This is default featured slide 1 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
रविवार, 7 फ़रवरी 2021
Garhwali video song : बजरंगी भैजी फेम मंमगाई ब्रदर्स का नया वीडियो गीत 13 फरवरी को होगा रिलीज, जाने पूरी खबर ।।web news।।
शनिवार, 6 फ़रवरी 2021
Blood donation camp : कल रविवार अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन , पढ़े पूरी खबर ।।web news।।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं हर्षल फाउंडेशन का कल रविवार रक्तदान शिविर का आयोजन
कोरोना महामारी के चलते बल्ड की हो रही कमी को दूर करने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं हर्षल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार 7 फरवरी 2021 को अग्रवाल धर्मशाला, गांधी रोड पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा ।कोरॉना काल में मरीजों के इलाज के लिए रक्त की आवश्यकता अत्यंत बढ़ गई है ओर देहरादून के ब्लड बैंको में रक्त के भंडार में काफी कमी आई है। ऐसे समय में इस तरह के शिविर अत्यंत आवश्यक ओर जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं - डॉ रमा गोयल, अध्यक्ष
रक्तदाताओं को इन बातों का रखें विशेष ध्यान रखना चाहिए
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों के अनुसार रक्तदाताओं के लिए कुछ जरुरी योग्यताएं निर्धारित किए गए हैं। इनके विषय में पर्याप्त जानकारी इच्छुक रक्तदाताओं के लिए लाभप्रद साबित हो सकती है ।◆18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं ।
◆45 किलोग्राम वजन के लोग 350 मिलीलीटर एवं 55 किलोग्राम से ऊपर वजन के लोग 450 मिलीलीटर खून दान कर सकते हैं।
◆12.50 ग्राम हेमोग्लोबिन या इससे अधिक होने पर ही रक्तदान संभव है।
◆उच्च रक्तचाप, एड्स, अत्यधिक मधुमेह एवं थेलेसीमिया जैसे अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं ।
◆रक्तदाता का वजन 45 किलोग्राम से कम नही होना चाहिए।
◆ रक्त देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन नही करना चाहिए ।
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021
Woman Self employment : महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए GKVUS संस्था चलायेगी प्रशिक्षण कार्यक्रम , पढे पूरी खबर ।।web news।।
गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति का महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान
गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने उमेदपुर में आज 2 महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार एवं आर्थिकी से जोड़ने के लिए विषय पर चर्चा की गयी, बैठक में लगभग 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया । महिला समूह से जुड़ी बीपीएल एवं मनरेगा कार्ड धारक सदस्यों को पंजाब नेशनल बैंक व RCTE के सहयोग गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति से धूपबत्ती, अगरबत्ती, मोमबत्ती, पेपर बैग, जुट बैग आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा , साथ ही प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी । साथ ही महिलाओं को अन्य योजनाओं से जोड़कर आर्थिकी बढ़ाने का कार्य किया जायेगा ।संस्था से जुड़ी अन्य खबरें
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021
World Wetland Day : माटी संस्था व भारतीय प्राणी सर्वेक्षण देहारादून ने “पक्षी विहार दर्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया ।। web news ।।
विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर माटी संस्था व भारतीय प्राणी सर्वेक्षण देहारादून के संयुक्त प्रयास से “पक्षी विहार दर्शन” कार्यक्रम का आयोजन ।
2 फरवरी को “विश्व आर्द्रभूमि दिवस” (World Wetland Day) मनाया जाता है । इस वर्ष “विश्व आर्द्रभूमि दिवस” की थीम “आर्द्रभूमि (वेटलेंड) और जीवन” निर्धारित की गयी है। यह दिन वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने, उसे बढ़ावा देने तथा सम्पूर्ण मानव जाति के लिये आर्द्रभूमि (वेटलैंड) की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताने के लिए आयोजित किया जाता है। वेटलैंड का मतलब होता है नमी या दलदली क्षेत्र अथवा पानी से संतृप्त भूभाग से है। आर्द्रभूमि वह क्षेत्र है जो सालभर आंशिक रूप से या पूर्णतः जल से भरा रहता है। भारत में वेटलैंड ठंडे और शुष्क इलाकों से लेकर मध्य भारत के कटिबंधीय मानसूनी इलाकों और दक्षिण के नमी वाले इलाकों तक फैली हुई है। वेटलैंड के बहुत से लाभ है। जैविक रूप से विविध पारिस्थितिक तंत्र जो कई प्रजातियों के लिए आवास प्रदान करना, तूफान और बाढ़ के खिलाफ तट पर बफ़र्स के रूप में सेवा करना, पानी की गुणवत्ता में सुधार करने, बाढ़ के पानी को स्टोर करने और हानिकारक प्रदूषकों को बदलकर स्वाभाविक रूप से पानी को फ़िल्टर अर्थात जल को प्रदुषण से मुक्त करना है। वेटलैंड्स जंतु ही नहीं बल्कि पादपों की दृष्टि से भी एक समृद्ध तंत्र है, जहां उपयोगी वनस्पतियां एवं औषधीय पौधे भी प्रचुर मात्रा में मिलते हैं। ये उपयोगी वनस्पतियों एवं औषधीय पौधों के उत्पादन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।विश्व वेटलैंड दिवस पर बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन
माटी संस्था, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण और अल्पाइन ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से “विश्व आर्द्रभूमि दिवस (वर्ल्ड वेटलैंड डे) के अवसर पर आसन कंज़र्वेशन रिज़र्व, देहारादून के आर्द्रभूमि (वेटलैंड) क्षेत्र में “बर्ड वाचिंग कार्यक्रम” का आयोजन किया। आसन आर्द्रभूमि क्षेत्र उत्तराखंड का पहला वेटलैंड है जिसको रामसर साइट घोषित किया गया है। आसन बैराज, आसन और यमुना नदी के किनारे फैला लगभग 4.5 किमी का क्षेत्र है। इस क्षेत्र में सितम्बर -अक्टूबर से ही विदेशी मेहमानो अर्थात प्रवासी पक्षियों का आना आरम्भ हो जाता है। एक दिवसीय “बर्ड वाचिंग” कार्यक्रम की शुरूवात भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, देहारादून के वैज्ञानिक डॉ० गौरव शर्मा द्वारा की गयी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए वेटलैंड व प्रवासी पक्षियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संस्थान के द्वारा पक्षी व जंतुओं पर पूर्व व वर्तमान किए जा रहे शोधों से अवगत कराया। साथ ही उन्होने अपने संस्थान की तरफ से प्राणीयों पीआर शोध कर रहे विद्यार्थियों व शोधार्थियों को हर संभव मदद करेंगे का असवासन दिया। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ० वेद प्रकाश तिवारी, संस्थापक और वैज्ञानिक, माटी संस्थान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए वेलैंड डे को मानाने के उद्देश्य, वेटलैंड के हमारे जीवन में महत्त्व से लेकर इनके संरक्षण हेतु किये जाने वाले प्रयासों के विषय में रोचक जानकारी दी। उन्होंने प्रवासी पक्षियों के बारे में भी चर्चा की और बताया कि कैसे बर्डवॉचिंग एक मनोरंजन के साथ - साथ हमें इन नन्हे जीवों के जीवन की विभिन्न क्रियाओं व् पहलुओं से भी रूबरू करवाता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि हर किसी को स्थानीय स्तर पर और विश्व स्तर पर इस तरह के जैव विविधता दस्तावेज में संलग्न होना चाहिए ताकि यह हमारे वन्यजीवों और उनके आवासों को बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य कर सके। इस दौरान भारतीय प्राणी सर्वेक्षण से डा० अनिल कुमार, पक्षी विशेषज्ञ ने भी इन पक्षियों के विषय में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । इसके बाद माटी की एक रिसर्च स्कॉलर ओएँड्रिल्ला सान्याल ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी प्रतिभागियों को चार - चार समूहों में विभाजित किया व बर्डवाचिंग के नियमो के विषय में सभी को बताया। छात्रों ने पक्षियों के संबंध में सभी जानकारी एकत्र की और उनके व्यवहार और आवास को बहुत ही प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। सभी ग्रुप्स के फील्ड नोट्स और ड्राइंग का आकलन करने के पश्चात् वहां उपस्थित सभी संस्थानों के वैज्ञानिको द्वारा कार्यक्रम के अंत में बेस्ट-बर्ड वॉचर से एक समूह को सम्मानित किया गया ताकि वे भविष्य में भारत की जैव विविधता को बचाने के लिए आगे आएं। कार्यक्रम का संचालन डॉ ० हिमानी बडोनी, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, माटी संस्था ने किया। उन्होने बताया की इस बर्ड वाचिंग कार्यक्रम के दौरान इस क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों की विभिन्न क्रियाओं से सम्बंधित फोटोग्राफ व विडियो भी संलेखित किया गया, साथ ही पक्षियों को प्रलेखित किया गया, जिनमे हैरूडी शेल्डक, टफ्टेड डक, रेड-क्रेस्टेड पोचर्ड, नार्दर्न पिंटेल, पेंटेड स्टॉर्क, ग्रे हेडेड स्वेफेन कॉमन कोट, कॉमन मूरेन, इंडियन स्पॉट-बिल्ड डक, ग्रे हेरॉन, रिवर लैपविंग, ग्रीन सैंडपाइपर आदि प्रमुख है। अंत में प्रतीक्षा, सीनियर रिसर्च फेलो, माटी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों, मेहमानों, वैज्ञानिको आदि का धन्यवाद व्यक्त करते हुए माटी और भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा आयोजित ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगीयता के बारें में जानकारी प्रदान किया।“पक्षी विहार दर्शन” कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
विश्व आर्द्रभूमि दिवस (वर्ल्ड वेटलैंड डे) के अवसर पर अल्पाइन इंस्टिट्यूट के विधार्थियों के साथ - साथ पर्यावरण डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एम० डी० कौसर ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान कुल सत्तर से ज्यादा प्रतिभागियों में भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाए में माटी संस्था टीम के सभी सदस्य जिसमें की अनुप्रिया, शेफाली, मृतुन्जय, रश्मि , शालिनी, विशाल, देशांशी आदि ने योगदान किया।मंगलवार, 12 जनवरी 2021
युवा दिवस विशेष : उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना में भर्ती रैली , जाने पूरी ख़बर ।।web news।।
21 जनवरी 2021 से होंगे भारतीय वायु सेना में भर्ती रैली के लिए आवेदन
उत्तराखंड के नौजवानों के लिए वायु सेना में शामिल होने का मौका आने वाला है भारतीय वायु सेना ग्रुप ‘X ’और ग्रुप ’Y’ ट्रेड्स में एयरमेन के पदों पर भर्ती निकालने जा रही है जिसके लिए आवेदन करने की तिथि 22 जनवरी से 7 फरबरी 2021 रखी गई है । आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है। यानि उसका जन्म 16 जनवरी 2001 और 29 दिसंबर 2004 के बीच होना चाहिए ।आवेदन के लिए ऑनलाइन व अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
https://airmenselection.cdac.in/CASB/
सोमवार, 11 जनवरी 2021
धाद की नई कार्यकारिणी, लोकेश नवानी अध्यक्ष वतन्मय ममगाईं महासचिव चुने गए , जाने पूरी खबर ।।web news।।
धाद की द्विवर्षिय आम सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन
चुनाव अधिकारी जगमोहन सिंह रावत ने नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद नई कार्यकारिणी ( 2021-23) की घोषणा की जिसमें लोकेश नवानि अध्यक्ष , तन्मय ममगाईं महासचिव ,डी सी नौटियाल, प्रशस्त भारत नौटियाल,माधुरी रावत, सुनील भट्ट , उपाध्यक्ष, बिरेश, साकेत रावत, शांति प्रकाश जिज्ञासु, रविन्द्र नेगी संयुक्त सचिव,विनोद कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए ।धाद के अध्यक्ष लोकेश नवानी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा
धाद का वर्तमान दौर एक संक्रमण काल है। अब तक यह बिना किसी बड़े सिस्टम के सिर्फ आपसी समझ, परस्पर विश्वास, सहयोग और प्रेम पर चलने वाला संगठन है। परंतु आगे आने वाले वर्षों में इसे एक अधिक व्यापक, अधिक गहरी समझ तथा ज्यादा क्रेडिबल संगठन के रूप में खुद को ढालना होगा ताकि धाद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सके - लोकेश नवानी , अध्यक्ष ,धादकेंद्रीय कार्यक्रम के लिए भी पदाधिकारी का मनोनयन किया गया।
कोना कक्षा का कार्यक्रम के गणेश चंद्र उनियाल केंद्रीय संयोजक व राजीव पांथरी सचिव चुने गए ,केदारनाथ शैक्षणिक सहयोग कार्यक्रम के विजय जुयाल संयोजक व उषा शर्मा सचिव मनोनीत किए गए , हिमालयी अन्न के पक्ष की मुहिम फंची कार्यक्रम के साकेत रावत अभियान प्रभारी व किशन सिंह सयोजक मनोनित किए गए , स्मृति वन कार्यक्रम के लिए शोभा रतूडी संयोजक व इंदु भूषण सकलानी सचिव मनोनित किए गए ।रविवार, 10 जनवरी 2021
जिला विधिक और सामाजिक संस्थाओं का सिंगल मंडी में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान, पढे पूरी खबर ।।web news।।
संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत जिला विधिक सेवा और संस्थाओं का अभियान जारी
आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मैक संस्था, समर्पण संस्था, आपका आसरा, बचपन बचाओ आंदोलन, रेलवे चाइल्ड लाइन के सयुक्त तत्वाधान में सिंगल मंडी कुसुम बिहार में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया । अभियान के तहत बस्ती में रहने वाले पुरुषों और महिलाओं को बच्चों में तेजी के साथ फैल रही नशे की प्रवृत्ति को पहचानने और नशे की चपेट में आ चुके बच्चों को संकल्प नशा मुक्त देवभूमि के तहत नशा छुड़वाने के बारे में बताया गया । अभियान में उपस्थिति समाजिक कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान बस्ती की महिलाओं ने बताया कि सिंगल मंडी कुसुम विहार में बहुत ज्यादा स्मैक और गांजे का कारोबार होता है बस्ती के पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी आसपास की बस्ती में नशा सप्लाई करती हैं । बस्ती में बहुत से बच्चे नशे की चपेट में आ चुके हैं जो बहुत ही मध्यम परिवार से हैं। महिलाओं ने बताया कि आए दिन बस्ती में नशे की वजह से महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं भी होती रहती हैं,शाम के समय, महिलाओं का बाहर निकलना भी दुशवार हो चुका है। जागरूकता अभियान के दौरान पता चला की बस्ती में कुछ परिवार बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाते हैं साथ ही बच्चों के द्वारा नशा भी बिक वाते हैं।संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस अभियान के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना सिद्दीकी, मदर्स एंजल चिल्ड्रन सोसाइटी( मैक संस्था) जहांगीर आलम, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल,आपका आसरा नशा मुक्ति केंद्र से कृतिका छेत्री, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, रेलवे चाइल्ड लाइन से राम और निधि, आदि लोग उपस्थित रहे। साथ ही इस अभियान के दौरान बस्ती के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही नशे से संबंधित जानकारी भी समय-समय पर साझा करने का भरोसा दिलवाया।गुरुवार, 7 जनवरी 2021
नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को राज्यपाल ने पद की शपथ दिलायी ।। web news।।
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को पद की शपथ दिलायी
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को पद की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस आरएस चौहान की स्थानान्तरण की अधिसूचना पढ़ी।गुरुवार, 31 दिसंबर 2020
Garhwali song : 6 दिन में 1 मिनियन व्यूज "क्वी त बात होली", जाने पूरी खबर ।।web news।।
नेगी दा सदानी यनि गीत गा , एक विशेष रिपोर्ट के साथ गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी का धन्यवाद सन्देश
"क्वी त् बात होलि " वीडियो गीत 6 दिन में ही 10 लाख व्यूज पार हो गया है साथ ही वीडयोकोरोना काल में डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोगिता सामने आई है लोगों ने अपनी राचात्मकता डिजिटाइजेशन के काल मे खूब दिखायी 2020 के जाते जाते उत्तखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा लिखी और उनके मधुर कंठ से निकले सुरेले सजीले संगीत ने उत्तराखण्डियों का दिल जीत लिया उनके वीडियो गीत "क्वी त् बात होलि " की चर्चा डिजिटल प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर रिजिल होने से पहले ही सोशल मीडिया और खासकर फेसबुक पर खूब हुई , पोस्टर, बैनर , शुभकामना सन्देशों की बौछार देखने को मिली जो अभी तक निरंतर जारी है , वीडियो के कम समय में ही 10 लाख पार होने से उत्त्साहित प्रशंसक जल्दी ही 10 मिलियन क्लब यानी 1 करोड़ व्यूज की बात कर रहे है ।क्वी त् बात होलि, वीडियो गीत का यू ट्यूब लिंक
https://youtu.be/S-Q8YOdkaIA10 लाख ब्यूज देख गायक लेखक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा
दगड्यों नमस्कार आपलोग मेरा नया गीत "क्वी त बात होली" थै न केवल पसन्द करणा छां बल्कि गीत को प्रचार करी ज्यादा से ज्यादा भै-बैणो तक पौछाण मा मेरि मदद भि कन्ना छयां मेरो उत्साह बढौंणा का वास्ता भौत भौत धन्यबाद ।आज सुबेर10 लाख ब्यूज देखी मि फिर बाजा मा बैठ गयूं नया गीत नयी कम्पोजिशन बणौणू।आप भै-बन्द यनि हुर्स्योणा रैल्या त मेरि भि कोशिश राली नइ नइ रचना आपलोगू तक पौंछै साकू। अर हां गीत थैं डिसलाइक कन्न वाळा भी अपडै भैबन्द छन ऊंथैं चाहे गीत पसन्द न हो चाहे मेरि शक्ल, ऊंको भि अधिकार छ पर कमेन्ट मा गाळि देणू ठीक नीछ। त दगड्यों गीत सुणणा - देखणा रावा अर अपडा सुझौ भेजणा रावा धन्यबाद - नरेन्द्र सिंह नेगी , लोकगायकक्वी त बात होली गीत के प्रशंसकों के यू ट्यूब पर किए गए कॉमेंट
रविवार, 27 दिसंबर 2020
Health camp : हैस्को के स्वाथ्य शिविर में ग्रामीणों की निशुल्क जांच की गयी, जाने पूरी खबर ।।web news।।
निःशुल्क स्वाथ्य शिविर में 150 से ज्यादा ग्रमीणों का हेल्थ चेकअप किया गया
आज हैस्को संस्था ने नागथात में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन की देहरादून यूनिट के चिकित्सकों ने निःशुल्क सेवाएं दी, शिविर में नागथात क्षेत्र के लगभग 15 गावँ के 150 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया , जिसमें बीपी , शुगर आदि की जांच भी की गयी । शिविर में प्रारंभिक जांच उपरांत आवश्यकतानुसार दवाइयां निःशुल्क दी गयी ।हम नागथत क्षेत्र में स्वरोजगार, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण , बच्चों के पोषण एवं विकास, कृषि विकास से जुड़े कार्यकर्मो के साथ साथ अन्य कार्यक्रम चला रहे है जिससे लोगों के साथ जुड़ाव हो गया है इसलिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हमने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया - डॉ किरण नेगी , सीनियर वैज्ञानिक, हैस्कोकोरोनकाल में चिकित्सीय गतिविधियों से ग्रामीणों में उत्सुकता रही क्योंकि दूरस्थ क्षेत्र में कोरोनकाल चिकित्सा व्यस्था प्रभावित हुई । हैस्को के कार्यकर्ताओं ने शिविर में अधिक से अधिक ग्रमीणों को लाभ पहुंचाने के लिए अपना प्रयास किया । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन की देहरादून यूनिट केडॉ इंदरजीत नंदा, डॉ० बनर्जी, डॉ० हरिओम, डॉ० कृष्ण गोपाल और डॉ० आदित्य ने निःशुल्क सेवाएं दी साथ ही हैस्को से डॉ० किरन नेगी, अनिता नेगी, राजेश रावत , प्रवेंद्र नेगी, योगेंद्र नेगी, सुनिल चमोली, नमिता तोमर, नेहा तोमर, नेहा नेगी, सुमित्रा,शोभा राठौर,सुभद्रा वर्मा, दीपा उनियाल आदि ने शिविर के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई ।