Minakriti News : त्यौहारी सीजन का डबल धमाल ऐपण बनाकर गुलुबंद जीतने का मौका पढे, पूरी खबर ।।web news।।

 

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 में भाग में भाग लेकर गुलुबन्द जीतने का सुनहरा मौका ।

अपनी संस्कृति को जानने और जड़ो से जुड़े रहनें की पहल मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट की संचालिका और अपनी संस्कृति के प्रति विशेष लगाव रखने वाली ऐपण गर्ल ऑफ उत्तराखंड मीनाक्षी खाती समय समय पर प्रयास रत रहती जिससे युवा पीढ़ी को भी ऐपण कला की जानकारी हो सके व इसे बनाना सीख और सहेज सके । मीनाक्षी बताती है कि हमारी कोशिश है कि युवा पीढ़ी ऐपण के जरिये रोजगार सृजन की ओर अग्रसर हो और कुमाऊं की ऐपण कला घर के देहली से देश ही नहीं अपितु दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायें। 

ऐपण के संग सेल्फी दिलाएगी आकर्षक ईनाम

आपके पास एक बेहतरीन मौका है संस्कृति से जुड़कर लोककला ऐपण बनाकर गुलुबंद जीतने का  ,फिर देर किस बात की, जल्दी भेजिए - "सेल्फी विद ऐपण" मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को लोकप्रिय एवं आकर्षक बनाने में जयगुरू ज्वैलर्स एवं चेस हिमालय ऑफिशियल का सहयोग किया जा रहा है । 


सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता नियम व शर्तें

◆ सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुल्क मात्र - 30 रूपये ऑनलाइन ( Google Pay, PayTm - +91 70114 47407 ) जमा कर स्क्रीनशॉट दे।
◆अपना नाम , शहर का नाम तथा फ़ोटो (max 3) अपने बनाये गए ऐपण के साथ ऐपण की संक्षिप्त जानकारी या लोगो के लिए ऐपण कला के बारे में मैजेस 3-4 पगतियों में, विवरण अनिवार्य Minakriti - The Aipan Project पर इनबॉक्स या दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर जमा करना होगा।
◆'ऐपण' प्रतिभागियों की ही बनाई हो, काॅपी पेस्ट मान्य नहीं होगा। ऐपण आजकल बनाई हो तो अच्छा है, अन्यथा पुरानी । ( पिछली मीनाकृति प्रतियोगिता में सामिल नही हो) 
◆यह प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगी, जिस दौरान आप अपने जींत के अवसर बडा सकते हैं।"
◆ प्रतियोगिता के परिणाम ( Result ) 8 नवंबर को
फेसबुक 'मीनाकृति पेज' पर घोषित किये जायँगे।


विजेता का चयन की परिक्रया जाने

◆विजेताओं का चयन तीन Categories में होगा। कुल 9 विजेता चुनें जाएँगे।
◆पहली Category Minakriti Best Aipan Art में क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय (तीन ) विजेता होंगें।
जिनका चुनाव कला के आधार पर "ऐपण कला विद्वान & लेखिका श्रीमती भारती पाण्डेय जी" द्वारा किया जाएगा।।
◆ दूसरी Category *Minakriti Best Traditional Aipan Art* में क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय (तीन ) विजेता होंगें।
◆जिनका चुनाव भी कला के आधार पर " ऐपण कला विद्वान & लेखिका श्रीमती भारती पाण्डेय जी" द्वारा किया जाएगा।। इस Category में बनाये गए ऐपण पारंम्परिक तरीके (गेरू - विस्वार ) से बने हों तथा तथा मिट्टी के घर , (गाँव) में बनाया हो, ऐपण संग फ़ोटो अनिवार्य हैं।
◆ तीसरी category *Minakriti Best Aipan Reviver* में क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय (तीन ) विजेता होंगें।जिनका चयन हमारे द्वारा हमारे पेज "मीनाकृति" पर डाली गई उनकी पेंटिंग्स/आर्ट जो सबसे अधिक लोगो तक पहुंची होगी, इसका चयन पेज पर डाली गई पोस्ट पर आए हुए सबसे अधिक "Likes" 👍 के आधार पर होगा। (1 like= 1 अंक)

विजेता को मिलेंगे का आकर्षक इनाम

◆तीनों Category के प्रथम 3 विजेताओं को - पारंपरिक आभूषण निर्माता जयगुरू ज्वैलर्स द्वारा चांदी के गुलुबंद दिए जाएंगे।
◆तीनों Category के द्वितीय, 3 विजेताओं को 1001/- रुपये की धनराशि पुरस्कार देय होगा।
◆ तीनों Category के तृतीय, 3 विजेताओं को 701/- रुपयेधनराशि पुरस्कार देय होगा।
◆ सभी 9 विजेताओं को "'Minakriti : The Aipan Project" द्वारा " ऐपण कला संरक्षक " प्रशस्ति पत्र( सर्टिफिकेट) दिया जायेगा।

रजिस्ट्रेशन/ अधिक जानकारी के लिए संपर्क /व्हाट्सएप करें : 
70114 47407

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

Pahadi product : दिवाली धमाका पहाड़ी उत्पाद स्यारा बटै त्यारा घौर, पढे पूरी खबर ।।web news।।

'Arth' Video Series : पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज से बता रहे है पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, वीडियो सीरीज की पूरी जानकारी पढे ।।web news।।

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।

चर्चा में है : भगवान सिंह धामी का कुमाउँनी कार्ड पढे पूरी खबर।।web news।।

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।