This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

बुधवार, 18 नवंबर 2020

कैबिनेट के फैसले : उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, जाने खबर ।।web news।।

आज बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

उत्तराखंड कैबिनेट में आज तेरा प्रस्ताव लाए गए जिसमें से तीन प्रस्ताव वापस किए गए हैं जबकि 11 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। कैबिनेट की बैठक में विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई है। 

◆ ई ऑफिस के बारे में चर्चा की गई है सभी सरकारी डिपार्टमेंट भविष्य में भी ई ऑफिस के रूप में काम करेंगे इसको लेकर भी आज कैबिनेट में चर्चा हुई है। इसको लेकर कैबिनेट में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया जिसमें सभी मंत्रियों ने भी ऑफिस के तहत होने वाले कामों को देखा।

◆आवास नीति 2018 में संशोधन किया गया है इस नियमावली में कुछ बिंदुओं को जोड़ा गया है इसमें ईडब्ल्यूएस में बनने वाले मकानों के मानक भी बदल दिए गए हैं ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके।

◆मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी हुआ है इसमें अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सदस्य लॉ सेक्रेट्री भी सदस्य होंगे महिलाओं को भूमिधरी का अधिकार कैसे मिल सकेगा इस पर कमेटी बनाई गई है यह कमेटी अगली कैबिनेट में अपनी रिपोर्ट को पेश करेगी।

◆श्रम विभाग को लेकर भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसमें श्रम विभाग में 2 परसेंट अतिरिक्त उधार की व्यवस्था की गई है

◆रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के अंतर्गत एमडीडीए की भूमि नगर निगम को वापस देने पर भी निर्णय हुआ है कैबिनेट ने इस पर मंजूरी दे दी है यह जमीन देहरादून के ब्राह्मण वाला में स्थित है।

◆पीएसी में पुलिस कर्मियों की नियमावली में भी संशोधन किए गए हैं हिलखंड ने पहले ही इस नियमावली में संशोधन को लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया था।

◆मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को भी शुरू किया जाएगा कैबिनेट ने इसपर हरी झंडी दे दी है अब प्रदेश में राजकीय डिग्री कॉलेजों में यह योजना चलाई जाएगी। ग्रेजुएशन के लिए 50000, 30,000 और 15,000 उधर पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 75000,  60000 और ₹30000 लाभार्थी को मिलेंगे।

◆उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में 2019 में व्यवस्था बदली गई है केंद्र से मिले निर्देशों को राज्य में स्वीकार किया जाएगा

◆देघाट ब्लॉक में केंद्र विद्यालय के लिए 113 हेक्टेयर जमीन निशुल्क राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी

◆लोक सेवा आयोग का 19 वा प्रतिवेदन को मंजूरी दी गई है

◆प्राविधिक शिक्षा परिषद के जरिए अब स्टाफ नर्सों की भी भर्ती की जाएगी।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 429, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।


आज का कोरोना बुलेटिन

आज 429 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68887 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 429 नये कोरोना के केस आये
◆142 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 68887 में से 62995 ठीक हो चुके है अब 4575 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट 

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-22
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-14
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 17
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-8
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 142
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-18
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-52
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-23
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -35
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-36
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-31

रविवार, 15 नवंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 213, ।web news।।



आज का कोरोना बुलेटिन

आज 328 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68215 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 213 नये कोरोना के केस आये
◆97 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 68215 में से 61950 ठीक हो चुके है अब 4575 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

CM update : योगी आदित्यनाथ जी का देवभूमि उत्तराखंड में दो दिवसीय प्रवास , जाने पूरी जानकारी ।।web news।।


योगी आदित्यनाथ देहरादून पहुंचे , त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया स्वागत

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केदारनाथ के दर्शन एवं पूजन करेंगे। कल सुबह दोनों मुख्यमंत्री, केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरीनाथ मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी इस प्रवास के समय योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जायेगा। 


देवभूमि उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के मध्य श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा का विचार अलौकिक सुख की अनुभूति प्रदान कर रहा है। देवाधिदेव महादेव के धाम पर उनके दर्शन का सौभाग्य मिलना उन्हीं की कृपा का प्रतीक है।भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उतर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन। योगी जी दो दिवसीय प्रवास के दौरान श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन एवं पूजन करेंगे - त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड









शनिवार, 14 नवंबर 2020

Pahadi product : दिवाली के त्यौहार में देश विदेश घूम रही है जुन्याली, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।


उत्तराखण्ड की पहली पहली म्यूजिकल डाल जुन्याली बन रही दिवाली का आकर्षक उपहार





कोरोना काल में बहुत सारे बदलाव आये, खासकर चाइना के प्रोडक्ट के बहिष्कार का जन आंदोलन बन गया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आत्मनिर्भर भारत का नारा देकर भारत के अर्थतंत्र को मजबूत करने व कोरोना काल में हुए आर्थिकी बदहाली को बदलने का सफल प्रयास किया जो हमारे आस पास दिख रहा है। स्वदेशी उत्पादों की ओर लोगों के ध्यानाकर्षण से अच्छे उपटादों को लोग हाथों हाथ ले रहे है , अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली सीरीज में वेब न्यूज़ में उत्तखण्ड के गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों के बारे में आपको जानकारी दे रहे है इसी कढ़ी में उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिकल डाल की बात कर रहे है जिसको ऑनलाईन उत्तराखण्ड में ही नही देश विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखण्डी भीऑर्डर कर रहे है । जुन्याली उच्च गुणवत्ता ,पहाड़ी गीत संगीत एवं पहाड़ी रूप रंग वाली गुड़िया है जो बच्चों बड़ों सबको आकर्षित करने का काम कर रही है ।

टिहरी के युवाओ की सांस्कृतिक लगाव है जुन्याली

दीप नेगी पंकज अधिकारी और अक्की अधिकारी इन तीन युवाओं अपने अथक प्रयास व गहन रिसर्च कर जुन्याली हम सबके सामने लाने का सार्थक प्रयास किया । दीप नेगी टिहरी गढ़वाल के जुवा पट्टी के सुनार गावँ के है जो वर्तमान में दुबई में हेल्थकेयर कम्पनी में कार्यरत है पंकज व अक्की अधिकारी जुवा पट्टी के अलेरू गाँव के है जो वर्तमान में गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में अच्छे पदों में कार्यरत है ।


उत्तराखण्ड की संस्कृति ब्रांड एंबेसडर है प्यारी जुन्याली

जुन्याली बच्चों के लिये वार-त्यौहार, जल्मबार (जन्मदिन) में एक अच्छा उपहार हो सकती है, बडे लोगों के लिये उनके आफ़िस मे सजाने के लिये काम आ सकती है । आपके ड्राईंग रूम की सजावाट में चार चांद लगा सकती है । उत्तराखंड सरकारी और गैर सरकारी संस्थायें प्रतियोगिता में प्रतिभागियों/ विजेताओं को पुरुस्कार स्वरूप जुन्याली एक अच्छा विकल्प हो सकती है । राजनैतिक , सामाजिक , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्मृति चिह्न स्वरूप जुन्याली भेट की जा सकती है । जुन्याली आपके आफ़िस के, होटल के, रेस्टोरेन्ट आदि के रिसेप्शन पर उत्तराखंड की संस्कृति के सूक्ष्म रूप का प्रतिनिधित्व कर सकती है आदि ।

जुन्याली " की मुख्य विशेषताएं

जुन्याली अच्छी लचीली गुणवत्ता के कारण , गुड़िया की मुद्रा ( सिर, हाथ) को बदला जा सकता है।  इसमें 7- प्रसिद्द उत्तराखण्डी गीतों((गढ़वाली, कुमाउनी) की श्रृंखला है, जो की 60-सेकेंड तक चलते हैं और फिर से शुरू से बजते हैं ।जुन्याली इन पहाड़ी गानो पर नृत्य भी करती है |नृत्य ऑप्शन को अगर लॉक लिया जाय तो गुड़िया सिर्फ पहाड़ी गीत गाती है इसमें रंगीन-चमकदार पंख हैं जो की अँधेरे में चमकते हैं |जुन्याली के निचले हिस्से में चमकती लाइट हैं जो अँधेरे में चमकती हैं |इसकी आँखे 3D हैं जो की वास्तविक लगती हैं | कानो में छिद्र हैं जिन्हे इसे खरीदने वाला कान की बालिया, झुमके आदि से सजा सकता है |लचीली गुणवत्ता होने से नाक पर भी नथुली या नोज़रिंग पहनाई जा सकती है | लचीली अच्छी गुणवत्ता होने के कारण अगर गुड़िया बच्चो के हाथ से गिरती भी है तभी भी जल्दी से टूटने फूटने वाली नहीं हैं ।


जुन्याली का ऑनलाइन एड्रेस

जुन्याली Phyonli & Pines के पेज और इंस्टाग्राम
के साथ साथ अमेज़ॉन प्राइम, स्यारा रिटेल ऑनलाइन मंगाई जा सकती है साथ ही वट्सप एप्प नम्बर 7300-758707,91 96507 72051,+91 84478 24173 से भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढे-------------------------------


में पढे

● मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल

में पढे

●● प्रकृति माँ का संदेश लेकर ऑनलाइन मिल रहा हिमालय ट्री का शहद


में पढे

●●●दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर,



वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड का संदेश आपके लिए

वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड की टीम उत्तराखण्ड फ़ास्ट की नीति पर चलते हुए देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ साथ प्रमुखता पहले गौं , गुठ्यार, नौला, धारा ,खाला, मंडुवा झगोरु,थड्या,चौफलु, जागर , मंडाण आदि उत्तखण्ड से जुड़ी जानकारी को प्रिय पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है जो कि हमारा उदेश्यात्मक कार्य भी है , आप हमे हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी , समाचार शेयर कर सकते है।
मेल आई :  webnewsuttarakhand@gmail.com

 



Project Muskan : napsr की जरूरतमंदों के साथ खुशियों की दीपावली , जाने पूरी खबर ।।web news।।



दो दिन चलेगा NAPSR का दीपावली के अवसर पर खुशियों "प्रोजेक्ट मुस्कान"

नैशनल एसोसिएशन फ़ॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR ) ने  देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं व समाज सेवियों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया जिसमे विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमन्दों को मिट्टी के दिये, मिठाई, कपड़े, तेल, फल इत्यादि वितरित की गयी । इस बार एसोसिएशन ने पदधिकायों ने दी दिन प्रोजेक्ट मुस्कान चलाने का निर्णय लिया जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक खुशियां बांटी जा सके । आपको बताते चले पिछले कई सालों से प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जा रहा है ।

जाने खुशियों के प्रोजेक्ट मुस्कान 

NAPSR एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि एनएपीएसआर द्वारा पिछले पाँच वर्षों से उन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जाता है जो कि धन के अभाव मे त्योहारों पर कुछ भी खरीदने मे अक्षम होते हैं और जिस कारण उनके बच्चों को निराश और उदास होना पड़ता है मासूम बच्चे उदास न रहें और धन के अभाव उनके चेहरे की मुस्कान न छूट जाए इसलिए एनएपीएसआर द्वारा उन मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह मुहिम शुरू की गई जिसको नाम दिया गया "प्रोजेक्ट मुस्कान" यह मुहिम देहरादून के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों और समाज सेवियों द्वारा किये गए आर्थिक, मानसिक व शरीरिक सहियोग के कारण ही सम्प्पन हो पाता है ।


प्रोजेक्ट मुस्कान के खुशी भर देने वाले पॉइंट

सुबह सबसे पहले चुना भट्टा रायपुर रोड़ स्थित मलिन बस्ती मे बच्चों को खुशियों के पैकेट व मिठाईयां वितरित करते हुए रफैल होम (कोढ़ीखाने) जाकर कुष्ठ रोगियों को फल व मिठाई एवं दीये तेल व बाती वितरित किये गए अंत मे लक्खीबाग स्थित दरभंगा कॉलोनी मे नियो विजन संस्था के बच्चों के साथ दिपावली के शुभ अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रम व दीये बनाने के साथ प्रोजेक्ट मुस्कान का समापन किया गया ।

प्रोजेक्ट मुस्कान मे मुख्य शामिल हुए

एनएपीएसआर से आरिफ खान , सुदेश उनियाल, बीना शर्मा, कविता खान, सोमपाल सिंह, नवदीप गर्ग, पूजा गर्ग, अक्षरा गर्ग, सिद्धार्थ गर्ग, ईशान खान,आलियाह खान, दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स से मधु मारवाह
यह भी पढे-------------------------------


● मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल

●● प्रकृति माँ का संदेश लेकर ऑनलाइन मिल रहा हिमालय ट्री का शहद


●●●दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर,




वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड का संदेश आपके लिए

वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड की टीम उत्तराखण्ड फ़ास्ट की नीति पर चलते हुए देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ साथ प्रमुखता पहले गौं , गुठ्यार, नौला, धारा ,खाला, मंडुवा झगोरु,थड्या,चौफलु, जागर , मंडाण आदि उत्तखण्ड से जुड़ी जानकारी को प्रिय पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है जो कि हमारा उदेश्यात्मक कार्य भी है , आप हमे हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी , समाचार शेयर कर सकते है।
मेल आई :  webnewsuttarakhand@gmail.com


गुरुवार, 12 नवंबर 2020

Video song : केपीजी फिल्म्स के वीडियो गीत मन लैगी का देहरादून में हुआ विमोचन , ।।web news।।


केपीजी फिल्म्स की धकमेदार प्रस्तुति मन लैगी रिलीज

दीपावली की शुभ अवसर पर केपीजी फिल्म्स के बैनर तले एक धमाकेदार वीडियो गीत मन लैगी देहरादून में भव्य विमोचन किया गया । वीडियो मन लैगी उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा व ध्रुव कुमोला ने सुरबद्ध किया, विमोचन में जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण व उत्तराखण्ड की फ़िल्म, संगीत व संस्कृति जगत की प्रमुख हस्तिया उपस्थित रही । वीडियो गीत केपीजी फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया । 

वीडियो गीत मन लैगी की टीम

वीडियो गीत मन मीना में राणा और ध्रुव कुमोला ने आवाज दी है, संजय कुमौला ने संगीत से सजाया है, रिया गुसाईं और ध्रुव कुमोला ने अभिनय किया है, वीडियो गीत की एडिटिंग विक्रांत मिश्रा ने की व वीडियो गीत है प्रोड्यूसर डायरेक्टर कान्ता प्रसाद है।

विमोचन में उपस्थित रहे ।

जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, गायिका मीना राणा,निर्देशक अनुज जोशी, बरिष्ठ पत्रकार चंद्रवीर गायत्री, संस्कृति कर्मी गंभीर जयाडा, अभिनेत्री रिया गुसाईं , ध्रुव कुमोला आदि उपस्थित रहे ।

वीडियो गीत देखें





बुधवार, 11 नवंबर 2020

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।


पहाड़ की खुशबू को घर घर पहुंचा रहा है स्यारा रिटेल



दिल्ली प्रदूषित शहर बनता जा रहा है जिसे देखते हुए सरकार ने दीवाली के पटाखों पर रोक लगाकर प्रदूषण कंट्रोल की कोशिश की है लेकिन दीवाली की रौनक फीकी कर दी है , पटाखों पर प्रतिबंध से होने वाले उत्साह को पूरा नही किया जा सकता लेकिन दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों को स्यारा रिटेल पहाड़ी उत्पाद पहुँचाकर दूर गावँ पहाड़ की यादों में ले जा कर त्यौहारी सीजन में सकून और मानसिक शांति देने का पूरा प्रयास कर रहा है कुमाउँनी बाल मिठाई , गढ़वाली अरसे अहा छज्जा तिवारी डांडी कंठियों की सैर जरूर कर देंगे ।

उत्तराखंड की ऐपण से लक्ष्मी के साथ देवता भी होंगे खुश

अल्मोड़ा के सतोली की ऐपण कलाकार हेमलता की ऐपण थाल स्यारा रिटेल की विशेष उत्पाद है जिसे दिवाली के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है जिसमे पूजा थाल के साथ एक लोटा, दिए और महकती मोमवत्तियां हैं। थाली और लोटे को ऐपण से सजाया गया है ।


बाल मिठाई और अरसे गढ़-कुमौ उत्तखण्ड सांझी संस्कृति का कॉम्बिनेशन

स्यारा रिटेल ने मिठाई की होम डिलीवरी भी कर रही है खास बात यह है मिठाई भी ठेठ पहाड़ी है जिसमे अरसे ,बाल मिठाई , चाकलेट मिठाई का कॉम्बिनेशन है । मिठाई का पैकेट में उत्तखण्ड की सांझी संस्कृति का विशेष ध्यान रखा गया है , मिठाई के पैकेट में गढ़वली अरसे और कुमाउँनी बाल मिठाई दाज्यू भैजी के प्यार को प्रदर्शित करती है ।


स्यारा रिटेल की रीगल की कंडी वाला उत्तराखण्डी गिफ्ट हैम्पर

इस दिवाली स्यारा रिटेल्स खास पहल पहली बार लाये है रिंगाल की टोकरी (कंडी ) वाला पहाड़ी गिफ्ट हैम्पर अपनो को दें पहाड़ी उत्पादों से सजी कंडी और अपने मन पसंद पहाड़ी उत्पाद शामिल कर सकते है जिसमें मुख्य है उत्तराखंडी की मिठाईयां , जैविक एवं पहाड़ी दालें, अनाज, जूस, अचार, बडिया, ऐपण, मसाले, आभूषण, परिधान और पहली पहाड़ी म्यूजिकल गुडिया जुन्याली के साथ साथ.. 150 से ज्यादा विकल्पों में से कुछ भी .. आपकी अपनी पसंद की कंडी आपके अपनों के लिए


स्यारा रिटेल के उत्पादों की होम डिलीवरी के लिए सम्पर्क किया जा सकता है

काल या व्हटसप 8826540148 / 9717190148 नम्बर पर किया जा सकता साथ ही स्यारा रिटेल के फेसबुक पेज -Syara Retails पर भी सम्पर्क किया जा सकता है ।

यह भी पढे-------------------------------


मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल

●● प्रकृति माँ का संदेश लेकर ऑनलाइन मिल रहा हिमालय ट्री का शहद


वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड का संदेश आपके लिए

वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड की टीम उत्तराखण्ड फ़ास्ट की नीति पर चलते हुए देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ साथ प्रमुखता पहले गौं , गुठ्यार, नौला, धारा ,खाला, मंडुवा झगोरु,थड्या,चौफलु, जागर , मंडाण आदि उत्तखण्ड से जुड़ी जानकारी को प्रिय पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है जो कि हमारा उदेश्यात्मक कार्य भी है , आप हमे हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी , समाचार शेयर कर सकते है।
मेल आई :  webnewsuttarakhand@gmail.com

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 328, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।


आज का कोरोना बुलेटिन

आज 328 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66005 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 328 नये कोरोना के केस आये
◆130 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 66005 में से 60429 ठीक हो चुके है अब 3995 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट 

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-09
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-11
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-12
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 130
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-29
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-23
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-17
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -25
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-01
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-19
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 22
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-18

सोमवार, 9 नवंबर 2020

Pahadi Product : प्रकृति माँ का संदेश लेकर ऑनलाइन मिल रहा हिमालय ट्री का शहद, पढे पूरी जनकारी ।।web news।।

हिमालय ट्री ने प्राकृतिक शहद की रेंज ऑनलाइन बाजार में उतारी।

अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली - 2

दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए वेब न्यूज़ उत्तराखंड आपके लेकर आया है 'अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली" इंफार्मेशनल सीरीज , जिसमें हमारी टीम उत्तराखंड के उत्पादों की जानकारी अपने प्रिय Readers तक पहुँचाएगी , भाग 1 में हिदेश के पहाड़ी मिठाइयों की जानकारी दी गयी थी जिसका लिंक - 



भाग दो में उत्तराखण्ड के युवाओं की प्रबल इच्छाशक्ति की कहानी बताएंगे जिन्होंने लॉक डाउन में रोजगार के नए अवसर खोजते हुए प्राकृतिक शहद की किसानों के खेत से ग्लोबल विलेज में प्रस्तुत करने का अभूतपूर्व कार्य किया ।

दो यूवओ की जुगलबंदी लेकर आयी प्रकृति का आशीर्वाद

 ‘हिमालय ट्री’ जिसकी नींव रखी विदेश से स्वदेश आकर स्वदेशी स्वाद और प्रकृति के आशीर्वाद को विदेश तक पहुचने का कार्य कर रहे टिहरी घनसाली निवासी सुमन देव सुरीरा और ग्राम सांकरी नैलचामी के प्रवीण काला जो कोरोना काल मे अपने साथ साथ किसानों और युवाओं के लिए रोजागार के नए अवसर प्रदान करने के लिए कार्यरत है । प्रवीण काला, सुमन देव सुरीरा ने उत्तखण्ड के किसानों से शहद एवं जैविक प्रोडक्ट की एक स्टार्ट-अप कंपनी "हिमालय ट्री" की राजधानी देहरादून में शुरू की जिसके उत्पाद देश दुनिया में इंटनेट द्वारा उपलब्ध है ।

हिमालय ट्री के संस्थापकों के सकारात्मक सोच

हिमालय ट्री के मैनेजिंग पार्टनर प्रवीण काला और सुमन देव सुरीरा का कहना है कि इस कंपनी के संगठन के पीछे उनका उद्देश्य स्थानीय उपजों को बढ़ावा देना और बिना किसी बिचौलिये के उन्हें डायरेक्ट बाज़ार उपलब्ध कराना है जिससे कि राज्य में और विशेष रूप से पहाड़ों में जन-जीवन को बेहतर स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकें। हम ने हिमालय के स्थानीय जैविक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने की तरफ एक कदम बढ़ाया है । जिसे अभी बहुत दूरी तय करनी है जिसका सकारात्मक परिणाम पहाड़ी किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का होगा ।

हिमालय ट्री को कृषि मंत्री का समसर्थन

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ग्रामीण विकास की सोच को साथ लेकर इस कार्य को आगे बढ़ाने के इस सार्थक और सकारात्मक प्रयास के लिये दोनों युवाओं की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कई सुझाव दिए व उनके इस कार्य में मदद के लिए भी आश्वासन दिया ।। उन्होंने कई संबंधित अधिकारियों को ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। 

हिमालय ट्री के उत्पाद ऑनलाइन ऑर्डर किए जा सकते है

शहद और अन्य हिमालय ट्री के जैविक उत्पाद कंपनी की वेबसाइट www.himalayatree.com 
वट्सएप्प नम्बर +919760449984 , फेसबुक पेज 
 से संपर्क कर मंगाए जा सकते है ।

वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड का संदेश आपके लिए

वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड की टीम उत्तराखण्ड फ़ास्ट की नीति पर चलते हुए देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ साथ प्रमुखता पहले गौं , गुठ्यार, नौला, धारा ,खाला, मंडुवा झगोरु,थड्या,चौफलु, जागर , मंडाण आदि उत्तखण्ड से जुड़ी जानकारी को प्रिय पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है जो कि हमारा उदेश्यात्मक कार्य भी है , आप हमे हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी , समाचार शेयर कर सकते है।
मेल आई :  webnewsuttarakhand@gmail.com

शहद की अद्भुत शक्ति, वीडियो देखें