 425 युवा सैन्य अधिकारी ।web news। ◆

Corona update : आज 263 कोरोना संक्रमित हुए, 733 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 13 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 336879 आज कुल 263 नए मामले मिले, वही 319663 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6935 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 07 की हुई मौत ◆आज 463 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 67 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 336879 में से 4529 एक्टिव केस है और 319663 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 733 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 94.89 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव के आज  अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 11, देहरादून में 67, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 23, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 20, उधम सिंह नगर में 15, उत्तरकाशी में 22  कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो देखें, 425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी यह भी पढे ◆  IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,दे

दुःखद समाचार : उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का निधन ।।web news।।

चित्र
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की हृदय गति रुकने से हुआ निधन कार्यकर्ताओं के लिए सर्वसुलभ, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की हृदय गति रुकने से निधन की खबर आ रही है जो उत्तराखण्ड कांग्रेस ही उत्तराखण्ड की राजनीति के लिए बेहद दुखद है ।इंदिरा हृदयेश का निधन दिल्ली में हुआ । इंदिरा हृदयेश दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में शामिल होने दिल्ली गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। हल्द्वानी की विधायक इंदिरा हृदयेश को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। भले ही इंदिरा हृदयेश कांग्रेस दल में भी लेकिन उनके राजनैतिक कौशल की तारीफ विपक्षी भी करते थे। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की उम्र 80 साल की थी । इन्दिरा ह्रदयेश उत्तराखंड की राजनीति में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध थी। उत्तर प्रदेश से शुरू की अपनी राजनीतिक सफर नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्होंने समाप्त की। इन्दिरा ह्रदयेश को दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। वीडियो देखें, 425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी यह भी पढे ◆  IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-दुनिया क

Corona update : आज 463 कोरोना संक्रमित हुए, 695 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 12 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 336616 आज कुल 463 नए मामले मिले, वही 318930 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6928 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 19 की हुई मौत ◆आज 463 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 124 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 336616 में से 5021 एक्टिव केस है और 318930 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 695 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 94.75 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में 124, हरिद्वार में 93, पिथौरागढ़ में 45,अल्मोड़ा में 30 चंपावत में 25, बागेश्वर में 22, टिहरी गढ़वाल 15, पौड़ी में गढ़वाल में 13, चमोली में 12, उत्तरकाशी में 3, नैनीताल में 53, यूएस नगर में 20, रुद्रप्रयाग में 8 कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो देखें, 425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी यह भी पढे ◆ IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-

IMA Dehradun : उत्तराखण्ड के 37 युवा जांबाज सेना में शामिल,देश-दुनिया को मिले 425 युवा सैन्य अधिकारी ।web news।

चित्र
425 जेंटलमैन कैडेट्स बने सेना अधिकारी 12 जून शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में पासिंग आउट परेड (POP) ओथ सेरेमनी के बाद 425 जेंटलमैन कैडेट्स लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए। डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह ने परेड की सलामी ली। कमांडेंट हरिंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। जिसके बाद ले. जनरल आरपी सिंह परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली।पीओपी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और आईएमए की तरफ जीरो जोन बना रहा। आइएमए के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वॉयर में परेड सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई। पासिंग आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट्स में से 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। जबकि 84 युवा सैन्य अधिकारी 9 मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालद्वीव व किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने। पिछले साल संक्रमण के चलते इस बार भी कैडेटों के परिवार पीओपी में शामिल नहीं हुए। उत्तराखंड के लिए गौरव का पल 37 जाम्बज बने अफस मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरभूमि उत्तराखण्ड के युवा हमेशा से उत्साहित रहते है । सेना में सिपाही

Corona update : आज 287 कोरोना संक्रमित हुए, 1614 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 11 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 336153 आज कुल 287 नए मामले मिले, वही 318235 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6909 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 21 की हुई मौत ◆आज 287 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 114 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 336153 में से 5277 एक्टिव केस है और 318235 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 1614 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 94.67 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, पिथौरागढ़ में 37, चंपावत में 26, बागेश्वर में 15, टिहरी गढ़वाल 13, पौड़ी में गढ़वाल में 9, चमोली में 11, उत्तरकाशी में 8, नैनीताल में 7, यूएस नगर में 6, रुद्रप्रयाग में 5 कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो देखें, Sanjay Mishra ने Uttarakhand police के द्वारा जरूत्तमदों के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला की तारीफ यह भी पढे   ◆ कोरोना काल में घर बैठे ऑ

Corona update : आज 388 कोरोना संक्रमित हुए, 3242 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 10 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 335866 आज कुल 388 नए मामले मिले, वही 316621 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6878 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 15 की हुई मौत ◆आज 388 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 114 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 335866 में से 6641 एक्टिव केस है और 316621 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 3242 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 94.27 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में 94, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 7, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी गढ़वाल में 07, उधम सिंह नगर में 30, उत्तरकाशी में 10, चंपावत में 14, चमोली में 28, बागेश्वर में 15 और अल्मोड़ा में 24 कोरोना के मामले सामने आये वीडियो देखें, Sanjay Mishra ने Uttarakhand police के द्वारा जरूत्तमदों के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला की तारीफ यह भी पढे   ◆

Corona update : आज 513 कोरोना संक्रमित हुए, 3088 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 9 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 335478 आज कुल 513 नए मामले मिले, वही 313379 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6849 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 22 की हुई मौत ◆आज 513 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 114 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 335478 में से 9258 एक्टिव केस है और 313379 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 3088 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 93.41 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज बागेश्वर में 16, चमोली में 25, चंपावत में 8, देहरादून में 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी गढ़वाल में 35, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 17, उधम सिंह नगर में 18, उत्तरकाशी में 19 कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो देखें, Sanjay Mishra ने Uttarakhand police के द्वारा जरूत्तमदों के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला की तारीफ यह भी पढे   ◆ कोरोना

कैबिनेट की बैठक : आज उत्तराखण्ड कैबिनेट ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
आज  मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड सरकार ने कई अहम निर्णय लिए  उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत सरकार के मंत्रिमंडल की आज बैठक हुई बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं।  ◆ वात्सल्य योजना को कैबिनेट से मिली हरी झंडी, कोविड में अनाथ बच्चों को लेकर है वात्सल्य योजना ◆शिल्पकार प्रोत्साहन योजना को 5 साल बढ़ाया गया ◆कोविड के चलते पर्यटन व्यवसाय को नुकसान के चलते व्यवसायियों को राहत देने के प्रस्ताव को मंजूरी, पर्यटन उद्योगों को हुए नुकसान की वजह से कर्मियों 2500 रुपये दो महीने के लिए ट्रेवल्स, टूर ऑपरेटर, राफ्टिंग, गाइड,को आर्थिक सहायता । पर्यटन में नवीनीकरण शुल्क माफ 200 करोड़ से ज्यादा खर्च | ◆हल्द्वानी में अस्पताल में निर्माण को लेकर कार्यदाई संस्था का गठन का फैसला लिया गया। ◆साहुकारी अधिनियम में संशोधन किया। ◆कोविड की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना योजना को स्वीकृति, 20 हजार लोगों को फायदा, 10 करोड़ का खर्च, 5 करोड़ हंस फाउंडेशन देगा। छोटे कार्यों को बढ़ावा 10 हजार से 15 हजार के प्रोजेक्ट पर 5 हजार की सब्सिटी। ◆केदारनाथ मास्टर प्लान में जीएमवीएन के ध्वस्तीकरण कर उन्हें प्र

काम की ख़बर : आज प्रदेश में शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जाने नई गाइडलाइन ।।web news।।

चित्र
कोरोना कर्फ्यू में बाजार खोलने की संशोधित गाइडलाइंस जारी की गयी कोरोना कर्फ्यू में बाजार खोलने को लेकर राज्य सरकार ने नए संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) दिनांक 09, 11, 14 जून, 2021 को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक खुले रहेंगे, परंतु शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल आदि अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।  कोविड कर्फ्यू के दौरान12 एवं 13 जून 2021 (शनिवार एवं रविवार) को नगर निकाय द्वारा समस्त सार्वजनिक स्थलों यथा आवासीय क्षेत्रों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन मार्केटस एवं मण्डी आदि भीडभाड वाले स्थानों को सेनेटाइज किया जाएगा। होटल, रेस्तरां भोजनालयों और ढाबों को केवल खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति होगी। होटल, ढाबे रेस्तरां में बैठकर भोजन करना पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा।होटल, ढाबे रेस्तरां और भोजनालय होम डिलीवरी हेतु वाहनों का उपयोग कर सकते हैं। सभी मालवाहक वाहनों (लदे हुए अथवा खाली) को राज्य और अंतरराज्यीय आवागमन के साथ सामग्री के परिवहन की अनुमति है । ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अन्तर्गत अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लू डार्ट, DTD

Corona update : आज 546 कोरोना संक्रमित हुए, 2717 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 8 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 334965 आज कुल 546 नए मामले मिले, वही 310291 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6797 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 13 की हुई मौत ◆आज 546 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 136 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 334965 में से 11885 एक्टिव केस है और 310291 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 2717 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 92.63 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 33, उधम सिंह नगर में 40, उत्तरकाशी में 8 कोरोना के मामले सामने आये । Dr  Anil Joshi  का पर्यावरण दिवस पर सन्देश यह भी पढे ◆ Graduation Ceremony : IMA के 29 कैडेटों को डिग्री प्रदान की गई ,पढे खब

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने देश में 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले समस्त भारतीयों का कोरोना टीकाकरण मुफ़्त किए जाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया ।  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ लोगों को नवम्बर मास तक निशुल्क खाद्यान्न देने के लिए भी मैंने प्रधानमंत्री जी को प्रदेशवासियों की ओर से धन्यवाद दिया । मैंने कोविड-19 से लड़ने हेतु राज्य को भारत सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता मिली है । राज्य में DRDO द्वारा 2 अस्पताल ऋषिकेश और हल्द्वानी में बनाये गये हैं, जिससे समस्त जनमानस को अत्यधिक लाभ मिला है । इसके लिए मैंने प्रदेशवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने राज्य को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल-लाईन की सौगात देने के लिए भी माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व विज़न के फलस्वरूप राज्य के चार पवित्र धामों में सड़कों के निर्माण का कार्य तीव