संदेश

सूर्य ग्रहण विशेष : कंकणाकृति खण्डग्रास सूर्यग्रहण की जानकारी दे रहे है युवा ज्योतिषाचार्य पंडित नवीन चमोली , ।।web news।।

चित्र
ज्योतिष की दृष्टि में कंकणाकृति खण्डग्रास सूर्यग्रहण ।। कंकणाकृति खण्डग्रास सूर्यग्रहण (21 जून 2020 ई०) यह कंकण आकृति खण्डग्रास सूर्यग्रहण आषाढ़ कृष्ण अमावस्या, रविवार दि० 21 जून 2020 को भारत में दिखाई देगा साथ ही म्यांमार,दक्षिण रूस, मंगोलिया, श्रीलंका,बांग्लादेश, थाईलैण्ड, मलेशिया कोरिया, जापान, इण्डोनेशिया, पूर्वी ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, ईरान, ईराक, नेपाल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि देशों में भी दिखाई देगा। सूर्यग्रहण का समय इस ग्रहण के स्पर्श आदि का समय भा०स्टे०्टा० ऋषिकेश के अनुसार इस प्रकार होगा। ग्रहण का सूतक👉 20 जून शनिवार के दिन रात्रि 10 बजकर 09 मिनट से आरम्भ होगा। ग्रहण स्पर्श (ग्रहण प्रारम्भ)👉 21 जून प्रातः 10 बजकर 9 मिनट से ग्रहण मध्य👉 11 बजकर 47 मिनट पर ग्रहण मोक्ष 👉 दिन 1 बजकर 36 मिनट पर। पर्वकाल (स्नान दान के लिये उपयुक्त समय)👉 1 बजकर 36 मिनट से दिन 3 बजकर 34 मिनट तक। सूर्यग्रहण का राशियों पर प्रभाव यह ग्रहण मृगशिरा एवं आद्रा नक्षत्र तथा मिथुन राशि पर मान्य है। अतः इन राशि नक्षत्र वालों को ग्रहण दर्शन नहीं करना चाहिए। मेष सिंह, कन्या, मकर राशि

International Yoga day :कोरोना काल मे योगा अहम होगा-पीएम मोदी,

चित्र
अंतरराष्ट्रीययोग दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री,नेताओ की प्रतिक्रिया सब को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं। संघर्ष व तनाव के बीच, विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा।- माननीय राष्ट्रपति हमारे यहाँ कहा गया है- युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।। अर्थात् सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी duties को सही ढंग से करना ही योग है, छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है। ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री योग तन और मन, कार्य और विचार तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का एक माध्यम है।‬सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को मोदी जी ने अपने प्रयासों से वैश्विक

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2278 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज 101 नये कोरोना के केस आये 599 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-132 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-54 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 54 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-48 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 599 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-255 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-361 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-95 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-56 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-370 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 137 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-53

अच्छी खबर: जिलाधिकारी पहुंचे खेतों में सुनी किसानों की समस्या, जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
रुद्रप्रयाग में लोकप्रिय रहे डीएम मंगेश घिल्डियाल अपनी कुशल कार्य शैली से अब टिहरी गढ़वाल में भी छाए रुद्रप्रयाग से टिहरी गढ़वाल नियुक्त हुए जिलाधिकरी मंगेश घिल्डियाल की कार्य शैली से कुछ ही दिनों में टिहरी में लोकप्रिय हो गए है। मामला चाहे कोरोना सक्रमण की रोकथाम से जुड़ा हो , प्रवासी और युवाओ के स्वरोजगार से हो चाहे विकास कार्यों का निरीक्षण के हो जिलाधिकारी जिले के सभी लोगों चाहे अन्य जनसरोकार से जुड़े मामले हों। जिलाधिकारी के खेतों के दौरे से किसानों का बढ़ उत्साह सब्जी एवं फल पट्टी के अंर्तगत चोपड़िया गांव में जिलाधिकारी ने किसानों से खेतों में मुलाकात की व कीवी की खेती से संबंधित जानकारी ली व किसानो की समस्या सुनी । साथ कीवी की खेती को व्यवासायिक रूप से विस्तार देने की कार्य योजना बनने के किए किसानों से जानकारी ली। किसानों की समस्या सुनने के लिए जिलाधिकरी का खेतों में पहुंचने से एक ओर किसान खुश नजर आए उन्हें भरोषा है कि उनकी समस्याओं का निदान जिलाधिकारी जरूर करेंगें वहीं पूरे जिले में चर्चा का विषय भी बन गया लोगों ने जिलाधिकरी की इस प्रकार की कार्य शैली की जमकर तारीफ

Cabinet Meeting : त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक के अहम निर्णय, पढे अहम निर्णय, ।। web news।।

चित्र
आज की कैबिनेट बैठक के अहम निर्णय। ● मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रथम चरण में सहकारिता विभाग के माध्यम से डेरी, ठेली, फेली, व्यवसाय दुकानदारों के लिए 50 हजार बेरोजगारों को लोन की 02 प्रतिशत की ब्याज दर बिना गारंटी के राज्य सरकार वहन करेगी। ● मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार से अधिक बेरोजगारों को प्रथम चरण में सहकारिता विभाग के माध्यम से मोटरसाईकिल टैक्सी योजना में 60 हजार रूपये तक का लोन की ब्याज दर 02 वर्ष तक राज्य सरकार देगी। ● नर्स भर्ती नियमावली को मंजूरी ● कोविड अवधि के दौरान संचालित निजी एवं निगम बसों के किराये में सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त के साथ दोगुना किराया की वृद्वि की गई। ● उत्तराखण्ड ऑन डिमांड परिवहन सुविधा के लिए नियमावली बनाई गई। ओला टैक्सी तरीके पर मोबाईल एप से टैक्सी बुक की जा सकती है। ● आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गाइडलाइन को सरल किया गया। इसके अंतर्गत अब छोटे पुल पेयजल लाईन, चैक डेम, स्कूल भवन, सिंचाई नहर सुरक्षात्मक कार्य भी किया जा सकेगा।

Good news : महिलाओं को राहत देती उत्तराखड़ पुलिस की व्हट्सएप मैसेज मुहीम, जाने क्या है पूरी मुहिम ।।web news।।

चित्र
महिलाओं को राहत देती Uttarakhand Police की यह मुहीम, व्हट्सएप मैसेज से मिल रही तुरंत पुलिस सहायता DG Law & Order के निर्देशन में माह फरवरी में पुलिस मुख्यालय में स्थापित महिला सुरक्षा सेल में महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की गयी। जिसमें महिला, युवती व छात्राएं मोबाइल नम्बर 9411112780 पर व्हट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। माह फरवरी से माह मई तक महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन पर कुल 1017 शिकायतें और संदेश प्राप्त हुए, जिन पर सम्बन्धित जनपद के माध्यम से कार्यवाही कर निस्तारण किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस का महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन नम्बर -9411112780 महिला सुरक्षा को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस संवेदनशील है। महिला व्हट्सएप हेल्पलाइन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है महिलाओं को शिकायत या सूचना देने में आसानी हो। लोकलाज के चलते थाने नहीं जाने वाली पीड़ित महिलाओं को भी शिकायत देने में आसानी हो। महिलाएं व्हाट्सएप पर मेसेज भेजकर पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकती हैं। पीड़ित घटना से जुड़े फोटोग्राफ और वीडियो भी भेज सकती हैं, जिससे आरोपी की पहचान करने में मदद मिल सके- अशोक कु

टिक टोक पर फूटा उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री के राष्ट्रवादी कलाकारो का गुस्सा, किया टिक टोक अनइंस्टाल, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
चीनी टिकटोक पर फूटा कलाकारो का गुस्सा हजारों लाखों फ्लॉवर वाले अभिनेता कलाकार जो अपनी ऑडियंस से टिक टोक के माध्यम से सीधे जुड़ जाते है, सीमा पर चाइना की कायराना हरकत पर उन्होने तीखी प्रतिक्रिया के साथ टिकटोक को अनइंस्टाल कर अपने फ़ॉलोअर्स और प्रशंसकों को चाईनीज एप्प टिक टोक से दूरी बनाने का संदेश दिया है । उत्तराखण्ड फ़िल्म और वीडियो एलबम  के चर्चित कलाकारों पन्नू गुसाईं, कान्ता प्रसाद, गीता उनियाल ने टिकटोक अनइंस्टाल  अभियान की शुरुआत की उनका यह अभियान फ़ॉलोअर्स से होते हुए आम लोगों तक पहुंच गया है उनकी प्रशंसा करने के साथ आम लोग भी टिक टोक अप्प को अनइंस्टाल कर स्क्रीन शार्ट दूसरी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर रहे है। कल चाइना की कायराना नीच हरकत से मन बड़ा दुखी है, मैने आज चाइना का टिकटोक एप्प डिलिट कर दिया है, देश के लिए 2 मिलियन लाइक व 86,8k फॉलोवर्स कुर्बान....... पहले देश है......जय भारत जय उत्तराखंड आओ मित्रो चाइना को उसकी औकात दिखाते है- पन्नू गुसाईं , अभिनेता कुछ बेवकूफ लोग अभी भी टिकटाक पर वीडियो बनाकर मुझे टैग कर रहे हैं। निकल लो फौरन - कान्ता प्रसाद, अभि

भारत -चीन गतिरोध पर प्रधानमंत्री का संदेश :हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, पढे पूरा संदेश, ।।web news।।

चित्र
भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर प्रधानमंत्री का वक्तव्य साथियों, भारत माता के वीर सपूतों ने गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुये सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं देश की सेवा में उनके इस महान बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूँ। दुःख की इस कठिन घड़ी में हमारे इन शहीदों के परिजनों के प्रति मैं अपनी समवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। आज पूरा देश आपके साथ है, देश की भावनाएं आपके साथ हैं। हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा। भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है। हमारा इतिहास शांति का रहा है। भारत का वैचारिक मंत्र ही रहा है- लोकाः समस्ताः सुखिनों भवन्तु। हमने हर युग में पूरे संसार में शांति की, पूरी मानवता के कल्याण की कामना की है। हमने हमेशा से ही अपने पड़ोसियों के साथ एक cooperative और friendly तरीके से मिलकर काम किया है। हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है। जहां कहीं हमारे मतभेद भी रहे ह

अच्छी खबर : स्वरोजगार के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी -जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे , ।।web news।।

चित्र
जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समितिकी प्रथम बैठक जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पिथौरागढ़।। राज्य में उद्यमिता एवं रोजगार के अवसरों की उपलब्धता बढ़ाए जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनपद में ऋण जमा अनुपात की समग्र समीक्षा व युवाओं एवं महिलाओं को नए दृष्टिकोण,कौशल के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। मंगलवार को जिले में गठित उक्त समिति की प्रथम बैठक जिला कार्यालय सभागार में समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। हेडलाइन्स ◆जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। ◆वन,कृषि, उद्यान,पशुपालन, पर्यटन सहित स्वरोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक कार्ययोजना बनाने निर्देश । ◆स

बड़ी खबर : भारत चीन की हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद, चीन के 43 जवान हताहत , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद, चीन के 43 जवान हताहत पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सेनाओं के बीच गतिरोध कम करने के प्रयासों के बीच सोमवार (15 जून) को गलवान घाटी में तीन घंटे तक दोनों सेनाओं के बीच चले खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के एक कमांडिग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 जवान शहीद हो गए। इस झड़प में चीनी जवानों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है, लेकिन चीन की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उसके कितने सैनिक हताहत हुए हैं। पर न्यूज एजेंसी एनएनआई को मिली जानकारी के अनुसार 43 चीनी सैनिक या तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं या मारे गए हैं। चीन द्वारा हताहत हुए सैनिकों की संख्या सावर्जनिक नहीं किए , लेकिन सूत्रों से यह भी खबरें हैं कि घायल सैनिकों की तलाश में चीनी हैलीकॉप्टर दिन भर एलएसी के करीब देखे गए। खबर है कि घायल जवानों को एयर लिफ्ट करने की कोशिश की गई है। LAC पर खूनी टकराव को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता, भारत-चीन से संयम बरतने को कहा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई और दोनों पक्षो

पॉजिटीव वेब : जिला कलेक्ट्रेड हुआ जनता के लिये अनलॉक, जन सुनवाई एक बार फिर से हुई प्रारम्भ जाने क्या है नये नियम।। web news ।।

चित्र
कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई लॉक डाउन के बाद फिर से शुरू।। सप्ताह में 03 तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक जनता की समस्याओं को सुना जायेगा। कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इस सम्बन्ध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की अनिवार्यता के दृष्टिगत एक दिन में अधिकतम 25 लोगों की शिकायतों को सुना जाना संभव होगा तथा मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करना होगा।  जन सुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वित्त एवं राजस्व के साथ ही उप जिला अधिकारी सदर और प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे।

बचपन बचाओ : जिला टास्क फोर्स ने अस्पताल की कैंटीन से किया तीन बच्चों को रेस्क्यू , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
तीन बच्चों को किया गया निजी अस्पताल की कैंटीन से रेस्क्यू लॉक डाउन धीरे धीरे से अनलॉक की स्थिति पर है ,देहरादून जिले में भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही है साथ ही बढ़ रहा है कोरोना महामारी का खतरा, एक ओर आर्थिक गतिविधियां जरूरी है दैनिक जीवन यापन के लिए जरूरी लेकिन इसके साथ ही बच्चों के बचपन के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ का काम शुरू हो गया है , ऐसी ही घटनाओं की धरातल पर देखने के लिए निकली जिला टास्क फोर्स को तीन बच्चों को बचाने में कामयाबी मिली । घटना है एक निजी अस्पताल की कैंटीन की जहां तीन बच्चों को मौके पर काम करते हुए पाया गया । बच्चों को पटेल नगर थाने में लाकर उनकी जीडी एण्ट्री की गई व मालिक के खिलाप बालश्रम अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अग्रिम कार्यवाही के लिए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया व उनके आदेशनुसार बच्चों को आश्रय दिया गया । बच्चों को रेस्क्यू करने जिला टास्क फोर्स की टीम इस प्रकार है ◆ बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल , संदीप पन्त ◆चाइल्ड लाइन से दीपा शर्मा ◆ मदर्स एंजिल चिल्ड्रन सोसायटी से जहांगीर आलम ◆ पटेल नग

श्रद्धा : बाबा नीम करौली महाराज के अवतार दिवस पर विशेष, ।।web news।।

चित्र
15 जून ( यानि कि आज का दिन ) हर साल बाबा नीम करौली जी का वार्षिक मेला लगता है, बाबा नीम करौली पर विशेष रिपोर्ट  नीम करोली बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में उनका जन्म 1900 के आसपास हुआ था। उन्होंने अपने शरीर का त्याग 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में किया था। बताया जाता है कि बाबा के आश्रम में सबसे ज्यादा अमेरिकी ही आते हैं। आश्रम पहाड़ी इलाके में देवदार के पेड़ों के बीच स्थित है,  यहां 5 देवी-देवताओं के मंदिर हैं। इनमें हनुमानजी का भी एक मंदिर है। बाबा नीम करोली हनुमानजी के परम भक्त थे और उन्होंने देशभर में हनुमानजी के कई मंदिर बनवाए थे। बाबा नीब करौरी को कैंची धाम बहुत प्रिय था। बाबा नीब करौरी को कैंची धाम बहुत प्रिय था। अक्सर गर्मियों में वे यहीं आकर रहते थे। बाबा के भक्तों ने इस स्थान पर हनुमान का भव्य मन्दिर बनवाया। उस मन्दिर में हनुमान की मूर्ति के साथ-साथ अन्य देवताओं की मूर्तियाँ भी हैं। यहां बाबा नीब करौरी की भी एक भव्य मूर्ति स्थापित की गयी है। बाबा नीब करौरी महाराज के देश-दुनिया में 108 आश्रम हैं। इन आश्रमों में सबसे बड़ा

corona updat : दिल्ली में राज्य सरकार केंद्र सरकार मिलकर लड़ेगीं कोरोना युद्ध, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
केंद्र सरकार दिल्ली में कोरोना के फैलाव पर बड़े कदम उठा रही है। साथ आयी केंद्र और राज्य सरकार । नयी दिल्ली।। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 311 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 9,195 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों के साथ हालात पर चर्चा करने के लिए रविवार को बैठक की। इस बैठक में दिल्ली में वैश्विक महामारी से निपटने, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, जांच की सुविधाओं और स्वास्थ्य संबंधी अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह बैठक ऐसे समय में की जा रही है, जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,000 हो गए हैं, जिनमें से 1,200 लोगों की मौत हो गई है। देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली में कोरोना वायर

Good news : वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ की अंतिम तिथि 21 जून, 2020 तक बढ़ायी गयी, पढ़ें पूरी खबर।।web news।।

चित्र
वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ की अंतिम तिथि 21 जून, 2020 तक बढ़ायी गयी । प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह वैश्विक प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। इससे पहले इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 तय की गई थी। यह तिथि बढ़ाने के लिए देश-विदेश से मांग की जा रही थी, ताकि योग बिरादरी को वीडियो तैयार करने के लिए अधिक समय मिल सके। भारी मांग को ध्‍यान में रखते हुए ही मंत्रालय और आईसीसीआर ने प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री ने 31 मई को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र को संबोधित करते हुए सभी से वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ में भाग लेन

IMA News : भारतीय सेना को मिले 333 युवा अधिकारी, पढे विशेष रिपार्ट ।।web news।।

चित्र
भारतीय सेना को आज देश सेवा में समर्पित 333 अधिकारी मिले । देहरादून स्थित Indian Military Academy (IMA) में गौरवशाली पल । 13 जून 2020 का दिन और तारीख आईएमए के इतिहास में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी, जहां 146 रेगुलर कोर्स के कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स और 129 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं, जिनमें नौ जेंटलमैन फॉरेन के 90 जेंटलमैन कैडेट्स सफलतापूर्वक शामिल हुए हैं। कोरोना वाइरस COVID-19 की सभी चुनौतियों को पार करते हुए भारतीय सैन्य अकादमी के पोर्टल से। जेंटलमेन कैडेट ने उत्साहपूर्ण उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया, और एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें `कर्नल बोगी ',` सारे जहां से अच्छा' और कदम कदम बादशाह की सैन्य धुनों को पूर्णता के साथ मार्च करते हुए गर्व और हर कदम के साथ प्रतिबिंबित किया गया। वे जानते थे कि उनके माता-पिता और प्रियजन प्रत्येक कदम को दुनिया भर के सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव कवरेज के माध्यम से बड़े गर्व और स्नेह के साथ देख रहे थे। विशेष तथ्य ◆भारतीय सेना को मिले 333 युवा अफसर ।। ◆जिनमें उत्तराखंड के 33 कैटेड शामिल हैं। ◆सबसे ज्यादा उत्तर

दुखद : नही रहे लोकगायक हीरा सिंह राणा , ।।web news ।।

चित्र
नही रहे लोकगायक हीरा सिंह राणा उत्तराखंड कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति । आज हमारे बीच वरिष्ठ व हमारे स्तंभ लोकगायक हीरा सिंह राणा नही रहे । ये वर्ष ना जाने इतना मनहूस क्यों है समझ नही आ रहा । हीरा सिंह राणा जी का योगदान उत्तराखंड कला संस्कृति के लिए समर्पित था । आपको शत शत नमन भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें उत्तराखंड के महान लोक गायक, लोककवि व लोक संगीत के पुरोधा श्री हीरा सिंह राणा जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ। परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने व परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।आपके जाने से लोकसंगीत को अपूर्णीय क्षति हुई है। ॐ शांति शांति शांतिव- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड उत्तराखंड में शोक की लहर उत्तराखंड के सुर सम्राट, उत्तराखंड भाषा अकादमी के उपाध्यक्ष दिल्ली एवं अन्य सांस्कृतिक संगठनों के सक्रिय सदस्य, संस्क्रति कर्मी आदरणीय हीरा सिंह राणा जी का अचानक दिल का दौरा पढ़ने से 2:30 बजे उनका स्वर्गवास हो गया है, इस दुखद समाचार से उत्तराखंड संस्कृति जगत के लिए अभूतपूर्व क्षति हुई

पॉजिटीव वेब : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता : मुख्यमंत्री, पढे विशेष रिपोर्ट ।। Web News ।।

चित्र
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा जिलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और सौलर व पिरूल परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में वास्तव में जरूरतमंदों और बेरोजगार को प्राथमिकता दी जाए। सभी विभागों में चल रही स्वरोजगार योजनाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के साथ जोङा जाए। सोलर व पिरूल प्रोजेक्ट की आवश्यक प्रक्रियाएं समय से पूरी हों। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा जिलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और सोलर व पिरूल परियोजनाओं की समीक्षा की। होप पोर्टल पर स्वरोजगार योजनाओं को अपलोड करे मुख्यमंत्री ने कहा कि होप पोर्टल पर स्वरोजगार की सभी योजनाओं की सूचना अपलोड की जाए। एक प्लेटफार्म पर आने से लोगों को इन योजनाओं की जानकारी मिल पाएगी और इसका लाभ उठा सकेंगे। जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। प्रत्येक जिले में दो-दो स्वरोजगार प्रेरक मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है हर बेरोजगार साथी अपना रोजगार

IMA News : 333 युवा अफसरों की टीम भारतीय सेना का अभिन्न अंग बनने के लिए तैयार, , पढे और गर्व कीजिए ।। web news ।।

चित्र
पासिंग आउट परेड से पहले कमांडेंट परेड में किया जोरदार कदम ताल ।। भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड से पहले गुरुवार को आइएमए में कमांडेंट परेड में देश की सरहदों की रखवाली के लिए तैयार आत्मविश्वास से लबरेज भावी अफ़सरों ने जोरदार कदमताल की। आइएमए के कमान्डेंट लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी ने परेड की सलामी ली। इस बार सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर (निरीक्षण अधिकारी) परेड की सलामी लेंगे।  भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से शनिवार को 423 कैडेट पास आउट होंगे, जिसमें 333 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि अन्य 90 विदेशी कैडेट हैं।COVID-19 के प्रकोप और निवारक दिशा-निर्देशों के कारण, अकादमी के साथ तैनात केवल आर्मी पर्सनल ने ही प्रभावशाली परेड देखी । जनरल ऑफिसर ने कैडेट्स को अपने संबोधन में कहा कि “एक बार कमीशन होने के बाद, आपको अपनी ताकत और पवित्रता का परीक्षण करने की भट्टी में डाल दिया जाएगा। इरादे की शुद्धता से कार्रवाई के परिणामों की शुद्धता को याद रखें। इसलिए, अपने लोगों के लिए अपनी चिंताओं में वास्तविक बनें। यदि आप उन्हें अपनी योग्यता दिखाते हैं, तो आपक

रोजगार नही स्वरोजगार पर मुख्यमंत्री का फोकस, पढे काम की खबर ।।web news।।

चित्र
नये पद सृजन पर रोक तो नयी भर्ती कैसे आएगी त्रिवेंद्र सरकार का घुमाउदार फैसला । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने कहा है कि प्रदेश में नई भर्तियों पर रोक नहीं लगायी गई है। केवल नये पदों के सृजन पर रोक लगाई गई है। पहले से सृजित पदों पर भर्ती पर रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश में भी स्पष्ट किया गया है। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी के पदों के साथ-साथ कतिपय विशिष्ट/तकनीकी कार्य हेतु सृजित वाहन चालक, माली, वायरमैन, इलेक्ट्रीशयन, प्लम्बर, मिस्त्री, लिफ्टमैन, ए.सी.-मैकेनिक एवं अन्य इसी प्रकार से रिक्त होने वाले पदों पर समस्त सेवायें अधिप्राप्ति नियमावली, 2017 के अध्याय-5 बाह्य स्त्रोत से सेवायें कराये जाने के अन्तर्गत नियम-61 से 64 तक स्थापित व्यवस्था के अनुरूप संविदा/आउटसोर्सिंग के आधार पर सम्पादित करवाया जानी है। चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नई भर्ती पर सातवें वेतन आयोग द्वारा पूर्व में ही रोक लगाई हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारम्भ की है। जिसके माध्यम से प्रदेश के युवा अपना काम शुरू कर सकते हैं। इसमें ऋण और अन

Uttarakhand Metro : लॉकडाउन में उत्तराखंड मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
2024 तक मेट्रो में सफर करने के लिए रहें तैयार , उत्तराखण्ड मैट्रो पर विशेष रिपार्ट - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में यूनिफाईड मैट्रो पाॅलिटन ट्रांसपोर्ट आॅथोरिटी (यू.एम.टी.ए) की बैठक हुई। बैठक में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल परियोजना के काॅम्प्रीहेंसिव माॅबिलिटी प्लान (सी.एम.पी) को मंजूरी दी गई। देहरादून शहर में दिल्ली मैट्रो रेल काॅरपोरेशन के सहयोग से रोप-वे प्रणाली की डीपीआर तैयार की जा रही है। हरिद्वार-ऋषिकेश एवं नेपाली फार्म -विधानसभा कोरिडोर में मैट्रो लाईट के निर्माण के साथ ही हरिद्वार शहर में पी.आर.टी के निर्माण हेतु अनुमोदन प्राप्त किया गया। हरिद्वार से ऋषिकेश एवं नेपाली फ़ार्म-देहरादून के लिए मेट्रो लाइन बिछाने के लिए 11 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया है l हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों ही शहर आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है l प्रत्येक वर्ष लाखों लोग गंगा स्नान एवं तीर्थ यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में पहुंचते हैंl मेट्रो लाइन स्वीकृति होने पर श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा एवं तीर्थाटन में आने वाल

Latter : अपने बच्चों के साथ साथ आपके बच्चों का ध्यान रखने वाले आरिफ खान की शिक्षा मंत्री को लिखी चिठी हो रही है वाइरल, आप भी पढें ।। web news।।

चित्र
सधन्यवाद आभार माननीय शिक्षा मन्त्री श्री अरविंद पाण्डेय जी, उत्तराखंड शासन अभिभावकों को सरकारी स्कूल का रास्ता दिखाने के लिए सही भी है जब हम 93-95 से पहले वाले लगभग सभी अभिभावक इन्ही स्कूलों मे तो पढ़े हैं और आपके आशिर्वाद से लगभग 95% छात्र उस समय के सरकारी स्कूलों मे पढ़े हुए कामयाब भी हैं । अब जबकि आपने अभिभावकों को फीस के मुद्दे पर सरकारी स्कूलों का रास्ता दिखा ही दिया है तो इन प्राइवेट स्कूलों मे भी ताला बंदी शुरू करवा दीजिए क्योंकि ये आपके शिक्षा विभाग की NOC पर ही चल रहे हैं न और फिर सोसायटी एक्ट 1860 की धारा (21) मे पंजिकृत सोसायटी पर ही तो चल रहे हैं न no profit no loss वाले चैरिटी का शपथपत्र भर कर सरकार से मुफ्त की जमीन,सरकारी लोन, सरकारी ग्रान्ट, और सरकारी छूट के दम पर अब आप ही बताइए मंत्री जी जब अभिभावकों के लॉक डाउन के दौरान एक महीने की फीस न जमा करने पर इन्होने कोर्ट और सरकार का दरवाजा खटखटा दिया अपने कर्मचारियों की तनख्वाह काट दी लोन और खर्चो की दुहाई देने लगे तो यदि हमने अपने बच्चे इन स्कूलों से निकाल कर सरकारी स्कूलों मे डाल दिये तो ये सब तो सड़को पर आ जाएंगे न जाने क

Jobs alarm : उत्तराखंड सर्किल में पोस्ट आफिस में बम्पर वेकैंसी , जाने कैसे करें अप्लाई ।। web news ।।

चित्र
उत्तराखंड सर्किल में आए जीडीएस के पद। अपने प्रियजनों से अवश्य शेअर करें। पोस्ट का नाम: BPM/ ABPM / ग्रामीण डाक सेवक रिक्ति की संख्या: 724 पद वेतनमान: 10000/- से 14500/- रुपये (प्रति माह) समुदाय के अनुसार पोस्ट: UR: 411 पद OBC: 96 पद EWS: 38 पद SC: 134 पद ST: 27 पद PWD-A: 02 पद PWD-B: 09 पद PWD-C: 07 पद उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस भर्ती 2020 ◆ शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को संबंधित राज्य सरकार/ केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित राज्य बोर्डों से मैट्रिक स्तर (हाई स्कूल) परीक्षा पास चाहिए। ◆ राष्ट्रीयता: भारतीय ◆आयु सीमा: 19.01.2018 को न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है ◆आयु छूट: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग 5 वर्ष और ओबीसी-एनसीएल वर्ग 3 वर्ष ◆नौकरी स्थान: उत्तराखंड ◆चयन प्रक्रिया: चयन अकादमिक योग्यता पर आधारित होगा। ◆आवेदन शुल्क: OC/OBC पुरुष उम्मीदवारों को 100 / -रु का भुगतान करना होगा किसी भी प्रधान डाकघर में, सभी महिला और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए छूट है। अभ्यर्थी उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट ◆ h

Corona update : कॉरेन्टीन के नियमो की अनदेखी की तो होगी कड़ी कार्यवाही - मंगेश घिल्डियाल , ।। web news ।।

चित्र
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रिपोर्ट नई टिहरी, 10 जून (सूचना): जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय स्थित स्वान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों यथा पुलिस विभाग के थाना प्रभारी, आशा फैसिलिटेटर, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, ब्लॉक स्तरीय कॉर्डिनेटर की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिलाधिकारी ने वीसी के माध्यम से क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की आगामी 1-2 माह जनपद के लिए निर्णायक साबित होंगे। इस हेतु सभी कोरोना फाइटर्स को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है। कहा की कोरोना फाइटर्स को किसी भी सुरक्षा संबंधी उपकरणों/साजो-समान की कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय कर्मचारियों के द्वारा अबतक के कार्यो/दायित्वों के निर्वहन की सराहना करते हुए कहा की इस क्रुसीएल समय में आपने दायित्वों के निर्वहन से भी ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है। कहा की इस लड़ाई को जीतने में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने

Breaking News : पीएम मोदी ने किए केदारपुरी के ड्रोन से दर्शन , जाने क्या है पूरी खबर।

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाईटेक बैठक, किये केदारपुरी के दर्शन । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केदारनाथ में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ में चल रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन भी किया। उन्होंने केदारनाथ मन्दिर परिसर, आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि, सरस्वती घाट एवं आस्था पथ, भैरव मन्दिर के रास्ते पर बने पुल, केदारनाथ में बन रही गुफाओं, मन्दाकिनी नदी पर बन रहे पुल, मंदाकिनी एवं सरस्वती के संगम पर बन रहे घाटों का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ में यात्रा की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा रामबाड़ा से केदारनाथ तक छोटे-छोटे पेच को केदारनाथ की ऐतिहासिकता से जोड़ा जाय, ताकि श्रद्धालुओं को केदारनाथ के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के बारे में भी रोचक जानकारियां मिल सके । इस क्षेत्र में आध्यात्म से संबंधित भी अनेक कार्य किये जा सकते हैं। इस ओर ध्यान दिया जाय। इससे श्रद्धालुओं को केदारनाथ के दर्शन के साथ ही यहां से जुड़ी धार्मिक एवं पारंपरि

पॉजिटीव वेब : बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए सरकार ने खोले द्वार , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन हेतु सरकार की गाइडलाइंस जारी कर दी है । 30 जून तक राज्य के लोगों के बाबा केदारनाथ के दर्शन की अनुमति सरकार द्वारा दी गयी है। इस दौरान दर्शन के अभिलाषी भक्तों को सम्बंधित धाम के लिए एडवांस में निशुल्क टोकन लेना होगा। टोकन की समय सीमा के भीतर ही दर्शन की अनुमति मिलेगी। श्रद्धालुओं को 2 मीटर की दूरी बनाकर पंक्तिबद्ध होना होगा। गर्भगृह में दर्शन के लिए केवल 1 मिनट का वक्त मिलेगा।बद्रीनाथ धाम में एक दिन में अधिकतम 1200 श्रद्धालु दर्शन कर सकते है साथ दर्शन का समय निर्धारित करते हुए सुबह 7:00 से सांय 7:00 तक का कर दिया गया है। गाइडलाइन के मुख्य बिंदु इस प्रकार है । ◆ धाम में दर्शन का समय प्रातः: 7:00 से सांय 7:00 तक रहेगा । ◆बद्रीनाथ धाम में पधारने वाले समस्त अद्धालुगण/तीर्थ यात्रीगण को अपने स्वयं के स्तर से की गई स्थानों में ही प्रवास करना होगा। ◆ तीर्थ यात्रा गणों को दर्शन हेतु निःशुल्क टोकन प्राप्त करने होंगे, जिन्हें देवस्थानम् बोर्ड द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। ◆ निःशुल्क दर्शन टोकन प्राप्ति हेतु टेक्सी स्टैण्ड एवं नीलकण्ठ विश्राम गृह के

शक्ति : उत्तर प्रदेश में गौवंश छेड़ा तो सरकार नही छोड़ेगी, जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
योगी सरकार का गोवंशीय पशुओं का संरक्षण के लिए शक्त नियम ।। उत्तर प्रदेश में गाय एवं गोवंशीय पशुओं का संरक्षण एवं परिरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में 'उत्तर प्रदेश गो-वध निवारण (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई।' इस संसोधन के मुख्य बिंदु इस प्रकार है ◆ मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान कर दी है ◆गोवंश को क्षति पहुंचाने पर अब मिलेगा 03 से 10 वर्ष के कठोर कारावास का दंड, भरना पड़ेगा 03 से 05 लाख तक का जुर्माना ◆ दोषी से ही होगी अभिग्रहित गोवंश के भरण-पोषण पर होने वाले खर्च की वसूली दोबारा अपराध किया तो मिलेगा दोगुना दंड ◆ सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएगी दोषी व्यक्ति की तस्वीर

विशेष : सरकार ने दिए संकेत हो सकता है सभ्यी धाणी गैरसेंण, पढे पूरी रिपोर्ट ।। web news।।

चित्र
उत्तराखंड की समर कैपिटल गैरसेंण पर विशेष रिपोर्ट  भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। त्रिवेंद्र सरकार भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के लिए 4 मार्च 2020 को घोषणा की थी। भाजपा ने 2017 में अपने विजन डाक्यूमेंट में भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना शामिल किया था । क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसमें प्लानर और विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है। भराड़ीसैण (गैरसैंण) में राजधानी के अनुरूप वहां आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है। बड़े स्तर पर फाइलें न ले जानी पड़ी, इसके लिए ई-विधानसभा पर सरकार द्वारा पहले से ही कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और विधान सभा अध्यक्ष ने खुशी जाहिर की  सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि आज राज्य आंदिलनकारियों, मातृशक्ति व शहीदों के सपनों को साकार करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा - त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री , उत्तराखण्ड गैरसैंण को ग्रीष्मका