This is default featured slide 1 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
शुक्रवार, 19 मार्च 2021
गुरुवार, 18 मार्च 2021
उत्तराखंड : आज कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 4 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।।web news।।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल की बैठक में आज चार अहम फैसले लिए गए।
◆कोरोनेशन अस्पताल स्थित फोर्टिज हेल्थ सेंटर का बढ़ाया गया 1 साल का कार्यकाल
◆कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार एक करोड़ की मंजूरी दी गयी।
बुधवार, 17 मार्च 2021
नवनियुक्त सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने विभागीय अधिकारियों को दिए मीडिया से मधुरता के निर्देश ।।web news।।
नवनियुक्त सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया
सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सूचना विभाग सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करता है। इसमें मीडिया का अहम योगदान है, इसलिए मीडिया तक सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से होना चाहिए साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति मधुर व्यवहार का विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होंने कहा कि मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए, पत्रकारों के हितों के लिए जो योजनाएं संचालित है, उनमें विशेष फोकस रखा जाय। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्य प्रणाली में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा अधिक से अधिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाए। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनायें एवं नीतियां जनता तक ज्यादा से ज्यादा किस तरह पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। विभाग वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी एवं सरलता लाये। वर्तमान समय में प्रचार प्रसार के आधुनिक प्रारूपों विशेषकर सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखा जाय। कार्यभार ग्रहण करने के बाद चौहान ने विभागीय कार्यकलापों की जानकारी भी ली।मंगलवार, 16 मार्च 2021
USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।
दो दिवसीय जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में प्रारंभ
आज उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवम् अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण एवम् सतत् विकास संस्थान कोसी कटार मल अल्मोड़ा के सहयोग से जल" संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता" विषय पर स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून स्थित राज्य स्तरीय जल गुणवत्ता प्रयोग शाला के तकनीकी प्रबंधक डॉ विकास कंडारी एवं भास्कर पंत की टीम ने जल गुणवत्ता जांचने के विभिन्न वैज्ञानिक विधियों को प्रयोगात्मक किट के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उपस्थित प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों का समाधान भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ धर्मेंद्र राठौड़ ने जल संरक्षण को आज की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार ने किया । कार्यक्रम में राजदीप जंग, डॉ तौफीक अहमद, डॉ महेश त्रिपाठी, डॉ अनीता सिंह, डॉ विमला देवी, डॉ एस पी सिंह, डॉ रुचिर जोशी, डॉ अनीता खर्कवाल, डॉ नम्रता दयाल व महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे साथ 95 प्रतिभागियों विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
SCPCR News : ‘बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, रोकथाम और पुनर्वास’ विषय पर देहरादून में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन ।।web news।।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से ‘बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, रोकथाम और पुनर्वास’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से बच्चों में ‘बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, रोकथाम और पुनर्वास’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी के साथ ही उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़,अरुणाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों के बाल आयोग के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कार्यक्रम में समय से पहुंच कर समय की अहमियत भी समझा गए ।
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट के मंत्री गणेश जोशी ने बाल आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समय से कुछ मिनट पहले पहुंचकर सबको अचंभित कर दिया । समय से पहले पहुंच कर उन्होंने समय का मूल्य सभागार उपस्थिति प्रतिभागियों के साथ साथ अपने समकक्ष मंत्रियों को मीडिया के माध्यम से संकेतों में बताया ।सबके सम्मुख समय से पहुंच कर अच्छा उदहारण पेश किया है इस आदत के पीछे उन्होंने सेना में सेवा देने को बताया । आम तौर पर किसी भी नेता द्वारा समय न पहुँचकर देरी से पहुंचने का वाईपी सिम्बल बना दिया है कैबिनेट मंत्री ने ऐसे अपने समकक्ष नेताओं के लिए सकारात्मक उदाहरण पेश किया।
सोमवार, 15 मार्च 2021
Kavita : देवभूमि उत्तराखंड- आर०जे० नेहा ।।Web News।।
देवभूमि उत्तराखण्ड ✍️
देवभूमि उत्तराखण्ड में एक ओर विराजमान है यमनोत्री गंगोत्री,
तो दूसरी ओर बद्रीकेदार
एक ओर बसी है फूलो की घाटी,
तो दूसरी ओर सात तालों का नैनीताल।
कभी बाँसती है यहा धुगुति, तो कभी हिलांस। कभी खिलते हैं यँहा ग्वीराल, तो कभी बुराँस।
कभी जेठ के महीनों के वो चड़चड़े घाम, यो कभी ह्यूदैं की आग।
गर्मियों में छोयों का वो ठंडा पानी,
तो कभी सर्दियों में भर-भर के चाय के ग्लास। शादियों में ढोल दमाऊ और साथ में माँगल्लों की धुन,
कभी लगते हैं यहा नौरातों के मंडाण। यँहा का युवा भी रहता है हर वक्त तैयार, बनने को देश का जवान
ताकि दुश्मन को मार, बढ़ा सकें देश का मान।
यँहा की घसेरियों कि छुण-छुण करती दारुड़िया और पनदेरियों की छल्ल -छल्ल करती पानी की गागरी।
सुबह-सुबह दादा जी के हुक्के का गुड़गुड़ाट,और साथ में दादी की बड़बड़ाट। 'और यंहा के खाने की तो बात ही क्या करनी
कभी बनता है फाणु और झंगोरा तो कभी बाड़ी और छँनचयां।
कभी मिलते हैं खाने को रोटन और अरसे, तो कभी सिंगोड़ी और बालमिठाई।
अपने उत्तराखण्ड की बात ही है कुछ खास, तभी तो लगती है यहा पर्यटकों की तादाता
"जय हिन्द जय भारत जय उत्तराखण्ड"
रविवार, 14 मार्च 2021
हिन्दू नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा ब्राह्मण समाज महासंघ-उत्तराखंड।।Web News।।
हिन्दू नव वर्ष के स्वागतार्थ, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर घंटाघर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा।
महासंघ नव सवंत 2078 की पूर्व संध्या पर 12 अप्रैल को घंटाघर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा। ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड की एक बैठक महात्मा खुशी राम लायब्रेरी में, महासंघ के एक घटक दल ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुई। जिसमें यह निर्णय सर्वसम्मति ले लिया गया साथ हीमई माह में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में वैदिक ब्राह्मण सभा द्वारा, पूर्व वर्षों की भांति भगवान परशुरामजी की नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसका संचालन ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तरखंड करेगा।ब्राह्मण समाज के युवक युवतियों के विवाह परिचय सम्मलेन करवाने पर भी सभा मे विचार बना जल्द ही देहरादून में एक परिचय सम्मलेन आयोजित किया जाएगा।
आज की बैठक में ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तरखंड के मुख्य संयोजक इंजीनियर ओम प्रकाश वशिष्ठ ,उप मुख्य संयोजक एस पी पाठक,महासचिव अरुण कुमार शर्मा,प्रचार सचिव व प्रवक्ता वी डी शर्मा,वित्तसचिव हरिकृष्ण शर्मा व संयोजक मण्डल के प.थानेश्वर उपाध्यय, प. राम प्रसाद गौतम, मनमोहन शर्मा, शशी शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,राजेश मोहन,राजेश कुमार शर्मा,विजय जोशी,जीवन प्रकाश शुक्ला, विजय शंकर पांडे, अरविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लोकपर्व फूलदेई : फूलदेई बसन्त ऋतु के स्वागत का त्यौहार है।।web news।।
चैत्र मास की संक्रान्ति को रंग बिरंगे फूलों से खुशहाली का लोकपर्व का फूलदेई
उत्तराखंड के लोकपर्व पार्ट - 1देव भूमि उत्तराखंड में ऋतुओं के अनुसार अनेक लोकपर्व मनाए जाते हैं । यह लोकपर्व हमारी संस्कृति को उजागर करते हैं , साथ पहाड़ की परंपराओं को भी कायम रखे हुए हैं । इन्हीं खास पर्वों में शामिल “फुलदेई पर्व” उत्तराखंड में एक लोकपर्व है | उत्तराखंड में इस त्योहार की काफी मान्यता है | इस त्यौहार को फूल सक्रांति भी कहते हैं। लोकपर्व फूलदेई माह के स्वागत का पर्व है, नव वर्ष के स्वागत का पर्व है और नये साल का स्वागत और आशीष बच्चों से मिल जाय, तो सारे साल खुशी और उल्लास बना रहेगा, इसी कामना से यह पर्व मनाया जाता है।
बच्चे फूलदेई ऐसे मानते है
चैत्र मास की संक्रान्ति को उत्तराखण्ड में ‘फूलदेई’ के लोक पर्व मनाया जाता है, फूलदेई बसन्त ऋतु के स्वागत का त्यौहार है । छोटे बच्चे सुबह उठकर जंगलों से प्योली/फ्यूंली, बुरांस, आडू, खुबानी व पुलम आदि रंग बिरंगे ताजे फूलों को चुनकर लाते है इन फूलों को रिंगाल (बांस जैसी दिखने वाली लकड़ी) की टोकरी में सजाया जाता है। टोकरी में फूलों-पत्तों के साथ गुड़, चावल और नारियल रखकर बच्चे अपने घरों की ओर निकल जाते हैं। इन फूलों और चावलों को गांव के घर की देहरी, यानी मुख्यद्वार पर डालकर लड़कियां उस घर की खुशहाली की दुआ मांगती हैं। इस दौरान एक गाना भी गाया जाता है-फूलदेई, छम्मा देई
दैण द्वार भरी भकार
य देई कै बारम्बार नमस्कार
फूलदेई,छम्मा देई
हमर टुपर भरी जै
हमर देई में उनै रै
फूलदेई,छम्मा देई