Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
उत्तराखंड में 17 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 291005 आज कुल 3719 नए मामले मिले, वही 202177 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5034 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 136 की हुई मौत
◆आज 3719 नये कोरोनाके केस आये ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 291005 में से 78608 एक्टिव केस है और 202177 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 69.48 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 5034 लोग ठीक हुए ।
कोरोना काल में आयुर्वेदिक बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों को भी मिले मानदेय के साथ सेवा का मौका: डॉ० डी० सी० पसबोला
देहरादून । राज्य के बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना काल में सम्बन्धित विभाग में नौकरी दिलाने की मांग की है। बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने कहा कि यदि सरकार उन्हें रोजगार देने का निर्णय लेती है तो राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों कमी से भी निजात मिलेगी।
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसकी एक प्रति उन्हें भी प्रेषित की गयी है। जिसमें मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री से राज्य के विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक एवं एलौपैथिक चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की गयी है। इसके अलावा आयुर्वेद विश्वविद्यालय, नगर निगम, भारतीय सेना के चिकित्सालयों एवं नगर पंचायत स्तर पर भी रोजगार देने की मांग की गयी है। इसके अलावा एलोपैथिक फार्मासिस्टों की तरह लाइसेंस देने की भी मांग की गयी है। जबकि राज्य में हजारों पंजीकृत आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट बेरोजगार हैं। राजकीय आयुर्वेदिक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ० अजय चमोला ने भी बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों की सभी मांगों का समर्थन किया है।
यह भी पढ़े ◆◆Chardham Yatra 2021 : खुल गए बाबा केदारनाथ के द्वार, कोविड गाइडलाइंस का होगा पालन ।।web news।। डॉ० पसबोला ने आगे बताया कि राज्य में दो दर्जन से ज्यादा कालेज है जहां से निकलकर हर साल सैंकड़ों बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है। क्यूंकि इन बेरोजगारों को रोजगार देने के मामले में राज्य सरकार का रवैया हमेशा से सौतेला ही रहा है। यहां तक कि राज्य में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और उनकी आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई है, ऊपर से कोरोना महामारी ने कोढ़ में खाज का काम किया है।
खुल गए बाबा केदार के द्वार, वीडियो देखें
ज्ञापन में मुख्य बिन्दु इस प्रकार है
● आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को भी ऐलोपैथिक फार्मेसिस्टों की तरह लाइसेंस मिले ● कोविड 19 की वजह से उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। शीघ्र स्वास्थ्य विभाग में आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों की भर्ती की जाय ● भारतीय सेना में ऐलोपैथिक फार्मासिस्टों की तरह आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों की भर्ती करायी जाय ● नगर निगमों में शीघ्र आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों की भर्ती करायी जाय ● न्याय पंचायत के फार्मासिस्टों की तरह आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को मौका दिया जाय ● विश्व विद्यालय में आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों की भर्ती करायी जाय
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में पर गीता धौलाखण्डी, ज्योति, ममता नयाल, हरेंद्र कुमार, सूरज, प्रदीप, लक्ष्मण, वैशाली, तन्नू , सुनीता, रोहित, दीक्षा, पूजा आदि फार्मासिस्टों के हस्ताक्षर हैं।
ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट विधि विधान से खोले गए
आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर भी सीमित संख्या में ही प्रशासन, पुलिस और देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी, तीर्थपुरोहित ही मौजूद रहे। फिलहाल मुख्य रावल के अलावा उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ के हक हुकूक धारियों द्वारा चुने गए लोग ही वहां पर पूजा-अर्चना करेंगे। कोविड के कारण अभी यात्रियों के लिए पाबंदियां हैं ।
इस बार उखीमठ से बाबा केदारनाथ की डोली को वाहन के जरिए गौरीकुंड तक लाया गया था। गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ की डोली शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंच गई थी।दो दिन धाम में विश्राम करने के बाद केदारनाथ भगवान मंदिर में विराजमान हो गए हैं। अब आने वाले छह महीनों तक यही पर केदारबाब विराजमान रहेंगे। 17 मई को यानी आज शुभ लग्न पर बाबा के कपाट सुबह तड़के पांच बजे खोल दिए गए। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल बाबा के दर्शन भक्त नहीं करेंगे। हालांकि, मंदिर में होने वाली निज पूजाएं और आनलाइन पूजाएं संचालित होती रहेंगी।
देखें वीडियो, ऑक्सीजन कैन /सिलेंडर का घर मे कैसे करें प्रयोग
कौशिक होम्यो क्लिनिक निशुल्क हेल्पलाइन सेवा के साथ अब तक 2 लाख इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण किया
कौशिक होम्यो क्लिनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा जो पिछले वर्ष 25 मई 2020 कोरोना काल से चल रही थी जो फिर से 20 मार्च 2021 से लोगो को फोन के माध्यम से डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया पांडेय कौशिक द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है, और कुछ जरुरतमंदो को दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है सभी का मान रखते हुए नाम और पहचान गोपनीय रखने का निर्णय लिया गया ।
कौशिक होम्यो क्लिनिक से जुड़े डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने बताया कि हमने आज दिनाक 16 मई 2021 तक 480 लोगो को इस सेवा का लाभ दिया, सेवा के क्रम को हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक द्वारा पिछले लॉकडाउन से अब तक 2 लाख से भी ज्यादा इम्यूनिटी बूस्टर दवा लगभग 42 सामाजिक संघटन,पत्रकार बंधुओ,पुलिस महकमे,विधुत विभाग आदि फ्रंटलाइन कामों से जुड़े लोगो को निशुल्क वितरित कर चुके है । सेवा क्रम जारी है रखते हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक लाडपुर, देहरादून द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी हेल्पलाइन नम्बर 7500133866, 7895594555 पब्लिक किया जिससे चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक होम्योपैथिक दवा ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके ।
देखें वीडियो, ऑक्सीजन कैन /सिलेंडर का घर मे कैसे करें प्रयोग
उत्तराखंड में 16 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 287286 आज कुल 4,496 नए मामले मिले, वही 198530 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4811 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 188 की हुई मौत
◆आज 4,496 नये कोरोनाके केस आये ।
◆1248 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 287286 में से 78802 एक्टिव केस है और 198530 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 69.11 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 5034 लोग ठीक हुए ।
कोरोना पॉजिटिव केसों की आज की जिल्लेवार रिपोर्ट
आज देहरादून में 1248 यूएसनगर में 393, नैनीताल में 117, हरिद्वार में 572 , पौड़ी जिले में 391, टिहरी जिले में 498, चमोली जिले में 211, अल्मोडा जिले में 65, चंपावत जिले में 41, बागेश्वर जिले में 153, पिथौरागढ़ जिले में 100, रुद्रप्रयाग जिले में 356 और उत्तरकाशी जिले में 351 केस आये है।
उत्तराखंड में 15 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 283239 आज कुल 5654 नए मामले मिले, वही 193496 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4623 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 197 की हुई मौत
◆आज 5654 नये कोरोनाके केस आये ।
◆1423 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 283239 में से 80000 एक्टिव केस है और 193496 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.32 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 4806 लोग ठीक हुए ।
कोरोना पॉजिटिव केसों की आज की जिल्लेवार रिपोर्ट
आज अल्मोड़ा जिले से 339, बागेश्वर जिले से 138, चमोली जिले से 215, चंपावत जिले से 42, देहरादून जिले से 1423, हरिद्वार जिले से 464, नैनीताल जिले से 1037, पौड़ी गढ़वाल से 482, पिथौरागढ़ से 246, रुद्रप्रयाग से 51, टिहरी गढ़वाल से 405, उधम सिंह नगर जिले से 384 और उत्तरकाशी जिले से 428 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले ।
विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्री के कपाट आज शनिवार को निर्धारित मुहूर्त पर सुबह 7.31 बजे विधि विधान एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोले गए। बैशाख शुक्ल तृतीया की शुभ बेला में गंगोत्री मंदिर का कपाटोद्घाटन हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही धाम के कपाट खोले गए। आज से तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में गंगोत्री मंदिर में नियमित रूप से मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। कोरोना संक्रमण के बीच जन स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित की गई है। ।
अक्षय तृतीया के दिन खुले यमुनोत्री के कपाट
उत्तराखंड के चार धामों में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट कल यानी अक्षय तृतीया के दिन खोल दिए गए हैं। यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का सांकेतिक शुभारंभ भी हो गया है । कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति जारी है । इस कारण मात्र 25 लोगों की मौजूदगी में यमुनोत्री धाम यात्रा बिना श्रद्धालुओं के ही शुरू की गई । मां यमुना की डोली सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अपने भाई शनि महाराज की डोली के साथ यमुनोत्री धाम के लिए शीतकालीन प्रवास खरसाली से रवाना हुई और यात्रा पूरी कर यमुनोत्री धाम पहुंची । यात्रा के दौरान इसमें शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इस दौरान पुलिसवालों द्वारा यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई । कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए शुक्रवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में 25-25 पुरोहितों और प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गए ।
कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार चारधाम यात्रा
देश में कोरोना महामारी की जंग जारी है । ऐसे में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बिना श्रद्धालुओं के ही चारधाम यात्रा होगी। कोरोना की दूसरी लहर से खतरा चार गुना बढ़ चुका है । ऐसे में कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है । सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं । इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती के साथ रखने के सख्त निर्देश सरकार द्वारा दिए गए है ।
उत्तराखंड में 14 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 278575 आज कुल 5775 नए मामले मिले, वही 188690 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4426 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 116 की हुई मौत
◆आज 5775 नये कोरोनाके केस आये ।
◆1583 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 278575 में से 79379 एक्टिव केस है और 188690 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 67.98 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 4483 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज देहरादून मेंं 1583, हरिद्वार 844, पौड़ी 359, उतरकाशी 286, टिहरी 349, बागेश्वर 38, नैनीताल 531, अल्मोड़ा 267, पिथौरागढ़ 225, ऊमसिंह नगर 692, रुद्रप्रयाग 285, चंपावत 115, चमोली 201 लोग संक्रमित हुए हैं
उत्तराखंड में 13 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 271810 आज कुल 7127 नए मामले मिले, वही 184207 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4245 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 122 की हुई मौत
◆आज 7127 नये कोरोनाके केस आये । ◆2352 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 271810 में से 78304 एक्टिव केस है और 184207 ठीक हो चुके है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 67.77 प्रतिशत । ◆ आज प्रदेश में 5748 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 210 ,बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चंपावत ने 177, देहरादून में 2094 हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, पिथौरागढ़ में 156 ,रुद्रप्रयाग में 304, टिहरी गढ़वाल में 508 ,उधम सिंह नगर में 691, उत्तरकाशी में 317 आज कोरोनावायरस मरीज मिले हैं ।
उत्तराखंड में 12 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 264683 आज कुल 7749 नए मामले मिले, वही 178459 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4123 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 109 की हुई मौत
◆आज 7749 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2352 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 264683 में से 77082 एक्टिव केस है और 178459 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 67.42 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 7005 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
अल्मोड़ा में 305 ,बागेश्वर में 157, चमोली में 203, चंपावत में 200, देहरादून में 2352 , हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, पौड़ी गढ़वाल में 427 , पिथौरागढ़ में 173, रुद्रप्रयाग में 232 , टिहरी गढ़वाल में 385, उधम सिंह नगर में 924, उत्तरकाशी में 592 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं।