सीएसटी विद्यालय प्रिंसिपल के विरूद्ध अभिभावकों ने दी कोतवाली विकास नगर मे तहरीर ।
को तहरीर सौंपी । अपनी तरह का यह पहला मामला है जब स्कूल की मनमानियों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है । ज्ञात हो कि सीएसटी के प्रिंसिपल की मनमानियों को लेकर अभिभावक काफी समय से लेकर संघर्स कर रहे हैं । एनएपीएसआर के पछवादून अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि सीएसटी विद्यालय मे कक्षा 11वीं के 15 छात्र/छात्राओं को स्कूल प्रिंसिपल द्वारा द्वेषपूर्ण तरीके से नियमविरुद्ध फेल कर दिया था । इस बाबत जब स्कूल प्रिंसिपल से सम्पर्क साधा कर कॉपी जांच की बात की गई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और अधिकांश बच्चे दो सब्जेक्ट मे फेल किये गए हैं जबकि CBSE के नियमानुसार प्रावधान है कि दो सब्जेक्ट मे फेल होने वाले बच्चों की कम्पार्टमेंट होती है किंतु उन्होंने सभी बातों और नियमो को मानने से इनकार करते हुए यह कहकर स्कूल से बाहर कर दिया कि यहां का प्रिंसिपल मै हूँ और यहां मेरी चलेगी मै किसी भी नियम व कानून को नही मानता हूं । और अपने चहेते छात्रों को प्रमोट कर अगली कक्षा मे भेज दिया किन्तु अब 09 छात्रों के भविष्य से सिर्फ अपनी जिद के कारण खेल रहे हैं । जिसकी शिकायत हमने उपजिलाधिकारी महोदय व खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय से भी करी है । जिसकी छायाप्रति व CBSE की गाइडलाइंस की छायाप्रति संलग्न है । किन्तु चूंकि अब स्कूल बंद होने की कगार पर हैं और बच्चों का साल सिर्फ एक प्रिंसिपल की जिद के कारण खराब हो रहा है और हमारा बच्चा डिप्रेशन मे जा रहा है और यदि हमारे बच्चे ने कल को डिप्रेशन मे आकर कुछ कर लिया तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसिपल की होगी । चूंकि पिछले वर्ष सभी बच्चे शिक्षा से वंचित रहे हैं और ऑनलाइन शिक्षा पर ही निर्भर रहे हैं तो ऐसे मे अन्य विद्यालयों द्वारा सभी बच्चों को प्रमोट कर दिया गया है और सरकार ने भी 10वीं तक के बच्चों को पास कर दिया है । और शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009/2010/2011, NCPCR व CBSE के नियमानुसार व आदेशानुसार बच्चों को शिक्षा से वंचित नही किया जा सकता है ।
◆◆Corona update : उत्तराखंड में आज 2160 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
◆◆NAPSR ने स्कूल की मनमानियों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी , जाने खबर ।।web news।।