This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

रविवार, 26 जुलाई 2020

आज का राशिफल : 26 जुलाई 2020 के राशि फल।। Today Horoscope ।। web news ।।


आज का राशिफल : 26 जुलाई 2020 के राशि फल।।

1- मेष राशि

आज के दिन आपको मानसिक तनाव भरा हो सकता है, आपको अपने और परिवार के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है । जीवनसाथी को शान्ति पूर्ण तरीके से समझाने का प्रयास करें । यात्रा करने से बचें । शराब सिगरेट पीने की लत को छोड़ दें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो रहा है इसका ज्यादा सेवन करोगे तो आपकी किडनी खराब हो सकती है इसलिए सावधानी रखें ।
आज का भाग्यांक- 5
शुभ रंग -हल्का लाल

2- वृषभ राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आप मेहनत बहुत कर रहे हैं, लेकिन परिणाम नहीं मिलने से तनाव हो सकता है । परिवार का प्रेम मिलेगा । आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा कुछ समय से आप थकान महसूस कर रहे थे उससे भी राहत मिलने के योग बन रहे है ।
आज का भाग्यांक -1
शुभ रंग -महरूम

3- मिथुन राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा ।आज के दिन आपको बाहर जाने का योग बन रहा है लेकिन ख़ास नहीं रहेगा, यात्रा स्थगित होने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है । जीवनसाथी का साथ मिलेगा।आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और चिंताए भी कम होंगी ।
आज का भाग्यांक - 3
शुभ रंग -हल्का गुलाबी

4- कर्क राशि

किसी भी कार्य को देर तक टालना ठीक नहीं है।अधूरे कार्य पूर्ण होने से चिंता से मुक्ति मिलेगी ।परिवार के सहयोग से धन लाभ के योग हैं। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा गले की खराश दूर होगी बचें हुए समय का सदुपयोग करें गलत संगत से दूर रहें ।
आज़ का भाग्यांक - 7
शुभ रंग -ब्राउन


5- सिंह राशि

आज के दिन आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा,घर चलाने की व्यवस्था आपकी सुदृढ़ रहेगी। किसी भी प्रकार का तनाव या संकट आज के दिन नज़र नहीं आ रहा है.आज आप अपने लाईफ पार्टनर के साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आज आपका स्वास्थ्य अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा रहेगा आज आप हल्का महसूस करेंगे सामान्य वर्ग के लोग भी अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें ।
आज भाग्यांक- 4
शुभ रंग -हल्का गुलाबी

6- कन्या राशि

आज के दिन आपको जीवन में किसी पुरुष द्वारा पूर्ण सहयोग मिलेगा । आपके मन में ख़ुशी बनी रहेगी । पारिवारिक सहयोग मिलने से मानसिक संतुष्टि बनी रहेगी।आज आपको कोई नया पार्टनर भी मिल सकता है जिसकी तलाश आपको बहुत समय से थी और आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा पुरानी बिमारी से राहत मिलेगी, विद्यार्थी वर्ग आपके परीक्षा परिणाम अच्छे आएंगे ।
आज का भाग्यांक 2
शुभ रंग महरूम

7- तुला राशि

किसी महिला का पूर्ण सहयोग मिलेगा। आपके अंदर अध्यात्म की शक्ति बहुत बढ़ेगी ।किसी न किसी चीज़ को लेकर आप आध्यात्मिक तौर पर आगे बढ़ेंगे ।
आज आप सामान्य से अधिक आक्रामक और दृढ व्यवहार करेंगे । कार्य में प्रगति के लिए आपको धैर्य की आवश्यकता होगी आज पेट और पचान तन्त्र से जुडी दिक्कतें आ सकती है इसलिए बाहर की वस्तुएं न खाएं विद्यार्थी वर्ग अपनी शिक्षा पर ध्यान दें
आज का भाग्यांक 2
शुभ रंग -ब्राउन

8- वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या आपको आज नहीं होगी.आपको अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त होगा आप अपने कार्य से सन्तुष्ट होंगे आज आप अपने लाईफ पार्टनर को खुश कर सकते हैं।आज आप त्वचा सम्बन्धी छोटी छोटी तकलीफों से परेशान हो सकते है
आज का भाग्यांक - 5
शुभ रंग -लाल

9- धनु राशि

आर्थिक तौर पर आप मज़बूत रहेंगे लेकिन फिर भी उदासी आपको घेरकर रखेगी । आज आप अपने कार्य व्यापार व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।किसी न किसी प्रकार का अकेलापन महसूस हो सकता है।आज आप स्वस्थ रहेंगे और खूब अधिक खेलकूद करेंगे इससे आपके शरीर में स्फूर्ति रहेगी सामान्य वर्ग के लोगों को आज अच्छा लाभ प्राप्त होगा
आज का भाग्यांक - 5
शुभ रंग -लाल

10- मकर राशि

आज के दिन आपको किसी पुराने मित्र के खोने या बिछड़ने की खबर मिल सकती है मन में तनाव और दुख हो सकता है । आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है इसलिए अपने साथी का सहयोग करें आज आप अधिक मेहनत से थक सकते हैं इसलिए आराम करें और स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करें
आज का भाग्यांक- 8
शुभ रंग -हल्का लाल


11- कुंभ राशि

आर्थिक चिंता आपको सता सकती है। आज के दिन अधूरे कार्य पूरे होने से मन में प्रसन्नता रहेगा । कहीं ना कहीं धन से जुड़े मामले में पारिवारिक समर्थन महसूस होगा । आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है आज आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें क्योंकि आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है नियमित रूप से वर्कआउट करें आपके लिए अच्छा होगा
आज का भाग्यांक- 6
शुभ रंग- लाल

12- मीन राशि

अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी भी प्रकार के कठोर शब्द आपके संबंधों को हमेशा के लिए खराब कर सकते हैं ।क्रोध और उत्तेजना में आकर अहम निर्णय ना लें ।
आज आप सामाजिक रीति रिवाजों का विशेष ख्याल रखें
आज का भाग्यांक- 8
शुभ रंग - आरेज


ज्योतिषाचार्य- सत्यनारायण शास्त्री

शनिवार, 25 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5961 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।




Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5961 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

आज 244 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 244 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5961 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 5961 में से 3495 ठीक हो चुके है अब 2365 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या


देहरादून में 72
हरिद्वार 61
नैनीताल 30
पिथौरागढ़ 18
उत्तरकाशी में 12
ऊधम सिंह नगर में 12
चंपावत 09
अल्मोड़ा 06
पौड़ी गढ़वाल 06
टिहरी गढ़वाल 04
बागेश्वर 03




जिल्लेवार आज तक  कुल  कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 258
बागेश्वर में 95
चमोली में 82
चंपावत में 87
देहरादून में 1319
हरिद्वार में 1042
नैनीताल में 896
पौड़ी गढ़वाल में 190
पिथौरागढ़ में 87
रुद्रप्रयाग में 68
टिहरी गढ़वाल में 492
ऊधम सिंह नगर में 951
उत्तरकाशी में 150

24 जुलाई 2020 का कोरोना अपडेट


निःशुल्क संस्कृत सीखने के लिए संपर्क किया जा सकता है


आज की  बड़ी खबर

सुमन दिवस : श्रीदेव सुमन की पूण्य तिथि के अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डिया ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, पढ़ें श्री देव सुमन की जीवन यात्रा ।।web news।।


जिला मुख्यालय में सुमन दिवस का सादगी के साथ आयोजन

नई टिहरी।। कोरोना महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए 25 जुलाई शनिवार को जिला मुख्यालय सहित जनपदभर में सुमन दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा। अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पूण्य थिति (सुमन दिवस) के अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रातः 8:30 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागार परिसर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कारागार परिसर/ पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पौध रोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्षो में सुमन दिवस के अवसर पर आमजन के प्रतिभाग, प्रभात फेरी, दौड़ प्रतियोगिताएं एवं स्वच्छ्ता आदि कार्यक्रमो के आयोजन भी होते रहे है। कोविड 19 के कारण इस प्रकार के आयोजन करने सम्भव नही है।


सुमन दिवस के अवसर पर पौधारोपण करते हुए जिलाधिकारी

श्री देव सुमन की जन्म जंयती पर सुमन जी की जीवन यात्रा


आलेख : विनय तिवारी । अपनी जननी-जन्मभूमि को परतंत्रता की बेड़ियों से आजादी दिलाने के संकल्प को मन में लिए जीने और परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़कर राजशाही से मातृभूमि को आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले तरुण तपस्वी श्रीदेव सुमन जी को उनके जन्मदिवस पर शत्-शत् नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।
श्री देव सुमन जी का जन्म जिला टिहरी गढ़वाल के चम्बा ब्लॉक, बमुण्ड पट्टी के जौल गांव में २५ मई १९१६ को हुआ था । इनके पिताजी का नाम पंडित हरिराम बडोनी तथा माताजी का नाम श्रीमती तारा देवी था। इनके पिता अपने क्षेत्र के लोकप्रिय वैद्य थे । सन् १९१९ में जब क्षेत्र में भयानक हैजा रोग का प्रकोप हुआ तब उन्होंने अपने जीवन की परवाह किए बिना रोगियों की दिन रात एकनिष्ठ सेवा की। उनके परिश्रम से रोगियों को कुछ राहत तो मिली लेकिन वे स्वयं हैजा के शिकार हो गए और मात्र ३६ वर्ष की आयु में परलोक चले गये। उसके बाद सुमन जी की दृढ़ निश्चयी मां ने श्रीदेव सुमन का लालन-पालन तथा शिक्षा का उचित प्रबंध किया । सुमन जी ने पिता से लोक सेवा तथा माँ से दृढ़निश्चय के गुण अंगीकार किए । उनकी पत्नी श्रीमती विजय लक्ष्मी थी जिन्होंने हर संघर्ष में सुमन जी का साथ दिया।

सुमन जी की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव एवं चम्बा से हुई तथा टिहरी से मिडल पास किया। विद्यार्थी जीवन में उन्होंने अनेकों उपाधियां प्राप्त की।
इसी दौरान सन् १९३० में वो देहरादून गए तथा वहां सत्याग्रहियों का जत्था देखा और उसमें शामिल हो गए। उसके बाद देहरादून में अध्यापक की नौकरी करने लगे। उस दौरान देहरादून में ब्रिटिश शासन के खिलाफ चल रहे आंदोलनों से प्रभावित हुए तथा टिहरी की राजशाही के अत्याचार के खिलाफ खड़े हो गए। जनता पर राजशाही के अत्याचारों से क्षुब्ध होकर इन्होंने राजशाही के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया | इस दौरान सन् १९३९ में उन्होंने टिहरी "प्रजामण्डल" की स्थापना की व राजशाही के अत्याचारों के विरुद्ध टिहरी की आम जनता को एकजुट किया। इस प्रकार वे टिहरी राजशाही के विरोध में सक्रिय भूमिका में आ गए। इसी कारण सन् १९४२ में इन्हें टिहरी के राजा की पुलिस ने गिरफ्तार कर इन पर भविष्य में टिहरी आने पर प्रतिबंध लगा दिया । इसी क्रम में ३० दिसम्बर १९४३ को इन्हें पुनः गिरफ्तार कर दिया गया। उन पर आमानवीय जुल्म किये गए तथा उनके पूरे शरीर को ३५ सेर की बेड़ियां से जकड़ दिया गया २९ फरवरी १९४५ को उन्होंने जेल में जेल प्रशासन के अभद्र व्यवहार के खिलाफ अपना अनशन शुरू किया। जिस पर राजा की ओर से आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन समाप्त किया। लेकिन कुछ ही समय बाद टिहरी शासन अपनी हरकतों पर वापिस आ गया। जिससे आहत हो उन्होंने पुनः ३ मई १९४५ को आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस पर जेल प्रशासन द्वारा भीषण जुल्म किये गए। सुमन जी का हौंसला टूटता हुआ नहीं दिखने पर क्रूर जेल कर्मियों ने उन्हें जानलेवा इंजेक्शन लगवाए। जिस कारण २५ जुलाई १९४४ को शाम करीब ४ बजे उस वीर अमर सेनानी ने राजशाही से अपनी मातृ भूमि एवं अपने आदर्शों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसी रात जेल प्रशासन द्वारा जनता से छुपते-छुपाते इनकी मृतक देह को कंबल में लपेटकर भागीरथी-भिलंगना के संगम से गंगा नदी में डाल दिया। राजशाही का यह अपराध टिहरी राजशाही के लिये उसकी ताबूत का आखरी कील साबित हुआ । राजशाही को जनता के आक्रोश के आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। इसके परिणाम स्वरूप राजशाही ने टिहरी प्रजामंडल को मान्यता दे दी। सन् १९४७ में प्रजामंडल का प्रथम अधिवेशन हुआ। सन् १९४८ में तो प्रजा ने देवप्रयाग, कीर्तिनगर और टिहरी पर अपना अधिकार कर लिया। इस प्रकार एक के बाद एक राजशाही कमजोर हो गई। इसके बाद १ अगस्त १९४९ को टिहरी रियासत का भारतीय गणराज्य में विलय हो गया। राजशाही से आजादी एवं भारतीय गणराज्य में विलय के बाद उनकी पत्नी दो बार देवप्रयाग क्षेत्र से विधायक भी चुनी गईं।


शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5717 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।




आज 272 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 272 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5717 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 5717 में से 3441 ठीक हो चुके है अब 2176 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

ऊधम सिंह नगर में 90
नैनीताल 77
अल्मोड़ा 31
देहरादून में 30
हरिद्वार 29
चंपावत 11
पिथौरागढ़ 2
रुद्रप्रयाग 01
उत्तरकाशी में 01


जिल्लेवार आज तक  कुल  कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 258
बागेश्वर में 95
चमोली में 82
चंपावत में 87
देहरादून में 1319
हरिद्वार में 1042
नैनीताल में 896
पौड़ी गढ़वाल में 190
पिथौरागढ़ में 87
रुद्रप्रयाग में 68
टिहरी गढ़वाल में 492
ऊधम सिंह नगर में 951
उत्तरकाशी में 150

23 जुलाई 2020 का कोरोना अपडेट



निःशुल्क संस्कृत सीखने के लिए संपर्क किया जा सकता है


आज की  बड़ी खबर


अच्छी खबर : गावँ के विकास के किए 143.50 करोड़ धनराशि मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल हस्तान्तरण ,पढे पूरी खबर ।।web news।।





त्रिस्तरीय पंचायतों को 143.50 करोड़ धनराशि का डिजिटल हस्तान्तरण किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में डिजिटल माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत) को 15वें वित्त आयोग के टाईड अनुदान की कुल 143.50 करोड़ धनराशि का डिजिटल हस्तान्तरण किया। यह धनराशि उत्तराखण्ड की 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों को दी गई।
पचायतों को धनराशि का डिजिटल स्थानान्तरण होने से कार्यों में तेजी व पारदर्शिता आयेगी। सरकारी सिस्टम के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। राज्य सरकार ग्रोथ सेंटर को बढ़ावा देने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है। इसमें पंचायतों एवं पंचायतीराज विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि न्याय पंचायतों पर जो भी ग्रोथ सेंटर बने, उनकी अपनी अलग पहचान हो। प्रत्येक ग्रोथ सेंटर के उत्पादों की अच्छी ब्रांडिंग हो- त्रिवेन्द्र सिंह रावत,मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायतों में जो भी कार्य हो रहे हैं, उनकी जियो टैगिंग एवं जीआईएस मैपिंग की जाय। पंचायतों में जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनमें मानकों एवं डिजायन का विशेष ध्यान रखा जाय। कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग की जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि पचायतों की दी जाने वाली धनराशि का सही उपयोग हो। पचायतों में पथ प्रकाश की व्यवस्था का ध्यान रखा जाय। जल संरक्षण से संबधित कार्यों में विशेषज्ञों से भी राय ली जाय। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू मा. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया का प्रोग्राम का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को उन्नत करना, सरकारी योजनाओं की जानकारी आॅनलाईन पंहुचाना एवं ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना है।
सभी त्रिस्तरीय पंचायतों को अपनी कार्य योजना ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करनी है और इसी पोर्टल के अनुरूप जियो टैगिंग व अन्य कार्य संपादित करने हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में 7791 ग्राम पंचायतों में से 6773 ग्राम पंचायतें ई-ग्राम स्वराज पोर्टल क्रियाशील हो चुकी हैं। 3554 ग्राम पंचायतों ने आॅनलाईन पेमेण्ट प्रारम्भ कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से पंचायत को केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त तथा अन्य श्रोतों से प्राप्त धनराशि तथा पंचायत में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के साथ-साथ अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- एच.सी. सेमवाल,निदेशक पंचायतीराज

यह भी पढ़ेकोरोना अपडेट


लिख्वार - दीपक रावत की गढवाली कविता का आंनद लीजिए



निःशुल्क संस्कृत सीखने के लिए संपर्क करें



गुरुवार, 23 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5445 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।



आज 145 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 145 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5445 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 5445 में से 3399 ठीक हो चुके है अब 1948 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

देहरादून में 68
हरिद्वार 32
नैनीताल 31
अल्मोड़ा 03
टिहरी गढ़वाल 04
उत्तरकाशी में 07

यह भी पढ़ें -

आज की पॉजिटीव न्यूज़

खुशखबरी: 14 साल के इंतजार के डोबरा चांठी पुल हुआ तैयार ,पढे पूरी खबर।।web news।।

22 जुलाई का कोरोना अपडेट

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5300 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

2021 कुम्भ से जुड़ी बड़ी खबर

कुम्भ समाचार : हरिद्वार में निर्धारित समय पर होगा कुम्भ मेले का आयोजन : मुख्यमंत्री,पढे पूरी खबर ।।web news।।

चीनी राखियाँ को न कहिए , ऐपन राखियों से रक्षाबंधन मनाइए

Aipan Rakhi : इस इस रक्षाबंधन "ऐपण राखी" थीम के साथ लॉन्च हुई ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऐपण राखी।।web news।।


खुशखबरी: 14 साल के इंतजार के डोबरा चांठी पुल हुआ तैयार ,पढे पूरी खबर।।web news।।



भारत का सबसे लम्बा मोटरेबल सिंगल लेन झूला पुल हुआ तैयार, आम जन मानस के लिए खुलने का है इंतजार

14 साल के लम्बे इंतजार के बाद प्रतापनगर के लोगों के लिए जल्द ही वह शुभ अवसर आने वाला है जिसका उन्हें वर्षों से इंतजार था। टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ने वाला डोबराचांठी पुल बनकर तैयार है।
प्रतापनगरवासियों की पीड़ा और डोबरा चांठी पुल की अहमियत को समझते हुए हमने इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा। इसके लिए एकमुश्त बजट जारी किया गया। इसका परिणाम हम सभी के सामने है- त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड
440 मीटर लंबा डोबराचांठी पुल भारत का सबसे लम्बा मोटरेबल सिंगल लेन झूला पुल है। टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल से 3 लाख से ज्यादा की आबादी को जिला मुख्यालय तक आने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें -

वेब न्यूज़ की शार्ट फ़िल्म exit pass की समीक्षा

Exit Pass की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिल को छुआ, पढे फ़िल्म की इनसाइड स्टोरी,।।web news।।

2021 कुम्भ से जुड़ी बड़ी खबर

कुम्भ समाचार : हरिद्वार में निर्धारित समय पर होगा कुम्भ मेले का आयोजन : मुख्यमंत्री,पढे पूरी खबर ।।web news।।

Exit Pass की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिल को छुआ, पढे फ़िल्म की इनसाइड स्टोरी,।।web news।।


कोरोना काल की श्रेष्ठ रचनाओं में याद की जायेगी exit pass ।।

एक ऐसी प्रेम कहानी जिसने प्रेम को ही खत्म कर देने वाली कहानी सुनाई इस कहानी को कैमरे से कैद करने वाले जयदेव भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया मेंं जिस प्रकार दिल से प्रमोट किया ऐसा जब्बा नयी पीढ़ी के कलाकारों उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर रिसर्च करना चाहिए डिजिटल होती दुनिया में सोशल मीडिया के प्रभाव को समझते हुए अपने प्रॉडक्ट की प्रमोशन रणनीति बनानी चाहिए।

फ़िल्म का यू ट्यूब लिंक - Exit pass

एग्जिट पास हमारी नजर से 

◆प्यार का नये जमाने का टूल सोशल मीडिया जग जाहिर है लेकिन लॉक डाउन में इसकी महत्ता किस कदर बड़ी यह दर्शाने का कार्य इस फ़िल्म में बखूबी किया गया।
◆शांत माहौल में भी लोगों को अपनी रचनात्मक कहानियों से समसायिक मुद्दे लोगों के बीच रखने का सफल प्रयास है Exit Pass ।
◆कोरोना काल में अधूरी प्रेम कहानियों का अंत तो हुआ ही होगा साथ फला फूल प्यार घर परिवारों पर कोरोना प्रहार को आसानी से Exit Pass से समझा जा सकता है ।
◆सीमित संसाधनों में भी कुछ नया किया जा सकता है कोरोना काल में लॉक डाउन के चलते जिस प्रकार मानव प्रकति को अपने पुर्खों की जागीर समझता था उस पर लॉक डाउन लगा, उसके बाद भी एक अच्छी शार्ट फ़िल्म देखने को मिली।
◆सब कुछ ठीक था लेकिन थोड़ा जल्दी ही ख़त्म हो गयी यही ज्यादा खला ।
◆रोल एक्शन के बीच कैमरा स्थिर होकर भी जिंदगी को 360 डिग्री घूमने का कार्य सिनेमाटोग्राफर जय देव भट्टाचार्य ने बखूबी किया ।
◆ नेप्टोसिम के समय महिला प्रधान कहानी ही नही बल्कि महिला की प्रेम कहानी दिल को छू देने का काम करती है।

आप भी देखिए Exit Pass



Exit paas की टीम

अभिनय - अर्जिता ध्यानी ,सिनेमाटोग्राफर - जयदेव भट्टाचार्य,निर्माण एंव संपादन-कपिल खंकरियाल
पार्श्व संगीत-परीक्षित उनियाल,स्क्रिप्ट-मनीषा श्री,राइटर एंड डारेक्टर- पुनीत त्यागी

यह भी पढ़ें - आस्था : कालिंका फ़िल्म का भैरव देवता जागर दो दिन में यू ट्यूब पर हुआ हिट ,पढे पूरी खबर।।web news।।

कुम्भ समाचार : हरिद्वार में निर्धारित समय पर होगा कुम्भ मेले का आयोजन : मुख्यमंत्री,पढे पूरी खबर ।।web news।।


कुम्भ मेला 2021 को लेकर बड़ी बैठक

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी एवं अन्य अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी कुम्भ मेले के आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों के विचार एवं सुझावों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अखाड़ा परिषद के सदस्यों से अपनी समस्याओं से नगर विकास मंत्री को अवगत कराने को कहा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुम्भ निर्धारित समय पर आयोजित होगा। इसका स्वरूप कैसा रहेगा यह उस समय की परिस्थितियों पर भी निर्भर रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ों द्वारा श्रद्धालुओं के लिये अपने स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिये जिनके पास भूमि उपलब्ध होगी उन्हें ग्रान्ट के रूप में धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी कार्यों की गुणवत्ता आदि की जांच हेतु विभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ से पूर्व हरिद्वार में संचालित सभी स्थायी निर्माण कार्य पूर्ण कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को जोड़ने वाले पुलों एवं सड़कों के निर्माण में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा। अखाड़ों को जोड़ने वाली सड़कों के पुनर्निर्माण के साथ ही अतिक्रमण को हटाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

हेडलाइन्स
◆मान्यताओं एवं परम्पराओं का रखा जायेगा ध्यान
◆अखाड़ा परिषद द्वारा कुम्भ मेले के आयोजन में दिये जा रहे सहयोग के लिए जताया आभार
◆सभी अखाड़ों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये ग्रांट के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी धनराशि।
◆अखाड़ों के सम्पर्क मार्गों का किया जायेगा पुनर्निर्माण, हटाया जायेगा अवैध अतिक्रमण।
◆सड़क एवं पुलों के निर्माण में लायी गई है तेजी।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने रखे अपने विचार

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने मुख्यमंत्री से हरिद्वार कुम्भ मेले में घाटों का नाम 13 अखाड़ों के ईष्ट देवों तथा सेक्टरों के नाम भी अखाड़ों के नाम पर रखे जाने का अनुरोध किया। उन्होंने अखाड़ों को दी जाने वाली धनराशि से होने वाले कार्यों की गुणवत्ता की जांच आदि के लिये किसी अधिकारी को नामित करने का भी अनुरोध किया, उन्होंने अखाड़ों के सम्पर्क मार्गों की मरम्मत, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालयों की मरम्मत आदि के लिए भी मेले से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।

बैठक में उपस्थित रहे

आई.जी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल, महंत रवीन्द्र पुरी,महंत देवेन्द्र सिंह शास्त्री, महंत भगत राम, रणधीर गिरी, अम्बिका पुरी, बलराम भारती, प्रेम दास आदि 

बुधवार, 22 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5300 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।




आज 451 नये कोरोना के केस आये


उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 451 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 में से 3349 ठीक हो चुके है अब 1856 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या


हरिद्वार 204
उधम सिंह नगर 98
नैनीताल 73
देहरादून में 43
टिहरी गढ़वाल 11
उत्तरकाशी में 19
पिथौरागड़ 05
अल्मोड़ा 04
पौड़ी गढ़वाल 04



यह भी पढ़ें - Cm News : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने Google के सीईओ को निवेश करने के लिए लिखी चिट्ठी, जाने पूरी खबर ।।web news।।