This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

रविवार, 8 नवंबर 2020

लोककला ऐपण: सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 के रिजल्ट घोषित , देखे लाइव वीडियो ।।web news।।

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 का सफल आयोजन , आज हुए रिजल्ट घोषित

मीनाकृति "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक किया गया जिसका रिजल्ट आज 5 बजे फेसबुक लाइन के द्वारा ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने घोषित किया । इस प्रतियोगिता में ऐपण कलाविद भारती पांडे जी का मार्गदर्शन रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी प्रतिभागियों आभार व्यक्त करते  हैं हुए मीनाक्षी खाती ने कहा सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी प्रतिभागियों का तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपने अपना अमूल्य समय और ढेर सारा प्यार ऐपण कला को बढ़ावा देने में दिया। इस प्रतियोगिता के जरिये युवा पीढ़ी लोककला से जुड़ी रहे और संस्कृति को जानने की कोशिश करती रहे । आप सभी लोग जिस प्रकार से ऐपण को बनाना सीख रहे हैं और इसे संजो रहें हैं वह बेहद काबिले-तारीफ है ।
इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य यही था कि सभी लोग ऐपण बनाये और अपनी इस पौराणिक लोककला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा सकें। लोककला के संवर्धन और संरक्षण में आप सबका सहयोग अपेक्षित रहा- मीनाक्षी खाती, संचालिका मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट

"सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" का उद्देश्य-

मीनाकृति के "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" के जरिये मीनाकृति प्रोजेक्ट की संचालिका और मीनाकृति टीम का उद्देश्य है कि उन प्रतिभाशाली ऐपण कलाकारों तक पहुँचा जा सके आज तक कोई मंच नहीं मिला। कला ही नहीं बल्कि कलाकार की प्रतिभा को मंच देने का प्रयास किया जिसमें मीनाकृति टीम काफी हद तक सफल रही उनकी कोशिश है कि ऐपण के जरिये रोजगार सृजन हो और लोगों को इससे रोजगार मिले।

"सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 के विजेता इस प्रकार है

BEST AIPAN ART कैटेगरी में वीना पंत जोशी ने प्रथम स्थान, आरती जोशी ने दूसरा स्थान व मोनिका थापा एवं कृतिका नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
BEST TRADITIONAL AIPAN ART कैटेगरी में दीक्षा उपाध्याय ने प्रथम स्थान आरती शाह ने दूसरा स्थान बबिता विश्वकर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
BEST AIPAN REVIVER कैटेगरी में 1711 अंकों के साथ गीता गिरी गोस्वामी ने प्रथम स्थान ,1321 अंकों के साथ प्राची जोशी ने द्वितीय स्थान व 1258 अंकों के साथ कुसुम महतोलिया तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

देखें रिजल्ट घोषणा का लाइव वीडियो 



अच्छी खबर: बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुलजनता के लिए खुल गया, देखे लोकार्पण का वीडियो ।।web news।।



डोबरा-चांठी पुल का मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया लोकार्पण

टिहरी झील पर निर्मित बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल अब जनता के लिए खुल गया है। 725 मीटर लंबा सिंगल लेन का यह पुल देश का सबसे लंबा और भारी वाहन झूला पुल है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज टिहरी झील पर निर्मित डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रताप नगर की जनता के लिए विकास का दरवाजा खुल चुका है। पुल क्षेत्रीय जनता और भावी पीढ़ियों के लिए खुशहाली और समृद्धि का स्रोत बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 42 किलोमीटर लंबी टिहरी झील पूरी दुनिया को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। डोबरा चांठी पुल के बनने से यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि पुल होने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा साथ ही आवागमन में समय और धन की भी बचत होगी। टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने चार अरब 73 करोड़ 8 लाख 56 हजार की कुल 60 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

देखे पूरा वीडियो



Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 243, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।



आज का कोरोना बुलेटिन

आज 243 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65279 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 243 नये कोरोना के केस आये
◆97 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 65279 में से 59719 ठीक हो चुके है अब 3972 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-02
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-01
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-07
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 97
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-54
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-14
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-21
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-10
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-11
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 11
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-10

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 473, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 473 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64538 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 473 नये कोरोना के केस आये
◆84 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 64538 में से 59227 ठीक हो चुके है अब 3736 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,


जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-17
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-02
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-03
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 163
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-55
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-39
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-40
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -14
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-16
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 57
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-07

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

अच्छी खबर : ग्रामीण क्षेत्रों में जगतबन्धु ट्रस्ट एम्स ऋषिकेश की सेवाएं पहुचने में बनेगा मददगार, पढे पूरी खबर ।।web news।।

एम्स ऋषिकेश एवं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के बीच टेलीमेडिसिन सेंटर हेतु करार

एम्स ऋषिकेश एवं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के बीच आज एक एम. ओ. यू. हस्ताक्षर किया गया जिसमें पुरकाजी क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एम्स ऋषिकेश की सुविधाएं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट चैरिटेबल हॉस्पिटल के माध्यम से उपलब्ध की जाएगी । एम्स के सौजन्य से दुर्गम क्षेत्र सेठपूरा पुरकाजी एवं आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में टेली हेल्थ प्रोग्राम के द्वारा चिकित्सा सेवा देने हेतु एम्स ऋषिकेश में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें मुजफ्फरनगर के आसपास के 52 गांव में एम्स द्वारा आउटरीच टेली हेल्थ प्रोग्राम चलाया जाएगा । इसी सम्बन्ध में जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट तथा एम्स ऋषिकेश के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है । संस्थान के निदेशक पदम् श्री प्रो० रविकांत जी ने कहा की कोविड -19 वैश्विक महामारी के इस कठिन समय पर एम्स ऋषिकेश आउटरीच एवं सुदूर क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत है I उन्होंने कहा कोविड -19 महामारी के समय में भी लोगो तक पहुंचना और उनके बिमारियों को समझना भी अति आवश्यक है l कोविड -19 के अलावा भी जो अन्य बीमारियाँ हमारे समुदाय में है जैसे – हाइपरटेंशन, डायबिटीज और इस तरह की बीमारियां का हम नजरअंदाज नहीं कर सकते इस संदर्भ में आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ संतोष ने कहा कि आउटरीच टैली हेल्थ प्रोग्राम द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएगी l एम्स के विशेषज्ञों द्वारा टेलीमेडिसिन के द्वारा इस प्रोग्राम के तहत डायबिटीज, हाइपरटेंशन और अन्य बीमारियों के मरीजों को परामर्श दिया जाएगा l इस प्रोग्राम के तहत एम्स दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले क्षेत्रीय जनता को लाभ देंगे l इस टैली हेल्थ प्रोग्राम का उद्देश्य कोविड 19 महामारी के समय सुदूर क्षेत्रों में सेवाएं पहुंचाना है इस प्रोग्राम के सदस्य डॉक्टर सीन जॉब (रिटायर्ड कर्नल) ने कहा कि बिना प्राथमिक चिकित्सा एवं पब्लिक हेल्थ के एक स्वस्थ समाज की कामना नहीं की जा सकती और इसी कामना के साथ हमने इस हेल्थ प्रोग्राम को शुरू किया तथा संस्थान के लीगल अधिकारी प्रदीप चंद पांडे जी ने इस दुर्गम क्षेत्र में दी जाने वाली आउटरीच प्रोग्राम की प्रशंसा की । जगतबंधु सेवा ट्रस्ट की ओर से , राजवीर सिंह प्रजापति, सुमित प्रजापति अंकित कुमार आदि मौजूद रहे ।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

बोली भाषा संरक्षण के लिए भगवान सिंह धामी ने कुमाउँनी सन्देशों के साथ कुमाउँनी में छपाया शादी का कार्ड

बोली भाषा से, अपनी संस्कृति से लगाव हो तो छोटे छोटे प्रयास मिशाल बन जाती है वहीं से बदलाव की शुरूआत का सफर शुरू हो जाता है , लेकिन इस महान प्रयास के लिए लीग से हटकर चलने ने लिए प्रबल इच्छाशक्ति होना जरूरी है। ऐसी की संस्कृति प्रेम के मीठे आखर सुखद यात्रा पर के जाने का मीठा एहसास हुआ जब सचिवालय में कार्यरत और उत्तखण्ड का सामान्य ज्ञान को जिज्ञासु छात्रों तक पहुचाकर उनकी राह सरकारी नौकरी के लिए आसान करवाने वाले सामान्य ज्ञान के भंडार उत्तराखंड के यूकेपीडिया भगवान सिंह धामी के परिणय सूत्र में बंधने के निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ । कुमाउँनी भाषा मे सन्देशों के साथ कुमाउँनी भाषा मे छपा निमंत्रण पत्र भाषा विकास की सूक्ष्म कड़ी सुनहरे कल के संकेतों के रूप में देखा जा सकता है ।

चर्चा में है भगवान सिंह धामी के विवाह निमंत्रण पत्र

निमंत्रण पत्र पर नजर पड़ते ही श्री गणेश के चित्र के बाद शुभ ब्यौ अंकित है जो पहली नजर में कुछ खास ध्यानाकर्षण नही करता लेकिन कवर पर चेली बचाओ चेली पढ़ाओ , आपणि भाषा बचाया , संकृति बचाया संदेश देख निमंत्रण पत्र विवाह स्थल और तारीख देखने की औपचारिकता के बंधन से मुक्त होकर आखर आखर पढ़ने पर विवश कर देता है, पन्ने पलते तो पहाड़ी भाषाओं की विकास यात्रा की शुरुआत होते देख एक सकून सा होता है । निमंत्रण पत्र के मुख्य पृष्ठ पर कोविड 19 से संबंधित नोट " विवाह समारोह मा कृपया मास्क पहिन ब आई  व सोशल डिस्टेसिंग पालन करिया" भी पहाड़ी आखरों में शोभा बढ़ा रहा है साथ ही पहाड़ी भाषा मे "ईष्ट देव दैणा हया पैली तुमर नाम छू , मित्रलोगों जरूर अया घर म शुभ काम छू" जैसे स्नेह पूर्ण निमंत्रण आग्रह संदेश पहाड़ी भाषा प्रेमियों के मन को छूने का कार्य कर रहे है।


पहाड़ी भाषा मे विवाह कार्ड छपवाने वाले भगवान सिंह धमी ने कहा

सही मायने में सुमन (ब्योली)का ही विचार था कार्ड पहाड़ी में छपवाने के लिए सुमन ने बोला और मैंने इसे छापने की शुरुआत कर दी मैंने इसके किये कुछ पुराने कार्ड्स की भी मदद ली जो गढ़वाली और कुमाउनीं भाषाओं में पहले से छपे थे ।

कन्या पक्ष के निमंत्रण पत्र में भी कुमाउँनी सन्देश

भगवान सिंह धामी बता चुके है कि यह विचार सुमन का था तो कन्या पक्ष का निमंत्रण पत्र देखा तो निमंत्रण पत्र की भाषा हिंदी है लेकिन कुमाउँनी संदेश आपनी बोली भाषा के प्रति लगाव को दर्शाता है , सुमन कार्की पुलिस विभाग में कार्यरत है उनका संस्कृति प्रेम पहाड़ी गानों पर नृत्य और अन्य संस्कृति गतिविधियों से प्रदर्शित होता है ।

सोशल मीडिया में कुमाउँनी कार्ड की तारीफ

उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत मेरे परम् मित्र शिक्षा विद भगवान भाई के विवाह का कार्ड प्राप्त हुआ । खुशी की बात यह है कि उन्होंने विलुप्त होती हमारी कुमाउँनी भाषा के प्रति प्रेम व आदर प्रकट करते हुए अनपने विवाह का कार्ड पहाड़ी भाषा में छपवा दिए । परिणय सूत्र में बंधने की अग्रिम शुभकामनाएं भगवान भाई - एस एस जोशी


वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड का संदेश आप के लिए 

वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड की टीम उत्तराखण्ड फ़ास्ट की नीति पर चलते हुए देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ साथ वरियता पहले गौं , गुठ्यार, नौला, धारा ,खाला, क्वॉदु(मडुवा), झगोरु,थड्या,चौफलु, जागर , मंडाण ,गढ़वाली,कुमाउँनी, जौनसारी , पहाड़ और पहाड़ी आदि उत्तखण्ड से जुड़ी जानकारी को प्रिय पाठकों तक पहुंचाने का उदेश्यात्मक कार्य करती रहेगा आप भी हमे हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जानकारी , समाचार शेयर कर सकते है।
मेल आई डी : webnewsuttarakhand@gmail.com





सोमवार, 2 नवंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 331, ।web news।।



आज का कोरोना बुलेटिन

आज 331 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62881पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 
◆आज 368 नये कोरोना के केस आये
◆84 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 62881 में से 58542 ठीक हो चुके है अब 3802 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-05
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 84
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-19
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-16
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-13
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -19
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-53
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-14
उमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 17

बागेश्वर  में कोरोना पॉजिटिव केस-07
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-08


रविवार, 1 नवंबर 2020

Positive Action : “महिला अधिकार एवं सुरक्षा” विषय पर सामाजिक संगठनों का राष्ट्रीय वेबिनार , पढे पूरी खबर ।।web news।।


माटी संस्था व अरमान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में महिला अधिकार एवं सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया 

माटी संस्था व अरमान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में
जागरूकता के लिए महिला अधिकार एवं सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन किया गया गया । संगोष्ठी का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों खासकर महिलाओं को महिला अपराध, सुरक्षा तथा संवैधानिक व कानूनी अधिकारो के प्रति जागरूक करना है। बेविनार के मुख्य वक्ताओ मीनाक्षी शर्मा (सहयाक निदेशक व कार्यालय प्रमुख, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, क्षेत्रीय कार्यालय राँची, झारखण्ड),डॉ० सादिक़ रज़्ज़ाक़ (अध्यक्ष, स्नाकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग, झारखण्ड),श्वेता चौबे (पुलिस अधीक्षक, सिटी देहारादून, उत्तराखण्ड) ,धीरेन्द्र मुद्दगल (अधिवक्ता) ने महिला सुरक्षा , महिला अपराध के सामाजिक व सांस्कृतिक पक्ष,महिला के साथ ही रहे अपराधों का मनोवैज्ञानिक पक्ष, महिलाओं के कानूनी अधिकार , पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी, इस राष्ट्रीय बेविनार में देश के 23 राज्यों से कुल 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।


संगोष्ठी के मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार इस प्रकार व्यक्त किए।

राष्ट्रीय बेविनार संगोष्ठी का शुभारम्भ माटी संस्था, देहारादून के निदेशक प्रोफेसर ध्यानेंद्र कुमार ने किया
उन्होंने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार व आत्म सम्मान के लिए खुद आगे आने की जरूरत है। महिलाओं के अंदर वह शक्ति है जिससे समाज में हो रहे उनके प्रति अत्याचार को रोका जा सकता है इसके लिए जरूरी है कि शिक्षाविदों व बौद्धिक लोगों के द्वारा ऐसे संगोष्ठियों के माध्यम से नयी व पुरानी पीढ़ी के महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए। 
◆तत्यपश्चयात राष्ट्रीय वेबिनार संगोष्ठी की संचालिका डॉ० साधना अवस्थी ने माटी संस्था के विभिन्न वैज्ञानिक व सामाजिक कार्यो तथा संस्था के मूल उद्देश्यों से संगोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथिगणों व प्रतिभागियों को करवाया।
◆ तत्यपश्चयत अरमान फाउंडेशन के निदेशक श्री रोहित श्रीवास्तव ने भी अपने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों से संगोष्ठी को अवगत कराया। 
◆इस संगोष्ठी में प्रथम अतिथि वक्ता मीनाक्षी शर्मा (सहयाक निदेशक व कार्यालय प्रमुख, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, क्षेत्रीय कार्यालय राँची, झारखण्ड) ने महिला अपराध के सामाजिक व सांस्कृतिक पक्ष को संगोष्ठी के समक्ष रखा। अपने इस प्रश्न के जबाब में उन्होने कहा कि महिला अपराध के पीछे पुरुष सत्तात्मक परिवेश व संस्कृति, महिलाओं को गैर – बराबरी का बोध करवाना तथा इन्हे उपभोग की वस्तु समझने जैसी मानसिकता जिम्मेदार है। ऐसी मानसिकता के कारण पुरुषों में अपनी पुरुष शक्ति के माध्यम से महिला को नियंत्रण करने कि सोच सदेव विकसित होती रहती है जिसे कही न कही सामाजिक स्वीकृति भी मिली होती है। 
◆ तत्पश्चात दूसरे अतिथि वक्ता डॉ० सादिक़ रज़्ज़ाक़ (अध्यक्ष, स्नाकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग, झारखण्ड) ने महिला के प्रति हो रहे अपराधों के मनोवैज्ञानिक पक्ष पर अपने विचार प्रकट किए। 



◆तीसरे अतिथि वक्ता के रूप में श्वेता चौबे (पुलिस अधीक्षक, सिटी देहारादून, उत्तराखण्ड) ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से संगोष्ठी में अपने विचार रखे साथ ही महिला अपराध से संबन्धित राज्य की पुलिसप्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया। 
◆ संगोष्ठी के अंतिम वक्ता के रूप में धीरेन्द्र मुद्दगल (अधिवक्ता) ने आईपीसी, सीपीसी व अन्य विभिन्न धाराओं के तहत महिलाओं को मिले कानूनी अधिकारों को विस्तृत रूप सेजानकारी प्रदान किया। 
◆ संगोष्ठी के अंतिम सत्र में महिला अधिकार एवं सुरक्षा से संबंधित परिचर्चा की गयी जिसमे इस संगोष्ठी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रश्नों के रूप में उनकी जिज्ञासाओं का निवारण व्यक्ताओ ने अपने उत्तर के मध्याम से किया।
◆संगोष्ठी के अंत माटी संस्था के संस्थापक व वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने सभी सम्मानित अतिथि गणों श्रोता गणों व प्रतिभागियों को इस सेमिनार में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। 

राष्ट्रीय वेबिनार संगोष्ठी की तकनीकी व संयोजन टीम इस प्रकार है ।

राष्ट्रीय वेबिनार संगोष्ठी के सफल आयोजन में माटी संस्था के अंकिता राजपूत , समन्वयक जोखन शर्मा, तकनीकी सहायक के रूप में प्रतीक्षा महर ने प्रमुख योगदान किया साथ ही माटी संस्था व अरमान फाउंडेशन के सदस्यों एंव पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग किया ।

माटी संस्था, देहारादून के निदेशक प्रोफेसर ध्यानेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश (संस्थापक व वैज्ञानिक, माटी संस्था), अंकिता राजपूत (सह-संस्थापक व वैज्ञानिक, माटी संस्था) व रोहित श्रीवास्तव (निदेशक, अरमान फाउंडेशन) श्वेता चौबे (पुलिस अधीक्षक, सिटी देहारादून, उत्तराखण्ड), मीनाक्षी शर्मा (सहयाक निदेशक व कार्यालय प्रमुख, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, क्षेत्रीय कार्यालय राँची, झारखण्ड), धीरेन्द्र मुद्दगल (अधिवक्ता, ईलाहाबाद हाई कोर्ट, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) एवं डॉ0 सादिक़ रज़्ज़ाक़ (अध्यक्ष, स्नाकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग, झारखण्ड




मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

Today Horoscope : आज (27-10-2020) का राशिफल , जाने आज का राशिफल ।।web news।।


जाने क्या कहते है आपके सितारे , आज का राशिफल (27-10-2020)।


मेष राशि : आज काम संतोषजनक रहेगा। आप नए उत्पादों को खरीदने का योग बन रहा है। काम में सहकर्मियों के साथ रहने का अवसर मिलेगा। सगे-संबधि आपकी मदद करेंगे। व्यापार में अच्छी उन्नति होगी। पुराने काम बनने के योग है और उम्मीद पूरी होने का दिन है ।

शुभ  अंक : 6, शुभ रंग : लाल रंग 

वृष राशि : गतिविधियों में बदलाव होगा। भाई-बहन का काम में सहयोग मिलेगा। आप व्यापार में नए निर्णय लेंगे। रिश्तेदारों को जगह की समझ होगी। परिवर्तन का समय है कुछ बदलाव आएंगे । नए अवसर उपलब्ध हैं।

शुभ अंक : 8, शुभ रंग : सफ़ेद रंग

मिथुन राशि : रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच अनबन बढ़ेगी। शादी से संबंधित बातचीत सकारात्मक हो सकती है। नए सौदों के साथ व्यवसाय लाभदायक है। नए ग्राहकों को पेश किया जाएगा। व्यावसायिक सहयोगियों की मदद लें। अनुकूल दिन है। 

शुभ अंक : 5, शुभ रंग : हरा रंग 

कर्क राशि: नौकरी पर भूलने की समस्या आएगी और जाएगी। अपेक्षित मदद मिलने में देरी होगी। वरिष्ठों के साथ मतभेद आएंगे और जाएंगे। अभिभूत महसूस किए बिना शांति से कार्य करें। पुरानी यादें मानसिक बेचैनी का कारण बन सकती हैं। ध्यान देने की आवश्यकता है।

शुभ अंक : 7, शुभ रंग : भूरा रंग 

सिंह राशि : मित्रों के सहयोग से व्यावसायिक संकट को कम किया जा सकता है। बैंक की बचत अपने क्रेडिट के माध्यम से बढ़ेगी। आप नए उत्पादों को खरीदने के लिए खुश होंगे। काम में सहकर्मियों के साथ एकजुटता। जो लोग शुभ कामों के बारे में बात करते हैं, उनके लिए पल शुभ होते हैं।संकट कम हो जाएगा।

शुभ अंक : 3 , शुभ रंग : पीला रंग
 

कन्या राशि : पति-पत्नी के बीच मधुरता आएगी। नए लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा और मित्रों का सहयोग रहेग। आप घटनाओं का नेतृत्व करेंगे। बाहर में कोई नया अनुभव होगा। व्यापार में अप्रत्याशित लाभ है। संपत्ति खरीदने और बेचने से संबंधित कार्य लाभदायक हो सकते हैं। विवाद दूर होंगे अनुभव मिलेगा। 

शुभ अंक: 1, शुभ रंग : हल्का पीला

तुला राशि :आप नौकरी पर कुछ नया सीखेंगे। आप मन में साहस के साथ कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। आप परिवार के साथ व्यंजना में भाग लेंगे। आप उन कामों को समाप्त कर देंगे, जो रुके हुए थे। परिस्थिति के अनुसार सभी को अपनाएं। साहस में सुधार होगा। क्रोध से बचे। 

शुभ अंक : 6, शुभ अंक रंग : सफ़ेद रंग 

वृश राशि : नए उपक्रमों के लिए परिवार का सहयोग प्राप्त करेंगे। बच्चों के साथ असहमति गायब हो जाएगी। संपत्ति से जुड़े मुकदमों में सफलता मिलेगी। आप घर के लिए नए सामान खरीदेंगे। कार्यस्थल पर अपेक्षित स्थानांतरण से मानसिक प्रसन्नता मिलेगी। सहयोग उपलब्ध है। मतभेद गायब हो जाएंगे ।

शुभ अंक : 9, शुभ रंग : गहरा लाल 

धनु राशि : संपत्ति के मुकदमों में सफलता मिलेगी। ऑफिस में वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। अपतटीय आउटसोर्सिंग लागत बचत के महान वादे के साथ आता है। चीजों को पॉजिटिव लें और कोशिश करें कि समस्या पर ज्यादा ध्यान न दें। बच्चे फिजूल खर्ची कर सकते हैं। सफलता उपलब्ध है। 

शुभ अंक : 3, शुभ रंग : पीला रंग 


मकर राशि :व्यापार में अच्छी प्रगति होगी। अच्छे प्रयासों में सफलता होगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। परिवर्तन कार्यस्थल में कुछ के लिए एक अप्रत्याशित स्थानांतरण से पैदा हो सकता है। रिश्तेदार कुछ मददगार होंगे। सफलता प्राप्त करेंगे। 

शुभ अंक : 8, शुभ रंग : नीला रंग

कुंभ राशि: दूसरों की टिप्पणियों से बचें। किसी भी चीज की योजना बनाना और कार्य करना फायदेमंद है। कार्यों में छोटे बदलाव करने से लाभ होगा। यह विचार कि कोई भी खुद को नहीं समझता है, सुधार करेगा। बदलाव का दिन है। विचार में सुधार होता है।

शुभ अंक : 7, शुभ रंग : गहरा हरा

मीन राशि :नए व्यापारिक उपक्रमों से लाभ होगा। स्वास्थ्य संबंधी खर्च हो सकता है। प्रतिभा के अनुसार नए अवसर उपलब्ध हैं। आप नई पॉलिश से उत्साहित दिखेंगे। व्यवसाय से संबंधित आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अनुकूल दिन है। नए अवसर उपलब्ध हैं।

शुभ अंक : 4, शुभ रंग : ग्रे रंग

रविवार, 25 अक्टूबर 2020

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेश ने लॉन्च किया क्षेत्रीय भाषाओं में कैंसर जागरूकता एप्प, पढे पूरी खबर ।।web news।।

गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में कैंसर जागरूकता एप्प मुख्यमंत्री के उपस्थिति मेंं हुुआ लॉन्च

आज मुख्यमंत्री आवस में गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में कैंसर जागरूकता एप्प लॉन्च किया गया यह एप्प कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने बनाया है। एप्प मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में लॉन्च किया गया । कैन एप्प स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने कार्य करेगा। कैंसर की रोकथाम हेतु कारगर सिद्ध होगा ऐसा कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का दावा है । यह एप स्तन कैंसर के लक्षणों, जोखिम कारकों, शुरूआती जांच के तरीकों के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करता है। इसमें डॉक्टर की विजिट का रिमाइंडर, आगामी परीक्षण के रिमांडर की सुविधा उपलब्ध है। परीक्षण के दौरान पाये जाने वाले किसी भी असामान्य लक्षण का रिकॉर्ड एप्प में बनाया जा सकता है, जो पूरी तरह ग्राफिकल है। एप्प गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में बनाया गया है। 

कैन एप्प के बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह एप कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कारगर साबित हो सकता है। इसे राज्य की स्थानीय बोलियों में भी बनाया जाय।  


कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. सुमिता प्रभाकर ने कहा

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. सुमिता प्रभाकर ने कहा कि इस एप में स्तन कैंसर का जल्दी पता लगाने के लिए चार बाधाओं को दूर करने में कारगर होगा। जागरूकता की कमी, पर्याप्त जानकारी की कमी, कैंसर की रोकथाम के लिए उपकरणों की कमी और रिकॉर्ड न होने के कारण स्तन कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। 

कैन एप्प लॉन्च के इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के सचिव प्रवीण डंग, मधुकांत कौशिक, परम दत्ता,ललित आनंद एवं समीर दत्ता