This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

गुरुवार, 18 जून 2020

टिक टोक पर फूटा उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री के राष्ट्रवादी कलाकारो का गुस्सा, किया टिक टोक अनइंस्टाल, पढे पूरी खबर ।।web news।।




चीनी टिकटोक पर फूटा कलाकारो का गुस्सा

हजारों लाखों फ्लॉवर वाले अभिनेता कलाकार जो अपनी ऑडियंस से टिक टोक के माध्यम से सीधे जुड़ जाते है, सीमा पर चाइना की कायराना हरकत पर उन्होने तीखी प्रतिक्रिया के साथ टिकटोक को अनइंस्टाल कर अपने फ़ॉलोअर्स और प्रशंसकों को चाईनीज एप्प टिक टोक से दूरी बनाने का संदेश दिया है ।

उत्तराखण्ड फ़िल्म और वीडियो एलबम  के चर्चित कलाकारों पन्नू गुसाईं, कान्ता प्रसाद, गीता उनियाल ने टिकटोक अनइंस्टाल  अभियान की शुरुआत की उनका यह अभियान फ़ॉलोअर्स से होते हुए आम लोगों तक पहुंच गया है उनकी प्रशंसा करने के साथ आम लोग भी टिक टोक अप्प को अनइंस्टाल कर स्क्रीन शार्ट दूसरी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर रहे है।



कल चाइना की कायराना नीच हरकत से
मन बड़ा दुखी है, मैने आज चाइना का
टिकटोक एप्प डिलिट कर दिया है,
देश के लिए 2 मिलियन लाइक व 86,8k
फॉलोवर्स कुर्बान.......
पहले देश है......जय भारत जय उत्तराखंड
आओ मित्रो चाइना को उसकी औकात
दिखाते है- पन्नू गुसाईं , अभिनेता

कुछ बेवकूफ लोग अभी भी टिकटाक पर वीडियो बनाकर मुझे टैग कर रहे हैं। निकल लो फौरन - कान्ता प्रसाद, अभिनेता, निर्देशक


इतना गुसा है मन में...
आज से टिकटोक को अलविदा हमेशा के लिए
जी भारत, जय उत्तराखण्ड - गीता उनियाल, अभिनेत्रि

चीनी एप्प को अपने फोन से हटाकर हमे भी अपने स्तर पर राष्ट्र हित के कार्यों में भागीदारी बढ़ानी चाहिए साथ ही यथा सम्भव चीनी वस्तुओं के प्रयोग से बचना चाहिए ।

बुधवार, 17 जून 2020

भारत -चीन गतिरोध पर प्रधानमंत्री का संदेश :हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, पढे पूरा संदेश, ।।web news।।


भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर प्रधानमंत्री का वक्तव्य

साथियों,

भारत माता के वीर सपूतों ने गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुये सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं देश की सेवा में उनके इस महान बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूँ। दुःख की इस कठिन घड़ी में हमारे इन शहीदों के परिजनों के प्रति मैं अपनी समवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। आज पूरा देश आपके साथ है, देश की भावनाएं आपके साथ हैं।

हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा।

भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है। हमारा इतिहास शांति का रहा है। भारत का वैचारिक मंत्र ही रहा है- लोकाः समस्ताः सुखिनों भवन्तु। हमने हर युग में पूरे संसार में शांति की, पूरी मानवता के कल्याण की कामना की है।

हमने हमेशा से ही अपने पड़ोसियों के साथ एक cooperative और friendly तरीके से मिलकर काम किया है। हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है। जहां कहीं हमारे मतभेद भी रहे हैं, हमने हमेशा ही ये प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें, differences disputes में न बदलें।

हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं।

जब भी समय आया है, हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है।

त्याग और तितिक्षा हमारे राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा हैं, लेकिन साथ ही विक्रम और वीरता भी उतना ही हमारे देश के चरित्र का हिस्सा हैं।

मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूँ, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगा।
हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है, और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक सकता।

इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए। भारत शांति चाहता है। लेकिन भारत को उकसाने पर हर हाल में निर्णायक जवाब भी दिया जाएगा।

देश को इस बात का गर्व होगा की हमारे सैनिक मारते मारते मरे हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है की हम दो मिनट का मौन रख के इन सपूतों को श्रद्धांजलि दें।

अच्छी खबर : स्वरोजगार के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी -जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे , ।।web news।।


जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समितिकी प्रथम बैठक जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

पिथौरागढ़।। राज्य में उद्यमिता एवं रोजगार के अवसरों की उपलब्धता बढ़ाए जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनपद में ऋण जमा अनुपात की समग्र समीक्षा व युवाओं एवं महिलाओं को नए दृष्टिकोण,कौशल के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। मंगलवार को जिले में गठित उक्त समिति की प्रथम बैठक जिला कार्यालय सभागार में समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

हेडलाइन्स

◆जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
◆वन,कृषि, उद्यान,पशुपालन, पर्यटन सहित स्वरोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक कार्ययोजना बनाने
निर्देश ।
◆समिति का कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र में स्थापित किया गया है।
◆प्रत्येक विभाग कम से कम 5 लाभार्थियों का चयन करें जिन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान करेंगे।
◆ जिला स्तरीय पोर्टल तैयार तैयार किया जाएगा


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वन, कृषि,उद्यान, पशुपालन, दुग्ध,पर्यटन, महिला सशक्तिकरण आदि विभागों के आपसी सहयोग से जनपद के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के स्वरोजगार कार्यक्रमों की मैपिंग के साथ ही स्वरोजगार के वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। समिति का कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र में स्थापित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि विभागों द्वारा रोजगार सृजन के जो भी कार्य कराए जाएंगे समिति द्वारा प्रत्येक माह उसकी समीक्षा की जाएगी। समिति का कार्य यह भी रहेगा कि पलायन की दृष्टि से चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में संभावित गतिविधियों को प्रोत्साहन करना,सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन का लाभ प्रदान करना, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं का ब्यापक प्रचार प्रसार करना मुख्य रहेगा।

बैठक में इस सम्बन्ध में व्यापक चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान,पशुपालन, पर्यटन सहित स्वरोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में जाकर प्रत्येक विभाग कम से कम 5 लाभार्थियों का चयन प्रत्येक विभाग करें जिन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान करेंगे।

बैठक में उपस्थित रहे।


महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी,मुख्य उद्यान अधिकारी आर एस वर्मा,मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी जिला लीड बैंक प्रबंधक प्रवीन सिंह गर्ब्याल सहित अन्य विभागों के अधिकारी

बड़ी खबर : भारत चीन की हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद, चीन के 43 जवान हताहत , पढे पूरी खबर ।।web news।।


कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद, चीन के 43 जवान हताहत

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सेनाओं के बीच गतिरोध कम करने के प्रयासों के बीच सोमवार (15 जून) को गलवान घाटी में तीन घंटे तक दोनों सेनाओं के बीच चले खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के एक कमांडिग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 जवान शहीद हो गए। इस झड़प में चीनी जवानों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है, लेकिन चीन की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उसके कितने सैनिक हताहत हुए हैं। पर न्यूज एजेंसी एनएनआई को मिली जानकारी के अनुसार 43 चीनी सैनिक या तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं या मारे गए हैं। चीन द्वारा हताहत हुए सैनिकों की संख्या सावर्जनिक नहीं किए , लेकिन सूत्रों से यह भी खबरें हैं कि घायल सैनिकों की तलाश में चीनी हैलीकॉप्टर दिन भर एलएसी के करीब देखे गए। खबर है कि घायल जवानों को एयर लिफ्ट करने की कोशिश की गई है।

LAC पर खूनी टकराव को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता, भारत-चीन से संयम बरतने को कहा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई और दोनों पक्षों से “अधिकतम संयम” बरतने का आग्रह किया। गुतारेस के प्रवक्ता ने मंगलवार (16 जून) को यह जानकारी दी।

भारतीय सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार पूर्वी लद्दाख घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए जिसके बाद पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है।

मंगलवार, 16 जून 2020

पॉजिटीव वेब : जिला कलेक्ट्रेड हुआ जनता के लिये अनलॉक, जन सुनवाई एक बार फिर से हुई प्रारम्भ जाने क्या है नये नियम।। web news ।।


कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई लॉक डाउन के बाद फिर से शुरू।।

सप्ताह में 03 तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक जनता की समस्याओं को सुना जायेगा। कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इस सम्बन्ध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की अनिवार्यता के दृष्टिगत एक दिन में अधिकतम 25 लोगों की शिकायतों को सुना जाना संभव होगा तथा मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करना होगा। 
जन सुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वित्त एवं राजस्व के साथ ही उप जिला अधिकारी सदर और प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे।

सोमवार, 15 जून 2020

बचपन बचाओ : जिला टास्क फोर्स ने अस्पताल की कैंटीन से किया तीन बच्चों को रेस्क्यू , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।


तीन बच्चों को किया गया निजी अस्पताल की कैंटीन से रेस्क्यू

लॉक डाउन धीरे धीरे से अनलॉक की स्थिति पर है ,देहरादून जिले में भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही है साथ ही बढ़ रहा है कोरोना महामारी का खतरा, एक ओर आर्थिक गतिविधियां जरूरी है दैनिक जीवन यापन के लिए जरूरी लेकिन इसके साथ ही बच्चों के बचपन के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ का काम शुरू हो गया है , ऐसी ही घटनाओं की धरातल पर देखने के लिए निकली जिला टास्क फोर्स को तीन बच्चों को बचाने में कामयाबी मिली । घटना है एक निजी अस्पताल की कैंटीन की जहां तीन बच्चों को मौके पर काम करते हुए पाया गया । बच्चों को पटेल नगर थाने में लाकर उनकी जीडी एण्ट्री की गई व मालिक के खिलाप बालश्रम अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।
अग्रिम कार्यवाही के लिए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया व उनके आदेशनुसार बच्चों को आश्रय दिया गया ।

बच्चों को रेस्क्यू करने जिला टास्क फोर्स की टीम इस प्रकार है

◆ बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल , संदीप पन्त
◆चाइल्ड लाइन से दीपा शर्मा
◆ मदर्स एंजिल चिल्ड्रन सोसायटी से जहांगीर आलम
◆ पटेल नगर थाने से अजय (हेड कांस्टेबल)

श्रद्धा : बाबा नीम करौली महाराज के अवतार दिवस पर विशेष, ।।web news।।


15 जून ( यानि कि आज का दिन ) हर साल बाबा नीम करौली जी का वार्षिक मेला लगता है, बाबा नीम करौली पर विशेष रिपोर्ट

 नीम करोली बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में उनका जन्म 1900 के आसपास हुआ था। उन्होंने अपने शरीर का त्याग 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में किया था। बताया जाता है कि बाबा के आश्रम में सबसे ज्यादा अमेरिकी ही आते हैं। आश्रम पहाड़ी इलाके में देवदार के पेड़ों के बीच स्थित है,  यहां 5 देवी-देवताओं के मंदिर हैं। इनमें हनुमानजी का भी एक मंदिर है। बाबा नीम करोली हनुमानजी के परम भक्त थे और उन्होंने देशभर में हनुमानजी के कई मंदिर बनवाए थे।

बाबा नीब करौरी को कैंची धाम बहुत प्रिय था।

बाबा नीब करौरी को कैंची धाम बहुत प्रिय था। अक्सर गर्मियों में वे यहीं आकर रहते थे। बाबा के भक्तों ने इस स्थान पर हनुमान का भव्य मन्दिर बनवाया। उस मन्दिर में हनुमान की मूर्ति के साथ-साथ अन्य देवताओं की मूर्तियाँ भी हैं। यहां बाबा नीब करौरी की भी एक भव्य मूर्ति स्थापित की गयी है। बाबा नीब करौरी महाराज के देश-दुनिया में 108 आश्रम हैं। इन आश्रमों में सबसे बड़ा कैंची धाम तथा अमेरिका के न्यू मैक्सिको सिटी स्थित टाउस आश्रम है।

वार्षिक मेले की पूर्व संध्या पर सजा कैंची धाम

बाबा नीम करौली के वार्षिक मेले पर कोरोना माहमारी का असर

कोरोना महामारी के कारण प्रति वर्ष 15 जून ( यानि कि आज का दिन ) हर साल बाबा नीम करौली जी का वार्षिक मेला लगता है किंतु इस बार कोरोना संक्रमण के कारण मेला का आयोजन नही हो रहा ।

बाबा नीम करौली के चमत्कारों की छोटी सी कहानी

एक बार एक परिवार बाबा जी से मिलने आया। जब वो लौट रहा था तो कुछ पल के लिए महाराज जी ने उनको रोका। मौसम खराब था औऱ हवा बहुत तेज चल रही थी। जैसे ही वो परिवार भवाली की तरफ बड़ा। कैंचीधाम औऱ भवाली के बीच में एक खतरनाक मोड़ है। उनसे कुछ पग की दूरी में एक विशालकाय पेड़ रोड पर गिर पड़ा। मतलब जितने पल के लिए बाबाजी ने रोका, बस उतनी ही दूरी कार औऱ उस पेड़ के बीच में थी। बाबा जी ने जान लिया था की भक्त पर संकट आने वाला है। बाबा जी का जीवन सेवा और चमत्कारों से भरा पड़ा है।

नीम करोली बाबा के vip भक्त

नीम करोली बाबा के vip भक्तों में एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्क और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स का नाम लिया जाता है।

लसंत हृदय नवनीत समाना।
कहा कबिन्ह परि कहै न जाना॥
निज परिताप द्रवइ नवनीता।
पर सुख द्रवहिं संत सुपुनीता

ऐसे ही है बाबा नीम करौली महाराज जी।
आपकी संतही के किस्से महान है। अपने भक्तों के बिगड़े काम संवारना, उनको सही मार्ग की ओर अग्रसर करना, दीन दुखियो की सेवा करना, मानवजाति के कल्याण की भावना से ओतप्रोत बीत आपका मानव जीवन।

वीडियो में देखें ,22 जून तक बढ़ा Covid कर्फ़्यू । जाने नई Guidelines




रविवार, 14 जून 2020

corona updat : दिल्ली में राज्य सरकार केंद्र सरकार मिलकर लड़ेगीं कोरोना युद्ध, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।



केंद्र सरकार दिल्ली में कोरोना के फैलाव पर बड़े कदम उठा रही है। साथ आयी केंद्र और राज्य सरकार ।

नयी दिल्ली।। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 311 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 9,195 पर पहुंच गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों के साथ हालात पर चर्चा करने के लिए रविवार को बैठक की। इस बैठक में दिल्ली में वैश्विक महामारी से निपटने, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, जांच की सुविधाओं और स्वास्थ्य संबंधी अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया।

यह बैठक ऐसे समय में की जा रही है, जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,000 हो गए हैं, जिनमें से 1,200 लोगों की मौत हो गई है। देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

बैठक में महत्व पूर्ण निर्णय लिए गए

◆अगले 2 दिनों में टेस्टिंग डबल और 6 दिनों में 3 गुनी की जाएगी।
◆दिल्ली के निजी अस्पताओं में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए कमेटी बना दी गयी है।
◆दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेल्वे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है। इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे।
◆ दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में Contact mapping अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा।
◆दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश देने के लिए केंद्र सरकार ने AIIMS में Telephonic guidance के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है।
◆केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने व इससे मजबूती से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को भारत सरकार के और पांच वरिष्ठ अधिकारी देने का निर्णय किया है।

दिल्ली में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे थे उसकी रोकथाम के लिए ये पहल कितनी सार्थक साबित होंगी इनका रिजल्ट अगले कुछ दिनों में दिखने लगेगा। 

Good news : वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ की अंतिम तिथि 21 जून, 2020 तक बढ़ायी गयी, पढ़ें पूरी खबर।।web news।।



वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ की अंतिम तिथि 21 जून, 2020 तक बढ़ायी गयी ।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह वैश्विक प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।

इससे पहले इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 तय की गई थी। यह तिथि बढ़ाने के लिए देश-विदेश से मांग की जा रही थी, ताकि योग बिरादरी को वीडियो तैयार करने के लिए अधिक समय मिल सके। भारी मांग को ध्‍यान में रखते हुए ही मंत्रालय और आईसीसीआर ने प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री ने 31 मई को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी से वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ में भाग लेने का आह्वान किया था। यह प्रतियोगिता लोगों के जीवन पर योग के उल्‍लेखनीय परिवर्तनकारी प्रभावों पर फोकस करती है और यह छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने से जुड़ी विभिन्‍न उत्‍कृष्‍ट गतिविधियों में से एक अहम गतिविधि के रूप में उभर कर सामने आई है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 3 योगाभ्यासों (क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा) का 3 मिनट की अवधि वाला वीडियो अपलोड करना होगा, जिसमें इस आशय का एक लघु वीडियो संदेश भी शामिल करना होगा कि योगाभ्यासों से किस तरह उनके जीवन में उल्‍लेखनीय सकारात्‍मक परिवर्तन हुए हैं। वीडियो को प्रतियोगिता के हैशटैग #MyLifeMyYogaINDIA और उपयुक्त श्रेणी के हैशटैग के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या माईगव प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा सकता है। इसमें भागीदारी के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश आयुष मंत्रालय के योग पोर्टल (https://yoga.ayush.gov.in/yoga/) पर उपलब्‍ध हैं।

यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में देश-वार वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जिनके विजेताओं का चयन देश के स्तर पर किया जाएगा। इसके बाद वैश्विक पुरस्कार विजेताओं का चयन किया जाएगा जिन्हें विभिन्न देशों के विजेताओं में से चुना जाएगा। यह प्रतियोगिता लोगों के जीवन पर योग के उल्‍लेखनीय परिवर्तनकारी प्रभावों का पता लगाने का एक अहम प्रयास है, जिसके बारे में प्रत्येक प्रतिभागी स्‍वयं के द्वारा प्रस्‍तुत किए जाने वाले वीडियो में बताएंगे।

इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों द्वारा प्रविष्टियों को तीन श्रेणियों के तहत प्रस्तुत किया जा सकता है जिनमें युवा (18 वर्ष से कम आयु), वयस्क (18 वर्ष से अधिक उम्र) और योग प्रोफेशनल शामिल हैं और इसके साथ ही ये श्रेणियां पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग होंगी। भारत के प्रतिभागियों के मामले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वालों को प्रथम चरण में प्रत्येक श्रेणी के लिए 1 लाख रुपये, 50,000 रुपये और 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि वैश्विक पुरस्कार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वालों के लिए 2500 डॉलर, 1500 डॉलर और 1000 डॉलर के होंगे।

आयुष मंत्रालय ने सभी को बढ़ी हुई अवधि का उपयोग करने और बिना अधिक विलंब किए वीडियो प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया है।

शनिवार, 13 जून 2020

IMA News : भारतीय सेना को मिले 333 युवा अधिकारी, पढे विशेष रिपार्ट ।।web news।।



भारतीय सेना को आज देश सेवा में समर्पित 333 अधिकारी मिले ।

देहरादून स्थित Indian Military Academy (IMA) में गौरवशाली पल । 13 जून 2020 का दिन और तारीख आईएमए के इतिहास में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी, जहां 146 रेगुलर कोर्स के कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स और 129 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं, जिनमें नौ जेंटलमैन फॉरेन के 90 जेंटलमैन कैडेट्स सफलतापूर्वक शामिल हुए हैं।

कोरोना वाइरस COVID-19 की सभी चुनौतियों को पार करते हुए भारतीय सैन्य अकादमी के पोर्टल से। जेंटलमेन कैडेट ने उत्साहपूर्ण उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया, और एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें `कर्नल बोगी ',` सारे जहां से अच्छा' और कदम कदम बादशाह की सैन्य धुनों को पूर्णता के साथ मार्च करते हुए गर्व और हर कदम के साथ प्रतिबिंबित किया गया। वे जानते थे कि उनके माता-पिता और प्रियजन प्रत्येक कदम को दुनिया भर के सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव कवरेज के माध्यम से बड़े गर्व और स्नेह के साथ देख रहे थे।

विशेष तथ्य

◆भारतीय सेना को मिले 333 युवा अफसर ।।
◆जिनमें उत्तराखंड के 33 कैटेड शामिल हैं।
◆सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 72 कैटेड ।
◆मित्र देशों ज 90 कैटेड भी हुए पास आउट ।
◆423 जेंटलमैन कैडेट्स हुए पास आउट ।

समीक्षा अधिकारी, जनरल एमएम नरवने, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी, ने भी विदेशी देशों के 90 जेंटलमैन कैडेट की प्रशंसा की जिन्होंने आईएमए में प्रशिक्षण लिया। उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है, आप अपने देश के राजदूतों के रूप में आईएमए और प्रशिक्षण की शौकीन यादों का एक खजाना वापस ले जाते हैं, जिसे आप जीवन भर संजोते रहेंगे। भारतीय सैन्य अकादमी ने प्रशिक्षण दिया है, जो आपकी वृद्धि के लिए पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों के लिए आधार बनेगा, और निश्चित रूप से हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा। इस समय के दौरान एक और पहला कदम "पेहला कदम" का था, जिसमें पहला कदम यह था कि जेंटलमैन कैडेट अपनी सेना के बहादुर कमीशन अधिकारियों की बिरादरी में शामिल हों। 'पिपिंग सेरेमनी’, जो पारंपरिक रूप से जेंटलमेन कैडेट्स के माता-पिता द्वारा किया जाता है, इस बार स्टाफ और प्रशिक्षकों द्वारा सभी सामाजिक दूरी और व्यक्तिगत सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया था। आर्मी ट्रेनिंग कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, वाईएसएम, एसएम, आईएमए पीओपी के लिए भी मौजूद थे और पाठ्यक्रम को प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों में शामिल हुए। उन्होंने इससे पहले पासिंग आउट कोर्स के भविष्य के नेताओं को “भारतीय सेना का भविष्य के सैन्य नेतृत्व का नेतृत्व” पर एक बेहद प्रेरणादायक बात कही, जिसमें एक सैन्य नेता के रूप में लंबे समय तक खड़े रहने के लिए उन्हें क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए, इसकी अनिवार्यता को रेखांकित किया।

पासिंग आउट कोर्स को संबोधित करते हुए, समीक्षा अधिकारी ने सभी को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा “आप सबसे संभ्रांत ताकतों में अपने कमीशन के ऐतिहासिक और शानदार क्षण से बस एक कदम दूर हैं। मुझे आपको भारतीय सेना की महान परंपराओं को मानने के लिए तैयार करना चाहिए, जिनमें से मूल सिद्धांत आपके देश के लिए प्यार, आपके द्वारा आज्ञा देने वाले जवानो के लिए प्यार और करुणा और उनके प्रति निष्ठां हो। सिपाही की बुनियादी बातों को आप में यहाँ स्थापित किया गया है; अब आपके युवा और दृढ़ कंधों पर है जो सैनिक की कला के विभिन्न पहलुओं को परिभाषित करता है और दुर्जेय असर, साहस और कद का व्यक्ति होता है। उन्होंने पासिंग कोर्स के माता-पिता को भी पूरक और धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने बच्चो को राष्ट्र की सेवा के लिए ऐसे महान पेशे को चुनने के लिए प्रेरित किया था और सभी खतरों का सामना करना पड़ा था जो हमारे देश को वर्तमान और भविष्य में मुकाबला करने के लिए आवश्यक हो सकता है।

उत्तरखण्ड के मुख्यमंत्री और विधान सभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

अत्यंत गौरवशाली पल! भारतीय सेना को आज देश सेवा में समर्पित 333 अफसर मिल गए। देहरादून स्थित Indian Military Academy (IMA) की पासिंग आउट परेड में भारत के 333 व मित्र देशों के 90 कैडेट अंतिम पग के साथ ही सेना में शामिल हो गए। इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 72 जबकि सैन्यधाम उत्तराखंड के 33 कैडेट शामिल हैं।
सभी जांबाजों को हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। जय हिंद-  त्रिवेंद्र सिंह रावत , मुख्यमंत्री , उत्तराखंड

इंडियन मिलिट्री अकादमी (Indian Military Academy) की ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड में आज 333 भारतीय और 90 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स के पास आउट होकर अधिकारी बनने पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट सेना में अफसर बने हैं।देश की रक्षा में उत्तराखंड हमेशा से अव्वल रहा है। प्रदेश के लगभग हर दूसरे घर से सेना में कोई न कोई सैनिक तो है ही अब सेना में अधिकारी के तौर पर भी उत्तराखंड के जांबाज सबसे आगे हैं।कैडेट से सैन्य अधिकारी बनने जा रहे युवा जवान पूरी निष्ठा, लग्न व समर्पण के साथ देश की सेवा में तत्पर रहेंगे। मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ - प्रेम चंद अग्रवाल, विधान सभा अध्यक्ष, उत्तराखंड

इन कैडेट को किया गया पुरुस्कृत

◆स्वोर्ड ऑफ ऑनर का प्रतिष्ठित पुरस्कार बीयूओ आकाशदीप सिंह ढिल्लों को प्रदान किया गया।
◆जेंटलमैन कैडेट के लिए गोल्ड मेडल ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान पर रहे एयूओ शिव कुमार सिंह चौहान को प्रदान किया गया।
◆जेंटलमैन कैडेट के लिए सिल्वर मेडल ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरा स्थान एसीए साक्षीम राणा को प्रदान किया गया।
◆ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे जेंटलमैन कैडेट के लिए कांस्य पदक एसयूओ सूरज सिंह को प्रस्तुत किया गया था।
◆तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स से प्रथम क्रम में जेंटलमैन कैडेट के लिए सिल्वर मेडल जेयूओ भरत योगेंद्र को प्रस्तुत किया गया।
◆जेंटलमैन कैडेट के लिए सिल्वर मेडल विदेशी जीसी से मेरिट के क्रम में प्रथम स्थान पर सार्जेंट दोन वान सोन (वियतनाम) को प्रस्तुत किया गया।
◆आर्मी स्टाफ बैनर के प्रमुख को शरद ऋतु 2019 के लिए कुल 16 कंपनियों के बीच खड़े होने के लिए अलमीन और सिंहगढ़ कंपनी से सम्मानित किया गया था।