This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

रविवार, 19 जुलाई 2020

Great Work : बागेश्वर के रिटायर्ड कैप्टन नारायण सिंह उन्यूड़ी युवाओं को सेना के लिए कर रहे है तैयार ।।web news।।


रिटायर्ड कैप्टन नारायण सिंह उन्यूड़ी युवाओं को सेना में जाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं।

बागेश्वर जिले के रुनीखेत निवासी रिटायर्ड कैप्टन नारायण सिंह उन्यूड़ी युवाओं को सेना में जाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में युवाओं को नशे से बचाने की कवायद भी कर रहे हैं। 12वीं कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात नारायण सिंह 2017 में आॅनररी कैप्टन पद से रिटायर हुए । सेना के प्रति समर्पण भाव रिटायर्ड होने के बाद भी जारी रहा और कैप्टन उन्यूड़ी युवाओ को सेना के लिए तैयार करने का कार्य में जुट गए ।


एक युवक से की शुरुआत आज 40 युवा ले रहे है प्रशिक्षण ।

सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने गांव के एक युवक को घाटबगड़ रुनीखेत मैदान में निःशुल्क ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। मौजूदा समय में उनके पास हल्द्वानी, सोमेश्वर, चैंरा, कपकोट और दफौट के दूरस्थ क्षेत्रों से 40 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं।
युवाओं में देशभक्ति का जज्बा है और वे सेना में जाकर देश रक्षा के लिए तत्पर हैं - नारायण सिंह उन्यूड़
कैप्टन उन्यूड़ी भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए बने मानकों की निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुबह पांच से सात बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग के साथ ही लिखित परीक्षा की भी ट्रेनिंग युवाओं को दी जा रही है। इसके साथ ही हर रविवार को युवाओं की फिजिकल प्रोग्रेस को आंका जाता है। पिछले तीन साल में उनसे ट्रेनिंग लिए 17 युवा स्पेशल फोर्स, लद्वाख स्कॉट, पैरा कंमाडो सहित अन्य बटालियनों में भर्ती हो चुके हैं।


इस मुहिम में कैप्टन साहब के साथी है ।

इस मुहिम में कैप्टन नारायण सिंह अकेले नहीं हैं। उनके साथ पूर्व प्रिंसिपल चंदन सिंह परिहार भी जुड़ गए हैं, जो कि ट्रेनिंग ले रहे युवाओं का लेखा-जोखा रखने में मदद करते हैं।

सोशल मीडिया में कैप्टन नारायण सिंह उन्यूड़ी की हो रही है प्रशंसा

कैप्टन साहब सेवानिवृत्त होने के बाद बागेश्वर के युवाओ को सेना में भर्ती होने का प्रशिक्षण का कार्य सेवा भाव से कर रहे है यह उनकी महानता है और हमारे जिले में आज तक के इतिहास में किसी फौजी का समाज सेवा के क्षेत्र यह अनूठा कार्य है श्री नारायण सिह जी धन्यवाद अौर साधुवाद के पान्न है - बी बी जोशी

इस से बेहतर देश सेवा क्या हो सकता है। खुद तो सेवानिवृत्त हो गए लेकिन ठान लिया है कि हर युवा में देशभक्ति का जज्बा और जुनून भरना है। सलाम है आप के काम और समर्पण को - भीम कुंवर

अतिसुन्दर देशसेवा से सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी युवा राष्ट्रवीर प्रशिक्षित कर देशसेवा में संलग्न.. हृदय से नमन - ब्रिज किशोर वर्मा

शनिवार, 18 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 4257 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

आज 174 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 174 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4257 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 4257 में से 3081 ठीक हो चुके है अब 1160 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार नए कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

देहरादून में 50
ऊधमसिंह नगर में 45
नैनीताल में 36
हरिद्वार में 27
अल्मोड़ा में 07
पिथौरागढ़ में 03
टिहरी में 03
उत्तरकाशी में 03

यह भी पढ़ें - Uttarakhand Corona Updated= कोविड-19 से लड़ाई में समय पर रेस्पोंस सबसे महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री, आज की बैठक की पूरी रिपोर्ट ।।web news।।

Uttarakhand Corona Updated= कोविड-19 से लड़ाई में समय पर रेस्पोंस सबसे महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री, आज की बैठक की पूरी रिपोर्ट ।।web news।।



मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 के फ्रंटलाईन कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। गम्भीर कोरोना संक्रमित मामलों पर जिलाधिकारी खुद नजर रखें। समय पर रेस्पोंस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को तत्काल इलाज उपलब्घ करवाना, जल्द से जल्द उसके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय परिसर में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

जनप्रतिनिधियों, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से संवाद रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोविड के पाॅजिटिव मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए चार जिलों में शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन लागू किया गया है। आवश्यकता हुई तो आगे भी इस पर विचार किया जाएगा। पूर्व में देहरादून में दो दिन लाॅकडाउन के अच्छे परिणाम मिले थे। इसे देखकर अन्य राज्यों ने भी अपने यहां लागू किया था। कोविड-19 में आम जन का सहयोग बहुत जरूरी है। इसके लिए जिलाधिकारी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों से लगातार सम्पर्क बनाए रखें। लोगों से संवाद बना रहना चाहिए।

हेडलाइन्स

◆संक्रमित व्यक्ति के ईलाज और उसके सम्पर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग में न देरी न हो।
◆फ्रंटलाईन कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
◆मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से प्रदेश में कोविड-19 की समीक्षा की।
◆जनप्रतिनिधियों, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से संवाद
◆बीमारी के प्रति संवदेनशील लोगों की सतत जानकारी रखी जाए

आक्सीजन सपोर्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पहले से काफी मजबूत हुआ है। आई.सी.यू., वेंटिलेटर, आक्सीजन सपोर्ट, टेस्टिंग मशीन व लेब आदि सुविधाओं में बढोतरी हुई है। जिलाधिकारी इनकी क्षमताओं की जांच भी करा ले। ये सुनिश्चित कर लिया जाए कि इनके संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हैं। आक्सीजन सपोर्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोरोना संक्रमण के मामले आएंगे परंतु सही समय पर इलाज मिल जाना चाहिए। गम्भीर मामलों को चिकित्सक व्यक्तिगत तौर पर देखें और जिलाधिकारी भी इसकी माॅनिटरिंग करें। मृत्यु दर को बढ़ने नहीं देना है।

बीमारी के प्रति संवदेनशील लोगों की सतत जानकारी रखी जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेम्पलिंग और टेस्टिंग में लगातार वृद्धि हुई है। इसे और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। सर्विलांस में जिलों ने अच्छा काम किया है। सर्विलांस में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त रहने वालों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाए। हमारे फ्रंटलाईन वर्करों को लगातार प्रोत्साहित करें। उनको हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ये सुनिश्चित कर लिया जाए कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए स्वीकृत की गई प्रोत्साहन राशि उनके खातें में चली गई है।

डेंगू को लेकर हो विशेष अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू पर भी सतर्क और सावधान रहना है। हर रविवार को विशेष अभियान चलया जाए। लोगों को प्रेरित किया जाए कि हर रविवार को केवल 15 मिनिट का समय निकालें और अपने घर में या घर के आसपास इकट्ठा पानी को हटा दें। डेंगू को न पनपने दें।

धार्मिक उत्सवों के अवसर पर भीड़ न जुटे, धर्मगुरूओं का लें सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर धार्मिक त्यौहार, उत्सव और स्थानीय मेले होते हैं। इनमें लोगों की भीड़ न हो, इसके लिए समाज के गणमान्य लोगों और धार्मिक गुरूओं का सहयोग लिया जाए। मेलों और उत्सवों के आयेाजकों को भी बातचीत से विश्वास में लें और कोविड-19 के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का पालन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी देखने में आया है कि राज्य में आए कुछ पर्यटक, कोविड-फ्री का फर्जी प्रमाणपत्र लेकर आए। पर्यटकों द्वारा निगेटिव कोरोना जांच संबंधी प्रमाण पत्रों की पुख्ता चेकिंग की जाए। परंतु यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटकों को इससे परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को राज्य में लौटे प्रवासियों का ग्राम पंचायत वार विवरण संकलन करने के निर्देश दिए। इससे इन लोगों के लिए योजनाएं बनाने में और आसानी होगी। वासुकीताल में ट्रेकरों के लापता होने की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेकरों का अनिवार्य पंजीकरण किया जाना चाहिए। ऐसा मैकेनिज्म बनाया जाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

राज्य में आने वाले पर्यटकों से हो नम्रतापूर्वक व्यवहार

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों से सहानुभूतिपूर्वक और विनम्रता के साथ व्यवहार किया जाए। जो भी जरूरी जांच हो, उसे तत्काल किया जाए ताकि पर्यटकों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। कोशिश करें कि पर्यटक यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में फंड की कोई कमी नहीं है। फिर भी केाविड-19 के लिए यदि किसी मद से व्यय किया जाना सम्भव न हो तो शासन स्तर पर बताया जाए। मुख्यमंत्री राहत कोष का इसके लिए उपयोग किया जा सकता है। टेस्टिंग के लिए प्राईवेट लेब का भी उपयोग किया जाए ताकि बेकलाॅग की स्थिति न हो।

कोविड-19 के लिए सारे संसाधन उपलब्ध

सचिव स्वास्थ्य श्री अमित सिंह नेगी ने प्रदेश में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के दृष्टिगत तैयारियों में कोई कमी नहीं है। सारे आवश्यक संसाधन जिलों को उपलब्ध करवाए गए हैं। जांच के लिए ट्रूनेट मशीनें दी गई हैं। जल्द ही कुछ और इस प्रकार मशीनें दे दी जाएंगी। जिलाधिकारी इन मशीनों का उपयोग भी पूरी क्षमता के साथ करें। सभी जिलों केा एंटीजन किट भी उपलब्ध करवाए गए हैं। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार केा टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। कोविड केयर सेंटर में मानकों के अनुरूप आक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था कर ली जाए। कार्मिकों की आवश्यकता होने पर जिलाधिकारी अपने स्तर पर आउटसोर्स पर रख सकते हैं। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए आरोग्य सेतु और एनआईसी के ‘‘इतिहास’’ एप का उपयोग भी किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर ने काशीपुर और बाजीपुर में एक साथ अनेक मामले आने पर की गई कार्यवाही पर प्रस्तुतिकरण दिया।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहे ।

डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार, सचिव शैलेश बगोली, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, आयुक्त कुमायूं अरविंद सिंह ह्यांकि, डा. पंकज कुमार पाण्डेय, आई जी गढ़वाल अभिनव कुमार, आई जी संजय गुन्ज्याल सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी 

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 4102 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।



आज 120 नये कोरोना के केस आये

871 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला ।

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 120 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4102 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-204
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-74
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 999
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-455
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-648
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-182
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-447
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 671
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-102

कोरोना संक्रमितों की संख्या 4102 में से 3021 ठीक हो चुके है अब 996 सक्रिय केस है ।

Lock down : प्रदेश के 4 जिलों में दो दिन रहेगा सम्पूर्ण लॉक डाउन, जाने पूरी गाइडलाइन ।।web news।



हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को प्रदेश के जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा


◆ शनिवार और रविवार को रहेगा लॉक डाउन
◆सीएम का बयान अगर जरूरत पड़ी तो आगे बढ़ाने पर भी किया जाएगा विचार
◆आज देर शाम जारी हुई गाइड लाइन
◆प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर लिया गया फैसला

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 199 केस आने के बाद सरकार प्रदेश में दो दिन के लाॅकडाउन की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कोरोना केस बढ़ने पर चिन्ता जतायी और कहा कि व्यापारियों की भी मांग है कि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखे जाएं। उन्होंने कहा कि दो दिन की बंदी के दौरान शहर को सेनेटाइज्ड किया जाएगा।

उत्तराखंड शासन द्वारा शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके अनुसार शनिवार और रविवार को जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा अन्य जनपदों में स्थिति सामान्य रहेगी। आवश्यक सेवाओं के लिए कोई पाबंदी नहीं रहेगी। गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं-



गुरुवार, 16 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 3982 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।


आज 199 नये कोरोना के केस आये

871 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला ।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 199 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3982 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-203
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-73
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 961
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-434
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-641
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-176
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-447
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 625 
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-102

लोकपर्व हरेला : पर्यावरण संरक्षण का स्वयं सिद्ध पर्व है हरेला - संदीप ढौंडियाल, ।। Web News।।



हमारे पूर्वजों की पर्यावरण संरक्षण के प्रति दूरदर्शिता दर्शाता है उत्तराखण्डी लोकपर्व हरेला ।।


आज पूरा विश्व समुदाय पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंतन कर रहा है। साथ ही कई तरह के दिवसों के माध्यम से भी जन - जागरूकता चलाई जा रही है। एक ओर जल संरक्षण से लेकर वायु, मिट्टी और पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्ष भर कई दिवसों के माध्यम से करोड़ों रुपए के कार्यक्रम  आयोजित किए जाते रहे हैं।
आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समय की मांग के हिसाब से एक ओर जरूर प्रकृति संरक्षण पर बल दिए जाने की बात कई फोरम पर उठती हैं। लेकिन प्रकृति संरक्षण को लेकर वास्तव में हमारे पूर्वज कितने सजग थे और उनकी कितनी दूरदर्शी सोच थी। यह हमारे पर्व त्योहारों और संस्कृति में आसानी से समझा जा सकता है। जिसकी एक बानगी झलकती है हमारे उत्तराखंडी पर्व हरेला में। हरेला का सीधा शाब्दिक अर्थ ही हरियाली है। हरियाली यानी प्रकृति का रूप। हरेला पर्व श्रावण माह के पहले दिन मनाया जाता है। जिसमें वृक्षारोपण के साथ ही कुछ पारंपरिक तौर तरीके से प्रकृति की पूजा और अनुष्ठान किया जाता है। अगर गौर किया जाए तो प्राकृतिक रूप से भी  वृक्षारोपण का सही समय और सही मौसम भी यही होता है। उत्तराखंड राज्य में हरेला पर्व को एक शासकीय मान्यता का रूप देकर निश्चित ही प्रकृति को बचाने की विरासत या परंपरा को  सबल बनाया है। यूं तो हरेला उत्तराखंड के गांव में साल के शुरू के दिन से और आखिर तक पौधों के रोपण के साथ - साथ प्रकृति के कई आयामों को बचाने के लिए जाना जाता है। जैसे  सदियों से परंपरा रही है कि श्रावण के महीने में शिकारी लोग जंगलों में शिकार नहीं करते थे। क्योंकि यह वन्य पशुओं के प्रजनन का महीना होता है। यह प्रकृति के प्रति उनकी भावनात्मक रूप से जुड़ाव को दर्शाता है। वहीं इसके साथ ही कुछ ऐसे पर्व शुरू होते हैं जब लोग  ऊंचाई पर स्थित बुग्यालों से फूलों को लाना शुरू करते हैं। जैसे कई स्थानों पर ब्रह्म कमल को नंदा अष्टमी के पर्व पर ही तोड़े जाने की परम्परा है। चमोली जिले की उरगम घाटी इसका का एक उदाहरण है।
उत्तराखंड में नई बहुओं को हरेला के जौ जमाकर हरियाली देने की प्रथा है। यह पर्व कुमाऊं के क्षेत्र में ज्यादा प्रचलित है। जैसे बिहार का छठ पर्व, पंजाब का करवा चौथ और नेपाल से आया हुआ तीज त्यौहार है। इसी प्रकार उत्तराखंड का हरेला पर्व भी राष्ट्रीय बनता जा रहा है। पानी और पेड़ का एक साथ संबंध होने के कारण सावन का महीना वृक्षारोपण के लिए सबसे मुफीद माना जाता है। ऐसे में हरेला अपने आप में कहीं न कहीं पर्यावरण संरक्षण का स्वयं सिद्ध पर्व है।

हमें आशीर्वचन देती लोक पर्व हरेला के दिन गायी जाने वाली कुमाउँनी लोकगीत की कुछ पंक्तिया-

जी रया जागि रया आकाश जस उच्च,
धरती जस चाकव है जया स्यावै क जस बुद्धि,
सूरज जस तराण है जौ सिल पिसी भात खाया,
जाँठि टेकि भैर जया दूब जस फैलि जया

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆




लेखक परिचय -,संदीप ढौंडियाल, एक बड़े समाचारपत्र में पत्रकार और पर्यावरणीय स्तम्भ लेखक होने के साथ ही इंजीनियर, सामाजिक संस्था जिंदगी डायरेक्शन सोसाइटी देहरादून के संस्थापक व अध्यक्ष

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

अन्य आर्टिकल-

जन्मदिवस विशेष: अमर हुतात्मा श्रीदेव सुमन ने टिहरी रियासत को राजशाही के बेड़ियों से मुक्ति दिलायी- विनय तिवारी ।।web news ।।

Biodiversity Day Special : जैव विविधता का असंतुलन है केदारनाथ जैसी त्रासदी - संदीप ढौंडियाल ।। web news uttrakhand ।।


बुधवार, 15 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 3785 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।


आज 104 नये कोरोना के केस आये

871 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला ।

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 104 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3785 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-203
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 78
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-72
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 936
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-404
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-607
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-173
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-437
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 534 
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-102

Kedarnath News : ॐ नमः शिवाय के मंत्र से गूंजेगा केदार पथ , पढे पूरी खबर ।।web news।।


प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केदार पथ के लिए दिए दिशा निर्देश ।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि केदारनाथ के यात्रा मार्ग पर जो कार्य किये जायेंगे, उसमें स्थानीय स्थापत्य कला का विशेष ध्यान रखा जाय। केदारनाथ जाने वाले पैदल यात्रामार्ग को इस तरह विकसित किया जाय कि श्रद्धालुओं को श्रद्धा एवं आध्यात्म के साथ ही केदारनाथ की पौराणिक एवं ऐतिहासिक ज्ञान वर्द्धक जानकारियों का समावेश हो। पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए रूकने के लिए व्यवस्था हो इसके लिए आश्रय बनाये जाय। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैदल यात्रा मार्ग के समीप घोड़ों के लिए एक नियत स्थान बनाया जाय। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्री केदारनाथ के पैदल मार्ग एवं पर्वतीय क्षेत्र की व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई जाय। 


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आध्यात्मिक वातावरण एवं स्थानीय स्थापत्य कला के साथ ही केदारनाथ से जुड़ी वैदिक साहित्य, माहाकाव्यों, केदारखण्ड एवं पाण्डुलिपियों में वर्णित जानकारियों का समावेश किया जायेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ‘‘ॐ नमः शिवाय’’ की ध्वनि की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बद्रीनाथ का मास्टर प्लान तैयार है, इसके प्रस्तुतिकरण हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री से समय देने का अनुरोध किया।

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 3686 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।


आज 78 नये कोरोना के केस आये

889 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला ।

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 78 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3686 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-203
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 78
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-71
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 889
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-399
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-583
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-172
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 70
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-437
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 528 
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-94