संदेश

Corona Song : करूणामय गीत पापी "को - रोना" की भै यू ट्यूब पर छाया , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
पी0 बी 0 फिल्मस की प्रस्तुति गढ़वाली गीत पापी "को - रोना" की भै" संगीत प्रेमियों को खूब भाया कोरोना महामारी में दुनिया लगभग 360° तक घूम गयी सब कुछ बदल गया , जीवन शैली , रहन सहन लगभग सब कुछ नया नया से हो गया । भागती दौड़ती दुनिया थम सी गयी थी जो अब धीरे धीरे पटरी पर आ रही है । बहुत कुछ बदलने के बाद भी अगर कुछ नही बदला तो वह है माँ की ममता , माँ ममता को लेखन निर्देशक प्रदीप भंडारी की लेखनी ने गीत का रूप दिया है, उनकी लेखनी से निकले करुणामय शब्दों को स्वर संगीतवद्ध कर पी0 बी फिल्मस ने यू ट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है, इन ह्र्दय उदगारों को मेलोडी किंग जितेंद्र पॉवर की जादुई आवाज और सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमौला की संगीतमय जुगलबंदी से बने गढ़वाली गीत - "अपणा होयां बैरी, पापी "को - रोना" की भै"को गढ़ कुमौ वासी खूब पसंद कर रहे है । गढ़वली गीत सत्य घटना पर आधारित है, गढवाली गीत में जान पर खेल कर किसी तरह गाँव पहुंचे प्रवासी बेटे को गाँव में बीमार मां से नहीं मिलने देता "को - रोना" का भय को जन मानस को ममता का संदेश दे रहा है। गढ़वली गीत का संगीत

युवा समाजसेवी स्वप्निल सिन्हा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर देश लॉकडाउन करने का किया अनुरोध, ।।web news।।

चित्र
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में पुनः लाॅकडाउन करने हेतु स्वप्निल सिन्हा ने पीएम को लिखा पत्र सामाजिक संस्था जन जागरण अभियान समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में पुनः लाॅकडाउन करने हेतु अनुरोध पत्र लिखा, स्वप्निल सिन्हा द्वारा संचालित जन जागरण अभियान समिति विगत 10 सालों से समसायिक मुद्दों पर जनजागरूकता अभियान उत्तराखण्ड और विशेष तौर पर देहरादून जिले में मलीन बस्तियों, समाज के वंचित वर्ग ,युवाओं, महिलाओं को जागरूक करने के लिए चला रही है । Pm को लिखे पत्र के मुख्य अंश भारत सरकार द्वारा कोरोना पर एहतियात बरतने हेतु अनेकों उचित कदम उठाए जा रहें हैं, जो जनहित में सराहनीय है। देश में व्यापक स्तर पर कोरोना की जांच इसका एक बड़ा उदाहरण जरूर है।इस ठोस व प्रभावी कदम के बाद भी जिस गति से देश में कोरोना की संख्या बढती जा रही हैं। मुझे लगता है कि कही देश के सामने कुछ ऐसी समस्या ना उत्पन्न हो जाए जिसका निदान कर पाने में देश असमर्थ रह जाए। अब सरकार को पुनः इस पर गंभीरता से विचार करना

Corona update : आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 995 मामले, जाने आपके जिले में कितने आज कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 995 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29221 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 995 नये कोरोना के केस आये ◆281 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 29221 में से 19428 ठीक हो चुके है अब 9294 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-14 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-07 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 08 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-10 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 281 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-161 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-110 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-43 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -39 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-05 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-29 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 271 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-17

Corona update : आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस के in 1015 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 1015 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28226 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 1015 नये कोरोना के केस आये ◆275 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 28226 में से 18738 ठीक हो चुके है अब 8955 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-24 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-18 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 24 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-00 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 275 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-157 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-118 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-58 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -41 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-30 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-21 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 248 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-01

LLSumit2020 : महामारी की वजह से दुनिया के करीब 1 अरब बच्‍चों की शिक्षा तक पहुंच संभव नहीं हो पा रही है ।।Web News।।

चित्र
लॉरियेट्स एंड लीडर्स फेयर शेयर फॉर चिल्‍ड्रेन समिट का आयोजन 9 और 10 सितंबर 2020 को किया जा रहा है। बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्‍मेलन का प्रमुख एजेंडा कोरोना महामारी के दौरान और उसके बाद दुनिया के सबसे वंचित और कमजोर बच्चों की दशा को सुधारने के लिए उचित आर्थिक हिस्सेदारी की मांग करना और समाज के साथ मिलकर काम करने पर केंद्रित है।  लॉरियेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्‍ड्रेन समिट में जारी रिपोर्ट के मुख्य अंश लॉरियेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्‍ड्रेन समिट में जारी रिपोर्ट कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दुनिया में बच्चों की बुरी स्थिति को उजागर करती है दो दिवसीय लॉरियेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्‍ड्रेन समिट में आज ‘‘फेयर शेयर फॉर चिल्‍ड्रेन- प्रिवेंटिंग द लॉस ऑफ ए जेनरेशन टू कोविड-19’’ नामक एक रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि जी-20 देशों द्वारा वित्‍तीय राहत के रूप में 8.02 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की गई थी, लेकिन उसमें से अभी तक केवल 0.13 प्रतिशत या 10.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर ही कोविड-19 महामारी के दुष्‍प्रभावों से लड़ने के मद में आवंटित किय

हिमालय दिवस : नौबत ढोल बजा कर सामाजिक संगठनों ने सरकार से किया हिमालय के वाशिंदों को बचाने का किया आग्रह ।।web news।।

चित्र
देहरादून।। हिमालय दिवस के अवसर पर जाड़ी संस्था के संस्थापक द्वारिका प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व मे गाँधी पार्क देहरादून मे बीज बम अभियान, सामाजिक विकास अनुसंधान एवं परिवर्तन सोसायटी, आगाज फेडरेशन व उत्तराखंड समता अभियान के कार्यकर्ताओ ने दिन 11 बजे से 1 बजे तक नौबत ढोल बजा कर जनगीत गा करसरकार से हिमालय व हिमालय के वाशिंदो को बचाने का आग्रह किया । हिलामय दिवस के अवसर पर सरकार से सामाजिक संगठनों की हिमालय के वाशिंदों को बचाने की मांगें ◆ राज्य में वन कानून 2006 को शीघ्र लागू किया जाय ◆मानव एवं वन्य जीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान को अनिवार्य रूप से लागू किया जाय ◆ वन एवं वन्यजीवो की सुरक्षा के प्रभावी उपाय किये जाय। ◆वनों पर स्थानीय लोगों के हक- हकूक को बरकरार रखा जाय एवं यहाँ के वाशिन्दों को हिमालय संरक्षक का दर्जा मिले। ◆प्रवासी नागरिकों के रोजगार एवं पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाय। ◆उत्तराखण्ड के समस्त स्कूलो जिनमे मिड दे मील बनता है वह पर सप्ताह के एक दिन आवश्यक रूप से गढ़ भोज शामिल किया जाय । ◆ चार धाम सड़क परियोजना से हुए पर्यावरण के नुकसान

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय पर हथोड़ा, संविधान पर चोट,उफतारा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे को भेजा पत्र ।।Web News ।।

चित्र
उफतारा की वर्चूअल बैठक में प्रारित प्रस्ताव के क्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा पत्र उत्तराखण्ड फिल्म, टेलीविजन एण्ड रेडियो एसोसिएशन ‘उफतारा’ अभिव्यक्ति के मुददे पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ है और दुर्भावना से उनके साथ की गई उक्त कार्यवाही की समूचे उत्तराखण्ड प्रदेश व सम्पूर्ण हिमालय की ओर से घोर निंदा की , उफतारा ने आज वर्चूअल बैठक के जरिए यह प्रस्ताव सामूहिक सहमति के रूप में पारित किया है । साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र द्वारा याद दिलाया गया कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए आपने संविधान की रक्षा की शपथ ली है। अतः उफतारा आपसे माॅग करता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होने के नाते अभिनेत्री कंगना रनौत के सभी अधिकारों की रक्षा करना आपका धर्म है । उम्मीद करते हैं आप अभिनेत्री कंगना रनौत के सभी अधिकारों की रक्षा करेंगे तथा उनका कार्यालय तोड़ने व उन्हें अपशब्द कहने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करेंगे । वर्चूअल बैठक में उपस्थित रहे उफतारा अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी में कान्ता प्रसाद, चन्द्रवीर गायत्री, गम्भी

Corona update : आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 658 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 658 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26094 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। ◆आज 658 नये कोरोना के केस आये ◆248 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 26094 में से 17473 ठीक हो चुके है अब 8144 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-24 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-14 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 06 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-23 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 248 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-82 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-112 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-09 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -16 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-11 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-33 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 56 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-24

Tehri lekh : टिहरी झील की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए डोबरा चांठी पुल हुआ तैयार, देखें वीडियो ।।web news।।

चित्र
देश का सबसे लंबा मोटर वाहन सिंगल लेन झूला पुल, डोबराचांठी पुल बनकर तैयार है। टिहरी बाँध पर बना देश का सबसे लंबा मोटर वाहन के लिए उपयुक्त सिंगल लेन झूला पुल, यानी डोबराचांठी पुल, 440 मीटर लंबा यह पुल टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ेगा। यह पुल पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा और इससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। पुल को आकर्षक बनाने के लिए इस पर अत्याधुनिक फसाड लाइटिंग सिस्टम लगा है। पुल पर लगने वाला लाइटिंग सिस्टम बेहद खास है। इस लाइटिंग सिस्टम में 20 तरह की थीम अपलोड हैं, यानी कि हर फेस्टिवल पर पुल की लाइटिंग अलग-अलग रोशनी बिखेरेगी। बहुत जल्द इस पुल को प्रतापनगर के 3 लाख जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।डोबराचांठी पुल को बनने में करीब 15 साल लग गए लेकिन जब इतने साल के बाद इसपर यात्रा शुरू होगी तो वह एक सुखद एहसास दिलाएगी साथ ही खूबसूरत टिहरी झील के ऊपर बने इस पुल को पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुल की कुल लम्बाई 725 मीटर है। पुल में सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर है, इसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई पांच मीटर और फुटपाथ 0.75 मीटर चौड़ा है। इस पुल के ब

Corona update : आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 807 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 807 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25436 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। ◆आज 807 नये कोरोना के केस आये ◆241 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 25436 में से 17046 ठीक हो चुके है अब 7965 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-17 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-07 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 12 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-19 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 241 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-73 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-142 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-84 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -07 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-15 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-41 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 118 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-35

Game Start : PUBG के रिटायर्ड फौजियों के लिए आ रहा है भारतीय FAU. G, पढे पूरी खबर ।।Web News।।

चित्र
मेड इन इंडिया गेम FAU. G अक्टूबर तक आने की उम्मीद भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटलफील्ड गेम (PUB-G) को बैन किए जाने के बाद अक्षय कुमार ने एक स्वदेशी मल्टीप्लेयर गेम 'फौजी' लॉन्च करने की घोषणा कर दी है FAU:G गेम को इस कंपनी ने किया तैयार FAU:G गेम को बंगलूरू की कंपनी nCORE गेम्स ने तैयार किया है। इस गेम के बार में फिहलाल कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह गेम पबजी की तरह मल्टीप्लेयर होगा। साथ ही इस गेम को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उतारा जा सकता है। मोदी सरकार ने PUBG को बैन किया 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद  मोदी सरकार ने अन्य 118 और मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. इनमें से ज़्यादातर चीनी मोबाइल एप्स हैं. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जारी आदेश में जिन एप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें लोकप्रिय ऑनलाइन गेमिंग एप पबजी भी शामिल है. इन्हें भारत की संप्रभुता, अखंडत, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगायी गयी है। स अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी FauG गेम की घोषणा अक्षय

Corona update : आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 831 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 831 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23011 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। ◆आज 831 नये कोरोना के केस आये ◆205 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 23011में से 15447 ठीक हो चुके है अब 7187 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-34 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-10 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-24 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 205 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-163 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-131 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-85 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -13 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-13 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-76 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 63 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-11

Tehri News : जिले में बढ़े कोरोना केस एक्शन में डीएम मंगेश घिल्डियाल, जाने नये अपडेट।।web news।।

चित्र
टिहरी व बौराडी 2 दिन कल और आज  पूर्णतः बंद नई टिहरी।।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला मुख्यालय स्थित चार कंटेन्मेंट जोन ढूंगीधर पुलिस चौकी के पास, बौराड़ी स्टेडियम के दक्षिण दिशा व पूरब दिशा में बने कंटेन्मेंट जोन, सेक्टर 9 ई व पोस्ट आफिस कालोनी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों नई टिहरी व बौराड़ी को अगले 2 दिन तक पूर्णतः बंद करते हुए इस दौरान बाजार को लगातार सैनिटाइज करने के निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु बनाये गए कंटेन्मेंट जोनों में रसद इत्यादि की उपलब्धता एवं कंटेन्मेंट जोनों में आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने के साथ-साथ नियमो के अनुपालन की सुनिश्चितता हेतु उपजिलाधिकारी सदर एफआर चौहान को निर्देश दिए है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव मामलो से जुड़े क्षेत्रो का गहनता से अध्ययन करते हुए आवश्यकतानुसार बड़े क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन बनने के भी निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलो से संबंधित घरों/दुकानों एवं इसके फैलने के पैटर्न से संबंधित क्षेत्रों की मैपिंग तैयार

Corona update : आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस के रिकार्ड 946 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 272 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22180 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। ◆आज 946 नये कोरोना के केस आये ◆272 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 22180 में से 14945 ठीक हो चुके है अब 6871 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस Xआज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-48 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-01 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-20 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 172 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-135 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-105 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-31 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -28 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-24 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-37 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 194 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-50

Good news:नैनीताल जिले में बनाया जा रहा है उत्तराखण्ड का पहला प्लाज्मा बैंक,पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड का पहला प्लाज्मा बैक नैनीताल जिले में नैनीताल जिले में राज्य का पहला प्लाज्मा बैंक बनाया जा रहा है। इससे कोरोना मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। प्लाज्मा बैंक में उन कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को डाटा रखा जाएगा, जो ठीक हो चुके हैं। यह डाटा मुख्य चिकित्साधिकारी और सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन के पास रहेगा। अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले सभी कोरोना मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने का शपथ पत्र भरवाया जाएगा। प्लाज्मा दान कर बनिये प्लाज्मा वरियर्स प्लाज्मा डोनेशन ठीक होने वाले मरीज की लिखित सहमति के बाद ही किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सविन बंसल ने बताया कि प्लाज्मा डोनर्स के ब्लड ग्रुप के साथ ही उसका मोबाइल नंबर, पता और अन्य जानकारियां रिकार्ड में रखी जाएंगी। उन्होने कहा कि प्लाज्मा डानेट करने वाले लोगों को प्लाज्मा वारियर्स के रूप में पहचान दी जायेगी। प्लाज्मा वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को ढाई लाख की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गयी है। प्लाज्मा दान करने से पहले यह जानकारी जरूरी है प्लाज्मा खून का एक हिस्सा होता है। इसे दान करने से कोई कमजोरी नहीं आत

PUBG ban : भारत सरकार ने किए 118 एप्प बैन , पढे पूरी लिस्ट ।।web news।

चित्र
भारत सरकार ने ने बुधवार को मोबाइल गेम पबजी समेत 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच एक बार फिर से भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। इस बार भी कई चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार , सरकार ने पबजी समेत 118 अन्य मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है । भारत सरकार की तरफ से इससे पहले भी चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे. सरकार ने हाल ही में पहले 59 ऐप को बैन किया था जिसमें लोकप्रिय ऐप TikTok भी शामिल था।बाद में सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था। सरकार ने इस फैसले के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है। आज हुए 118 बैन सभी एप्स के नाम 1.    APUS Launcher Pro- Theme, Live Wallpapers, Smart 2.    APUS Launcher -Theme, Call Show, Wallpaper, HideApps 3.    APUS Security -Antivirus, Phone security, Cleaner 4.    APUS Turbo Cleaner 2020- Junk Cleaner, Anti-Virus 5.    APUS Flashlight-Free & Bright 6.    Cut Cut – Cut Out & Photo Backgrou

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 20398 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज 571 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 571 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20398 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-29 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-07 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-25 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 169 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-63 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-106 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-22 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-06 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-42 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 79 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-20 ◆169 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆ कोरोना संक्रमितों की संख्या 20398 में से 14012 ठीक हो चुके है अब 6042 सक्रिय केस है ।

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 19827 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 592 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 592 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19887 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 19827 में से 13608 ठीक हो चुके है अब 5887 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या देहरादून में 149 हरिद्वार में 138 नैनीताल में 99 ऊधम सिंह नगर में 58 टिहरी गढ़वाल में 52 उत्तरकाशी में 41 पौड़ी गढ़वाल में 33 चंपावत में 13 अल्मोड़ा में 10 रुद्रप्रयाग में 07 बागेश्वर में 06 पिथौरागढ़ में 06

HNK Films News : यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2) , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
आज 10 बजे यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली(गिर गेन्दुवा-2 ) एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2 ) आज हेमा नेगी करासी के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है गिरात्वोली हेमा नेगी करासी का सिग्नेचर गीत गिर गेन्दुवा का पार्ट 2 है , गिर गेन्दुवा जागर शैली में गया गीत हेमा नेगी को लोकप्रियता के शिखर तक ले जाने वाला गीत है , गिर गेन्दुवा-2 यानी गिरात्वोली गीत पांडु पुत्रों युधिष्ठिर, अर्जुन, भीम , और नकुल-सहदेव की महानता की कथा हेमा नेगी करासी ने जागर शैली में सुनाई है ।हेमा नेगी करासी व उनके प्रशंसकों को गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत भी लोकप्रिय होने की उम्मीद है साथ ही उनके प्रशंसक गिर गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ जब यू ट्यूब पर ठीक 10 बजे गीत रिलीज किया गया । गीत की लोकप्रियता इस बात से लगाई जा सकती है कि पहले 5 मिनट से भी कम समय मे 1 k से अधिक लोग वीडियो गीत को देख चुके है । मुख्यमंत्री ने किया

खेल दिवस :आज उत्तराखण्ड के लिए आयी खुशखबरी।।web news।।

चित्र
निशानेबाज जसपाल राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड से राष्ट्रीय खेल दिवस पर गोल्डन ब्वॉय के नाम से विश्वभर में प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं, भारतीय बास्केटबाल टीम के कप्तान देहरादून निवासी विशेष भृगुवंशी को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले विशेष वर्तमान में देहरादून स्थित ओएनजीसी में कार्यरत हैं। विशेष कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का नेतृत्व कर देश को खिताब दिला चुके हैं। अर्जुन पुरस्कार मिलने पर उन्होंने कहा कि यह बेहद सुखद क्षण है। एक खिलाड़ी की यही तमन्ना होती है कि उसकी मेहनत का फल उसे मिले। पहली बार वर्चुअल खेल दिवस पुरुस्कार वितरण समारोह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस साल 74 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया जिसमे से 5 को राजीव गांधी खेल रत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस

कौशिक होम्यो क्लीनिक ने यूजेवीएन आफिस के स्टाफ को इम्युनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण किया ।

चित्र
डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक और डॉ प्रिया कौशिक का सेवा का क्रम जारी  सेवा क्रम जारी रखते हुए आज कौशिक होम्यो क्लीनिक द्वारा कोरोना योद्धाओं को यूजेवीएन लि.के यमुना कॉलोनी स्थित आफिस में बीना शर्मा के माध्यम से पूरे स्टाफ के लिए होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की किट उपलब्ध कराई साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने इम्यूनिटी दवा को लेने के बारे में स्टाफ को जानकारी दी , कौशिक होम्यो क्लीनिक के संचालक डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक और डॉ प्रिया कौशिक ने भी सभी यूजेविएन कर्मियों को इस विषम परिस्थिति में अपनी सेवाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया । कौशिक होम्यो क्लिनिक अब तक लगभग 23980 परिवारों तथा 95920 लोगो के लिए निशुल्क दवा वितरण विगत 25 मई 2020 से अब तक कर चुका है जिसमें। हरिद्वार,देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, सहारनपुर, पुरकाजी,बिजनौर आदि जगह शामिल है संबंधित खबरें ◆ डॉ दंपति का सेवा का क्रम जारी, पृथ्वीनाथ में 101 इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया । ◆ डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक अब तक 11200 होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनि

बागेश्वर के खर्कटम्टा गांव के ताम्र शिल्पियों की घट रही है संख्या।।web news।।

चित्र
बागेश्वर के खर्कटम्टा गांव ताम्र शिल्पियों का गांव जो अब सरकार की ठोस पहल का कर रहा इंतजार  बागेश्वर के खर्कटम्टा गांव में परम्परागत ताम्र शिल्प का कार्य आज भी जारी है। इस गांव को ताम्र शिल्पियों का गांव कहा जाता है। वक्त के साथ इस गांव पर भी पलायन का असर पड़ा है। लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा ताम्र व्यवसाय को उसकी पहचान दिलाने के लिए एससी-एसटी हब योजना बनाई गई है। ग्रामीण शिल्पकारों का कहना है कि यदि सरकार प्रोत्साहन दे तो इस कला को जीवित रखा जा सकता है। केंद्र सरकार की योजना के तहत हस्तनिर्मित तांबे से बने पूजा पात्रों को चारधाम में बेचा जाएगा। शिल्प कारीगर बताते हैं कि पहले तांबे का काम हर घर में होता था। अब युवा पीढ़ी बाहर नौकरी के लिए चली गयी तो यह काम कम होता चला गया। अब गांव में सिर्फ तीन परिवार ही इस काम को कर अपनी आजीविका जुटा रहे हैं। शिल्प कारीगर को उनकी शिल्पकला के लिए उत्तराखंड सरकार और उद्योग विभाग ने भी सम्मानित किया गया है। आजादी से पहले खर्कटम्टा समेत जोशीगांव, देवलधार, टम्टयूड़ा, बिलौना आदि गांवों में ताम्र शिल्प का कार्य होता था लेकिन अब यह काम सिमट गया है। आजादी

चम्पावत समाचार : लौह नगरी लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर में उत्पादित उत्पाद बाजार में आने के लिए है तैयार ।।web news।।

चित्र
लोहाघाट के लोहे के समान से स्वरोजगार के नए अवसर देगी सरकार चम्पावत ।। उत्तराखण्ड राज्य के खुबसूरत जिला चम्पावत के विकासखण्ड लोहाघाट व उसके आस-पास का क्षेत्र लौह नगरी के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की महत्वकांशी ग्रोथ सेंटर योजना के अन्तर्गत लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर का कार्य पूरा हो गया है। यह जानकारी देते हुए एपीडी विमी जोशी ने बताया कि ग्रोथ सेंटर में विभिन्न प्रकार की विद्युत चलित मशीने स्थापित की गयी है। जिससे विभिन्न प्रकार के उत्पाद कढ़ाई, फ्राईपेन, तवा आदि गुणवत्ता के साथ बनाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विद्युत चलित मशिनों से समय के साथ-साथ श्रम में भी कमी आ रही है। बताया कि पहले एक उत्पाद बनाने में लगभग 02 से 03 घण्टे का समय लगता था जो अब घटकर 10 से 15 मिनट हो गये है। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रोथ सेंटर में उत्पादित उत्पादों के परम्परागत स्वरूप से छेड़छाड़ किये बिना उनकी फिनिशिंग में स्पष्ट अंतर दृष्टिगोचर हो रहा है। जिला आपदा कार्यालय में ग्रोथ सेंटर में बने उत्पादों को क्रय करने वाले प्रथम ग्राहक जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने उत्पादों क

ऑनलाइन स्टेज : बच्चों के लिए गित्येर 2020 का ऑनलाइन स्टेज हो गया है तैयार,जाने प्रतियोगिता की पूरी जानकारी ।।web news।।

चित्र
बद्री केदार संस्था की गित्येर 2020 प्रतियोगिता से बच्चों को मिलेगा ऑनलाइन स्टेज  पिछले दो वर्षों से गित्येर के माध्यम से दिल्ली में बच्चों के लिए एक बहुत बड़े मंच द्वारा बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (पंजी.) पहाड़ में संगीत के क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक पुल का काम कर रही है। उनकी प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे है जिससे कुछ बच्चों को भविष्य का मार्ग भी मिल चुका है और वे काफी नाम भी कमा रहे हैं। इस बार कोविड 19 के संक्रमण काल के समय स्टेज प्रोग्राम करना संभव नही है इसलिए संस्था ने निर्णय लिया है कि गित्येर 2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से आप सबके बीच लाया जाए ! उत्तराखंड के बच्चो के लिए जिनकी उम्र 10 से 20 साल की है और कोई YOUTUBE CHANNEL नहीं है तो अपनी उत्तराखंडी गीत गाते एक छोटी सी वीडियो व्हाट्सप्प कर धूम मचाने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि आपके लिए तैयार हो गया सोशल मीडिया मंच यह भी पढ़ें-  Gharwali Song : इस दिन रिलीज होगा हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिर गेन्दुवा-2 , पढे पूरी खबर ।।web news।। गित्येर 202

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 15529 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 412 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 412 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15529 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 15529 में से 10912 ठीक हो चुके है अब 4355 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 131 ऊधम सिंह नगर में 124 नैनीताल में 66 देहरादून में 27 टिहरी गढ़वाल में 25 उत्तरकाशी में 22 पौड़ी गढ़वाल में 10 चमोली में 03 चंपावत में 02 रुद्रप्रयाग में 01 बागेश्वर में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 416 बागेश्वर में 203 चमोली में 244 चंपावत में 244 देहरादून में 3012 हरिद्वार में 3792 नैनीताल में 2216 पौड़ी गढ़वाल में 402 पिथौरागढ़ में 229 रुद्रप्रयाग में177 टिहरी गढ़वाल में 858 ऊधम सिंह नगर में 3079 उत्तरकाशी में 657

हिमालय दिवस :सामूहिक प्रयत्नों से ही हिमालय की रक्षा संभव है-डॉ० अनिल प्रकाश जोशी ।।web news।।

चित्र
हिमालय दिवस की तैयारी में डॉ० अनिल प्रकाश जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस डॉ० अनिल प्रकाश जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा जीवन और अर्थव्यवस्था के परिग्रह के परिणामस्वरूप ही विश्व पर कोविड -19 महामारी की मार पड़ी है। मानव इतिहास में अब तक की सबसे खराब इस महामारी में पूरे विश्व को पंगु बना दिया है और हर तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी। हमेशा की तरह इस बार भी दुनिया भर में प्रकृति की बिगड़ते हालातों पर केवल बहस ही हुई है इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रकृति के सुधार हालातों से संबंधित विभिन्न खबरें भी वायरल हुई। कहीं ना कहीं हमें ये तो पता है कि हमने प्रकृति के साथ जो भी ज्यातियां की हैं कोरोना उसी का नतीजा है। हम इस तथ्य को समझने में पूरी तरह असफल रहे हैं कि आखिरकार दो प्रकृति ही है जो हमारे भाग्य को निर्धास्ति करती है और अगर हम अपनी सीमाओं को पार करेंगे तो प्रकृति ही उसका हिसाब करेगी। इस दौरान खासतौर से जब कोविड 19 एक असाधारण वैश्विक आपदा बन कर उभरा तय प्रकृति ने आम जनमानस का ध्यान खींचा। ये भी सच है कि मनुष्य ने अपने लालम व विलासिताओं के लिये प्रकृति का दोहन करने की सारी सीमाओं को पार कर दिया ह