Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
उत्तराखंड में 13 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 271810 आज कुल 7127 नए मामले मिले, वही 184207 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4245 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 122 की हुई मौत
◆आज 7127 नये कोरोनाके केस आये । ◆2352 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 271810 में से 78304 एक्टिव केस है और 184207 ठीक हो चुके है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 67.77 प्रतिशत । ◆ आज प्रदेश में 5748 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 210 ,बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चंपावत ने 177, देहरादून में 2094 हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, पिथौरागढ़ में 156 ,रुद्रप्रयाग में 304, टिहरी गढ़वाल में 508 ,उधम सिंह नगर में 691, उत्तरकाशी में 317 आज कोरोनावायरस मरीज मिले हैं ।
उत्तराखंड में 12 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 264683 आज कुल 7749 नए मामले मिले, वही 178459 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4123 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 109 की हुई मौत
◆आज 7749 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2352 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 264683 में से 77082 एक्टिव केस है और 178459 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 67.42 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 7005 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
अल्मोड़ा में 305 ,बागेश्वर में 157, चमोली में 203, चंपावत में 200, देहरादून में 2352 , हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, पौड़ी गढ़वाल में 427 , पिथौरागढ़ में 173, रुद्रप्रयाग में 232 , टिहरी गढ़वाल में 385, उधम सिंह नगर में 924, उत्तरकाशी में 592 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं।
उत्तराखंड में 11 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 256934 आज कुल 7120 नए मामले मिले, वही 171454 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4014 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 118 की हुई मौत
◆आज 7120 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2201 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 256934 में से 70500 एक्टिव केस है और 171454 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 66.73 प्रतिशत ।
◆आज प्रदेश में 53036 लोगों पर लगे टीके ।
◆ आज प्रदेश में 4933 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज अल्मोड़ा जिले से 302, बागेश्वर जिले से 24, चमोली जिले से 155, चंपावत जिले से 80, देहरादून जिले से 2201, हरिद्वार जिले से 649, नैनीताल जिले से 1152, पौड़ी गढ़वाल से 329, पिथौरागढ़ से 165, रुद्रप्रयाग से 368, टिहरी गढ़वाल से 296, उधम सिंह नगर से 813 और उत्तरकाशी जिले से 586 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में 10 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 249814 आज कुल 5541 नए मामले मिले, वही 166521 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3896लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 168 की हुई मौत
◆आज 5541 नये कोरोनाके केस आये ।
◆1857 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 249814 में से 74480 एक्टिव केस है और 166521 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 66.66 प्रतिशत ।
◆आज प्रदेश में 63779 लोगों पर लगे टीके ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज देहरादून में 1857, उधम सिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517, उत्तरकाशी मे 371, पौड़ी मे 335,टिहरी मे 271, चंपावत मे 228,चमोली मे 210 , रुद्रप्रयाग 158 मे पिथौरागढ़ मे 103, बागेश्वर मे 96 औरअल्मोड़ा मे 87 संक्रमितों की पुष्टि हुई।
उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू जाने पॉइन्ट टू पॉइन्ट गाइडलाइस
◆11 से 18 मई पूरे राज्य में कोविड कर्फ्यू। ये सरकार का पहला चरण है इसके बाद अगला फैसला होगा। ◆18 मई सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मीट आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। पूर्व में यह दुकानें 12 बजे तक खुल रही थी। ◆राशन (परचून) की दुकानें केवल 13 मई को खोले जाने की अनुमति होगी। ◆इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुले रहेंगे। इसमें भी 50 प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जा सकेगा। ◆प्रेस के कर्मचारियों के लिए उनकी आईडी ही पास होगा।
◆◆ यह भी पढे : आ गयी कोरोना की दवाई पढे पूरी खबर ।। Web News।। ◆इंटर स्टेट यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। -आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी। ◆प्रवासियों को 7 दिन का आइसोलेशन अवधि अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में बनाये गए स्थान में पूरी करनी होगी। जब उनमें लक्षण नहीं होंगे तब उन्हें घर भेजा जाएगा। इसका खर्च स्टेट फाइनेंस कमीशन की ग्रांट, एसडीआरएफ फण्ड से किया जाएगा। ◆शादी समारोह में केवल 20 लोगों की अनुमति दी गयी है। हालातों को देखते हुए फिलहाल लोग शादी समारोह को स्थगित करने का निर्णय भी अपने स्तर पर ले सकते हैं। ◆इसी तरह शव यात्रा में भी 20 लोगों को ही अनुमति होगी।
◆इंटर स्टेट मूवमेंट में भी 50 प्रतिशत यात्रियों को ले जाने की अनुमति होगी। ◆वैक्सीनेशन के लिए अगर 18 से 45 वर्ष के व्यक्ति घरों के बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें अपना पंजीकरण दिखाना होगा। इसी तरह 45 से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जाने की अनुमति होगी। ◆ट्रेन या हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों को लोकल ट्रांसपोर्टेशन के लिए टिकट दिखाना होगा। ◆इसके साथ ही 10 मई को 1 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके तत्काल बाद कर्फ्यू लागू होगा। ◆अब केवल 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, दूध, मीट) खुलेंगी।
◆◆ यह भी पढे : Corona update : आज 5890 नए कोरोना संक्रमित मिले 2731 ठीक हुए, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।। ◆इसके साथ ही साथ मंडियों में केवल किसान और रिटेलर को ही आने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी और को अनुमति नहीं होगी। ◆राज्य में सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। केवल एमबीबीएस व बीडीएस, नर्सिंग कोर्स के अंतिम वर्ष के लिए क्लास चलाई जा सकती हैं। ◆निकाय निरंतर रूप से बस अड्डों, मंडियों आदि को सेनेटाईज करते रहेंगे। ◆शराब की दुकानें और बार पूरी तरह से बंद रहेंगे। बैंक, आईटी वेंडर, गैस एजेंसी को छूट दी गयी है। ◆ ड्रग्स, क्लीनीक्स, पैथ लैब, रिसर्च लैब आदि को छूट दी गयी है।
उत्तराखंड में 09 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 244273 आज कुल 5890 नए मामले मिले, वही 161634 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3728 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 180 की हुई मौत
◆आज 5890 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2419 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 244273 में से 74114 एक्टिव केस है और 161634 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 66.17 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 2731 लोगों ठीक हुए |
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज देहरादून में 2419, उधम सिंह नगर में 919,हरिद्वार में 733, टिहरी मे 415, पौड़ी मे 272,नैनीताल में 232, चमोली मे 229 ,उत्तरकाशी मे 225, पिथौरागढ़ मे 215, अल्मोड़ा मे 80, चंपावत मे 73, रुद्रप्रयाग 73 मे और बागेश्वर मे 05, संक्रमितों की पुष्टि हुई।
उत्तराखंड सरकार लगाए 2 से 3 हफ्ते का सख्त लाकडाउन: डॉ० पसबोला
उत्तराखंड में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामले देखकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से राज्य में सख्त लाकडाउन लगाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है, जो कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए उचित भी है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा राज्य सरकार से 14 से 21 दिन का सख्त लाकडाउन लगाने की मांग की गयी है। जिससे कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके।
डॉ० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीच में कोरोना के केस आने कम हो गये थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, यदि समय रहते 2 से 3 हफ्ते का सख्त लाकडाउन नहीं लगाया गया तो हालात बद से बदतर हो सकते हैं। इसलिए इस स्थिति में लाकडाउन लगाया जाना ही एकमात्र विकल्प है।
उत्तराखंड में 08 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 238383 आज कुल 8390 नए मामले मिले, वही 158903 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3548 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 118 की हुई मौत
◆आज 8390 नये कोरोनाके केस आये ।
◆3430 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 238383 में से 71174 एक्टिव केस है और 158903 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 66.66 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 4771 लोगों ठीक हुए |
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज देहरादून में 3430, नैनीताल में 636, हरिद्वार में na, उधम सिंह नगर में 1159, पिथौरागढ़ मे 208, अल्मोड़ा मे 247, टिहरी मे 424, पौड़ी मे 203, चंपावत मे 322, उत्तरकाशी मे 266, बागेश्वर मे 237, रुद्रप्रयाग na मे और चमोली मे 175 संक्रमितों की पुष्टि हुई।
पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन बनाने और बांटने में लगी है इस बीच भारत के DRDO ने कमाल करते हुए कोरोना की दवा बना दी है जी हाँ आप सही पढ़ रहे बिल्कुल सही खबर भारत के DRDO ने कोरोना की दवाई बना दी है और मोदी सरकार ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है । रक्षा मंत्रालय ने शनिवार यानी आज यह जानकारी दी है । रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविडरोधी दवा को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दे दी है । इस दवा का नाम है 2 DG कोविड रोधी दवा का पूरा नाम है 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (drug 2-deoxy-D-glucose या 2-DG) जिसे डीआरडीओ द्वारा हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर बनाया गया है ।
2-DG दवा को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने गंभीर कोविड -19 मरीजों के लिए एक सहायक चिकित्सा के रूप में दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) (drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है । इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की एक लैब ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) के साथ मिलकर ये दवा हैदराबाद में बनाई है ।
DRDO ने ट्वीट कर दी जनकारी
An anti-COVID-19 therapeutic application of the drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) has been developed by INMAS, a lab of DRDO, in collaboration with Dr Reddy’s Laboratories, Hyderabad. The drug will help in faster recovery of Covid-19 patients. https://t.co/HBKdAnZCCPpic.twitter.com/8D6TDdcoI7
उत्तराखंड में 07 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 229993 आज कुल 9642 नए मामले मिले, वही 154132 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3430 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 137 की हुई मौत
◆आज 9642 नये कोरोनाके केस आये ।
◆3979 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 229993 में से 67691 एक्टिव केस है और 154132 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 67.02 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 42268 लोगों को लगा कोरोना टीका |
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज देहरादून में 3979, नैनीताल में 1342, हरिद्वार में 768, उधम सिंह नगर में 1286, पिथौरागढ़ मे 111, अल्मोड़ा मे 365, टेहरी मे 325, पौड़ी मे 196, चंपावत मे 214, उत्तरका शी मे 531, बागेश्वर मे 117, रुद्रप्रयाग मे 94 और चमोली मे 314 संक्रमितों की पुष्टि हुई।