सशक्त भू कानून के लिए उत्तराखण्ड यूथ नेटवर्क के युवाओं ने निकाली रैली ।।web news।।
सशक्त भू कानून की मांग गावं गावं पहुंची।
सोशल मीडिया का एक हैशटैग #उत्तराखण्ड_मांगे_कानून जिसे 20-22 साल के उत्तराखण्डियों ने शुरू किया। #उत्तराखण्ड_मांगे_कानून को ट्रेंड करवाने वाले बच्चों का कोरोना काल का सोशल मीडिया का डिजिटल आंदोलन धीरे धीरे राह पकड रहा है जिसे देहरादून हल्द्वानी नैनीताल मसूरी की सड़कों से होता हुआ आज उत्तराखण्ड के दूरस्थ गांव गुठ्यारों तक पहुंच गया।आज हैस्को के युवा समूहों एवं टी डी एच व बीएमजेड के सहयोग से बनाये गये उत्तराखंड यूथ नेटवर्क के सदस्यों ने अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर औने पौने दाम पर बिक रही कृषि भूमि को बचाने के लिए एक मजबूत भू कानून की मांग को लेकर रैली का आयोजन किया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में भू कानून 2018 में लागू किये गए अध्यादेश को जनहित में तत्काल रद्द किया जाए, उत्तराखंड में बाहरी और अकृषकों की और से राज्य की कृषि भूमि की खरीद फरोख्त में अंकुश लगाया जाए।
सशक्त भू कानून की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आज कालसी ब्लॉक के नागथात में युवाओं ने एक गोस्टी का आयोजन किया व अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आपसी चर्चा की साथ ही युवाओं ने नागथात के बाजार में रैली निकाल कर सभी को अपने मजबूतभू कानून के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे में बताया ओर सभी से अपील की वह भी इस मुहिम का हिस्सा बने ताकि हिमाचल की तरह उत्तराखंड में भी कठोर भू-कानून लागू हो सके।
इस कार्यक्रम में हैस्को से हेस्को से सीनियर साइंटिस्ट डॉ किरन नेगी, यूथ नेटवर्क के युवाओं , युवा समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।
इस कार्यक्रम में हैस्को से हेस्को से सीनियर साइंटिस्ट डॉ किरन नेगी, यूथ नेटवर्क के युवाओं , युवा समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें