This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 8008 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।


आज 208 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 208 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8008 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 8008 में से 4847 ठीक हो चुके है अब 3028 सक्रिय केस है ।


जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

ऊधम सिंह नगर में 63
देहरादून में 48
पिथौरागढ़ में 32
हरिद्वार में 23
नैनीताल में 10
चंपावत में 10
उत्तरकाशी में 08
पौड़ी गढ़वाल में 06
टिहरी गढ़वाल में 03
अल्मोड़ा में 03
चमोली में 01
रुद्रप्रयाग में 01

जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 315
बागेश्वर में 133
चमोली में 98
चंपावत में 135
देहरादून में 1823
हरिद्वार में 1610
नैनीताल में 1289
पौड़ी गढ़वाल में 228
पिथौरागढ़ में 182
रुद्रप्रयाग में 81
टिहरी गढ़वाल में 525
ऊधम सिंह नगर में 1356
उत्तरकाशी में 233


यह भी पढ़ें - Plantation : हैस्को संस्था ने नागथात क्षेत्र के 10 गावं में समूहों के माध्यम से बड़े स्तर पर किया पौधारोपण , ।।web news।।

Plantation : हैस्को संस्था ने नागथात क्षेत्र के 10 गावं में समूहों के माध्यम से बड़े स्तर पर किया पौधारोपण , ।।web news।।

हैस्को संस्था ने नागथात में लगवाये 500 से अधिक नींबू के पौधे ।

जुलाई-अगस्त माह में हौस्को संस्था द्वारा नागथात क्षेत्र के 10 गांवों में समूहों के माध्यम से बड़े पैमाने में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे बच्चे ,युवा एवं महिलाओं ने उत्साह दिखाया । इस बरसात 500 से अधिक निम्बू के पौधे लगाए गए ।

नागथात क्षेत्र के इन गांव में किया गया पौधारोपण

लाछां, सिल्ला , द्विना, बिसोई, खुन्ना, अलमान,रखटाड, क्वासा, काण्डोई, मैसासा गांव में जुलाई अगस्त के माह में संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया ।

बच्चों व युवाओं ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया ।

Bmz और TDH के सहयोग से हैस्को द्वारा ग्रामीण विकास के लिए परियोजना चलाई जा रही जिसके अंतर्गत महिला, युवाओ एवं बच्चों के समूहों का गठन किया गया । बच्चों के समूह में बाल अधिकारों के साथ साथ पर्यावरणीय अधिकार भी खेल खेल में बताये जाते है । साथ ही कुछ अन्य गतिविधियों से भी बाल मन को प्रकृति से जोड़ने का कार्य किया जाता है । इस बरतसात के मौसम में बच्चों ने अपने घर के आस पास व खेतों में पौधे रोपे साथ उनकी देखभाल करने की ज़िमेदारी भी समूह के सभी सदस्यों ने ली । बच्चों को यह पर्यावरणीय गतिविधि बहुत अच्छी लगी व आगे भी अपने जन्म दिन व अन्य शुभावसरों पर पौधे रोपने की इच्छा जताई व अपने समूह की मासिक बैठकों में भी अपने अपने पौधे की वर्तमान स्थिति की जानकारी देंगे ।


महिलायें ने भी अपनी ज़िमेदारी निभाई ।

गाँव मे परियोजना के अंतर्गत 10 गांव में 10 महिला समूहों का गठन किया गया है जिसमें लगभग सभी परिवारों की महिलाएं समूह की सदस्य है। इन समूहों को समूह प्रबंधन की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है । समूह द्वारा स्वरोंजगार ,महिला अधिकार, स्वछता, हेल्थ एन्ड हाइजीन, सरकारी योनजाओ आदि विषयों पर गोष्टी, सेमिनार ,वर्कशॉप, आदि का आयोजन समय समय पर होता रहता है । साथ ही प्रत्येक माह समूह की मीटिंग होती है इस बरसात के मौसम से पहले ही बैठकों में बड़े स्तर पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया था उसके बाद हैस्को संस्था द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए । महिलाओं ने जुलाई-अगस्त के माह में खूब पौधारोपण किया। 

सम्बधित खबरें


सोमवार, 3 अगस्त 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7800 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।


आज 207 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 207 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 में से 4538 ठीक हो चुके है अब 3134 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

हरिद्वार में 101
नैनीताल में 47
देहरादून में 38
पौड़ी गढ़वाल में 06
अल्मोड़ा में 05
उत्तरकाशी में 05
चंपावत में 02
रुद्रप्रयाग में 01
टिहरी गढ़वाल में 01
ऊधम सिंह नगर में 01


जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 312
बागेश्वर में 133
चमोली में 97
चंपावत में 125
देहरादून में 1775
हरिद्वार में 1587
नैनीताल में 1279
पौड़ी गढ़वाल में 222
पिथौरागढ़ में 150
रुद्रप्रयाग में 80
टिहरी गढ़वाल में 522
ऊधम सिंह नगर में 1293
उत्तरकाशी में 225

यह भी पढ़े -

रक्षाबंधन पर्व की रही प्रदेश में घूम ।



Rakshabandhan : राज्य में धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार , पढे विशेष रिपोर्ट ।।web nesw।।


रक्षाबंधन पर्व की रही प्रदेश में घूम ।

राज्य में आज भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर सरकार द्वारा राज्य की करीब 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को राखी के त्यौहार पर एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि का तोहफा दिया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सम्मान निधि की घोषणा की। इससे पहले भी राज्यभर की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना की मुश्किल घड़ी में फ्रंट लाइन वर्कर का काम कर रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर अपना दायित्व निभा रही हैं। रक्षाबंधन पर इस बार भी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अपनी राखियां भेजी हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किशोरियों के लिए सरकार सेनेटरी नेपकिन योजना लेकर आ रही है। रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। बदरीनाथ, केदारनाथ, जागेश्वर धाम, गर्जिया मंदिर, चंडी देवी मंदिर समेत कई अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में महिलाएं प्रसाद बनाकर अपनी आजीविका चला रही हैं। सरकार ने उन्हें स्थानीय उत्पाद पर आधारित प्रसाद तैयार करने का अवसर दिया। सरकार महिला समूह को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज दे रही है।


मीनाक्षी की ऐपण राखी देशभर में हुई लोकप्रिय

उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को संजोने का कार्य कर रही ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती के द्वारा बनाई गयी दादी, ब्रो, दाज्यू, बैणी, भुला, भूली , भैजी-बौज्यू की राखियां देहरादून, उत्तरकाशी, श्रीनगर, गढ़वाल, कुमाऊँ, लखनऊ, दिल्ली व मुंबई आदि जगह के लोगों ने पसन्द की और मीनाकृति- द ऐपण प्रोजेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे है । मीनाक्षी के पास राखियों के एक हजार से अधिक ऑर्डर आये । 



प्रकृति प्रेमी चन्दन नयाल ने रक्षाबंधन के अवसर पर पौधरोपण किया

चन्दन नयाल चाल खाल , खंतियाँ, तालाब, पौधरोपण आदि प्रकृति की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए जाने जाते है । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रकृति प्रेमी चन्दन नयाल ने प्रकृति के साथ रक्षाबन्धन मनाने का अनूठा प्रयोग किया । उन्होंने पौधरोपण कर लोगों से प्रकृति से जुड़ने का आवाह्न भी किया ।



केदारनाथ धाम का अन्नकूट मेला आज संपन्न हो गया।

भगवान केदारनाथ धाम में आयोजित अन्नकूट मेला आज संपन्न हो गया। ये मेला रक्षाबंधन से एक दिन पहले मध्य रात्रि में आयोजित किया जाता है। भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए अनाज झंगोंरा, चावल, कौंणी का लेप लगाकर स्वयं भू लिंग का श्रृंगार किया गया। हालांकि प्रदेश सरकार ने यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति तो दी, लेकिन गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है। जिससे इस बार भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर पाए। हर साल रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला धूमधाम से मनाने की परम्परा चली आ रही है।


चम्पावत के विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला पर दिखा कोरोना का असर

चम्पावत के मां बाराही धाम देवीधुरा में रक्षा बंधन के मौके पर होने वाला विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला इस बार कोरोना महामारी की वजह से सांकेतिक रहा। कोरोना संक्रमण के चलते मेलों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है। इसलिए जिला प्रशासन और मेला कमेटी ने इस बार मंदिर में पूजा कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रम सांकेतिक रूप से किये। 25-25 बग्वालों की टीम ने एक-दूसरे पर फलों-फूलों की बौछार कर बग्वाल खेला। मेला मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बग्वाल का सांकेतिक कार्यक्रम किया गया ।



यह भी पढ़े - 

उत्तराखण्ड के युवाओ से जुड़ी 6  अन्य खबरे 






रविवार, 2 अगस्त 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7593 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।



आज 146 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 146 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 में से 4437 ठीक हो चुके है अब 3032 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

देहरादून में 51
नैनीताल में 33
हरिद्वार में 28
उत्तरकाशी में 12
ऊधम सिंह नगर में 10
चमोली में 05
पौड़ी गढ़वाल में 02
रुद्रप्रयाग में 02
टिहरी गढ़वाल में 02
अल्मोड़ा में 01


जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 307
बागेश्वर में 133
चमोली में 97
चंपावत में 123
देहरादून में 1737
हरिद्वार में 1485
नैनीताल में 1232
पौड़ी गढ़वाल में 216
पिथौरागढ़ में 150
रुद्रप्रयाग में 79
टिहरी गढ़वाल में 521
ऊधम सिंह नगर में 1292
उत्तरकाशी में 220

यह भी पढे-
उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिक ल डॉल जुन्याली बन रही है बच्चों की सहेली के साथ साथ संस्कृति की टीचर

Corona Update : देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटीव , ।।web news।।


आज देश के गृह मंत्री कोरोना पॉजिटीव हुए खुद ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली ।। देश में जारी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है , कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं ।

अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

अमित शाह ने ट्वीट किया, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.  मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 853 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या  37,364 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65.43 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.81 प्रतिशत हो गया है ।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

जुन्याली

उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिकल डॉल जुन्याली बन रही है बच्चों की सहेली के साथ साथ संस्कृति की टीचर

वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड की देव संस्कृति के लिए कार्य करने वाले कर्मवीरों को विशेष महत्व देने का कार्य हमेशा से कर रहा है इसी कड़ी में आज हम आपको जुन्याली की जन्म कहानी व संस्कृति व रोज़गार में रिवर्स पलायन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे । यही विशेष आलेख जुन्याली को हम सबके बीच लाने वाले दीप नेगी से बातचीत पर आधारित है ।

प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुँची जुन्याली

जुन्याली की जन्म की कहानी

दीप नेगी बताते है जुन्याली का विचारों में जन्म लॉन्च होने से लगभग 9 महीने पहले बच्चों के बर्थ डे मिलने वाले गिफ्ट में इंग्लिश और अरेबिक गाने बजने वाली डाल को देखकर हुआ । उसके बाद दीप नेगी , पंकज व अक्की अधिकारी ने रिसर्च की औऱ उत्तराखण्ड की संस्कृति का बच्चों के मन मे बीज बोले वाली जुन्याली गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के कर कमलों से 6 अक्तूबर को देहरादून में लॉन्च किया गया ।

गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जुन्याली लॉन्च करते हुये

रिवर्स पलायन में जुन्याली की भूमिका

"फ्योंली एन्ड पाइन्स" कंपनी जुन्याली को आप लोगों तक पहुचाने वाली कंपनी है जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई युवा जुड़े है । अभी जुन्याली का परिचय पूरे उत्तराखंड में केवल 10 % लोगों में कम्पनी लक्ष्य 100% उत्तराखण्ड के लोगों तक पहुंचने का है । जब जुन्याली हर घर की पहचान बनेगी स्वभाविक है उस समय जुन्याली बनाने वालों की माँग भी बढ़ेगी , जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे इस प्रकार पलायन करती संस्कृति के साथ साथ रोजगार के लिए पलायन करने वालों को उत्तराखण्ड में रोजगार के अवसर मिलेंगे । कम्पनी की टैग लाइन पहाडों की ओर यात्रा भी रिवर्स पलायान के उद्देश्य को दर्शाती है ।

छुईं बात लगाती जुन्याली 

रंग रूप की स्वाणी बांद है जुन्याली

जुन्याली गुड़िया अभी दो संस्करणों में है जिसमे गढ़वाली और एक कुमाउनी है । अन्य संस्करण भी जुन्याली के बहुत जल्द ही बाज़ार में आने वाले हैं। जुन्याली की पारंपरिक पोशाक में घाघरा, गुलाबंद , पिछोड़ा, तल्खा, कोटि, पहाड़ी टोपी आदि शामिल हैं।


छोटी सी गुड़िया संस्कृति के विराट दर्शन कराने वाली है प्यारी जुन्याली

जुन्याली बच्चों के लिये वार-त्यौहार, जल्मबार (जन्मदिन) में एक अच्छा उपहार हो सकती है, बडे लोगों के लिये उनके आफ़िस मे सजाने के लिये काम आ सकती है । आपके ड्राईंग रूम की सजावाट में चार चांद लगा सकती है । उत्तराखंड सरकारी और गैर सरकारी संस्थायें प्रतियोगिता में प्रतिभागियों/ विजेताओं को पुरुस्कार स्वरूप जुन्याली एक अच्छा विकल्प हो सकती है । राजनैतिक , सामाजिक , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्मृति चिह्न स्वरूप जुन्याली भेट की जा सकती है । जुन्याली आपके आफ़िस के, होटल के, रेस्टोरेन्ट आदि के रिसेप्शन पर उत्तराखंड की संस्कृति के सूक्ष्म रूप का प्रतिनिधित्व कर सकती है आदि ।


टिहरी के युवाओ की तिकड़ी का उत्तराखंड की संस्कृति को अनमोल भेंट है जुन्याली

दीप नेगी पंकज अधिकारी और अक्की अधिकारी इन तीन युवाओं अपने अथक प्रयास व गहन रिसर्च कर जुन्याली हम सबके सामने लाने का सार्थक प्रयास किया । दीप नेगी टिहरी गढ़वाल के जुवा पट्टी के सुनार गावँ के है जो वर्तमान में दुबई में हेल्थकेयर कम्पनी में कार्यरत है पंकज व अक्की अधिकारी जुवा पट्टी के अलेरू गाँव के है जो वर्तमान में गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में अच्छे पदों में कार्यरत है ।


देखिये दीप नेगी का प्यारी फ्योंली वीडियो म्यूजिक



जुन्याली " की मुख्य विशेषताएं

◆अच्छी लचीली गुणवत्ता के कारण , गुड़िया की मुद्रा ( सिर, हाथ) को बदला जा सकता है।
◆ इसमें 7- प्रसिद्द उत्तराखण्डी गीतों((गढ़वाली, कुमाउनी) की श्रृंखला है, जो की 60-सेकेंड तक चलते हैं और फिर से शुरू से बजते हैं ।
◆ जुन्याली इन पहाड़ी गानो पर नृत्य भी करती है |
◆नृत्य ऑप्शन को अगर लॉक लिया जाय तो गुड़िया सिर्फ पहाड़ी गीत गाती है
◆इसमें रंगीन-चमकदार पंख हैं जो की अँधेरे में चमकते हैं |
◆इसमें निचले हिस्से में चमकती लाइट हैं जो अँधेरे में चमकती हैं |
◆इसकी आँखे 3D हैं जो की वास्तविक लगती हैं |
◆कानो में छिद्र हैं जिन्हे इसे खरीदने वाला कान की बालिया, झुमके आदि से सजा सकता है |
◆लचीली गुणवत्ता होने से नाक पर भी नथुली या नोज़रिंग पहनाई जा सकती है |
◆लचीली अच्छी गुणवत्ता होने के कारण अगर गुड़िया बच्चो के हाथ से गिरती भी है तभी भी जल्दी से टूटने फूटने वाली नहीं हैं ।

अपनी सहेली जुन्याली के साथ बच्चे

जुन्याली कैसी बनेगी आपकी सहेली

◆Phyonli & Pines के पेज और इंस्टाग्राम
पर सम्पर्क किया जा सकता है
Facebook page - PhyonliandpinesLLP
Instagram ID -phyonliandpines

◆ वट्सप एप्प नम्बर से संपर्क किया जा सकता है 
7300-758707

◆ कॉल कर के ऑर्डर और जानकारी ली जा सकती है
+91 96507 72051,
 +91 84478 24173

First Pahadi Musical Dancing Doll Junyali unboxing video



यह भी पढ़े - 

उत्तराखण्ड के युवाओ से जुड़ी 5 अन्य खबरे 







शनिवार, 1 अगस्त 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7447 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।



आज 264 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 264 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 में से 4330 ठीक हो चुके है अब 2996 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

नैनीताल में 95
हरिद्वार में 42
ऊधम सिंह नगर में 30
बागेश्वर में 31
देहरादून में 27
उत्तरकाशी में 17
पिथौरागढ़ में 07
चंपावत में 04
पौड़ी गढ़वाल में 04
अल्मोड़ा में 04
टिहरी गढ़वाल में 02
रुद्रप्रयाग में 01
चमोली में 01


जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 306
बागेश्वर में 133
चमोली में 92
चंपावत में 123
देहरादून में 1686
हरिद्वार में 1458
नैनीताल में 1199
पौड़ी गढ़वाल में 214
पिथौरागढ़ में 150
रुद्रप्रयाग में 77
टिहरी गढ़वाल में 519
ऊधम सिंह नगर में 1282
उत्तरकाशी में 208

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन को फूलों की घाटी से आस, आज से पर्यटकों के लिए खुली की घाटी ।।web news।।



कोरोना काल में फूलों की घाटी के दीदार कर सकेंगे पर्यटक

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज से पर्यटकों की आवाजाही के लिए लिए खोल दी गई है। पर्यटक अब घाटी में फूलों की खूबसूरती देखने आ सकेंगे। हालांकि घाटी 1 जून को ही खोल दी गई थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते अब तक एक भी पर्यटक घाटी के दीदार को नहीं पहुंचा। अब नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत पर्यटकों की घाटी में आवाजाही कराई जाएगी। फूलों से गुलजार घाटी को इस समय पर्यटकों का इंतजार है। जिला पर्यटन अधिकारी उम्मीद जताते हैं कि कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इन दिनों घाटी में लगभग 350 प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं। इसके अलावा पर्यटक नदी, झरने, दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव, परिंदों के साथ ही औषधीय वनस्पतियां भी देख सकते हैं।


सितंबर के आसपास घाटी में 550 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। जिसमें उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी शामिल है। अक्टूबर तक खुली रहने वाली घाटी में वर्ष 2018 में करीब 14 हजार पर्यटक पहुंचे थे। जबकि बीते बर्ष 2019 में 17 हजार 640 पर्यटक पहुंचे। जिनसे पार्क प्रशासन को 27 लाख 60 हजार 450 रूपए की आमदनी हुई। कोरोना से इस वर्ष पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Festival session : शनिवार और रविवार लॉक डाउन नही होगा पढे पूरी खबर ।।web news।।


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस शनिवार ,रविवार लॉक डाउन में ढील

ईद और रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए इस सप्ताह शनिवार यानि आज और रविवार को कोई लाकडाउन नहीं होगा। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि त्यौहार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है हालांकि उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। गौरतलब है कोविड-19 के केस बढ़ने के बाद शासन ने देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लाॅकडाउन की घोषणा की थी। इस बार एक अगस्त को ईद और तीन अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। वहीं, कल रात 8 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 118 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार 897 है, जबकि कोरोना संक्रमित 80 लोगों की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े