This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

मंगलवार, 2 जून 2020

Online Lecture : राज्य विधिक के सचिव कल होंगे फेसबुक पर लाइव , जाने क्या है पूरी खबर

डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, सदस्य सचिव का महत्वपूर्ण LIVE ONLINE LECTURE 03 जून 2020 को 12:00 pm बजे 


03 जून 2020 को 12:00 pm बजे डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, सदस्य सचिव, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा फ़ेस्बुक पर “Role of Legal Services Institutions SLSA, DLSAs, Panel Lawyers, PLVs & all Stakeholders to Provide Effective Legal Services to the Needy Persons” के सम्बंध में LIVE ONLINE LECTURE दिया जाएगा ।
LIVE ONLINE LECTURE में समय 11:55 am पर नीचे दिए गए link पर click कर जुड़ें और अधिक से अधिक लोगों तक यह सूचना पहुँचाएँ ताकि घर बैठे लोग यह अमूल्य जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकें:-

LIVE ONLINE LECTURE के लिए इस link पर Click करें-https://www.facebook.com/Uttarakhand-State-Legal-Services-Authority-104766307876873/




Good news : मुख्यमंत्री रोजगार योजना के लिए अब ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है, जाने कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ।। web news ।।



मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना" में करें अब आनलाईन आवेदन।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऑनलाईन आवेदन के लिए आवेदक को वेबसाईट पर पंजीकरण करते हुए लाॅग-इन आईडी बनानी होगी। इस आईडी से लाॅग-इन कर अपने नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, मोबाईल नम्बर, पैन नम्बर आदि व्यक्तिगत विवरण के साथ ही प्रस्तावित इकाई, उत्पाद/सेवा, निवेश, वित पोषित बैंक आदि का विवरण देना होगा। आवेदन के लिए हिंदी या अंग्रेजी भाषा का विकल्प चुना जा सकता है। 
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में अब ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। योजना की वेबसाइट  msy.uk.gov.in  को मंगलवार को लांच कर दिया गया है।

मुख्य बिंदु

● योजना की वेबसाईट msy.uk.gov.in लांच।
● 28 मई को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने योजना का शुभारम्भ किया था।
●विनिर्माण क्षेत्र में परियेाजना की अधिकतम लागत 25 लाख रुपये और सेवा व व्यवसाय क्षेत्र के लिए अधिकतम लागत 10 लाख रूपये होगी। 
●श्रेणी ए में मार्जिन मनी की अधिकतम सीमा कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, श्रेणी बी में 20 प्रतिशत तथा सी व डी श्रेणी में कुल परियोजना लागत का 15 प्रतिशत तक मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। 

28 मई मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया था। उत्तराखंड के उद्यमशील युवाओं और कोविड-19 के कारण राज्य में लौटे प्रवासी कामगारों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये योजना प्रारम्भ की गई है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कुशल और अकुशल दस्तकारों, हस्तशिल्पियों और बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना के तहत राष्ट्रीयकृत बैंकों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों के माध्यम से लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

एमएसएमई विभाग द्वारा योजना के अन्तर्गत मार्जिन मनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जायेगी। विनिर्माण क्षेत्र में परियेाजना की अधिकतम लागत 25 लाख रुपये और सेवा व व्यवसाय क्षेत्र के लिए अधिकतम लागत 10 लाख रूपये होगी। एमएसएमई नीति के अनुसार वर्गीकृत श्रेणी ए में मार्जिन मनी की अधिकतम सीमा कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, श्रेणी बी में 20 प्रतिशत तथा सी व डी श्रेणी में कुल परियोजना लागत का 15 प्रतिशत तक मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के बाद मार्जिन मनी अनुदान के रूप में समायोजित की जायेगी। योजना के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत जबकि विशेष श्रेणी के लाभार्थियों को कुल परियोजना लागत का पांच प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा।


अच्छी खबर: विधायक धन सिंह नेगी ने गावों की स्वछता की ली बड़ी जिम्मेदारी, जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।


विधायक की अच्छी पहल गावँ होंगे सेनिटाइज ।

वैश्विक माहमारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने द ब्लॉक जाखणीधार के 51 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से सैनिटाइजर मशीन वितरित की 96 सेनेटाइज स्प्रे मशीन एवं 960 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया, साथ ही विधायक नेगी ने इस मौके पर ग्राम प्रधानों को क्वारन्टीन सेंटर में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा।

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा

टिहरी विधानसभा के ब्लॉक जाखणी धार के 51 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से वितरित की 96 सेनेटाइज स्प्रे मशीन एवं 960 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड। मास्क एवं दस्ताने।। सभी गांव एवं कोरेन्टीन सेंटर को किया जायेगा सेनेटाइज।। अब कोई गांव नही रहेगा सेनेटाइज विहीन।।कोरोना को भगाना है महा मारी पर विजय प्राप्त करनी है- धन सिंह नेगी, विधायक, टिहरी

इस मौके पर उपस्थित रहे

वीडियो राकेश नयाल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, बबिता असवाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, उदय रावत, विनोद चमोली आदि।

लोगों ने जताया आभार

भा जा पा जाखणीधार मंडल के सदस्यों , ग्राम प्रधानों , क्षेत्र की जनता ने विधायक धन सिंह नेगी के इस कार्य की सहारना की ।

यह भी पढ़े -  Proud moment : टिहरी की सुमन को देश दुनिया विधायक की अच्छी पहल गावँ होंगे सेनिटाइज । रही है सलाम ,जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।

पॉजिटिव वेब: 3 मिनट के योग से जीतें 1 लाख रु जाने क्या है पूरी खबर ।। web news।।




Yoga-day

प्रधानमंत्री ने मन की बात में ‘माई लाइफ माई योगा‘ वीडियो ब्लौगिंग प्रतियोगिता की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक मन की बात संबोधन के दौरान सभी लोगों से आयुष मंत्रालय एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा एक संयुक्त प्रयास ‘माई लाइफ माई योगा (जीवन योगा के नाम से भी विख्यात) ‘ वीडियो ब्लौगिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। यह प्रतियोगिता व्यक्तियों के जीवन पर योग के रूपांतरकारी प्रभाव पर फोकस करता है और आगामी 21 जून, 2020 को मनाये जाने वाले छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) से संबंधित कार्यकलापों में से एक है। यह प्रतियोगिता 31 मई, 2020 को आयुष मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव हो गई है।

पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर योग के हजारों सद्भावपूर्ण सामूहिक प्रदर्शन होते रहे हैं। कोविड-19 की संक्रामक प्रकृति के कारण इस वर्ष सामूहिक भागीदारी उचित नहीं होगी। इसलिए, इस वर्ष मंत्रालय लोगों को उनके घर पर ही, पूरे परिवार की सहभागिता के साथ योग का अभ्यास करने को प्रोत्साहित कर रहा है। ‘माई लाइफ माई योगा‘ वीडियो ब्लौगिंग प्रतियोगिता के माध्यम से, आयुष मंत्रालय और आईसीसीआर योग को लेकर जागरूकता फैलाना चाहते हैं और लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 मनाने के लिए तैयार करने और उसमें सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भागीदारी का समर्थन करेगी। वीडियो प्रतियोगिता सभी देशों के प्रतिभागियों के लिए खुली होगी।

यह प्रतियोगिता दो चरणों में संचालित होगी। पहले चरण में एक अंतरराष्ट्रीय वीडियो ब्लागिंग प्रतियोगिता होगी जिसमें देश के भीतर विजेताओं का चयन किया जाएगा। इसके बाद वैश्विक पुरस्कार विजेता होंगे जिनका चयन विभिन्न देशों के विजेताओं में से किया जाएगा।

प्रतियोगिता के नियम व शर्त

◆ प्रतिभागियों द्वारा तीन वर्गों-युवा (18 वर्ष से कम आयु के), वयस्क (18 वर्ष से अधिक आयु के) और योग प्रोफेशनल के तहत एवं इसके अतिरिक्त, पुरुष एवं महिला के लिए अलग से प्रविष्टियां प्रस्तुत की जाएंगी। इस प्रकार, कुल मिलाकर छह वर्ग होंगे।
◆भारतीय प्रतियोगियों के लिए प्रत्येक वर्ग के भीतर पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान के लिए 1 लाख रुपये, 50 हजार रुपये तथा 25,000 रुपये के बराबर की पुरस्कार की राशि पहले चरण के भीतर घोषित कर दी गई है।
◆ वैश्विक पुरस्कारों के विवरण जल्द ही आयुष मंत्रालय के योग पोर्टल पर घोषित कर दिए जाएंगे।
◆ यह प्रतियोगिता पूरे विश्व में हर प्रतिभागी के लिए खुली है।
◆इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को एक लघु वीडियो संदेश/विवरण कि किस प्रकार उन योग अभ्यासों ने आपके जीवन को प्रभावित किया, सहित 3 योग आसनों (क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा) के 3 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगी।
◆वीडियो को हैशटैग #MyLifeMyYogaINDIA के साथ फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जा सकता है।

प्रतिभागिता के लिए विस्तृत दिशानिर्देश के लिए आयुष मंत्रालय के योग पोर्टल जाएं

https://yoga.ayush.gov.in/yoga/


प्रधानमंत्री द्वारा प्रतियोगिता की घोषणा ने इसको लेकर बेशुमार उत्सुकता और दिलचस्पी जगा दी है। आयुष मंत्रालय को भरोसा है कि यह दिलचस्पी उल्लेखनीय सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभों के रूप में रूपांतरित होगी क्योंकि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कई पहलुओं के प्रबंधन में योग के सकारात्मक प्रभाव को अब भली भांति स्वीकार कर लिया गया है।


सोमवार, 1 जून 2020

Hillywood News: उत्तराखण्ड का पहला "डिजीटल कॉमेडी टैलेंट शो" ले कर आ रहा है KPG Film's जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।




" डिजीटल कॉमेडी टैलेंट शो" की पूरी जानकरी ।


लॉक डाउन का मनोरंजन पर भी बुरा असर पड़ा है , उत्तराखंड की भाषा बोली गढवाली, कुमाउँनी में बनने वाले नए वीडियो गाने, कॉमेडी शो पर इसका असर देखा जा सकता है लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म में नए नए प्रयोग हुए , ऑनलाइन प्रतियोगिता , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फेसबुक लाइव, फेसबुक चर्चा, e चर्चा, ऑनलाइन पढ़ाई आदि कई प्रकार के सफल प्रयोग हुए है , इसी कड़ी में अभिनेता /निर्देशक कान्ता प्रसाद द्वारा संचालित KPG Film's उत्तराखंड का पहला डिजीटल कॉमेडी टैलेंट शो" ले कर आये जिसकी आज आधिकारिक घोषणा हो गयी है , अभिनय के इच्छुक लोग इस अनोखे शो का घर मे रहकर ही हिस्सा बन सकते है ।

आपको जानकर खुशी होगी, उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के क्रम में आपका अपना web news uttrakhand "डिजीटल कॉमेडी टैलेंट शो" का डिजिटल मीडिया पार्टनर है । हमारे लिए सकारात्मक समाचारों के साथ साथ उत्तराखण्ड संस्कृति, भाषा बोली, पर्यटन, स्वरोजगार आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित करना  उद्देश्यात्मक कार्य है ।, आप हमें webnewsuttarakhand@gmail.com पर संपर्क कर सकते है ।

"डिजिटल कॉमेडी टैलेंट शो" के नियम व शर्तें


1- "डिजिटल कॉमेडी टैलेंट शो" में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन watsapp नम्बर पर अपना कॉमेडी वीडियो भेजें।

2- "डिजिटल कॉमेडी टैलेंट शो" में प्रतिभाग करने के लिए भेजा गया कॉमेडी वीडियो काॅपी पेस्ट मान्य नहीं होगा ।

3-अपना नाम , शहर का नाम एवं गांव का नाम के साथ अपना वीडियो भेजें ।

5- यह शो 1जून2020 से 30 जून 2020 तक होगा, जिस दौरान आप अपने जींत के अवसर बडा सकते हैं।

6 यह शो 1 जून से 30 तक चलेगा , जितने जल्दी आपका वीडियो आयेगा उसे उतना अधिक मौका जितने का मिलेगा

7 ज्यूरी द्वारा सेलेक्ट वीडियो ही KPG Film के डिजिटल प्लेटफार्म फेसबुक, यु ट्यूब पर प्रसारित किए जाएंगे । सेलेक्ट करने का अंतिम निर्णय ज्यूरी जा होगा।

2 जुलाई में शो के परिणाम ( Result ) फेसबुक kpg film के फेसबुक पेज पर घोषित किये जायँगे।

विजेता का चयन :
1- विजेताओं का चयन हमारे द्वारा हमारे पेज व यू ट्यूब चैनल पर डाली गये वीडियो पर सबसे ज्यादा अर्जित अंको के आधार पर होगा।

अंक का विवरण:
1 view = 1 अंक
1 like = 2 अंक
1 पॉजिटिव कॉमेंट = 3 , 1 नेगिटिव कॉमेंट = -3 अंक

नोट- फेसबुक व यु ट्यूब के अलग अलग अंक माने जाएंगे व दोनों का योग के आधार पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी


★ सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 प्रतिभागियों
मौका मिलेगा KPG Film की कॉमेडी सीरीज "येपडी बैका "में अभिनय करने का मौका, सर्टिफिकेट और KPG Film आगामी सम्मना समारोह में समानित होने का मौका मिलेगा

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : फोन नम्बर 9997777899, Mail id - kpgf7515@gmail.com


उत्तराखंड सरकार lockdown को Unlock 1 करने के दिशा निर्देश , पढे पूरी खबर ।।web news।।




कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण हेतु तालाबन्दी की अवधि में इन दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा ।

◆जनपदों को रेड, ऑरेन्ज तथा ग्रीन के रूप में चिन्हित किया जायेगा।

◆रेड जोन

व्यावसायिक व वाणिज्यिक गतिविधियों का संचालन प्रातः 7.00 बजे से सांय4.00 बजे तक ही हो सकेगा।

आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त समस्त कार्यालय सांय 4:00 बजे तक श्रेणी | एवं ।। की शत प्रतिशत तथा श्रेणी ।।I व IV के कार्मिकों की 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सेवायें दे सकेंगे तथा इन सभी में जगह सामाजिक दूरी तथा साफ-सफाई संबंधी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा।

◆रेलवे स्टेशन व हवाई अड्डे से यात्रियों को लाने व ले जाने के अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन प्रतिबन्धित रहेगा।

◆जनपद से बाहर जाने या अन्दर आने के लिये देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वैब पोर्टल पर पंजीकरण कराना व सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत वैध पास का होना अनिवार्य होगा।

◆कन्टेनमेन्ट जोन का पूर्व की भांति लॉक डाउन का शक्ति से पालन किया जायेगा।

◆ऑरेंज व ग्रीन जोन में आने वाले जनपदों में सांय 7.00 से प्रातः 7.00 बजे तक सभी गैर जरूरी गतिविधियाँ प्रतिबन्धित रहेंगी।

◆राज्य के अन्दर, अन्तर-जनपदीय परिवहन के लिये देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वैब पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा।

◆अन्य प्रदेशों से सड़क मार्ग से (निजी व वाणिज्यिक वाहनों के द्वारा) राज्य में आगमन के लिये देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वैब पोर्टल पंजीकरण व सक्षम प्राधिकारी द्वारा वैध पास का होना अनिवार्य होगा।

◆हवाई जहाज व रेल से आने वाले व्यक्तियों के सन्दर्भ में राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्गत मानक प्रचालन कार्यविधियों (SOP) के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।

◆कार्यालयी उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु राज्य के अन्दर या अन्तर्राज्यीय यात्रा कर रहे व्यक्तियों के क्वारंटाइन के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड राज्य आपदा के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी।

Proud moment : टिहरी की सुमन को देश दुनिया कर रही है सलाम ,जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।


Suman-gawani

मेजर सुमन गवानी को प्रतिष्ठित यूनाइटेड नेशनंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड

भारतीय सेना की अधिकारी मेजर सुमन गवानी को प्रतिष्ठित यूनाइटेड नेशनंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है । यह पहली बार है जब किसी भारतीय शांतिदूत को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है । संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस द्वारा सुमन और कार्ला को ‘पावरफुल रोल मॉडल’ के रूप में वर्णित किया गया ।

भारत विश्व में शांति का प्रवर्तक है, राष्ट्र की इस पहचान को उत्तराखंड की बेटी मेजर सुमन गवानी ने चार चांद लगा दिए हैं । सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है कि सुमन गवानी जी को यूनाइटेड नेशन्स मिलिट्री जेंडर एडवोकेट अवार्ड प्रदान किया गया है। हिमालय की इस बेटी की सफलता पर हर भारतवासी को गर्व है- रमेश पोखरियाल निशंक,मानव संनसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार

सम्मान पाने वाली पहली भारतीय शांतिदूत मेजर सुमन

मेजर सुमन गवानी यह अवॉर्ड पाने वाली भारत की पहली शांतिदूत हैं. वे सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क जाने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया । अब वे ऑनलाइन ही इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को स्वीकार करेंगी ।

हमारा कार्य, पद या रैंक जो भी हो, यह हमारा कर्तव्य है कि शांतिदूतों के रूप में हमारे डेली वर्क में एक ऑल-जेंडर पर्सपेक्टिव को इंटिग्रेट करें और अपने साथियों के साथ-साथ समुदायों के साथ भी इस पर इंटरेक्शन हो- मेजर सुमन

मेजर सुमन गवानी के बारे में

मेजर सुमन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के पोखर गांव की रहने वाली हैं। उनकी स्कूली शिक्षा उत्तरकाशी में हुई। देहरादून के गवर्मेंट पीजी कॉलेज से उन्होंने बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री ली। मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, महू (मध्य प्रदेश) से उन्होंने टेलीकम्युनिकेशन की डिग्री भी ली। मेजर सुमन ने 2011 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई से ग्रेजुएट होने के बाद इंडियन आर्मी ज्वॉइन की थी। वे आर्मी की सिग्नल कॉर्प से जुड़ी, फिलहाल सुमन गंवानी दिल्ली में तैनात हैं । मेजर सुमन का परिवार शुरू से ही सेना की सेवा में रहा है । उनके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और उनके तीन भाई-बहनों में से दो इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में हैं ।

विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाने वाली हमारी देवभूमि की बेटी, भारतीय सेना अधिकारी एवं दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ काम करने वाली महिला शांति सेना की पर्यवेक्षक "मेजर सुमन गवानी जी" को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर "एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड 2019" से सम्मानित किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी इस उपलब्धि पर देवभूमि, उत्तराखंड की जनता के साथ-साथ हर भारतवासी को गर्व है- त्रिवेंद्र सिंह रावत,मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड

यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट अवॉर्ड के बारे में

यूएन मिलिट्री जेंडर एडवोकेट अवॉर्ड की शुरुआत 2016 में हुई । अपने काम से यूएन सिक्योरिटी रेजोल्यूशन-1325 के सिद्धांतों को मजबूती देते हैं और आगे बढ़ाते हैं, उन मिलिट्री पर्सन को यह सम्मान दिया जाता है। यूएन ने सिक्योरिटी रेजोल्यूशन-1325 के मुताबिक, यूएन के सभी शांति प्रयासों, संघर्षों को रोकने और संघर्ष के बाद के पुनर्निर्माण और तनावों की रोकथाम जैसे कार्यक्रमों में महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करना है।






रविवार, 31 मई 2020

Social work : EAGY संस्था का तीर्थनगरी ऋषिकेश में जन जागरूकता अभियान, जाने क्या है पूरी खबर ।।web news ।।

Eagy-news
मेयर अनिता ममगांई व संस्था के सदस्य जागरूकता पोस्टर लॉन्च करते हुए

मेयर अनीता ममगांई ने किया जनजागरुकता अभियान का शुभारंभ ।

एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप ऑफ यूथ संस्था ने ऋषिकेश में वैश्विक महामारी कोरोना सहित लोगों को डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए जनजागरुकता अभियान की शुरुआत की । जन जागरूकता अभियान कैंप का शुभारंभ नगर निगम मेयर अनीता ममगांई द्वारा किया गया । संस्था की ओर से इन तमाम घातक बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए पंपलेट भी बांटे जाएंगे।

पार्षद मनीष बनवाल ने दी अभियान जानकारी

वार्ड संख्या आठ के पार्षद मनीष बनवाल के नेतृत्व में एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप ऑफ यूथ के सदस्य शनिवार की दोपहर महापौर के कैम्प कार्यालय पहुंचे जहां महापौर अनिता ममगाईं को उनके द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।

मेयर अनिता ममगांई के विचार

"वैश्विक महामारी कोरोना चिकनगुनिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव की भी आवश्यक जानकारियां लोग तक पहुँचे ताकि यह बीमारियां शहर में न फैले,पिछले कुछ दिनों से तीर्थ नगरी में भी इस महामारी के कई मामले सामने आए हैं जिनको लेकर शहर वासियों को अब बेहद सर्तक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार गाइडलाइन तैयार कर सकती है लेकिन उसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है"-अनिता ममगांई ,मेयर ,ऋषिकेश

अभियान में सक्रिय भूमिका में रहे सदस्य

संस्था की ओर से वरिष्ठ सदस्य सदानंद हलधर, गौतम मंडल, अरविंद कुमार, पवन कुमार, अभिजीत विश्वास ,प्रियांशु भटनागर अमन हलदर, गर्म तरफदार, मयंक,हरपाल सिंह, शुभम दास, शेर सिंह, आयुष रस्तोगी, परीक्षित मेहरा जोनी लांबा, हर्ष आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें- पॉजिटीव वेब: Lockdown हुआ unlock क्या है नए दिशा-निर्देश जाने विस्तार से ।।web news।।



पॉजिटीव वेब: Lockdown हुआ unlock क्या है नए दिशा-निर्देश जाने विस्तार से ।।web news।।

pm-narendra-modi


कोविड-19’ से लड़ने के लिए नए दिशा-निर्देश 1 जून 2020 से लागू होंगे

चरण I (8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति)

• धार्मिक स्थान और सार्वजनिक पूजा स्थल;
• होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं; तथा
• शॉपिंग मॉल।

स्वास्थ्य मंत्रालय सम्‍बद्ध केन्‍द्रीय मंत्रालयों/विभागों और अन्य हितधारकों की सलाह से उपरोक्‍त गतिविधियों के लिए एसओपी जारी करेगा ताकि एक दूसरे से दूरी बनाकर (सोशल डिस्‍टेंसिंग) रखी जा सके और कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।

चरण II

स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदिराज्यों और संघ शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे। राज्य सरकारों / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को सलाह दी जाती है कि वे माता-पिता और अन्य हितधारकों के साथ संस्थागत स्तर पर सलाह-मशविरा करें। फीडबैक के आधार पर, इन संस्थानों को फिर से खोलने के बारे में जुलाई, 2020 में निर्णय किया जाएगा। इन संस्थानों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय एसओपी तैयार करेगा।

देशभर में सीमित संख्‍या में प्रतिबंधित रहने वाली गतिविधियां

  • अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई यात्रा ;
  • मेट्रो रेल का परिचालन;
  • सिनेमाघर, व्‍यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार और ऑडिटोरियम, असेम्‍बली हॉल और इस प्रकार के अन्‍य स्‍थान; तथा
  • सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्‍कृतिक/ धार्मिक समारोह/ और अन्‍य बड़े समागम.
  • उपरोक्‍त गतिविधियों को खोलने की तारीखों के बारे में फैसला 

चरण III, में स्थिति के आकलन पर आधारित होगा। 

लोगों और सामान की निर्बाध आवाजाही

अंतर-राज्यीय और राज्य के भीतर व्यक्तियों और सामान की आवाजाही पर कोई बंदिश नहीं होगी। ऐसी आवाजाही के लिए अलग से किसी प्रकार की अनुमति/स्वीकृति/ई-परमिट नहीं लेना होगा।
हालांकि, यदि एक राज्य/संघ शासित क्षेत्र सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी वजहों और परिस्थितियों के आकलन के आधार पर, लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रस्ताव करता है तो उसे ऐसी आवाजाही पर बंदिशों को लागू करने और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं के पालन के संबंध में अग्रिम रूप से व्यापक प्रचार करना होगा।
लोगों की आवाजाही, गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए रात का कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। हालांकि, कर्फ्यू का संशोधित समय अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा।

सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशानिर्देशों का पालन पूरे देश में जारी रहेगा।

कंटेनमेंट जोन के बाहर होने वाली गतिविधियों पर राज्य करेंगे फैसला

हालात के आकलन के आधार पर राज्य और संघ शासित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन (सील क्षेत्र) के बाहर चुनिंदा गतिविधियों पर रोक लगा सकते हैं या आवश्यकता के आधार पर ऐसी बंदिशों को लगा सकते हैं।

कमजोर लोगों के लिए सुरक्षा

65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों जैसे कमजोर लोगों को आवश्यक जरूरतें पूरी करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।

 आरोग्य सेतु का उपयोग

कोविड 19 से संक्रमित लोगों, या संक्रमण के जोखिम वालों की त्वरित पहचान आसान बनाने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप्लीकेशन भारत सरकार द्वारा निर्मित शक्तिशाली साधन है। इस प्रकार यह लोगों और समुदाय की सुरक्षा के कवच के रूप में काम कर रहा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई विभागों द्वारा इस ऐप्लीकेशन के उपयोग को प्रयोग की सलाह दी जाती है।

शनिवार, 30 मई 2020

वाइरल खबर : डोईवाला के युवाओं का पशु पक्षियों के पानी के लिए वॉटर बाऊल चैलेंज, पढे क्या है वॉटर बाउल चैलेंज ।।web news ।।

Water-Bowl-chellange

देहरादून डोईवाला के दुधली ग्राम पँचायत के युवाओं की अनूठी मुहिम वॉटर बाऊल चैलेंज

देहरादून के डोईवाला के दुधली ग्राम पँचायत के युवाओं
ने समाजसेवी अजय कुमार के नेतृत्व में दुधली पंचायत के आस पास मिलकर जगह जगह वॉटर बाऊल लगाने की मुहिम शुरू की है।

कैसे हुई इस मुहिम वाटर बाऊल चैलेंज की शुरुआत

नव दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गर्मियां आगयी है और हम देखते हैं कि कुछ वन्य जीव,मोर,बंदर,व अन्य आवारा जन्तु पानी की तलाश में हैंड पम्प आदि के पास आने लगे थे,इसे देखते हुए हमारे द्वारा जानवरों के लिए काम करने वाली केयरिंग एंड क्रोस संस्था के सचिव अराग बत्रा जी से अनुरोध किया गया। उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर हमारा हौसला बढ़ाया अब हम इस मुहिम को आगे ले जायेंगे ।

"संस्था अब जंगलों के साथ साथ पशु -पक्षियों के लिए छत,घर के बाहर,आँगन आदि खाली जगह पर वॉटर बाउल लगाने का कार्य करेगी और वॉटर बाउल चेलेंज चलाएगी, इस मुहिम में जनता से वाटर बाउल लगाने की अपील की जाएगी और सोशल मीडिया पर हैश टैग वॉटर बाउल चेलेंज पर फ़ोटो शेयर करने की अपील करेगी"- अजय कुमार,अध्यक्ष,
नव दिव्यांग सेवा संस्थान

क्या है वाटर बाऊल चैलेंज

अपने गाँव, कस्बे, शहर के आस पास के जंगलों में व घर के छत, आँगन, घर के बाहर जानवरों के लिए वाटर बाउल लगाकर #ExceptWaterBowlChellange हैशटैग के साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर करना होगा जिससे अन्य लोग भी इस मुहिम से जुड़ेंगे और आने वाली गर्मी के सीजन में जंगली पशु पक्षियों को जंगल में व घर के आस पास के जानवर, पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।

जानवरों के लिए काम करने वाली केयरिंग एंड क्रोस संस्था ने दान किए वाटर बाऊल

युवननक अनुरोध पर केयरिंग एंड क्रोस संस्था के सचिव आराग बत्रा द्वारा वाटर बाउल दान किये गए जिन्हें युवाओं ने मिलकर जंगल के किनारे लगाया है।

वाटर बाऊल चैलेंज की टीम

मनीष कुमार,कौशिक बिष्ट,करुण कुमार,आसीश बिष्ट, शिव सिंह,अंकित कुमार,अराग बत्रा आदि ।

यह भी पढ़े- PM Latter : प्रधानमंत्री की चिट्ठी आयी है, पढ़ें पूरी चिट्ठी ।। web news।।