संदेश

Chardham Yatra 2021 : खुल गए बाबा केदारनाथ के द्वार, कोविड गाइडलाइंस का होगा पालन ।।web news।।

चित्र
ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट विधि विधान से खोले गए आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर भी सीमित संख्या में ही प्रशासन, पुलिस और देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी, तीर्थपुरोहित ही मौजूद रहे। फिलहाल मुख्य रावल के अलावा उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड और केदारनाथ के हक हुकूक धारियों द्वारा चुने गए लोग ही वहां पर पूजा-अर्चना करेंगे। कोविड के कारण अभी यात्रियों के लिए पाबंदियां हैं । इस बार उखीमठ से बाबा केदारनाथ की डोली को वाहन के जरिए गौरीकुंड तक लाया गया था। गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ की डोली शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंच गई थी।दो दिन धाम में विश्राम करने के बाद केदारनाथ भगवान मंदिर में विराजमान हो गए हैं। अब आने वाले छह महीनों तक यही पर केदारबाब विराजमान रहेंगे।  17 मई को यानी आज शुभ लग्न पर बाबा के कपाट सुबह तड़के पांच बजे खोल दिए गए। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल बाबा के दर्शन भक्त नहीं करेंगे। हालांकि, मंदिर में होने वाली निज पूजाएं और आनलाइन पूजाएं संचालित होती रहेंगी। देखें वीडियो, ऑक्सीजन क

Good News : जारी है कौशिक होम्यो क्लिनिक की टेलिमेडिसिन एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कौशिक होम्यो क्लिनिक निशुल्क हेल्पलाइन सेवा के साथ अब तक 2 लाख इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण किया कौशिक होम्यो क्लिनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा जो पिछले वर्ष 25 मई 2020 कोरोना काल से चल रही थी जो फिर से 20 मार्च 2021 से लोगो को फोन के माध्यम से डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया पांडेय कौशिक द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है, और कुछ जरुरतमंदो को दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है सभी का मान रखते हुए नाम और पहचान गोपनीय रखने का निर्णय लिया गया । कौशिक होम्यो क्लिनिक से जुड़े डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने बताया कि हमने आज दिनाक 16 मई 2021 तक 480 लोगो को इस सेवा का लाभ दिया, सेवा के क्रम को हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक द्वारा पिछले लॉकडाउन से अब तक 2 लाख से भी ज्यादा इम्यूनिटी बूस्टर दवा लगभग 42 सामाजिक संघटन,पत्रकार बंधुओ,पुलिस महकमे,विधुत विभाग आदि फ्रंटलाइन कामों से जुड़े लोगो को निशुल्क वितरित कर चुके है । सेवा क्रम जारी है रखते हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक लाडपुर, देहरादून द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी हेल्पलाइन नम्बर 7500133866, 7895594555 पब्लिक किया जिससे चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक

Corona update : आज 4,496 कोरोना संक्रमित हुए, 5034 लोग हुए ठीक , जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 16 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 287286 आज कुल 4,496 नए मामले मिले, वही 198530 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4811 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 188 की हुई मौत ◆आज 4,496 नये कोरोनाके केस आये । ◆1248 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 287286 में से 78802 एक्टिव केस है और 198530 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 69.11 प्रतिशत । ◆ आज प्रदेश में 5034 लोग ठीक हुए ।  कोरोना पॉजिटिव केसों की आज की जिल्लेवार रिपोर्ट आज देहरादून में 1248 यूएसनगर में 393, नैनीताल में 117, हरिद्वार में 572 , पौड़ी जिले में 391, टिहरी जिले में 498, चमोली जिले में 211, अल्मोडा जिले में 65, चंपावत जिले में 41, बागेश्वर जिले में 153, पिथौरागढ़ जिले में 100, रुद्रप्रयाग जिले में 356 और उत्तरकाशी जिले में 351 केस आये है। वीडियो में देखें , बेस्ट ऑक्सीमीटर के बारे में                         Video sorce :  web shop यह भ

Corona update : आज 5654 कोरोना संक्रमित हुए, 4806 लोग हुए ठीक , जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 15 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 283239 आज कुल 5654 नए मामले मिले, वही 193496 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4623 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 197 की हुई मौत ◆आज 5654 नये कोरोनाके केस आये । ◆1423 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 283239 में से 80000 एक्टिव केस है और 193496 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 68.32 प्रतिशत । ◆ आज प्रदेश में 4806 लोग ठीक हुए ।  कोरोना पॉजिटिव केसों की आज की जिल्लेवार रिपोर्ट आज अल्मोड़ा जिले से 339, बागेश्वर जिले से 138, चमोली जिले से 215, चंपावत जिले से 42, देहरादून जिले से 1423, हरिद्वार जिले से 464, नैनीताल जिले से 1037, पौड़ी गढ़वाल से 482, पिथौरागढ़ से 246, रुद्रप्रयाग से 51, टिहरी गढ़वाल से 405, उधम सिंह नगर जिले से 384 और उत्तरकाशी जिले से 428 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले । वीडियो में देखें , बेस्ट ऑक्सीमीटर के बारे में                         Vi

Gangotri Yatra 2021: गंगोत्री के कपाट विधि विधान से खुले, दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं के होगी चारधाम यात्रा ।।web news।।

चित्र
आज गंगोत्री के कपाट खुल गए विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्री के कपाट आज शनिवार को निर्धारित मुहूर्त पर सुबह 7.31 बजे विधि विधान एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोले गए। बैशाख शुक्ल तृतीया की शुभ बेला में गंगोत्री मंदिर का कपाटोद्घाटन हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही धाम के कपाट खोले गए। आज से तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में गंगोत्री मंदिर में नियमित रूप से मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। कोरोना संक्रमण के बीच जन स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित की गई है। । अक्षय तृतीया के दिन खुले यमुनोत्री के कपाट उत्तराखंड के चार धामों में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट कल यानी अक्षय तृतीया के दिन खोल दिए गए हैं। यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का सांकेतिक शुभारंभ भी हो गया है । कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति जारी है । इस कारण मात्र 25 लोगों की मौजूदगी में यमुनोत्री धाम यात्रा बिना श्रद्धालुओं के ही शुरू की गई । मां यमुना की डोली सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अपने भाई शनि महाराज की डोली के साथ

Corona update : आज 5775 कोरोना संक्रमित हुए, 4483 लोग हुए ठीक , जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 14 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 278575 आज कुल 5775 नए मामले मिले, वही 188690 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4426 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 116 की हुई मौत ◆आज 5775 नये कोरोनाके केस आये । ◆1583 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 278575 में से 79379 एक्टिव केस है और 188690 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 67.98 प्रतिशत । ◆ आज प्रदेश में 4483 लोग ठीक हुए । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज देहरादून मेंं 1583, हरिद्वार 844, पौड़ी 359, उतरकाशी 286, टिहरी 349, बागेश्वर 38, नैनीताल 531, अल्मोड़ा  267, पिथौरागढ़ 225, ऊमसिंह नगर 692, रुद्रप्रयाग 285, चंपावत 115, चमोली 201 लोग संक्रमित हुए हैं                         Video sorce :  web shop यह भी पढे ◆◆ बड़ी खबर :DRDO ने कोरोना की दवा 2-DG बनाई, DGCI ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, पढे खबर ।।web news।।

Corona update : आज 7127 कोरोना संक्रमित हुए, 5758 लोग हुए ठीक , जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 13 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 271810 आज कुल 7127 नए मामले मिले, वही 184207 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4245 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 122 की हुई मौत ◆आज 7127 नये कोरोनाके केस आये । ◆2352 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 271810 में से 78304 एक्टिव केस है और 184207 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 67.77 प्रतिशत । ◆ आज प्रदेश में 5748 लोग ठीक हुए । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 210 ,बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चंपावत ने 177, देहरादून में 2094 हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, पिथौरागढ़ में 156 ,रुद्रप्रयाग में 304, टिहरी गढ़वाल में 508 ,उधम सिंह नगर में 691, उत्तरकाशी में 317 आज कोरोनावायरस मरीज मिले हैं  ।                         Video sorce :  web shop यह

Corona update : आज 7749 कोरोना संक्रमित हुए, 7005 लोग हुए ठीक , जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 12 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 264683 आज कुल 7749 नए मामले मिले, वही 178459 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4123 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 109 की हुई मौत ◆आज 7749 नये कोरोनाके केस आये । ◆2352 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 264683 में से 77082 एक्टिव केस है और 178459 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 67.42 प्रतिशत । ◆ आज प्रदेश में 7005 लोग ठीक हुए । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में 305 ,बागेश्वर में 157, चमोली में 203, चंपावत में 200, देहरादून में 2352 , हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, पौड़ी गढ़वाल में 427 , पिथौरागढ़ में 173, रुद्रप्रयाग में 232 , टिहरी गढ़वाल में 385, उधम सिंह नगर में 924, उत्तरकाशी में 592 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। यह भी पढे ◆◆ बड़ी खबर :DRDO ने कोरोना की दवा 2-DG बनाई, DGCI ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी,

Corona update : आज 7120 नए कोरोना संक्रमित मिले 53036 लोगों पर लगे टीके, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 11 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 256934 आज कुल 7120 नए मामले मिले, वही 171454 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4014 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 118 की हुई मौत ◆आज 7120 नये कोरोनाके केस आये । ◆2201 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 256934 में से 70500 एक्टिव केस है और 171454 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 66.73 प्रतिशत । ◆आज प्रदेश में 53036 लोगों पर लगे टीके । ◆ आज प्रदेश में 4933 लोग ठीक हुए । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज अल्मोड़ा जिले से 302, बागेश्वर जिले से 24, चमोली जिले से 155, चंपावत जिले से 80, देहरादून जिले से 2201, हरिद्वार जिले से 649, नैनीताल जिले से 1152, पौड़ी गढ़वाल से 329, पिथौरागढ़ से 165, रुद्रप्रयाग से 368, टिहरी गढ़वाल से 296, उधम सिंह नगर से 813 और उत्तरकाशी जिले से 586 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। वीडियो देखें आ गयी कोरोना की दवाई  

Corona update : आज 5541 कोरोना संक्रमित मिले 63779 लोगों पर लगे टीके , जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 10 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 249814 आज कुल 5541 नए मामले मिले, वही 166521 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3896लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 168 की हुई मौत ◆आज 5541 नये कोरोनाके केस आये । ◆1857 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 249814 में से 74480 एक्टिव केस है और 166521 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 66.66 प्रतिशत । ◆आज प्रदेश में 63779 लोगों पर लगे टीके । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज देहरादून में 1857, उधम सिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517, उत्तरकाशी मे 371, पौड़ी मे 335,टिहरी मे 271, चंपावत मे 228,चमोली मे 210 , रुद्रप्रयाग 158 मे पिथौरागढ़ मे 103, बागेश्वर मे 96 औरअल्मोड़ा मे 87 संक्रमितों की पुष्टि हुई। वीडियो देखें आ गयी कोरोना की दवाई  Video source : Web shop यह भी पढे ◆◆ उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 11 से 18 मई तक उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 11 से 18 मई तक उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू ,जाने पूरी गाइडलाइंस ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू जाने पॉइन्ट टू पॉइन्ट गाइडलाइस ◆11 से 18 मई पूरे राज्य में कोविड कर्फ्यू। ये सरकार का पहला चरण है इसके बाद अगला फैसला होगा। ◆18 मई सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मीट आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। पूर्व में यह दुकानें 12 बजे तक खुल रही थी। ◆राशन (परचून) की दुकानें केवल 13 मई को खोले जाने की अनुमति होगी। ◆इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुले रहेंगे। इसमें भी 50 प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जा सकेगा। ◆प्रेस के कर्मचारियों के लिए उनकी आईडी ही पास होगा।  ◆◆  यह भी पढे  :  आ गयी कोरोना की दवाई पढे पूरी खबर ।। Web News।। ◆इंटर स्टेट यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। -आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी। ◆प्रवासियों को 7 दिन का आइसोलेशन अवधि अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में बनाये गए स्थान में पूरी करनी होगी। जब

Corona update : आज 5890 नए कोरोना संक्रमित मिले 2731 ठीक हुए, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 09 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 244273 आज कुल 5890 नए मामले मिले, वही 161634 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3728 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 180 की हुई मौत ◆आज 5890 नये कोरोनाके केस आये । ◆2419 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 244273 में से 74114 एक्टिव केस है और 161634 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 66.17 प्रतिशत ◆आज प्रदेश में 2731 लोगों ठीक हुए | जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज देहरादून में 2419, उधम सिंह नगर में 919,हरिद्वार में 733, टिहरी मे 415, पौड़ी मे 272,नैनीताल में 232, चमोली मे 229 ,उत्तरकाशी मे 225, पिथौरागढ़ मे 215, अल्मोड़ा मे 80, चंपावत मे 73, रुद्रप्रयाग 73 मे और बागेश्वर मे 05, संक्रमितों की पुष्टि हुई। ◆◆  यह भी पढे  :  आ गयी कोरोना की दवाई पढे पूरी खबर ।। Web News।। वीडियो देखें आ गयी कोरोना की दवाई  73 मे और बागेश्वर मे 05, संक्रमितों की पु

उत्तराखंड अपडेट :NOPRUF उपाध्यक्ष ने की सख्त लाकडाउन की मांग, पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड सरकार लगाए 2 से 3 हफ्ते का सख्त लाकडाउन: डॉ० पसबोला उत्तराखंड में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामले देखकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से राज्य में सख्त लाकडाउन लगाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है, जो कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए उचित भी है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा राज्य सरकार से 14 से 21 दिन का सख्त लाकडाउन लगाने की मांग की गयी है। जिससे कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके। डॉ० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीच में कोरोना के केस आने कम हो गये थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, यदि समय रहते 2 से 3 हफ्ते का सख्त लाकडाउन नहीं लगाया गया तो हालात बद से बदतर हो सकते हैं। इसलिए इस स्थिति में लाकडाउन लगाया जाना ही एकमात्र विकल्प है। ◆◆  यह भी पढे  :  आ गयी कोरोना की दवाई पढे पूरी खबर ।। Web News।। वीडियो देखें आ गयी कोरोना की दवाई

Corona update : आज 8390 नए कोरोना संक्रमित मिले 4771 ठीक हुए, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 08 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 238383 आज कुल 8390 नए मामले मिले, वही 158903 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3548 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 118 की हुई मौत ◆आज 8390 नये कोरोनाके केस आये । ◆3430 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 238383 में से 71174 एक्टिव केस है और 158903 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 66.66 प्रतिशत ◆आज प्रदेश में 4771 लोगों ठीक हुए | जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज देहरादून में 3430, नैनीताल में 636, हरिद्वार में na, उधम सिंह नगर में 1159, पिथौरागढ़ मे 208, अल्मोड़ा मे 247, टिहरी मे 424, पौड़ी मे 203, चंपावत मे 322, उत्तरकाशी मे 266, बागेश्वर मे 237, रुद्रप्रयाग na मे और चमोली मे 175 संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह भी पढे ◆◆ बड़ी खबर :DRDO ने कोरोना की दवा 2-DG बनाई, DGCI ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, पढे खबर ।।web news।।                        

बड़ी खबर :DRDO ने कोरोना की दवा 2-DG बनाई, DGCI ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, पढे खबर ।।web news।।

चित्र
2-deoxy-D-glucose 2 DG यही है कोरोना की दवा । पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन बनाने और बांटने में लगी है इस बीच भारत के DRDO ने कमाल करते हुए कोरोना की दवा बना दी है जी हाँ आप सही पढ़ रहे बिल्कुल सही खबर भारत के DRDO ने कोरोना की दवाई बना दी है और मोदी सरकार ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है । रक्षा मंत्रालय ने शनिवार यानी आज यह जानकारी दी है । रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविडरोधी दवा को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दे दी है । इस दवा का नाम है 2 DG कोविड रोधी दवा का पूरा नाम है 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (drug 2-deoxy-D-glucose या 2-DG) जिसे डीआरडीओ द्वारा हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर बनाया गया है ।   2-DG दवा को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने गंभीर कोविड -19 मरीजों के लिए एक सहायक चिकित्सा के रूप में दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) (drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे द

Corona update : आज 8390 नए कोरोना संक्रमित मिले 4771 ठीक हुए, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 07 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 229993 आज कुल 9642 नए मामले मिले, वही 154132 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3430 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 137 की हुई मौत ◆आज 9642 नये कोरोनाके केस आये । ◆3979 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 229993 में से 67691 एक्टिव केस है और 154132 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 67.02 प्रतिशत ◆आज प्रदेश में 42268 लोगों को लगा कोरोना टीका | जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज देहरादून में 3979, नैनीताल में 1342, हरिद्वार में 768, उधम सिंह नगर में 1286, पिथौरागढ़ मे 111, अल्मोड़ा मे 365, टेहरी मे 325, पौड़ी मे 196, चंपावत मे 214, उत्तरका शी मे 531, बागेश्वर मे 117, रुद्रप्रयाग मे 94 और चमोली मे 314 संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह भी पढे ◆◆ कोरोना कर्फ्यू : देहरादून में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा, कुछ शर्तो में किया गया बदलाव ।।web news।।          

Corona update : आज 8517 कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 06 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 220351 आज कुल 8517 नए मामले मिले, वही 149489 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3293 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 151 की हुई मौत ◆आज 8517 नये कोरोनाके केस आये । ◆3123 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 220351 में से 62911 एक्टिव केस है और 149489 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 67.84 प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में 229 , बागेश्वर में 109, चमोली में 348, चंपावत में 276, देहरादून में 3123, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847 ,पौड़ी गढ़वाल में 413 ,पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140, टिहरी गढ़वाल में 256, उधम सिंह नगर में 1130 उत्तरकाशी में 389 संक्रमित मिले। यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4 बजे से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन , जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन ।।web news।।  

कोरोना कर्फ्यू : देहरादून में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा, कुछ शर्तो में किया गया बदलाव ।।web news।।

चित्र
देहरादून जिले की कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइंस में किया गया मामूली बदलाव, 10 मई तक बढ़ा कर्फ्यू देहरादून में कोरोना कर्फ्यू दिनांक 10.05.2021 को प्रातः 05 बजे तक बढ़ा दिया है कोरोना कर्फ्यू पुर्र जिले में प्रभावी रहेगा यह जिला प्रशासन ने आदेश दिया है । कोरोना कर्फ्यू अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा : ◆ सार्वजनिक और निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। ◆देहरादून स्थित निरंजनपुर थोक मण्डी में आम जन मानस का प्रवेश वर्जित रहेगा।  कुछ सेवाओं से जुड़े दुकानों व वाहनों को ही सशर्त छूट होगी ◆फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), अण्डे तथा पशुचारे से सम्बन्धित दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक हीखुली रह सकेगी । ◆राशन, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने केवल बृहस्पतिवार व शनिवार को ही मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी । निर्माण कार्य सीमेन्ट, सरिया, रेत, बजरी, ईट की दुकाने केवल बृहस्पतिवार व शनिवार को ही मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी।  ◆पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी। ◆हवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन (घर से स्टेशन शादी

Corona update : आज भी 7 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 05 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 211834 आज कुल 7783 नए मामले मिले, वही 144941 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3142 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 128 की हुई मौत ◆आज 7783 नये कोरोनाके केस आये । ◆2771 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 211834 में से 59526 एक्टिव केस है और 144941 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 68.42 प्रतिशत ◆आज प्रदेश में 42268 लोगों को लगा कोरोना टीका | जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 2771 संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी गढ़वाल में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, उत्तरकाशी में 240, बागेश्वर में 240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 संक्रमित मिले। यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4

Corona update : आज 7 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के नए केस सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 04 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 204051 आज कुल 7028 नए मामले मिले, वही 140184 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 3015लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 85 की हुई मौत ◆आज 7028 नये कोरोनाके केस आये । ◆2789 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 204051 में से 56627 एक्टिव केस है और 140184 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 68.70 प्रतिशत ◆आज प्रदेश में 25413 लोगों कोलगा कोरोना टीका | जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2789, हरिद्वार में 819, उधम सिंह नगर में 833, नैनीताल में 657,पौड़ी गढ़वाल में 513, बागेश्वर में 215, पिथौरागढ़ में 231, टिहरी गढ़वाल में 200 , अल्मोड़ा में 170 , चंपावत में 163 , उत्तरकाशी में 153, चमोली में 150 रुद्रप्रयाग में 135 नए मामले आए सामने आये ।    यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4 बजे से ऑन

Corona update: देहरादून में अब 06 मई तक कोरोना कर्फ्यू,जाने पूरी गाइडलाइन।।web news।।

चित्र
जिला देहरादून में जिलाधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया । कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप निरन्तर जारी है। इसलिए जन सुरक्षा हित में दिनांक 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक प्रभावी कोरोना कर्फ्यू 06 :05.2021 तक विस्तारित किया गया । अर्थात नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, छावनी परिषद गढीकैन्ट, क्लेमनटाऊन तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला, विकासनगर, मसूरी एवं हरबर्टपुर में कोरोना कर्फ्यू अब दिनांक 06.05,2021 की प्रातः 05 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक तथा निजी वाहनों का आवागमन पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा। ◆कोरोना कर्फ्यू अवधि में इन सेवाओं से जुड़े दुकानों व वाहनों को मध्यान्ह 12 बजे तक सशर्त छूट से रहेगी फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), अण्डे, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला तथा पशुचारा की दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी। ◆पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी।  ◆हवाई जहाज ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी। ◆शादी और संबन्धित

Corona update : आज 54 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन ◆आज 5403 नये कोरोनाके केस आये । ◆2026 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 197023 में से 55436 एक्टिव केस है और 134488 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 68.26 प्रतिशत ◆आज 3344 आज ठीक हुए। जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2026, नैनीताल में 458, हरिद्वार में 676, उधम सिंह नगर में 656, टिहरी गढ़वाल में 415 , चंपावत में 215 ,उत्तरकाशी में 192 अल्मोड़ा में 167 बागेश्वर में 105 चमोली में 169 पौड़ी गढ़वाल में 139 पिथौरागढ़ में 150 रुद्रप्रयाग में 35 नए मामले आए सामने आये ।    यह भी पढ़ें ◆◆ चर्चा में है : बीजेपी की 3 बकरी वाली पश्चिम बंगाल की नवनिर्वाचित विधायक, जाने खबर ।।web news।।

Corona update : आज 5606 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 02 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 191620 आज कुल 5606 नए मामले मिले, वही 131144 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2802 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 71 की मौत हुई। ◆आज 5606 नये कोरोनाके केस आये । ◆2580 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 191620 में से 53612 एक्टिव केस है और 131144 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 68.44 प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2580 , हरिद्वार में 628, उधम सिंह नगर में 567, नैनीताल में 436, टिहरी गढ़वाल में 248, चमोली में 223,पौड़ी गढ़वाल में 234, रुद्रप्रयाग में 186, चंपावत में 173,उत्तरकाशी में 126, पिथौरागढ़ में 94 अल्मोड़ा में 77 औरबागेश्वर में 34नए मामले आए सामने आये ।    यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4 बजे से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन , जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन ।।web new

चर्चा में है : बीजेपी की 3 बकरी वाली पश्चिम बंगाल की नवनिर्वाचित विधायक, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
चंदना बाउरी की कुल सम्पत्ति 31985 रुपये है। बीजेपी नेता सुनील देवधर ने ट्वीट किआ कि चंदना बाउरी बनी विधायक जिसकी की उम्र भर की जमा पूंजी केवल 31985 रुपये हैं । जो झोपड़ी में रहती हैं। एक गरीब मजदूर की पत्नी हैं, चंदना  अनुसूचित जाति से आती हैं, उनके पास 3 बकरियां व 3 गाय हैं । #चंदना_बाउरी बनी @BJP4Bengal की विधायिका👌 👉 जिसकी उम्र भर की जमा पूँजी केवल ₹31985/- है। 👉 जो झोपड़ी में रहती है। 👉 जो एक गरीब मज़दूर की पत्नी है। 👉 जो अनुसूचित जाति से आती है। 👉 3 बकरियाँ व 3 गौएं उसकी सम्पत्ति है। #chandanabauri का सभी हार्दिक अभिनंदन करें। pic.twitter.com/BmxLJ6TSos — Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) May 2, 2021 पश्चिम बंगाल में बीजेपी लड़ते लड़ते हार गयी मुख्यमंत्री ममता अपनी सीट नही बचा पाई लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चाबीजेपी की एक महिला उम्मीदवार की जीत की हो रही है । बीजेपी के टिकट पर सालतोरा सीट से चुनाव लड़ने वाली चंदना बाउरी की जिसने टीएमसी उम्मीदवार संतोष मंडल को हरा दिया है ।उनकी जीत से ज्यादा चर्चा उनकी सादगी और आर्थिक स्थिति की है। चंदना बाउरी ने अपना नामांकन भरते समय चुनाव आयोग

Corona update : आज 5493 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 01 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 186014 आज कुल 5493 नए मामले मिले, वही 128209 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2731 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 105 की हुई मौत ◆आज 5493 नये कोरोनाके केस आये । ◆2266 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 186014 में से 51127 एक्टिव केस है और 128209 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट हुआ 68.92 प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2266, नैनीताल में 810, हरिद्वार में 578, उधम सिंह नगर में 503, पौड़ी गढ़वाल में 330 अल्मोड़ा में 163,टिहरी गढ़वाल में 153, बागेश्वर में 146, पिथौरागढ़ में 135 ,चंपावत में 128 चमोली में 116, उत्तरकाशी में 106और रुद्रप्रयाग में 59 नए मामले आए सामने आये ।   यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4 बजे से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन , जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन ।।web news।

Corona update : आज 6251 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 29 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 174867 आज कुल 6251 नए मामले मिले, वही 120350 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2502 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 85 की हुई मौत ◆आज 6251 नये कोरोना के केस आये । ◆2328 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 174867 में से 48318 एक्टिव केस है और 120350 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 73.87 प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2207 , हरिद्वार में 1163,उधम सिंह नगर में 827 , नैनीताल में 673, पौड़ी गढ़वाल में 253,अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी गढ़वाल में 163, चंपावत में 157, चमोली में 125 , रुद्रप्रयाग में 150 , बागेश्वर में 107, पिथौरागढ़ में 33 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं आज प्रदेश में 3129 मरीज ठीक हुए है।  यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4