This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

शनिवार, 1 अगस्त 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7447 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।



आज 264 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 264 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 में से 4330 ठीक हो चुके है अब 2996 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

नैनीताल में 95
हरिद्वार में 42
ऊधम सिंह नगर में 30
बागेश्वर में 31
देहरादून में 27
उत्तरकाशी में 17
पिथौरागढ़ में 07
चंपावत में 04
पौड़ी गढ़वाल में 04
अल्मोड़ा में 04
टिहरी गढ़वाल में 02
रुद्रप्रयाग में 01
चमोली में 01


जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 306
बागेश्वर में 133
चमोली में 92
चंपावत में 123
देहरादून में 1686
हरिद्वार में 1458
नैनीताल में 1199
पौड़ी गढ़वाल में 214
पिथौरागढ़ में 150
रुद्रप्रयाग में 77
टिहरी गढ़वाल में 519
ऊधम सिंह नगर में 1282
उत्तरकाशी में 208

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन को फूलों की घाटी से आस, आज से पर्यटकों के लिए खुली की घाटी ।।web news।।



कोरोना काल में फूलों की घाटी के दीदार कर सकेंगे पर्यटक

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज से पर्यटकों की आवाजाही के लिए लिए खोल दी गई है। पर्यटक अब घाटी में फूलों की खूबसूरती देखने आ सकेंगे। हालांकि घाटी 1 जून को ही खोल दी गई थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते अब तक एक भी पर्यटक घाटी के दीदार को नहीं पहुंचा। अब नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत पर्यटकों की घाटी में आवाजाही कराई जाएगी। फूलों से गुलजार घाटी को इस समय पर्यटकों का इंतजार है। जिला पर्यटन अधिकारी उम्मीद जताते हैं कि कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इन दिनों घाटी में लगभग 350 प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं। इसके अलावा पर्यटक नदी, झरने, दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव, परिंदों के साथ ही औषधीय वनस्पतियां भी देख सकते हैं।


सितंबर के आसपास घाटी में 550 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। जिसमें उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी शामिल है। अक्टूबर तक खुली रहने वाली घाटी में वर्ष 2018 में करीब 14 हजार पर्यटक पहुंचे थे। जबकि बीते बर्ष 2019 में 17 हजार 640 पर्यटक पहुंचे। जिनसे पार्क प्रशासन को 27 लाख 60 हजार 450 रूपए की आमदनी हुई। कोरोना से इस वर्ष पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Festival session : शनिवार और रविवार लॉक डाउन नही होगा पढे पूरी खबर ।।web news।।


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस शनिवार ,रविवार लॉक डाउन में ढील

ईद और रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए इस सप्ताह शनिवार यानि आज और रविवार को कोई लाकडाउन नहीं होगा। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि त्यौहार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है हालांकि उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। गौरतलब है कोविड-19 के केस बढ़ने के बाद शासन ने देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लाॅकडाउन की घोषणा की थी। इस बार एक अगस्त को ईद और तीन अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। वहीं, कल रात 8 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 118 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार 897 है, जबकि कोरोना संक्रमित 80 लोगों की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7183 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।


आज 118 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 117 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7183 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7183 में से 4108 ठीक हो चुके है अब 2897 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

देहरादून में 55
नैनीताल में 34
हरिद्वार में 06
पौड़ी गढ़वाल में 04
अल्मोड़ा में 03
टिहरी गढ़वाल में 03
बागेश्वर में 01
चमोली में 01
रुद्रप्रयाग में 01
उत्तरकाशी में 01


जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 302
बागेश्वर में 102
चमोली में 92
चंपावत में 119
देहरादून में 1659
हरिद्वार में 1416
नैनीताल में 1104
पौड़ी गढ़वाल में 210
पिथौरागढ़ में 143
रुद्रप्रयाग में 76
टिहरी गढ़वाल में 517
ऊधम सिंह नगर में 1252
उत्तरकाशी में 191

यह पढ़े - 

Hillywood Update : इस सावन धूम मचाने आ गया हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोला भंडारी, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।



रिलीज हुआ हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरुधारी भोला भंडारी

एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरूधारी भोलाभण्डारी आज देहरादून में होटल रेडफॉक्स राजपुर रोड पर लांच हुआ जो कल तक यू ट्यूब पर दर्शकों को बीच आने वाला है। उत्तराखण्डी गीत संगीत में अपनी अलग पहचान रखने वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी अपनी फोक ड्रेस व गायन शैली से उत्तराखण्ड की संस्कृति में अलग पहचान रखती हैं। अब तक हेमा नेगी करासी कई हिट गीतों से अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उत्तराखण्ड में शायद पहली लोक गायिका हैं जो ठेठ पहाड़ी भेष भूसा में गायन करती नजर आयेंगी ।


केदारघाटी की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोलाभंडारी

हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरू धारी भोलाभण्डारी केदारघाटी के उखीमठ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, तुंगनाथ ,चोपता आदि रमणीय स्थानों पर की गई जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल होगी साथ ही इस सावन भोले बाबा की नगरी में पहुंचने का अहसाह करायेगी ।

हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक: 


डमरूधारी की टीम इस प्रकार है

डमरूधारी गाने को आवाज दी है लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने संगीत के सुरों में सुरबद्ध किया है विशाल शर्मा ने प्रकृति की छटा को समेटे डमरुधारी डमरूधारी भोलाभण्डारी गीत के वीडियो को कैमरे से कैद किया है उत्तराखण्ड के जाने माने कैमरामैन बबलू जंगली ने साथ ही वीडियो का निर्देशन किया है उत्तराखण्ड में नये प्रयोगों के लिय जाने, जाने वाले निर्देशक कान्ता प्रसाद ने ।

आप भी देखिए हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरू धारी भोला भंडारी


कार्यक्रम में उपस्थित रहे

मुख्य अतिथि श्रीमति पूनम चाँद, संयुक्त निदेशक उत्तराखड टूरिज्म, HNK फिल्म्स के निर्माता महिपाल सिंह रावत, गायिका हेमा नेगी करासी, प्रकाश सिंह गुसाईं,राजेश रावत आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें-



जानो, सीखो, अपनाओ , सनातन धर्म के उन मूलभूत संस्कारों को जिन्हें हम सभी भुला बैठें हैं शिखा, सूत्र एवं संध्योपचार


गुरुवार, 30 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7065 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।




आज 199 नये कोरोना के केस आये

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 199 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7065 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7065 में से 3996 ठीक हो चुके है अब 2955 सक्रिय केस है ।

जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

देहरादून में 74
हरिद्वार में 47
नैनीताल में 26
चंपावत में 17
पिथौरागढ़ में 09
उत्तरकाशी में 07
चमोली में 06
पौड़ी गढ़वाल में 04
रुद्रप्रयाग में 03
ऊधम सिंह नगर में 03
बागेश्वर में 02
अल्मोड़ा में 01


जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

अल्मोड़ा में 299
बागेश्वर में 101
चमोली में 91
चंपावत में 119
देहरादून में 1604
हरिद्वार में 1410
नैनीताल में 1070
पौड़ी गढ़वाल में 206
पिथौरागढ़ में 143
रुद्रप्रयाग में 73
टिहरी गढ़वाल में 512
ऊधम सिंह नगर में 1247
उत्तरकाशी में 190

यह भी पढ़े

★ दिल्ली सरकार की अच्छी पहल

दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत के लिए डीजल के दाम घटाये।

★राम मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर

राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार

★ napsr न्यूज़

New education police : नई शिक्षा नीति बच्चों के भविष्य मे साबित होगी नीव का पत्थर -NAPSR , पढे पूरी खबर ।।web news।।

★ good न्यूज़

Good news : रिवर्स पलायन करने वाली प्रधान बनी अपने क्षेत्र में मिशाल , पढ़े पूरी खबर ।।web news।।


जानो, सीखो, अपनाओ , सनातन धर्म के उन मूलभूत संस्कारों को जिन्हें हम सभी भुला बैठें हैंशिखा, सूत्र एवं संध्योपचार
( Advertisement)



New education police : नई शिक्षा नीति बच्चों के भविष्य मे साबित होगी नीव का पत्थर -NAPSR , पढे पूरी खबर ।।web news।।


Napsr ने किया नई शिक्षा नीति का स्वागत

देहरादून।। आज नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे सभी पदाधिकारियों की एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नई शिक्षा नीति को लेकर सभी जागरूक अभिभावकों व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे । एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार MHRD द्वारा जो शिक्षा मंत्रालय की घोषणा की गई है वो एक बेहद अच्छी पहल है और जिस प्रकार से सरकारी व निजी स्कूलों मे एक फीस नियम की बात कही गयी है उस से फीस एक्ट बनने की संभावनाएं तेज हो गयी हैं साथ ही कक्षा छः से बावः8 को जो टेक्निकल शिक्षा व अपनी मात्र भाषा का ज्ञान देने की जो नीति तैयार की गई है उस से जहां एक तरफ बच्चों को अपने राज्य की मात्र भाषा का ज्ञान होगा वहीं दूसरी ओर बच्चों को कक्षा छः से ही टेक्निकल शिक्षा के कारण अपना करीयर चुनने मे भी मदद मिलेगी


Napsr ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया

नई शिक्षा नीति को लेकर अभिभावकों मे काफी उत्साह है और नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर जी का अभिभावकों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है ।

बैठक मे उपस्थित रहे

प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजगीता शर्मा, महानगर अध्यक्ष किरन बिष्ट नेगी, प्रदेश सचिव आशी भण्डारी, सरदार गुरजेन्द्र सिंह, सोमपाल सिंह, पंकज कुमार गोयल, दीपक मलिक, रवि त्यागी, नदीम खान, लता मौर्य, अनिता भट्ट, अशोक पाल आदि ।                 

यह भी पढ़े

★ दिल्ली सरकार की अच्छी पहल

दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत के लिए डीजल के दाम घटाये।

★राम मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर

राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार




Delhi news : दिल्ली में डीजल 8 रुपया सस्ता ,दिल्ली वाले हुये खुश, पढे पूरी खबर ।।web news ।।


दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत के लिए डीजल के दाम घटाये।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने राज्य में डीजल पर वैट के रेट में बड़ी कमी करने का ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि फैसला किया गया है कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिए जाए। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पर VAT 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था।

दिल्ली में डीजल पर घटा VAT, डीजल का रेट घटा

केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। जो डीजल 82 का कल मिल रहा था वह अब 73.64 पैसे का मिलेगा।


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डीजल के दाम घटाने से लोगों को बजट में राहत मिलेगी, उद्योग-धंधों को मदद मिलेगी और दिल्ली की अर्थव्यवस्थाको पुश मिलेगा

Ram Mandir : श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गाइडलाइन्स जारी की , जाने महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स ।।web news।।


राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार

राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर पांच अगस्त के भूमि पूजन के लिए लगातार डाक सेवा के माध्यम से विभिन्न राज्यों से जल एवं पवित्र तीर्थों की मिट्टी भेजी जा रही

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गाइडलाइन्स जारी की

1984 में प्रारंभ हुए श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण आन्दोलन में लाखों करोड़ों राम भक्तो का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ हैं ।उन सभी की यह स्वाभाविक इच्छा होगी कि वे इस भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहें ।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भी ऐसी ही भावना थी , हमने ऐसा सोचा भी था । किंतु वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है ,किंतु माननीय प्रधान मन्त्री इस ऐतिहासिक प्रसंग पर अयोध्या आकर श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ करा दें , इसलिए भूमि पूजन आवश्यक है । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ समिति सभी राम भक्तों से निवेदन करती है कि अयोध्या पहुंचने के लिए व्यग्र न हो , सभी लोग अपने स्थान से दूरदर्शन पर समारोह का सजीव प्रसारण देखें और सायंकाल अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें ।भविष्य में किसी उचित अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यज्ञ में सभी राम भक्तों को सम्मिलित होने का अवसर मिले , यह प्रयास अवश्य होगा -चम्पतराय, महासचिव-श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र

यह भी पढ़े

★ राम मंदिर विशेष

Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।

Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।


बुधवार, 29 जुलाई 2020

Good news : रिवर्स पलायन करने वाली प्रधान बनी अपने क्षेत्र में मिशाल , पढ़े पूरी खबर ।।web news।।


रिवर्स पलायन ऐसा भी : रिवर्स पलायन कर गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प

रुद्रप्रयाग जिले के उतुरसू-मरोड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान विजय लक्ष्मी जो पहले हरिद्वार में अपने व्यवसायी व समाजसेवी पति के साथ रहती थी ,उन्होंने पति के साथ विचार विमर्श कर गांव की तस्वीर बदलने की सोची और परिवार के साथ रिवर्स पलायन किया , प्रधान का चुनाव जीता और अब श्रेष्ठ गांव बनाने की ओर कार्यरत है ।

बेटी ने जन्म दिन पर पेड़ लगाने का संदेश दिया

आज प्रधान माँ की बेटी ने अपने जन्म दिन पर गांव के बच्चों के साथ पेड़ लगाये व अन्य साथी बच्चो को अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाकर उसकी देख भाल करने के बारे में बताया । सभी बच्चों ने उस पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी स्वप्रेरणा से ली ।


स्वतंत्रता दिवस की विशेष तैयारी, तिंरगे से सजा रहे है गांव

ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी रावत आपने पति व्यवसायी, समाज सेवी व ग्रामीण जन शक्ति के अध्यक्ष संदीप रावत के साथ गांव के रास्ते की रेलिंग आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए तीन रंगों से सजाने का कार्य कर रहे है । साथ ही गावँ में सामुहिक स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है ।


यह भी पढ़े

★ जॉब अलार्म

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें

Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।

★ आज के कैबिनेट के फैसले जानने के लिए लिंक पर जाएं
उत्तराखंड कैबिनेट : आज की कैबिनेट के 24 बड़े फ़ैसले जाानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।।web news।।

★ पॉजिटीव वेब

उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम घोषित, गौरव ने बढ़ाया टिहरी का गौरव

★ गुड न्यूज

कोरोना अपडेट : श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

★ 29 जुलाई 2020 का कोरोना अपडेट

जिल्लेवार 29 जुलाई के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या