निःशुल्क स्वाथ्य शिविर में 150 से ज्यादा ग्रमीणों का हेल्थ चेकअप किया गया
आज हैस्को संस्था ने नागथात में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन की देहरादून यूनिट के चिकित्सकों ने निःशुल्क सेवाएं दी, शिविर में नागथात क्षेत्र के लगभग 15 गावँ के 150 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया , जिसमें बीपी , शुगर आदि की जांच भी की गयी । शिविर में प्रारंभिक जांच उपरांत आवश्यकतानुसार दवाइयां निःशुल्क दी गयी ।
हम नागथत क्षेत्र में स्वरोजगार, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण , बच्चों के पोषण एवं विकास, कृषि विकास से जुड़े कार्यकर्मो के साथ साथ अन्य कार्यक्रम चला रहे है जिससे लोगों के साथ जुड़ाव हो गया है इसलिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हमने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया - डॉ किरण नेगी , सीनियर वैज्ञानिक, हैस्को
कोरोनकाल में चिकित्सीय गतिविधियों से ग्रामीणों में उत्सुकता रही क्योंकि दूरस्थ क्षेत्र में कोरोनकाल चिकित्सा व्यस्था प्रभावित हुई । हैस्को के कार्यकर्ताओं ने शिविर में अधिक से अधिक ग्रमीणों को लाभ पहुंचाने के लिए अपना प्रयास किया । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन की देहरादून यूनिट केडॉ इंदरजीत नंदा, डॉ० बनर्जी, डॉ० हरिओम, डॉ० कृष्ण गोपाल और डॉ० आदित्य ने निःशुल्क सेवाएं दी साथ ही हैस्को से डॉ० किरन नेगी, अनिता नेगी, राजेश रावत , प्रवेंद्र नेगी, योगेंद्र नेगी, सुनिल चमोली, नमिता तोमर, नेहा तोमर, नेहा नेगी, सुमित्रा,शोभा राठौर,सुभद्रा वर्मा, दीपा उनियाल आदि ने शिविर के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें