This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

शनिवार, 27 जून 2020

तैयारी: कोरोना काल में डेंगू से लड़ने की तैयारी कर रही है त्रिवेंद्र सरकार , जाने कितनी तैयार है सरकार ।।web news।।


वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की ।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिन जनपदों में पिछले वर्षों में डेंगू का फैलाव कम रहा, उन जनपदों में हम इसे पूरी तरह कैसे नियंत्रित कर सकते हैं, इसके लिए ठोस रणनीति बनायी जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता हो। नगर निकायों द्वारा समय-समय पर फोगिंग की जाए। डेंगू से बचाव में रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए डाॅक्टर समय-समय पर मीडिया से समन्वय स्थापित करे। शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रत्येक जनपद में सप्ताह में एक दिन व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाय।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया जाय। पर्वतीय जनपदों में वर्षाकाल में पेयजल लाईनें क्षतिग्रस्त होने से व दूषित जल से बीमारियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जन प्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद बनाये रखें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं जनजागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा

कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाय। जो लोग होम क्वारंटीन एवं एवं होम आईसोलेशन की लगातार निगरानी की जाय। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनपदों में दुकानों को शाम 08 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाय। देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को सुबह 05 बजे से माॅर्निंग वाॅक की अनुमति दी जाय। राज्य में कोरोना पाॅजिटव की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षतात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब 1700 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो जायेगी। यहां पर प्रतिदिन 100 टेस्ट होंगे।

बैठक में उपस्थित रहे

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सचिव शैलेश बगोली, सौजन्या, एस.ए. मुरूगेशन, पंकज पाण्डेय, डीजी स्वास्थ्य अमिता उप्रेती आदि

Good news : कौशिक होम्योपैथिक क्लीनिक का सेवा का क्रम जारी, पुलिस मुख्यालय में होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण किया , पढे पूरी खबर।।web news।।


डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक अब तक 11200 होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब के निशुल्क वितरण कर चुके है ।


वैश्विक माहमारी कोरोना के चलते पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकारों , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहा है,


हाईलाइट्स

◆25 मई से दवा का निशुल्क वितरण अभियान की शुरुआत की गयी ।
◆डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने स्टाफ को दवा के बारे में जानकारी दी।
◆11200 दवा की किट निशुल्क वितरित कर चुके है।
◆दवा का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहे है।

आज शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और जाने माने कैरियर काउंसलर डॉ मुकुल शर्मा के साथ उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर शअशोक कुमार जी , एवं एस.पी. पुलिस मुख्यालय जया बलूनी जी को निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 135 किट हमारे कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मियों पुलिस मुख्यालय स्टाफ के लिए उपलब्ध कराई ।कौशिक होम्यो क्लीनिक संचालक डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक 26 जून 2020 तक लगभग 11200 दवा की किटे निशुल्क वितरित कर चुके हैं ।

डी.जी एवं एस.पी ने प्रकट किया आभार

डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर श्री अशोक कुमार एस.पी. पुलिस जया बलूनी और समस्त स्टाफ का इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए शुभकामनाए व साधुवाद दिया ।

शुक्रवार, 26 जून 2020

Tehri News : जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल निरीक्षण करने पहुंचे जिला शय रोग निवारण केंद्र ,पढे पूरी खबर।।web news।।



जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्रनगर के जिला शय रोग निवारण केंद्र का निरीक्षण किया

नई टिहरी।।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्रनगर पहुंचकर जिला शय रोग निवारण केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के पास स्वास्थ सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कक्षो हेतु उपलब्ध भूमि का निरीक्षण किया वही चिकित्सालय के पास खड़े जर्जर वाहनों, पुराने टायरों को नीलाम करने/चिकित्सालय परिसर से हटाने के निर्देश दिए हैं। ताकि बरसात के मौसम में डेंगू को फैलने से रोक जा सके। इसके अलावा चिकित्सालय के आसपास प्रत्येक 2 दिन में फॉगिंग करवाने,आसपास जमी झाड़ियों को कटवाने पुराने पड़े टायर टायरों को हटवाने के अलावा साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय के चार वर्ष से अधूरे पड़े आवासीय परिसर का भी निरीक्षण निरीक्षण किया। आवासीय परिसर के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय के पहुंच मार्ग पर पैच वर्क का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने के साथभी एसडीएच के बाहर प्रांगण में फ्लू ओपीडी हेतु अस्थाई टीन शेड कक्ष के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, सीएमएस एसडीएच अनिल नेगी, डिप्टी सीएमओ एस पी सेमवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहम्मद आरिफ खान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नरेंद्र नगर डीपी भट्ट आदि 

वर्चुअल धरना : कलाकारों के सम्मान में , कलाकार आये मैदान में , वर्चुअल धरने की विशेष रिपोर्ट।।web news।।



कला जगत के प्रमुख हस्ताक्षर व उफतारा के संस्थापक महासचिव कान्ता प्रसाद कलाकारों के सम्मान के लिये धरना देते हुए

प्रदेश के कलाकारो ने वर्चुअल धरने से पहुचाई सरकार तक अपनी आवाज

कलाकार वही जो अपनी बात रोचक व समय के अनुसार नये अंदाज में रखे, वही हुआ सरकार द्वारा सिर्फ एक बार के लिए मात्र ₹ 1000/- की सहायता की बात करना कलाकारों ने सम्मना से जोड़ी और जोड़े भी क्यों न हमेशा संस्कृति के लिए काम करने वाले आज की परिस्थितियों में जब पूरा विश्व कोरोना के प्रकोप से प्रभावित है आर्थिक संकट की स्थिति बनी है रोजगार साधन घट रहे है इस समय कला जगत के लोगों को भी इस समस्या से गुज़रना पड़ रहा है और सरकार द्वारा 1000 की आर्थिक सहायता करना एक प्रकार से सम्मना जनक राशि नही कही जा सकती । इस बात से आक्रोश में आकर कलाकारों ने वर्चुअल धरने का फ़ैसला लिया जिसमें प्रदेशभर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया पढिए विशेष रिपोर्ट


UFTRA ने दिया लोक कलाकारो को समर्थन

कला एवं सस्कृति के लिए हमेशा संघर्षरत UFTRA वर्तमान समय कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोक कलाकारों एवं कला जगत के अन्य विधाओं के कलाकारों के हितों में UFTRA हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहते हुए प्रदेश व्यापी धरने को समर्थन करते हुए सभी पदाधिकारी , सदस्य एवं संगठन से जुड़े कलाकारों एवं संस्कृति प्रेमी वर्चुअल धरने में शामिल हुये।

UFTRA के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी अपने घर में धरना देते हुए


चम्बा में लोक कलाकारों ने घर पर रहकर दिया धरना

कोरोना काल में घर बैठने को मजबूर लोक कलाकारों ने प्रदेश सरकार की ओर से कलाकारों को महज एक हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा को बहुत कम बताते हुए नाराजगी प्रकट की है। विरोध स्वरूप नाराज कलाकारों ने अपने-अपने घरों में ही धरना दिया। लोक कला व संस्कृति संरक्षण के संवाहक कलाकारों ने उफतारा कलाकार संगठन के बैनर तले चम्बा में भी अपने-अपने घरों में सरकार की लोक कलाकारों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया और नीतियों के खिलाफ धरना दिया। घर पर धरना देने वालों में लोक कलाकार पदम गुसाईं रवि गुसाईं, धनराज, विकास चमोली, सुमित, अरुण फरासी, रेनू बाला, , उत्तम दास, रामदास आदि शामिल रहे।


कुमाऊँ लोककलाकार महासंगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

आज कुमाऊँ लोक कलाकार महासंगठन के बैनर तले लॉक डाउन मैं लोककलाकारों के लिए घोषित बजट को बढाने को लेकर उपजिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को ज्ञापन भेजा।

उपजिला अधिकारी रामनगर को संस्था से जुड़े सदस्य ज्ञापन देते हुए

सयुक्त संर्घष मंच हिमालय कलाकार कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को उपजिला अधिसकारी थराली के माध्यम से ज्ञापन दिया

संघर्ष कलाकारों के सम्मान का ,सरकार कलाकारों को उचित सम्मान दे सम्मान के साथ ,आज उत्तराखंड के लोक कलाकारों के सयुक्त संर्घष मंच हिमालय कलाकार कल्याण समिति के सचिव प्रेम चन्द्र देवराडी ने कलाकारों के पक्ष मे अहम मंगो को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड को उपजिला अधिकारी थराली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।

उपजिला अधिकारी थराली को संस्था से जुड़े सदस्य ज्ञापन देते  हुए

कलाकारों , संस्कृति कर्मियों की प्रतिक्रियाऐं

संघर्ष सम्मान का ,उत्तराखण्ड के समस्त लोक कलाकारों , फिल्म कलाकार,नाट्य कलाकार, गायक, संगीतकार,संगतकर्ता छायाँकार,लेखक, निर्देशक,निर्माता, अन्य सभी साथी, आप सभी आयोजको, कला प्रेमियों, प्रसंशकों, मित्रों , सांस्कृतिक दलों, संगठनों, का ईस मुहीम में अपना महान योगदान दे कलाकार हित में सशक्त कदम उठाने पर दिली आभार उत्तराखंड के 13 जनपदों से आप सभी के सामुहिक सहयोग से लोक कलाकारों की मुहीम एक आवाज हो ,एक रूप हो सरकार तक विनम्रता की अद्भुत शक्ति के साथ पहुँच चुकि है -गिरीश सनवाल पहाड़ी लोक कलाकार



उत्तराखंड के लोककलाकार संस्कृति के संवाहक हैं अपने प्रदेश की संस्कृति सभ्यता, बोली-भाषा और वेष-भूषा को देश विदेश में प्रचारित प्रसारित करते हैं, उनका कोई अन्य व्यावसाय नहीं है वे केवल और केवल अपने कार्यक्रमों से अपनी आजीविका चलाते थे लेकिन पिछले लंबे समय से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वे सभी अपने घर पर हैं क्योंकि सभी प्रकार के आयोजन बंद हैं ऐसे में उनके आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और अपने दैनिक आजीविका के संसाधनों को जुटाने के लिए निःसंदेह व्यथित हैं ऐसे में सरकार द्वारा सिर्फ एक बार के लिए मात्र ₹ 1000/- की सहायता की बात करना कलाकारों का मजाक बनाना है प्रदेश की संस्कृति का मजाक बनाना है उत्तराखंड फिल्म टेलिविज़न एवं रेडियो एसोसिएशन (#उफतारा) इसका विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि इस पर पुनर्विचार कर पुनः एक सम्मानित धनराशि देने की घोषणा करे, ऐसे में उफतारा लोककलाकारों के इस आंदोलन में उनके साथ थी, है और सदैव रहेगी। #जय #उफतारा#जय #उत्तराखंड - बृजेश भट्ट, लोककलाकार/संस्कृति कर्मी/ कोषाध्यक्ष, उफतारा 


जी हाँ कलाकारों का अपमान हमेशा से ही होता चला आ रहा है ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा सोचनीय विषय जागो जागो जागो संघर्ष कलाकारों का... ना झुकेंगे ना अपमान सहेंगे  कलाकार एकता जिंदाबाद. - कुलदीप  कपर्वान, गायक





वर्चुअल धरने की फ़ोटो

1



2

3

4


5


6


7







गुरुवार, 25 जून 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2642 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।


आज 2.50 बजे की रिपोर्ट में 20 नये कोरोना के केस आये

651 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला ।

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 20 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2642 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-163
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-68
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-51
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 651
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-305
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-383
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-140
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 65
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-62
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-410
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 215 
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-62

Corona update: क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 4000 बेड तक का कोविड केयर सेंटर बनाने की क्षमता-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पढे पूरी खबर।।web news।।


मुख्यमंत्री ने क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस कोविड सेंटर में कोविड- 19 के मानकों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। अभी इस सेंटर में 750 बैड की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर इस सेंटर की क्षमता को बढ़ाकर चार हजार बैड तक की जा सकती है। कोविड केयर सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से फ्री में आवश्यक सामग्री की किट दी जायेगी। दिन में तीन टाइम के भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी गई है। आयुष विभाग द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा भी उपलब्ध कराया गया है।
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाये गये इस सेंटर में लोगों को ठहरने के लिए चार फ्लोर में व्यवस्था की गई है। इसमें 38 वार्ड एवं 750 बैड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में मेडिकल सुविधाओं के साथ ही,योगा एवं मेडिटेशन की व्यवस्था की गई है। सुबह के समय एक्सपर्ट द्वारा आॅनलाईन योगा एवं मेडिटेशन की क्लास दी जायेगी। इसके लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में सैनेटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, सीसीटीवी कैमरे एवं कोविड के मानकों के हिसाब से अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। फैमली वार्ड अलग से बनाये गये हैं। सेंटर में मनोरंजन की अनेक सामग्रियां उपलब्ध कराई गई हैं।

क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 4000 बेड तक का कोविड केयर सेंटर बनाने की क्षमता अभी 750 बेड का बनाया जा रहा है आवश्यता पड़ने पर विस्तार किया जायेगा। हमे कोविड-19 से लम्बी लड़ाई लड़नी है। राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। आम-जन का सहयोग भी बहुत जरूरी है। मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना आदि बातों को हमें अपनी नियमित जीवनचर्या में लाना है - त्रिवेंद्र सिंह रावत ,मुख्यमंत्री

इस अवसर पर उपस्थित रहे 


पर्यावरणविद् डाॅ.अनिल प्रकाश जोशी, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, डीजीपी लाॅ एण्ड आॅर्डर अशोक कुमार, आईजी मेला संजय गुंज्याल, कमांडेंट एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट,सीएमओ देहरादून डाॅ. वी.सी. रमोला, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल आदि

विस्तार : अभिभावक संघ NAPSR का विस्तार का क्रम जारी , गीता शर्मा प्रदेश अध्यक्ष चुनी गई, ।।web news।।


स्कूलों की मनमानियों पर नकेल कसने के लिए NAPSR कर रही है विस्तार

नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) ने के नेहरु कोलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नयी प्रदेश महानगर देहरादून कमेटी एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा भी की गई देहरादून जिले के स्कूलों की मनमानियों को देखते हुए जहाँ पर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल अपनी मनमानियों को अन्जाम देता आ रहा है और सरकार था हाई कोर्ट के निर्देशों का भी स्कूल पालन नही कर रहा है । और शिक्षा विभाग व जिलाधिकारी महोदय से शिकायत के बावजूद कोई निष्कर्ष न निकलने के कारण सभी अभिभावकों को एकजुट होना पड़ेगा ।

NAPSR का विस्तार महानगर देहरादून और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव, 

◆महानगर अध्यक्ष पद पर नवदीप गर्ग
◆महानगर उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार गोयल एवं सरदार गुरजिंदर सिंह आनन्द ।
◆ महानगर महासचिव पद पर दीपक मलिक
◆ महानगर सचिव पद पर सर्वेश। साहनी
◆महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) किरण बिष्ट नेगी
◆महानगर सचिव (महिला प्रकोष्ठ) अफसाना सुल्तान
◆महानगर कोषाध्यक्षपद पर पूजा गर्ग को चुना गया वहीं
◆उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एडवोकेट गीता शर्मा

बैठक में उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारी

आरिफ खान, सुदेश उनियाल ,धर्मेन्द्र ठाकुर, मिडियाप्रभारी सोमपाल सिंह, कविता खान, बीना शर्मा , सीमा नरुला आदि

बुधवार, 24 जून 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2568 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।


राहत आज 33 नये कोरोना के केस आये

622 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला ।

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 33 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2568पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-163
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-63
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-50
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 642
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-298
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-376
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-138
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-62
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-399
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 184
 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-62

Pithoragarh News : जिलाधिकरी का गांव भ्रमण, विकास कार्यों के निरीक्षण, पढे विस्तृत रिपोर्ट।।web news।।


जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगडण्डे का चौदास एवं दारमा घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कार्यक्रम

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगडण्डे द्वारा तहसील धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र के चौदास एवं दारमा घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही विभिन्न ग्राम सभाओं में ग्रामीणों की भी समस्याऐं सुनी इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी मुहैय्या कराते हुए पात्र ब्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में सड़क एवं मार्ग निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, खाद्यान्न वितरण, पेयजल ब्यवस्था,पर्यटन सुविधाओं, विद्युत ब्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी ली गई।

जिलाधिकरी द्वारा विकास एवं निर्माण कार्यो का अवलोकल किया गया

जिलाधिकारी द्वारा सोबला-सेला- तिदांग मोटर मार्ग जिसका निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है,जिसकी कुल लम्बाई 40 किलोमीटर है,का स्थलीय निरीक्षण किया गया, कार्यदाई संस्था द्वारा कुल 40 किलोमीटर मार्ग कटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, कार्य संतोषजनक किया गया है। जिसमें से 25 किलोमीटर मार्ग में सोलिंग का कार्य पूर्ण करने के साथ ही कुल 7 मोटर पुलों में से 6 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है।शेष एक मोटर पुल जो सोबला में निर्मित होना है, अधिशासी अभियंता केद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया कि अक्टूबर मांह तक उक्त पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को अवगत कराया कि उक्त पुल के शीघ्र निर्माण हेतु प्रशासन से जो भी आवश्यकता होगी उन्हें त्वरित उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को उक्त मार्ग में डामरीकरण के कार्य भी कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा सड़क में ही डामरीकरण में तेजी लाने के निर्देश

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तवाघाट से नारायण आश्रम तक निर्माणाधीन कुल 27 किलोमीटर सड़क का निरीक्षक करते हुए वर्तमान तक मात्र 7 किलोमीटर सड़क में ही डामरीकरण किए जाने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए ठेकेदार को नोटिस देते हुए सितम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अस्कोट को दिए। 14 किलोमीटर लंबाई की तवाघाट से थानिधार मोटर मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग को प्रथम चरण के कार्य वर्ष के अंतिम मांह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। 6.5 किलोमीटर लंबाई की पांगू-जी आई सी से रिमझिम बैंकू मोटर मार्ग में प्रथम चरण का कार्य 95 प्रतिशत पाया गया।अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत स्वीकृत रूंग-सिरखा मोटर मार्ग के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई उक्त सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता द्वारा

समरेखण की कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई, जिसे जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी धारचूला को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने नारायण आश्रम में निर्मित लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन का भी निरीक्षण किया गया,जिसमें निर्माण कार्य पर प्रशन्नता ब्यक्त करते हुए शीघ्र ही पेयजल, विद्युत संयोजन भी करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने आश्रम के निकट बनाए जा रहे हैलीपैड का भी निरीक्षण किया गया।उन्होंने पस्ती-जयकोट मोटर मार्ग वन भूमि हस्तांतरण की शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी का दारमा घाटी के गांवों के भ्रमण विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

दारमा घाटी के विभिन्न गांवों के भ्रमण के दौरान उरेडा द्वारा क्षेत्र में तीन स्थानों सेला,नागलिंग एवं दुग्तू में निर्माणाधीन लघु जल विद्युत परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया गया, जिनमें सिविल कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ परियोजना अधिकारी को तत्काल उपकरण स्थापित कर योजना को संचालित कर ग्रामीणों को इसका लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम सभा गो, सेला,धारपांगू,ज्योति पांगू,कुरीला,दुग्तू, सौंन,आदि गांवों की पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। धारपांगू एवं कुरीला पेयजल योजना जिसमें सामग्री मौके पर उपलब्ध होने पर भी निर्माण कार्य अभी अभी तक प्रारम्भ न होने पर जिलाधिकारी ने विभाग को चेतावनी देते हुए शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने 1 लाख रुपये से निर्मित दुग्तू-सौंन पेयजल योजनान्तर्गत ग्रामीणों को संयोजन न दिए जाने पर खंड विकास अधिकारी धारचूला को शीघ्र जांच कर सभी परिवारों को पेयजल संयोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उस कार्य हेतु उन्हें धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पांगू एवं दुग्तू में स्थित खाद्यान्न गोदामों का भी निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान दोनों गोदामों के माध्यम से सभी गांवों में जून मांह तक का खाद्यान्न वितरण कर दिया गया। सितंबर मांह तक का वितरण किया जा रहा है।
ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकरी

जिलाधिकारी की ग्रामीणों के साथ बैठक लोगो की समस्या सुनी

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न गांवों में बैठक कर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी तथा ग्रामीणों को आस्वस्त किया कि जो भी समस्याएं उनके द्वारा अवगत कराई गई है,संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित समय पर उनका समाधान किया जाएगा। इस दौरान दुग्तू सौंन में सौचालय निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने बी ए डी पी से इसी वर्ष निर्माण करने को कहा। ग्राम सेला में लिंक मार्ग एवं पैदल पुल निर्माण की मांग पर लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। नागलिंग में खेल मैदान में अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धारचूला को तत्काल जांच के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सेला,गो,ढकर में पुल निर्माण एवं पैदल मार्ग निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र में चिकित्सक, फार्मासिस्ट व ए एन एम की तत्काल तैनाती के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए।भ्रमण के दौरान दारमा घाटी में विभिन्न गांवों में क्षतिग्रस्त के एम वी एम के अतिथि ग्रहों का भी निरीक्षण करते हुए उक्त सम्बन्ध में शासन व कुमाऊं मंडल विकास निगम को सूचित करने के साथ ही ग्राम दुग्तू में क्षतिग्रस्त खाद्यान्न गोदाम भवन का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए।इस दौरान विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा आपदा से भवनों के क्षतिग्रस्त हो जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय पटवारी के माध्यम से शीघ्र ही स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। आपदा के मानक में पाए जाने पर धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीणों द्वारा भालुओं से खेती को नष्ट किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आस्वस्त कराया कि इसकी रोकथाम हेतु मनरेगा के माध्यम से गांवों की घेराबंदी की जाएगी।उस दौरान ग्राम मारछा, तिदांग एवं सीपू के ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग की गई।उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न आई टी बी पी कैम्पों में पेयजल की समस्या पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया कि कोविड-19 के अंतर्गत ग्राम सभा को जो धनराशि उपलब्ध कराई गई थी उसका शत प्रतिशत उपभोग कर दिया गया है।इसके अतिरिक्त क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाए जाने,ग्राम बालिंग में पंचायत घर का निर्माण किए जाने की मांग की गई।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी धारचूला, खण्ड विकास अधिकारी धारचूला, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम,जल संस्थान,लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण

मंगलवार, 23 जून 2020

Corona warrior : देहरादून जिले के आज के कोरोना वरियर्स सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल और रोबिन प्रकाशभान , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।


लॉक डाउन अवधि मेंं  उत्कृष्ट  कार्यों के लिए कोरोना वरियर्स DM ऑफिस द्वारा घोषित ।।

लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज (23 जून 2020) के कोरोना वारियर्स-

सिविल सोसायटी से कोरोना वारियर सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल

सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, दून उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून को "लाॅकडाउन अवधि में जरूरतमंदो को भोजन पैकेट, खाद्य सामग्री, मास्क वितरित कर, जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।" साथ ही स्वछता, सोशल डिस्टनसिंग , फेस कवर,फेस मास्क लगाने के बारे में बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया

शासकीय विभाग से कोरोना वारियर रोबिन प्रकाशभान

रोबिन प्रकाशभान पी.आर.डी स्वंयसेवक
"क्वारेंटीन सेन्टर पर दिये गये सुरक्षा/निगरानी के दायित्वों का कुशल निर्वहन कर रहे हैं।"