संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Today Horoscope : आज (27-10-2020) का राशिफल , जाने आज का राशिफल ।।web news।।

चित्र
जाने क्या कहते है आपके सितारे , आज का राशिफल (27-10-2020)। मेष राशि  : आज काम संतोषजनक रहेगा। आप नए उत्पादों को खरीदने का योग बन रहा है। काम में सहकर्मियों के साथ रहने का अवसर मिलेगा। सगे-संबधि आपकी मदद करेंगे। व्यापार में अच्छी उन्नति होगी। पुराने काम बनने के योग है और उम्मीद पूरी होने का दिन है । शुभ  अंक : 6, शुभ रंग : लाल रंग  वृष राशि  : गतिविधियों में बदलाव होगा। भाई-बहन का काम में सहयोग मिलेगा। आप व्यापार में नए निर्णय लेंगे। रिश्तेदारों को जगह की समझ होगी। परिवर्तन का समय है कुछ बदलाव आएंगे । नए अवसर उपलब्ध हैं। शुभ अंक : 8, शुभ रंग : सफ़ेद रंग मिथुन राशि  : रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच अनबन बढ़ेगी। शादी से संबंधित बातचीत सकारात्मक हो सकती है। नए सौदों के साथ व्यवसाय लाभदायक है। नए ग्राहकों को पेश किया जाएगा। व्यावसायिक सहयोगियों की मदद लें। अनुकूल दिन है।  शुभ अंक : 5, शुभ रंग : हरा रंग  कर्क राशि : नौकरी पर भूलने की समस्या आएगी और जाएगी। अपेक्षित मदद मिलने में देरी होगी। वरिष्ठों के साथ मतभेद आएंगे और जाएंगे। अभिभूत महसूस किए बिना शांति से कार्य करें। पुरानी यादें मानसिक बेचै

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेश ने लॉन्च किया क्षेत्रीय भाषाओं में कैंसर जागरूकता एप्प, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में कैंसर जागरूकता एप्प मुख्यमंत्री के उपस्थिति मेंं हुुआ लॉन्च आज मुख्यमंत्री आवस में गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में कैंसर जागरूकता एप्प लॉन्च किया गया यह एप्प कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने बनाया है। एप्प मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में लॉन्च किया गया । कैन एप्प स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने कार्य करेगा। कैंसर की रोकथाम हेतु कारगर सिद्ध होगा ऐसा कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का दावा है । यह एप स्तन कैंसर के लक्षणों, जोखिम कारकों, शुरूआती जांच के तरीकों के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करता है। इसमें डॉक्टर की विजिट का रिमाइंडर, आगामी परीक्षण के रिमांडर की सुविधा उपलब्ध है। परीक्षण के दौरान पाये जाने वाले किसी भी असामान्य लक्षण का रिकॉर्ड एप्प में बनाया जा सकता है, जो पूरी तरह ग्राफिकल है। एप्प गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में बनाया गया है।  कैन एप्प के बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह एप कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कारगर साबित हो सकता है। इसे र

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 221, जाने आपके जिले में आज कितने पॉजिटिव केस ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 221 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60376पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 221 नये कोरोना के केस आये ◆89 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 60376 में से 54448 ठीक हो चुके है अब 4425 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट  अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-00 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-01 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 13 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-08 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 89 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-30 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-21 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-13 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -01 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-22 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-06 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-09

Pahadi Product : मडुवे के रसगुल्लों से दिवाली में पहाड़ी रस्याण , पढे हिदेश ट्रस्ट की अनोखी पहल ।। web news uttrakahnd ।।

चित्र
देवभूमि के अनाजों की दीवाली रेंज उत्तखण्ड के मार्केट लॉन्च अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली - 1 हिमालय देवभूमि संसाधन ट्रस्ट हमेशा चर्चाओं में बना रहता है , देवभोग प्रसाद के नाम से पहाड़ी अनाजों की वैश्विक ब्रांडिंग कर चुका है , इस दिवाली उत्तराखंड और प्राकृतिक उत्पाद प्रेमियों के लिए के लिए खुशखबरी लेकर आया है । देवभूमि ट्रस्ट ने शुद्व व प्राकृतिक अनाज से बनी मिठाइयां चर्चा का विषय बना हुआ है । त्यौहारों के समय बाजार में मिलने वाली मिलावटी मिठाइयों से स्वस्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर से बचने व प्रकृति का दिव्य उपहार पहाड़ी अनाजो से निर्मित मिठाइयां बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है , यह मिठाइयां इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक करने का कार्य भी करेगी क्योंकि इन मे पहाड़ी उत्पादों का प्रयोग किया गया है ऐसा दावा मिठाई बनाने वाले हिमालय देवभूमि संसाधन ट्रस्ट का है । साथ ही ट्रस्ट के साथ जुड़े समूह की महिला पुरुषों को आर्थिक लाभ भी मिठाइयों की बिक्री से मिलेगा । ट्रस्ट की समूह के माध्यम से रोजगार से जोड़ कर रोजागर सर्जन का संकल्प ट्रस्ट द्वारा इन अनाजों पर शोध एवं विकास क

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 359,।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 359 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58601पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 359 नये कोरोना के केस आये ◆90 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 60155 में से 54159 ठीक हो चुके है अब 4542 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,   जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट  अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-18 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-12 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 31  चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-02 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 90 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-63 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-48 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-23 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -13 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-13 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-07 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 18 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-20

Minakriti News : त्यौहारी सीजन का डबल धमाल ऐपण बनाकर गुलुबंद जीतने का मौका पढे, पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
  सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 में भाग में भाग लेकर गुलुबन्द जीतने का सुनहरा मौका । अपनी संस्कृति को जानने और जड़ो से जुड़े रहनें की पहल मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट की संचालिका और अपनी संस्कृति के प्रति विशेष लगाव रखने वाली ऐपण गर्ल ऑफ उत्तराखंड मीनाक्षी खाती समय समय पर प्रयास रत रहती जिससे युवा पीढ़ी को भी ऐपण कला की जानकारी हो सके व इसे बनाना सीख और सहेज सके । मीनाक्षी बताती है कि हमारी कोशिश है कि युवा पीढ़ी ऐपण के जरिये रोजगार सृजन की ओर अग्रसर हो और कुमाऊं की ऐपण कला घर के देहली से देश ही नहीं अपितु दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायें।  ऐपण के संग सेल्फी दिलाएगी आकर्षक ईनाम आपके पास एक बेहतरीन मौका है संस्कृति से जुड़कर लोककला ऐपण बनाकर गुलुबंद जीतने का  ,फिर देर किस बात की, जल्दी भेजिए - "सेल्फी विद ऐपण" मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को लोकप्रिय एवं आकर्षक बनाने में जयगुरू ज्वैलर्स एवं चेस हिमालय ऑफिशियल का सहयोग किया जा रहा है ।  सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता नियम व शर्तें ◆ सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुल्क मात्र - 30 रूपये ऑनल

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 241,।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 241 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58601पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 336 नये कोरोना के केस आये ◆84 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 58601 में से 51862 ठीक हो चुके है अब 5364 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

बाल मजदूरी करते हुए 3 बच्चों को डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स ने रेस्क्यू किया , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स द्वारा सेलक़ुई क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें ३ बच्चों को बाल मजदूरी करते हुए रेस्क्यू किया गया। आज डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स द्वारा सेलक़ुई क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें ३ बच्चों को बाल मजदूरी करते हुए बच्चों को सेलक़ुई थाने लाया गया। बच्चों को अलग अलग दुकानों से रेस्क्यु किया गया। दुकान के मालिकों के खिलाफ श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा द्वारा एफ आई आर दर्ज करवायी गई, बच्चों का मेडिकल कराने के बाद बच्चों को वर्चुअली बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया ग्या। बच्चों को रेस्क्यू करने गई टीम को दुकान मालिकों की नोकझोक का सामना भी करना पड़ा। थाना सेलक़ुई में बच्चों के माता पिता को समझा कर की दुबारा बच्चों से बाल मजदूरी न कराने को कहा गया उसके बाद माता पिता के सुपुर्द किया गया।  रेस्क्यू टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा,बचपन बचाओ आन्दोलन से संदीप पंत समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा चाइल्ड लाईन से जसवीर रावत मैक संस्था से जहांगीर आलम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से शमीना जिला बाल संरक्षण कार्यालय से अखिलेश पंवार एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग से

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 336 ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 336 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58360पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 336 नये कोरोना के केस आये ◆84 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 58360 में से 51486 ठीक हो चुके है अब 5527 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट  अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-01 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-04 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 62 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-04 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 84 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-16 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-25 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-82 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -10 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-08 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-03 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-18

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 376, C।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 376 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58024 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 376 नये कोरोना के केस आये ◆150 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 58024 में से 50982 ठीक हो चुके है अब 5728 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों मेंं कमी जारी है ,

Short Movie Compitition : कोविड -19 जागरूकता विषय पर लघु फ़िल्म बनाकर 1 लाख जीतने का मौका , पढे पूरी जानकारी ।।web news।।

चित्र
कोविड -19 जागरूकता पर लघु फ़िल्म बनाकर 1 लाख जीतने का सरकार दे रही है मौका । कोरोना योद्धाओं की विजयगाथा को अब लघु फिल्म के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को दिखाकर कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने का मौका उत्तराखण्ड सरकार दे रही है इसके लिए लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उत्कृष्ट लघु फिल्म होने पर पुरस्कार भी जीत सकते हैं। फिल्म के विषय कोविड-19 को लेकर जागरूकता और कोविड-19 वॉरियर से विनर तक रखे गए हैं।  प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय विजेता को 50 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी 20 अक्टूबर तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। लघु फ़िल्म गूगल ड्राइव या यू ट्यूब लिंक smteamdior@gmail. com पर मेल कर के प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा सकता है ,लघु फिल्म का फॉर्मेट एमपी-4 होना आवश्यक है । अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 8287250243 संपर्क किया जा सकता है ।

BJP News : मुख्यमंत्री ने देहरादून में आधुनिक कार्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास किया ।।web news।।

चित्र
पार्टी का प्रत्येक जिले में आधुनिक किस्म का कार्यालय बनना चाहिए- त्रिवेन्द्र सिंह राव आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावतने रिंग रोड, देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के नवीन प्रदेश कार्यालय भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यालय के निर्माण हेतु अपनी ओर से सवा लाख रूपये दिये।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यालय भवन का निर्माण स्थानीय स्थापत्य कला पर किया जा रहा है। राज्य में सरकार बनने के बाद हमने प्रयास किया कि हमारी भवन निर्माण शैली एवं स्थानीय संसाधन जो प्रकृति ने हमें दिये हैं, उनका भरपूर उपयोग हो। राज्य में भवन निर्माण की स्थानीय शैली समाप्त होने के कगार पर थी, इसे बचाने के लिए हमने आवास नीति में प्राविधान किया कि उत्तराखण्ड की भवन निर्माण शैली से राज्य में कोई भवन निर्माण करता है, तो उनको वर्टिकल एक फ्लोर और बनाने की अनुमति प्रदान की जायेगी। इससे महानगरों में भूमि की समस्या को कम करने में सुविधा होगी और उत्तराखण्ड की अपनी पहचा

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 549, जाने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिलेवार ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 549 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57042 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 549 नये कोरोना के केस आये ◆150 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 57042 में से 50155 ठीक हो चुके है अब 5692 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-22 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-09 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 73 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-22 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 183 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-28 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-86 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-41 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -12 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-26 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-20 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 14 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-14

माटी संस्था का देहरादून में कोविड-19 और स्वच्छता जागरूकता अभियान - Web News

चित्र
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2020 से चल रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतिम दिन आज माटी, जैव विविधता संरक्षण और सामाजिक अनुसंधान संगठन, देहरादून ने जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, उत्तर क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून और भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, उत्तर क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के सहयोग से देहरादून (उत्तराखंड) में गांधी पार्क, राजपुर रोड व आसपास के क्षेत्रों में “कोविड-19 और स्वच्छता जागरूकता अभियान” चलाया गया। इस अभियान का मकसद स्थानीय लोगों के बीच कोविड-19 के दौरान स्वच्छता के महत्व एवं कोरोना महामारी कोविड-19 से संबन्धित भारत सरकार द्वारा दी गई निर्देशों और दिशानिर्देशों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना था।  इस जन जागरूकता अभियान के तहत माटी संस्था, देहारादून की सह-संस्थापक व वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपूत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अभियान के मकसद के बारे में बताया व जागरूक किया। अपने सम्बोधन में डॉ० अंकिता नें कहा कि, देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रत्येक का कर्तव्य है कि वह व्यक्तिगत स्वच्छता और शहर की स्वच्छता को बनाए रखने पर ध्यान दे। स्वच्छता हमें स्वस्थ रखने में

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 423, जाने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिलेवार ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 423 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56493 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 423 नये कोरोना के केस आये ◆150 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 56493 में से 49631 ठीक हो चुके है अब 5682 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट  अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-49 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-08 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-05 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 150 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-37 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-62 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-28 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -12 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-17 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 22 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-21

Job Alart : सहायक अध्यापक L.T. के 1431 पदों पर सीधी भर्ती , पढे पूरी खबर ।।web news uttarakhand।।

चित्र
माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड में समूह "ग" के अंतर्गत सहायक अध्यापक L.T. 1431 पदों पर भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊँ मण्डल) में सहायक अध्यापक एलटी के 1431 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जा रहे है।आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 04.12.2020 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। इस भर्ती में 13 विषयों के सहायक अध्यापक के पद सम्मिलित हैं। प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक अर्हताएं भी अलग-अलग हैं ऐसे में आयोग द्वारा श्रम करके इस पद के लिए अलग ऑनलाईन आवेदन पत्र तैयार कराया गया है, जिसमें इण्टरमीडिएट या स्नातक में अलग विषयों के भी check लगाये गये हैं, जिससे त्रुटिपूर्ण आवेदनो को कम किया जा सके। साथ ही इसे आवेदकों के लिए भी सुगम बनाया गया है। ऐसे में यदि अभ्यर्थियों ने पूर्व में OTR profile के रूप में data भरा है, तब भी उन्हें यह आवेदन पत्र नये सिरे से भरना होगा इसके साथ ही फोटो व हस्ताक्षर तथा अन्य data भी नये सिरे से भरना/अपलोड करना होगा। आवेदन भरने में सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। Toll

स्कूल खुलेंगे : सरकार का फैसला होली के बाद बन्द स्कूल दीवाली से पहले खुलेंगे ।।web news।।

चित्र
मंत्रिमंडल की बैठक फैसला 1 नवम्बर से खुलेंगे स्कूल प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाए सम्पन्न कराने के लिए सिर्फ दो कक्षाओं के लिए एक नवंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। पहले चरण में सरकारी और निजी स्कूलों में केवल 10वीं और 12वीं कक्षाएं ही संचालित की जाएंगी। इसके लिए कोविड-19 संबंधी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। डिग्री काॅलेजों और टेक्निकल काॅलेजों समेत बाकी के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लंबी चर्चा के बाद स्कूलों के बारे में फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के लिए 18 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 17 को मंजूरी दे दी गई। राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को अनुदान देने के संबंध में चर्चा के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई। मंत्रिमंडल ने हिमालय गढ़वाल विश्वविद्यालय का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने 2004 के सर्किल रेट के आधार पर वर्ग तीन व चार की भूमि का मालिकाना हक देने के प्रस्ताव को भी स्व

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 56070, जाने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिलेवार ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 429 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56070 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 428 नये कोरोना के केस आये ◆157 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 56070 में से 48798 ठीक हो चुके है अब 6145 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट  अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-17 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-09 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 12 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-00 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 157 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-55 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-42 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-22 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -24 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-12 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-03 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-14

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 55641, जाने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिलेवार ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 294 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55641 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 294 नये कोरोना के केस आये ◆71 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 55631 में से 47971 ठीक हो चुके है अब 6576 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-12 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-09 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 21 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-04 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 71 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-22 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-17 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-26 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -14 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-03 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-21 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 38 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-35

पुलों का जाल : मोदी सरकार बिछा रही है पुलों का जाल , आज 44 पुल किए राष्ट्र को समर्पित- web news

चित्र
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया। रक्षा मंत्री ने अरूणाचल प्रदेश के तवांग मार्ग में नेचीफु सुरंग की आधारशिला भी रखी। राष्ट्र को समर्पित किए गए पुलों में उत्तराखण्ड में 08, अरूणाचल प्रदेश में 08, हिमाचल प्रदेश में 02, जम्मू कश्मीर में 10, लद्दाख में 08, पंजाब में 04 और सिक्किम में 04 पुल शामिल हैं। इन 44 पुलों का कुल स्पान 3506 मीटर है। उत्तराखण्ड के 08 पुलों का कुल स्पान 390 मीटर है।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक साथ इतने पुलों का उद्घाटन और सुरंग की आधारशिला रखना बहुत बड़ा रिकार्ड है। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टीवीटी और विकास का नया युग प्रारम्भ होगा। देश में कोविड-19 में सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान व चीन के साथ हमारी बड़ी सीमा मिलती है, जहां तनाव बना रहता है। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इन सभी समस्याओं का सफलतापूर्वक सामना कर रहे हैं। हाल ही

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 55 हजार पर , जाने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिलेवार ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 296 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55347 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 296 नये कोरोना के केस आये ◆108 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 55347 में से 47306 ठीक हो चुके है अब 6976 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-19 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-04 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 09 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-31 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 108 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-26 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-31 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-12 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -10 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-06 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-01 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-23

NAPSR का ज्ञापन जब तक वैक्सीन नही स्कूल न खोलो सरकार ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड सरकार 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की कर रही है तैयारी, NAPSR ने ज्ञापन देकर जब तक वैक्सीन नही स्कूल बंद रखने का किया अनुरोध देहरादून:आज नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जाने के फैसले और निजी स्कूलों की ओर से रखी गयी शर्तों के विरोध मे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर स्कूल खोले जाने को लेकर आपत्ति जताई है ज्ञापन मे कहा गया है कि उत्तराखंड मे न दोहराएं यूरोप की घटना ज्ञापन मे यह भी कहा गया है कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 05 के चलते स्कूलों को खोले जाने का निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ा है और उत्तराखंड सरकार ने अभिभावकों व स्कूल संचालकों की सहमति से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है वह सरकार की ओर से लिया गया एक सरहानीय कदम है । किन्तु निजी स्कूल संचालकों ने अभिभवाकों और सरकार के सामने स्कूल खोलने को लेकर अपनी 05 शर्तें रखी हैं उनसे अभिभावक सकते मे है और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अपने बच्चों को स्कूल न भेजने का निर्णय कर चुके हैं । क्योंकि स्कूल संचालकों ने अ