नन्हे कलाकारों का नए अंदाज में लोकगीत झुम्पा कैल तोडा वाइरल हुआ
प्रज्ज्वल फिल्मस की लोकगीत विथ रैप सीरीज का पहला वीडियो गीत झुम्पा कैल तोडा वीडियो गीत 13 फरवरी को रिलीज हो गया है । इस वीडियो गीत को प्रज्ज्वल फिल्मस के official YouTube Channel पर रिलीज किया गया । उत्तराखंड संस्कृति के लिए समर्पित जाने माने अभिनेता व निर्देशक के रवि मंमगाई के निर्देशन व गीत-संगीत ज्योति प्रकाश पंत का है । वीडियो गीत में मास्टर आयूष मंमगाई व प्रज्वल मंमगाई ने अभिनय किया साथ ही कॉमेडी रैप व शानदार प्रस्तुति रवि मंमगाई की है । साथ ही नवीन सेमवाल इस वीडियो गीत के सह निर्देशक है ।
प्रज्ज्वल फिल्मस के यूट्यूब चैनल का लिंक
Official YouTube Channelगढ़वली फोक में रवि मंमगाई के रैप का तड़का
झुम्पा कैल तोडा गढ़वाली लोक गीत है जिसे नए अंदाज देने के लिए रवि ममगाई ने गढ़वली कॉमेडी रैप का तड़का लगाया साथ ही इस रैप में अभिनय भी रवि मंमगाई ने कॉमेडी अंदाज में किया जो बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति में चार चाँद लगाना का काम कर रहा है । लोकगीत को देखकर प्रशंसकों ने यू ट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स टिप्पणी की व शुभकामनाएं दी साथ ही लोकगीत के नए अंदाज की सराहना भी की ।नए अंदाज में देखिए झुम्पा कैल तोडा वीडियो लोक गीत
Source : Prajjwal Films Production Youtube chennal








Bahut achha geet hai.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएं