Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ऋषिकेश इकाई के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को कैबिनट मंत्री सुबोध उनियाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उन्होंने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पत्रकारिता का धर्म निभाना आज कल के समय में जरुरी है। धर्म का निर्वहन जरुरी है । श्रमजीवी संगठन से जुड़े हुए पत्रकार गाँव गाँव की खबरें समाज के सामने लाते है, ऐसे में उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े पत्रकारों को बधाई और अपनी शुभमाननायें दी ।
जिला देहरादून अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने कहा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े 13 जिलों के पत्रकार अपने दायित्वों का शानदार तरीके से निर्वहन कर रहे हैं, उन्होंने सबको बधाई व् शुभकामनायें देते हुए कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है एक पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाता है, लोगों की जन भावना अपनी कलम एवं समाचार के द्वारा समाज के सामने लाने में भी पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने कहा आज कल के समय चुनौती तो है साथ ही कहा हमेशा जब भी पत्रकारों को जरुरत होगी मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा । उपस्थित अथितियों में भगत राम कोठरी,मुनि की रेती चेयरमैन रोशन रतूड़ी, राजेंद्र भंडारी,डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह पोखिरियाल, सदस्य AICC जयेन्द्र रमोला, इन्द्र कुमार गोदवानी, ललित मोहन मिश्रा, ज्योति सजवाण, कपिल मिश्रा, दिव्या बेलवाल, राज्य आंदोलनकारी चंद्रावती आदि उपस्थित रहे ।
शपथ ग्रहण समारोह में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के देहरादून से विश्वजीत सिंह नेगी प्रदेश महामंत्री, चंद्रवीर गायत्री जिला अध्यक्ष, दीपक जुयाल महामंत्री, ऋषिकेश से प्रमोद नौटियाल अध्यक्ष ऋषिकेश इकाई , मनोज रौतेला देहरादून जिला सदस्य, महेश पंवार उपाध्यक्ष, नीरज गोयल, महामंत्री, रेखा भंडारी, अनिल बडोनी, अनिल नवानि, मयंक ध्यानी, हरीश तिवाड़ी, सुरेंद्र सजवाण आदि उपस्थित रहे ।
वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली"
लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन ने सूचना महानिदेशक को किया सम्मानित
देहरादून | सूचना निदेशालय में लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महानिदेशक, सूचना रणवीर चौहान जी को शाल ओढाकर व सम्मान पत्र भेंटकर समान्नित किया गया । समान्नित करने के बारे में जानकारी देते हुए ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा कहा गया कि रणबीर सिंह चौहान की कार्यप्रणाली के अधिकांशतः पत्रकार कायल हैं। सरल स्वभाव के श्री चौहान सभी पत्रकारों को सहज उपलब्ध रहते हैं। वह सूचना निदेशालय मे प्रतिदिन पहुंच कर आगुतक पत्रकारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं। जिसमें उपस्थित अभी पत्रकारों ने भी सहमति जाहिर की साथ ही सूचना महानिदेशक ने जहां एक ओर समाचारपत्रों की विज्ञापन सूचीबद्धता की नवीनीकरण के एक हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कराया। वहीं लम्बे समय लम्बित पडे विज्ञापन सूचीबद्धता के नवीन प्रकरणों का भी निस्तारण कराकर पूरे प्रदेश के तीन सौ से अधिक नए समाचारपत्रों को विज्ञापन मान्यता प्रदान की। सूचना विभाग में कई वर्षों पूर्व तक लघु समाचारपत्रों को दो पृष्ठ का विज्ञापन अनेक अवसरों पर मिलता रहा है। परंतु हाल के वर्षों में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ। सूचना महानिदेशक के द्वारा इस बार स्वाधीनता दिवस पर दो पृष्ठ का विज्ञापन जारी किया गया। जिससे कोरोना संकटग्रस्त पत्रकारों को पर्याप्त राहत मिली है।
अपर निदेशक डा चन्दोला का प्रयास रहता है कि पत्रकारों की उचित समस्याओ का निराकरण हो जाए। लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन की ओर से डा. अनिल चन्दोला का भी शाल ओढाकर व सम्मान पत्र भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।डा.अनिल चन्दोला वर्ष 2022 मे सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पत्रकार समुदाय को संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी से बहुत आशांए हैं कि वह डा.चन्दोला की अनुपस्थिति का आभास नहीं होने देंगे और पत्रकारों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करांएगे ।
सम्मान समारोह में बिजेन्द्र कुमार यादव,रचना गर्ग, राजकमल गोयल, एम.आर.कौशल, वीरेन्द्र गैरोला, भुवनेश थपलियाल, हरीशंकर सैनी,प्रतीक पाठक , रोहित गुप्ता, राजेश भटनागर,सरवेश्वर प्रसाद लखेडा, सचिन यादव,प्रमोद बेलवाल,श्वेता शर्मा, दीपिका पाल, रजत यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली"
ब्रिटिश समयकाल में लोग किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम या उत्सव को साथ मिलकर या एक जगह इकट्ठा होकर नहीं मना सकते थे । इसीलिए, लोग घरों में पूजा अर्चना करते थे। स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूतों में से एक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में पहली बार सार्वजनिक रूप से गणेशोत्सव मनाया जो आगे चलकर एक आंदोलन बना और स्वतंत्रता आंदोलन में गणेशोत्सव ने लोगों को एक जुट करने में अहम भूमिका निभाई । लोकमान्य तिलक ने उस दौरान गणेशोत्सव को जो स्वरूप दिया उससे गणपति "राष्ट्रीय एकता के प्रतीक" बन गए । उन्होंने पूजा को सार्वजनिक महोत्सव का रूप देते समय उसे केवल धार्मिक कर्मकांड तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि, गणेशोत्सव को आजादी की लड़ाई, छुआछूत दूर करने और समाज को संगठित करने तथा आम आदमी का ज्ञानवर्धन करने का जरिया भी बनाया एवं उसे एक आंदोलन का स्वरूप दिया । इस आंदोलन ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
वीर सावरकर तथा अन्य क्रांतिकारियों ने भी गणेशोत्सव का उपयोग आजादी की लड़ाई के लिए किया , महाराष्ट्र के नागपुर, वर्धा, अमरावती आदि शहरों में भी गणेशोत्सव ने आजादी का नया ही आंदोलन छेड़ दिया था । गणेशोत्सव में वीर सावकर, लोकमान्य तिलक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बैरिस्टर जयकर, रेंगलर परांजपे, पंडित मदन मोहन मालवीय, मौलिकचंद्र शर्मा, बैरिस्टर चक्रवर्ती, दादासाहेब खापर्डे आदि लोग भाषण देते थे और लोगों का संबोधित करते थे इस तरह गणेशोत्सव स्वाधीनता की लड़ाई का एक मंच बन गया था। हालात ये हो गए थे कि... अंग्रेज भी गणेशोत्सव के बढ़ते स्वरुप से घबराने लगे थे।
इस बारे में रोलेट समिति रिपोर्ट में भी चिंता जतायी गयी थी और रिपोर्ट में कहा गया था गणेशोत्सव के दौरान युवकों की टोलियां सड़कों पर घूम-घूम कर अंग्रेजी शासन विरोधी गीत गाती हैं और स्कूली बच्चे पर्चे बांटते हैं । जिसमें अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हथियार उठाने और मराठों से शिवाजी की तरह विद्रोह करने का आह्वान होता है । साथ ही, अंग्रेजी सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए धार्मिक संघर्ष को जरूरी बताया जाता है । इस तरह हम निर्विवाद रूप से यह कह सकते हैं कि हमारे देश के आजादी में गणेश महोसत्व का बहुत ही बड़ा योगदान है।
वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली"
उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना (ग्राम्या-2), उत्तरकाशी प्रभाग, पुरोला के तत्वाधान में उपपरियोजना निदेशक अजय कुमार के निर्देशन में सहयोगी संस्था गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति, देहरादून द्वारा 5 दिवसीय अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05-09-2021 से 09-09-2021 तक जिला अल्मोड़ा में किया गया जिसमें प्रभाग की मोरी, पुरोला व नौगांव यूनिटों की प्रगतिशील महिला कृषकों, फैसिलीटेटर व कॉऑर्डिनेटर द्वारा प्रतिभाग किया गया। अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला, अल्मोड़ा में दिनांक 06-09-2021 को एकीकृत कृषि प्रबंधन पर प्रशिक्षण भी दिया गया व केन्द्र में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हेतु भ्रमण भी करवाया गया। प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर दिया गया जिनमें डॉ० एस. एस. सिंह द्वारा सब्जी उत्पादन, वित्त प्रबंधन व उन्नत प्रजातियों का चयन, डॉ० राकेश नेल द्वारा पादप संरक्षण, खाद का महत्व एवं चयन, डॉ० राजेश कुमार द्वारा मृदा संरक्षण व मृदा को उर्वर बनाने के उपाय व बेमौसमी सब्जियों की जानकारी व डॉ० मुक्ता नैनवाल द्वारा कृषि कार्यों में तकनीकी का प्रयोग पर जानकारी दी गई ।
प्रतिभागी महिलाओं द्वारा उत्सुकता से प्रशिक्षण में भाग लिया गया व समस्त शंकाओं का निवारण केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। अध्ययन व भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था की ओर से रमेश खत्री, कमल भट्ट व परियोजना की ओर से कॉऑर्डिनेटर ज्योति गोयल, महिला सुगमकर्ता रेशमा साह, ज्योति गौड़, मंजु बुटोला, उष्मीला बिजल्वाण व अंजना रावत व महिला कृषकों में ललिता, प्रबीता,अंकिता, जगदेही, बिमला आदि उपस्थित रहे। अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन भ्रमण दल जागेश्वर से आगे ग्राम भगरतोला गया जहाँ वन पंचायत सरपंच रेवाधर पांडे द्वारा ग्राम में चल रही विभिन्न आयअर्जक गतिविधियों को दिखाने के साथ ही उनकी विस्तृत जानकारी भी दी गई। ग्राम भगरतोला क्षेत्र कृषि कार्यो में अग्रणीय एवं आदर्श गांव है यहाँ सब्जी उत्पादन के साथ ही जल सरंक्षण, कीवी उत्पादन, पॉली हाऊस निर्माण, वर्मीकंपोस्ट, मत्स्य पालन व अन्य आयअर्जक गतिविधियों में अग्रणी है। भ्रमण दल ने उनसे काफी जानकारियां प्राप्त की जिसे वे अपनी खेती किसानी में प्रयोग कर अपनी आय को बढ़ा सके। वापसी में भ्रमण दल द्वारा ग्रामसभा तोली में भुवन चन्द्र भट्ट द्वारा संचालित जागनाथ मसाले व सरसों के तेल की इकाई और जागनाथ फ्रूट सेन्टर के संचालक खिमानंद पाटनी से जूस, अचार, मुरब्बा आदि बनाने की विधि की जानकारी भी प्राप्त की गई। खिमानंद पाटनी द्वारा मौसमी फलों का जूस, अचार मुरब्बा आदि भी आस-पास के ग्रामों से फल क्रय कर तैयार किया जाता है वही भुवनचन्द्र भट्ट द्वारा हल्दी, धनिया आदि मसाले भी नजदीकी ग्रामों से खरीद कर उनका प्रसंस्करण किया जाता है। इस प्रकार की गतिविधियों से जागरूक किसान अन्य किसानों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे हैं बल्कि स्थानीय ग्रामीणों का पहाड़ी उत्पाद क्रय कर उनको भी लाभान्वित कर रहे हैं ।
वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली"
पीएनबी आर सेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम सभा बड़ौवाला में महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया
डोईवाला ब्लाक के ग्राम सभा बड़ोवाला के आंगनबाड़ी में पी. एन. बी. आर सेटी विभाग के द्वारा महिलाओं को 10 दिवसीय पेपर कवर एनवल्प, कैरी बैग एवम पेपर बैग मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण शिविर में NRLM से जुड़ी स्वंय सहायता समूह की 25 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया जो 10 दिन तक चला जिसमें बैग बनाना सिखाया गया । महिलाओं को सरकारी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैक लोन के बारे में जानकारी दी गयी एवं प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में बताया गया । साथ ही ऑनलाइन बिजनेस कैसे किया जाता है इसका भी प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण के बाद आज पीएनबी आरसेटी के द्वारा महिलाओं को सर्टिफिकेट दिया गया। आज के कार्यक्रम में इस दौरान आर सेटी से धीरेंद्र वर्मा, जहांगीर आलम, कनिका तोमर और डोईवाला ब्लॉक से देवयंती थपलियाल व महिला स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाएं उपस्थित रही ।
वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song "मेरी धनुली"
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने 25 अगस्त को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम किया स्थगित
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए 25 अगस्त को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा गया था। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा आक्रोश को देखते हुए इससे पूर्व प्रदेश के मुखिया द्वारा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों को वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया। आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय, मंडलीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता की गई। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि कर्मचारी हित में जो भी संभव होगा वह मेरी सरकार द्वारा किया जाएगा। पदाधिकारियों द्वारा अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री से यह कहा गया कि नई पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के हित में नहीं है। 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को जो सेवानिवृत्त के समय 80000 वेतन ले रहा है उसे केवल 1100-1200 रुपए मासिक पेंशन मिल पा रही है। जिससे उसका भावी जीवन अंधकार में है। पदाधिकारी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि पेंशन का मुद्दा राज्य सरकार का है। यदि राज्य सरकार चाहे तो अपने 80 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दे सकती है। 25 अगस्त के कार्यक्रम को स्थगित करने एवं अपने सदस्यों को आश्वस्त करने हेतु मुख्यमंत्री से जब बात की गई तो उनके द्वारा पूर्व वरिष्ठ आईएएस शत्रुघ्न सिंह जिनकी अध्यक्षता में वेतन विसंगति समिति का गठन किया गया है उन्हे इसके अलावा विशेष रूप से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से पुरानी पेंशन पर वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया तथा 1 माह का समय मांगते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वह इस पर सकारात्मक निर्णय करेंगे।
मुख्यमंत्री से वार्ता करने वाले पदाधिकारियों में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल बडोनी, कर्मचारियों के हितेषी दीपक जोशी, महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० अजय चमोला, योगिता पंत, योगेश घिल्डियाल, नरेश भट्ट, शंकर भट्ट, अवधेश सेमवाल, आलोक उनियाल, मक्खन लाल शाह, जयदीप रावत, कमलेश मिश्रा, शेखर पंत, नवीन कुमार सैनी, जसपाल रावत, अंकित रौथान, रजनी रावत, शशि चौधरी बिष्ट, सौरभ नौटियाल, गुरुदेव रावत, प्रवीण घिल्डियाल, मेहरबान सिंह भंडारी, रणवीर सिंधवाल आदि पदाधिकारी शामिल रहे ।
वीडियो देखिए : उत्तराखंड मांगे भू कानून सोशल मीडिया के साथ अब सकड़ों पर युवा उठा रहे है आवाज ।
कुंजिका प्रसाद उनियाल तीसरी बार निर्विरोध बने अध्यक्ष
सोमवार को देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति की देवलगढ़ स्थित सामाजिक मिलन केन्द्र में कुंजिका प्रसाद उनियाल की अध्यक्षता में नयी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक का संचालन करते हुए राजेश कुमार ने बताया कि कार्यसमिति में आठ महिलाओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई है।
कुंजिका प्रसाद उनियाल को तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष ताजबर कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगीता बिष्ट को कोषाध्यक्ष और उत्तम सिंह केतुरा को महासचिव चुना गया है। साथ ही कार्यसमिति में पहली बार सलाहकार के रूप में गहड़ से बरिष्ठ पत्रकार चन्द्रवीर गायत्री, जलेथा से कम्पनी डायरेक्टर सूर्यप्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ भारती, सुरालगांव टकोली से क्षेत्र पंचायत सदस्य बिपिन धनांई, मदेरा से रमेश मन्द्रवाल और चौखाल से राजेशकुमार को समिति का सलाहकार बनाया गया है। नई कार्यकारिणी में आनन्दमणि कंडवाल, अनिता देवी कैंतुरा, हेमा देवी, मीना देवी को संगठन मंत्री राजेन्द्रप्रसाद को प्रचार मंत्री, आदित्य बिष्ट को औडिटर की जिम्मेदारी दी गई है। वही आशा देवी, राहुल पुण्डीर, देवेन्द्र सिंह, सुनिता देवी, रोशनी देवी, बिसाम्बरी देवी, कोमल देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।कार्यक्रम संचालन राजेश कुमार ने बताया कि समिति में प्रधान ग्राम पंचायात देवलगढ़, रामपुर और भटोली कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होंगे । इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भगवती राजराजेश्वरी की ओर से चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा आगामी माह नवम्बर में रस्सा कशी, प्रतियोगिता के साथ-साथ देवलगढ़ क्षेत्र के शैक्षिक व सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले व्यक्तियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर बैठक में रमेश मन्द्रवाल ने देवलगढ़ मंदिर मार्ग पर लगभग सात सौ मी० लगी हुई रेलिंग पर शीघ्र नया पेंट करवाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जल्दी ही यह कार्य वह अपने स्तर से करवाएंगे।
वीडियो देखिए : उत्तराखंड मांगे भू कानून सोशल मीडिया के साथ अब सकड़ों पर युवा उठा रहे है आवाज ।
आयुर्वेद चिकित्सकों की मांगों को लेकर राजकीय संघ हुआ सक्रिय, मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
देहरादून: आज राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड द्वारा संघ की महत्वपूर्ण मांगों के अनुरोध पत्र लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की व अश्वगंधा पौधा स्मृति स्वरूप भेंट कर अपनी बातें रखी । राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया गया कि प्रांतीय संघ ने प्रमुखता से आयुर्वेद चिकित्सकों को डीएसीपी का लाभ दिए जाने और संवर्ग नियमावली संसोधन और वरिष्ठ चिकित्सधिकारी वर्ग की पेंशन के मुद्दे को माननीय मुख्यमंत्री जी से विस्तार से वार्ता कर ज्ञापन भी दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्ण आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही संघ की मांगों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रांतीय संघ शिष्टमंडल में अध्यक्ष डॉ के एस नपलच्याल, महासचिव डॉ हरदेव रावत, प्रांतीय प्रवक्ता डॉ नीरज कोहली, डॉ हरिमोहन, डॉ हर्ष आदि उपस्थित रहे।
वीडियो देखिए : उत्तराखंड मांगे भू कानून सोशल मीडिया के साथ अब सकड़ों पर युवा उठा रहे है आवाज ।
सोशल मीडिया का एक हैशटैग #उत्तराखण्ड_मांगे_कानून जिसे 20-22 साल के उत्तराखण्डियों ने शुरू किया। #उत्तराखण्ड_मांगे_कानून को ट्रेंड करवाने वाले बच्चों का कोरोना काल का सोशल मीडिया का डिजिटल आंदोलन धीरे धीरे राह पकड रहा है जिसे देहरादून हल्द्वानी नैनीताल मसूरी की सड़कों से होता हुआ आज उत्तराखण्ड के दूरस्थ गांव गुठ्यारों तक पहुंच गया।
आज हैस्को के युवा समूहों एवं टी डी एच व बीएमजेड के सहयोग से बनाये गये उत्तराखंड यूथ नेटवर्क के सदस्यों ने अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर औने पौने दाम पर बिक रही कृषि भूमि को बचाने के लिए एक मजबूत भू कानून की मांग को लेकर रैली का आयोजन किया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में भू कानून 2018 में लागू किये गए अध्यादेश को जनहित में तत्काल रद्द किया जाए, उत्तराखंड में बाहरी और अकृषकों की और से राज्य की कृषि भूमि की खरीद फरोख्त में अंकुश लगाया जाए।
सशक्त भू कानून की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आज कालसी ब्लॉक के नागथात में युवाओं ने एक गोस्टी का आयोजन किया व अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आपसी चर्चा की साथ ही युवाओं ने नागथात के बाजार में रैली निकाल कर सभी को अपने मजबूतभू कानून के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे में बताया ओर सभी से अपील की वह भी इस मुहिम का हिस्सा बने ताकि हिमाचल की तरह उत्तराखंड में भी कठोर भू-कानून लागू हो सके।
इस कार्यक्रम में हैस्को से हेस्को से सीनियर साइंटिस्ट डॉ किरन नेगी, यूथ नेटवर्क के युवाओं , युवा समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।
वीडियो देखिए : उत्तराखंड मांगे भू कानून सोशल मीडिया के साथ अब सकड़ों पर युवा उठा रहे है आवाज ।
पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एफडब्ल्यूएस डीन डॉ रुचि बडोला ने किया।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रंगनाथन की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से की गयी,सुश्री सुनीता अग्रवाल प्रभारी डब्ल्यूआईआई पुस्तकालय ने मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता व आभासी रूप से जुडे हुए अतिथियों सीजीएलए के अध्यक्ष और महासचिव और अन्य सदस्यों का स्वागत किया। सीजीएलए के अध्यक्ष रमेश गोयल ने केंद्र सरकार पुस्तकालय संघ की गतिविधियों और पुस्तकालय पेशेवरों की बेहतरी के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया। मनीष शर्मा प्रभारी केंद्रीय पुस्तकालय भारतीय सैन्य अकादमी ने डॉ एसआर रंगथन के जीवन और कार्यों पर एक संक्षिप्त परिचय दिया और वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता पर जोर दिया है। उसके बाद उन्होंने एक लघु वृत्तचित्र तदुपरांत उन्होंने एक लघु वित्तचित्र प्रस्तुत किया जिसमे डॉक्टर रंगनाथ के जीवन एवं उपलब्धियों का संकलन दिया गया था ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ जी महेश वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और प्रमुख सूचना संसाधन और मीडिया सीएसआईआर मुख्यालय नई दिल्ली ने पुस्तकालय पुस्तकालयाध्यक्ष और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम विषय पर विचार रखे । सीजीएलए अपने सक्रिय सदस्यों को हर साल पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के क्षेत्र में लाइफटाइम आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड देता है , पूर्व पीएलआईओ वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी को वर्ष 2020 के लिए सीजीएलए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार गत वर्ष महामारी के कारण निलंबित कर दिया गया था साथ ही वर्ष 2021 के लिए सीजीएलए लाइफटाइम अचीमेंट अवार्ड सुश्री सी ds मामिक एवं सुश्री माला दत्ता को प्रदान किया गया दोनों ही सर्वे ऑफ इंडिया की पूर्व लाइब्रेरियन हैं। मुख्य अतिथि डॉ रुचि बडोला डीन डब्ल्यूएफएस डब्ल्यूआईआई देहरादून ने पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में किये डॉ. एस.आर. रंगनाथन के कार्यों की सराहना की और देहरादून के अभी केंद्र सरकारी पुस्तकालयों को नेटवर्किंग और इंटर लाइब्रेरी लोन द्वारा सूचनाओं को साझा करने के महत्व पर जोर दिया।
वीडियो देखिए : उत्तराखंड मांगे भू कानून सोशल मीडिया के साथ अब सकड़ों पर युवा उठा रहे है आवाज ।