संदेश

देहरादून समाचार : कांग्रेस फोर्टिस अस्पताल के स्टाफकर्मियों के साथ डी.जी हेल्थ को ज्ञापन सौंपा ।।web news।।

चित्र
पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने फोर्टिस अस्पताल के स्टाफ कर्मियों को न निकाले जाने के लिए डी.जी हेल्थ को ज्ञापन सौंपा आजअनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने फोर्टिस अस्पताल के 200 से अधिक स्टाफकर्मियों को निकाले जाने की समस्या को ले कर डी.जी हेल्थ से मुलाकात की और इस समस्या के निदान के लिए ज्ञापन भी सौपा । इस दौरान स्टाफकर्मियों ने जोर शोर से नारे भी लगाए हालाकि कल इसी समस्या को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने मुख्य सचिव से मुलाकात की थी और मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि उक्त समस्या का जल्द निदान किया जाएगा और जल्द ही रिनिवल फाइल को लेकर स्वास्थ्य सचिव से भी वार्ता की जाएगा । इसके पश्च्यात पूर्व विधायक राजकुमार व अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी लालचंद शर्मा ने फोर्टिस अस्पताल पहुंच कर डायरेक्टर संदीप सिंह से वार्ता की और अनुबंध समय सीमा रिनिवल फाइल के विषय में विचार विमर्श किया ।  इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि अगर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जनहित में

Woman Day : मेलाधिकारी दीपक रावत ने महिलाओं के लिए "शक्तिशाली कवच" का उद्घाटन किया,पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
मेलाधिकारी दीपक रावत महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम (शक्तिशाली कवच) का उद्घाटन किया हरिद्वार। महिला दिवस के अवसर पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने सोमवार को टाटा शक्ति द्वारा हर की पौड़ी पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम ( शक्तिशाली कवच) का उद्घाटन किया। दीपक रावत ने स्थापित किए गए चेंजिंग रूम की सुविधाओं को परखा और चेंजिंग रूमों की प्रशंसा की। टाटा शक्ति की और से महाकुम्भ में लगभग 50 लेडीज चेंजिंग रूम विभिन घाटों पर लगाए गए हैं। ये चेंजिंग रूम शीशा, स्टूल, डस्टबीन, हैंगर और बुजुर्गों के लिए हैंडल आदि की सुविधाओं से युक्त हैं। इनके निर्माण में टाटा शक्ति व वामा शीट का उपयोग किया गया है, जो कि सालों साल चलती है।  आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर टाटा शक्ति द्वारा कुम्भ क्षेत्र के विभिन्न घाटों के लिये 50 चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई है, जो एक अच्छी पहल है, इसका हम स्वागत करते हैं। हमारा प्रयास है कि हम एक वुमेन फ्रेंडली कुम्भ कराएं, इस ओर यह एक बहुत अच्छा कदम है तथा हम एक वुमेन फ्रेंडली कुम्भ का मैसेज देने में कामयाब होंगे। चेंजिंग रूम लगने से महिलाओं को काफी सुविधा होगी

महिला दिवस: नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं को किया सम्मानित, पढे पूरी रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने किया सम्मानित सहसपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर में नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री संतोष कश्यप तथा भवप्रीता ठाकुर तथा समाजसेवी का सपना कश्यप सहित ग्रामीण महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गीता मौर्य को पछवा दून का गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने पर भवप्रीता तथा रुकसार पुष्पा देवी अरुणा चौहान रूपा देवी संजीदा बेगम ज्योति संगीता लक्ष्मी देवी राधिका सीमा देवी पिंकी देवी आदि को समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया मुख्य अतिथि संतोष कश्यप ने कहा कि महिलाएं आज स्वतंत्र हैं वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिल

Good News : एनएपीएसआर ने किया बुक बैंक और अपनी पाठशाला की नई शाखा का शुभारंभ , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के सहयोग से NAPSR ने बुक बैंक और अपनी पाठशाला की नई शाखा का शुभारंभ किया देहरादून | नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा संचालित BOOK BANK और निर्धन जरुरतमन्दों के लिए संचालित निःशुल्क "अपनी पाठशाला" की नई शाखा के शुभारंभ आज भुत्तों वाली चौक, वाइल्ड लाइफ रोड़, चन्द्रमणि, सहारनपुर रोड़ देहरादून मे किया गया जिसका संचालन जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट व सहियोग भारत विकास परिषद क्लेमेनटाउन शाखा (पश्चिम) द्वारा किया जाएगा । बुक बैंक और अपनी पाठशाला का शुभारंभ सयुंक्त नागरिक संगठन के महासचिव वरिष्ठ समाज सेवी सुशील त्यागी, विश्वम्भर नाथ बजाज, भारत विकास परिषद की सविता मेहता, आर०पी०अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक ने अपने उदगार रख कर शुभकामनाएं दी । एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान ने इस अवसर पर बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए एनएपीएसआर की अपनी पाठशाला की दूसरी तो बुक बैंक की पांचवी शाखा का शुभारंभ किया गया इस से पूर्व मे नेहरू कॉलोनी, सहस्त्रधारा रॉड, सीमा द्वार, प्रेमनगर ठाकुरपुर मे पहले आए ही उनके बुक बैंक

जलागम परियोजना उत्तरकाशी प्रभाग- पुरोला में 90 से अधिक ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।।web news।।

चित्र
उप परियोजना निदेशक की पहल पर GP लेवल कार्यशालाओं का आयोजन किया गया । उप परियोजना निदेशक अजय कुमार यू0डी0डब्ल्यू0 डी0पी0 ग्राम्या फेज-2, उत्तरकाशी प्रभाग पुरोला की पहल पर ग्राम पंचायत लेवल पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिससे महिलाओ एवं किसान स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर आय वृद्धि कर सके । गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने 90 से अधिक कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया । उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम परियोजना फेस 2 उत्तरकाशी प्रभाग के अंतर्गत पुरोला के मोरी , नौगाँव और पुरोला यूनिट में गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने लगभग 90 से अधिक ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , प्रत्येक कार्यशाला 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का का विषय । ◆ सेब की उन्नत खेती ◆ फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण ◆पशुपालन एवं डेयरी विकास ◆जैविक खेती  ◆महिला स्वयं सहायता समूह का क्षमता विकास ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ/ प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई प्रशिक

जलागम परियोजना पुरोला के प्रतिनिधियों ने किया भारतीय अनुसंधान संस्थान में शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण ।।web news।।

चित्र
पुरोला डिवीजन के प्रतिनिधियों ने किया भारतीय अनुसंधान संस्थान में शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण उप परियोजना निदेशक अजय कुमार की पहल पर यू0डी0डब्ल्यू0 डी0पी0   ग्राम्या फेज-2, उत्तरकाशी प्रभाग पुरोला के स्टाफ को राज्य से बाहर दिल्ली राज्य में शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण कराया गया जिसमें 15 प्रतिनिधियों को भारतीय अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली, पूसा कृषि विज्ञान मेला एवं शैफाली इंडस्ट्री में शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में भारतीय अनुसंधान संस्थान में उन्नत जैविक खेती, धान के विभिन्न किस्मों के बारे में साथ अन्न सरसों , मक्की, गेहूं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिली । अनुसंधान संस्थान में खेती किसानी में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न मशीनों के बारे में भी जानकारी मिली । साथ ही मीनाक्षी लेखी का जैविक खेती के बारे में भी उदबोधन प्रतिनिधियों ने सुना। पूसा कृषि विज्ञान मेले में विभिन्न राज्यों से लगाये गए स्टालों से आजीविका, प्रॉडक्ट मेकिंग, प्रोसेसिंग, पैकिंग, मार्केटिंगकी जानकारी भी मिली । उसके बार प्रतिनिधि यों को गाजियाबाद मोहननगर में स्थित शैफाली इंडस्ट्री का भृमण कराया गया । जिस

बड़ी खबर : आज से दूसरे चरण की वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगवाई वैक्सीन।।web news।।

चित्र
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की । कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया । आज ही सुबह एम्स में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवाई । पीएम मोदी सुबह-सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे और वैक्सीन की पहली खुराक ली पीएम मोदी का पहला डोज था, कुछ हफ्तों बाद इसका दूसरा डोज भी उन्हें दिया जायेगा । जब से कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ था तभी से विपक्ष के निशाने पर पीएम थे कि बाकि देशों की तरह भारत में सबसे पहले वैक्सीन उन्होंने क्यों नहीं लगवाई । प्रधानमंत्री ने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है. उन्होंने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी दी ।

हिम प्रयल : चमोली आपदा में आगाज फैडरेशन की टीम ने रेस्क्यू में किया सहयोग , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
चमोली की आपदा में 205 से अधिक लोगों का अकाल मृत्यु आंकलन 7 फरवरी 2021 को जनपद चमोली के धौली गंगा, तपोवन, ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर टूटने की वजह से आयी बाढ़ के कारण भीषण तबाही हुई थी। इस आपदा में 205 से अधिक लोगों के अकाल मृत्यु का आंकलन है। इस प्राकृतिक आपदा से पैंग, मुरूंडा, जुग्जु, जुवाग्वाड़ के अलावा चिपको की जननी गौरा देवी के गाँव वल्ला रैणी और पल्ला रैणी में 5 लोगों की मृत्यु हुई, स्थानीय स्तर पर अभी तक 28 लोगों के शव बरामद हुए हैं। आपदा रेस्क्यू टीम का दोपहर का भोजन की जिम्मेदारी टीम आगाज ने बखूबी संभाली इस प्राकृतिक आपदा के तुरंत बाद प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव के कार्य प्रारंभ हुए उसी दौरान अलकनन्दा घाटी शिल्पी फैडरेशन (आगाज़ फैडरेशन) पीपलकोटी द्वारा रिलायंस फाउण्डेशन को मदद के लिए आग्रह किया गया। और स्थानीय समाजसेवी संस्था जनमैत्री जो पूर्व से ही लंगर/कम्यूनिटी किचन चला रही थी के साथ मिलकर 15 फरवरी से 26 फरवरी तक कुल 12 दिन तक रैस्क्यू और बचाव के कार्यों में लगे एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., भारत तिब्बत सीमा पुलिस और उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के साथ-साथ सड़क और पुल निर्माण मे

Positive News :रूरल सर्वे से छात्र छात्राओं ने किसानों की समस्या समझी, पढे पूरी खबर ।।Web News।।

चित्र
नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च ने छात्रों को कराया रूरल सर्वे  नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में आज शंकरपुर ग्राम सभा में पंचायत में माया कॉलेज, तुलाज कॉलेज तथा दून पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा रूरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस कार्यक्रम के तहत शंकरपुर ग्राम में सर्वे किया गया और खेती किसानी के गुर सीखे और किसानों की समस्याओं तथा किसानों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले यंत्रों और खेती किए जाने के तरीके तथा जैविक और रासायनिक खाद तथा सिंचाई के साधन और फसलों में होने वाले नुकसान तथा फायदे के बारे में भी जानकारी हासिल की बिहार अरुणाचल प्रदेश नेपाल तथा आंध्र प्रदेश से आए छात्रों ने गांव में शैक्षिक भ्रमण कर बीएससी एग्रीकल्चर के लास्ट सेमेस्टर को पूर्ण किया । नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ने कहा की छात्र खेती की नई तकनीक की पढ़ाई करके ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी बनकर आएंगे तो उन्हें उन्नत खेती की धरातल पर जानकारी रहेगी । वि

Garhwali DJ song : केशर पंवार और अनिशा पंवार का गीत कांधी बंदूक 1 लाख व्यूज़ पार, पढे पूरी रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
AK Films का DJ सांग का कांधी बंदूक हिट हुआ । ए के फिल्म्स का धमाकेदार गढ़वाली गीत कांधी बंदूक  एक हप्ते पहले रिलीज हुआ जिसे संगीत प्रेमियों ने खूब सराया युवाओं की जुबान पर गीत के बोल बमोर खांणाकी‌ मैन धापना धरयाली दुई नाऴी बंदूक मैंन कांधी धरयाली, चढ़ गया । ए के फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गीत 1 हप्ते में ही एक लाख से ज्यादा बार देखा गया । तीन हजार से ज्यादा लोग यू ट्यूब पर लाइक कर चुके है , शुभकामना सन्देश के हजारों कमेंट सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर प्रशंसक कर चुके है । कांधी बंदूक गीत केशर पंवार और अनिशा रांगड़ ने गया शैलेन्द्र शैलू ने संगीत से सजाया है साथ ही संजय भंडारी ने गढ़वाली रैप का तड़का लगाया है । देखिए  केशर पंवार और अनिशा पंवार  कांधी बंदूक गीत Source : AK Films you tube  अन्य सम्बंधित खबरें  ◆  21 मार्च को देहरादून में उफतारा सम्मान समारोह होगा । ◆ नन्हे कलाकारों का नए अंदाज में लोकगीत झुम्पा कैल तोडा हुआ वाइरल ।।

UFTARA Update : उफतारा 11 विभूतियों को 21 मार्च को सम्मानित करेगा ।।web news।।

चित्र
21 मार्च को देहरादून में उफतारा सम्मान समारोह होगा । उफतारा विभिन्न क्षेत्र में प्रदेश की 11 विभूतियों को सम्मानित करेगा। आज विधानसभा के निकट एक होटल में उत्तराखंड फ़िल्म टेलीविजन एण्ड रेडियो एसोसिएशन ( उफतारा ) की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उफतारा सम्मान समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया । 21 मार्च को देहरादून में सम्मान समारोह होगा। जिसमें पूर्व की भाँति कला संस्कृति व जनहित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 11 विभूतियों को उफतारा सम्मान दिया जाएगा। उफतारा सम्मान समिति का मुख्य कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ संस्कृति कर्मी व उफतारा के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री को तथा गंभीर सिंह जयाड़ा को व्यवस्थापक मनोनीत किया गया। आज की बैठक में उफतारा ने सरकार से प्रदेश के आँचलिक फ़िल्म निर्माण को भी प्रोत्साहित करने की मांग की । प्रदेश फ़िल्म नीति के अनुसार फ़िल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित किया जाय जिससे उत्तराखंड की संस्कृति को फिल्मों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने वाले निर्माताओं निर्देशकों को उत्साहवर्धन हो सके ।इस अवसर पर उफतारा पदाधिकारियों को एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब (AMPC) की

स्‍थानीय उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए देहरादून में संजीवनी फेस्ट का हुआ आयोजन, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
आज संजीवनी फेस्ट में पहुंचे सीएम, शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को किया था । राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देहरादून में सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में संजीवनी फेस्ट का आयोजन किया गया। आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत संजीवनी फेस्ट पहुंचे और यहां पर लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।उत्तराखंड के विभिन्न थीम पर आधारित उत्पादों को सही प्लेटफाॅर्म मिलने से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे स्थानीय उत्पादों को अलग पहचान मिलेगी। संजीवनी फेस्ट का शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को किया था।  20-21 फरवरी 2021 को आयोजित हुआ संजीवनी फेस्ट  संजीवनी फेस्ट का आयोजन महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 20 सालों से कार्य करने वाली उत्तराखंड सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया । दो दिवसीय 20-21 फरवरी 2021को आयोजित संजीवनी फेस्ट का उद्देश्य कोरोना काल से प्रभावित ग्रामीण दस्तकारी, हस्तशिल्प, आयुर्वेदिक उत्पाद एवं अन्य

Online training : माटी संस्था ने आलू की खेती की ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया ।। Web News।।

चित्र
माटी संस्था, देहरादून की ओर से “आलू की खेती: जीविकोपार्जन का एक उत्तम विकल्प ” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन। देश को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के अवसर बढ़ाने के अपने इसी उद्देश्य को पूरा करने के क्रम में आज "माटी जैव विविधता संरक्षण और सामाजिक अनुसंधान संगठन" देहरादून, ने “आलू (सोलनम ट्यूबरोसम) की खेती जीविका उपार्जन का एक उत्तम विकल्प” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  माटी संस्था के संस्थापक वैज्ञानिक डॉ० वेद कुमार ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा । माटी संस्था के संस्थापक व वैज्ञानिक डॉ० वेद कुमार ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा की ‘यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उस अपील को ध्यान मे रखते हुए कराया गया, जिसमे उन्होने देश को “आत्मनिर्भर भारत” बनाने की बात कही थी। माटी संस्था शुरुवात से ही अनेक ऐसे सामाजिक सरोकार संबन्धित कार्य करती आई है, जिससे देश व समाज आत्मनिर्भर बने।‘ वही संस्था के सह-संस्थापक व वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपुत ने कह

चमोली आपदा : अपनों के इंतजार में बेजुबान , कई दिनों से खाना भी नहीं खाया।। Web News।।

चित्र
मालिक को तलाश में कई दिन से टनल के बाहर चक्कर लगा रहा एक बेजुबान कुत्तों को वफादार जानवर कहा जाता है। वह अपने मालिक के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यही कारण है कि लोग भी इस जानवर की सेवा भी पूरे मन से करते हैं। कई लोग तो इन्‍हें अपने परिवार का सदस्‍य तक मानते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही एक वफादार कुत्ता उत्तराखंड के चमोली में मिला जो अपने लापता मालिक की तलाश कई दिनों से कर रहा है। आलम यह है कि वो पिछले कई दिनों से उसी टनल के बाहर बैठा है, जहां प्राकृतिक आपदा ने सबसे ज्‍यादा कहर बरपाया।  इस प्राकृतिक आपदा में सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिले का रैणी गांव हुआ। वहां रहने वाले कई लोग इस हादसे में हताहत हुए हैं। इस भीड़ के कहीं एक कोने में आपदा के पहले दिन से ही अब तक एक बेजुबान बेबस और गुमसुम है। अपनों के इंतजार में इसकी आंखें टकटकी लगाए टनल और रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार देख रही हैं। अपने मालिक की गंध सूंघते हुए यह कई दिनों से टनल के बाहर खड़ा है।  कुत्ते ने अपने मालिक की याद में कई दिनों से नहीं खाया खाना ऋषि गंगा नदी में आई आपदा के बीच जहां लोग अपनों को ढूंढ रहे हैं, तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए ज

RTI Club News : आरटीआई क्लब उत्तराखंड ने मनाया बलिदान दिवस, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
आरटीआई कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद करते हुए आरटीआई क्लब उत्तराखंड ने बलिदान दिवस मनाया श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में आरटीआई क्लब उत्तराखंड द्वारा फेरूपुर हरिद्वार मैं आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश चौहान की शहादत पर उन्हें याद किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई आरटीआई कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद किया । इस अवसर पर आरटीआई क्लब उत्तराखंड ने आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और उनके द्वारा उजागर किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार से कार्यवाही करने की मांग की गयी साथ ही आरटीआई कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने तथा आरटीआई के क्षेत्र में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई जिसमें संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी मैठानी तथा संयोजक अमर सिंह धुंता तथा सचिव यज्ञ भूषण शर्मा के साथ आरटीआई एक्टिविस्ट अशोक वर्मा बीडी जोशी सुरेंद्र सिंह थापा अजय नारायण शर्मा संतराम अमर सिंह कश्यप रामेश्वर प्रसाद मिश्रा रविंदर सिंह नमिता आदि ने चर्चा में भाग लिया और आरटीआई के क्षेत्र में आ रही समस्याओं और लोक सेवकों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा दिलाने

Hillywoob Update : लोकगीत झुम्पा कैल तोडा का नया अंदाज दर्शकों को आ भा रहा है ।। web news ।।

चित्र
नन्हे कलाकारों का नए अंदाज में लोकगीत झुम्पा कैल तोडा वाइरल हुआ प्रज्ज्वल फिल्मस की लोकगीत विथ रैप सीरीज का पहला वीडियो गीत झुम्पा कैल तोडा वीडियो गीत 13 फरवरी को रिलीज हो गया है । इस वीडियो गीत को प्रज्ज्वल फिल्मस के official YouTube Channel पर रिलीज किया गया । उत्तराखंड संस्कृति के लिए समर्पित जाने माने अभिनेता व निर्देशक के रवि मंमगाई के निर्देशन व गीत-संगीत ज्योति प्रकाश पंत का है । वीडियो गीत में मास्टर आयूष मंमगाई व प्रज्वल मंमगाई ने अभिनय किया साथ ही कॉमेडी रैप व शानदार प्रस्तुति रवि मंमगाई की है । साथ ही नवीन सेमवाल इस वीडियो गीत के सह निर्देशक है । प्रज्ज्वल फिल्मस के यूट्यूब चैनल का लिंक Official YouTube Channel  गढ़वली फोक में रवि मंमगाई के रैप का तड़का झुम्पा कैल तोडा गढ़वाली लोक गीत है जिसे नए अंदाज देने के लिए रवि ममगाई ने गढ़वली कॉमेडी रैप का तड़का लगाया साथ ही इस रैप में अभिनय भी रवि मंमगाई ने कॉमेडी अंदाज में किया  जो बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति में चार चाँद लगाना का काम कर रहा है । लोकगीत को देखकर प्रशंसकों ने यू ट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स टिप्पणी की व शुभकामनाएं दी सा

पीएनबी आरसेटी द्वारा महिलाओं को बैग बनाने के प्रशिक्षण का शुभारंभ, जाने पूरी खबर ।।web news।

चित्र
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायपुर ब्लाक के ग्राम सभा स्थल की महिलाओं को देगा स्वरोजगार प्रशिक्षण रायपुर ब्लाक के ग्राम सभा स्थल के राजकीय गांधी सेवा केंद्र/ बहुउद्देश्यीय भवन में महिलाओं को पेपर कवर एनवल्प, फ़ाइल कवर एवम पेपर बैग मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका शुभारम्भ हिमांशु , डायरेक्टर ,पीएनबी आरसेटी देहरादून द्वारा किया गया । प्रशिक्षण शिविर में 8 स्वंय सहायता समूह की 27 महिला का नामांकन किया गया यह प्रशिक्षण 10 दिन तक चलेगा जिसमें बैग बनाना, सिखाया जाएगा । महिलाओं को सरकारी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दे जाएगी । महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैक लोन के बारे में बताए जाएगा साथ ही प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में बताया जाएगा । प्रशिक्षण के बार पीएनबी आरसेटी के द्वरा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा । आज के कार्यक्रम में पीएनबी आरसेट से हिमांशु, जहांगीर आलम, ग्राम प्रधान अस्थल आरती , रायपुर ब्लॉक से आफिस से ममता सेमवाल व 8 महिला स्वयं सहायता समूह की 27 महिलाएं उपस्थित रही ।

Kumbh Update : संतों ने मेलाधिकारी दीपक रावत को अपने हाथों से बनाया स्केच भेंट किया, पढे पूरी खबर ।।web news।

चित्र
महंत मोतीराम गिरी महाराज ने अपने हाथों से बनाया हुआ स्केच हरिद्वार महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को भेंट किया हरिद्वार में स्थित श्री पंचायत उदासीन बड़ा अखाड़ा, हरिहर आश्रम में बाबा कमल दास जी महाराज के सानिध्य में शिव शक्ति शनि सेवा समिति के अध्यक्ष महंत मोतीराम गिरी महाराज ने अपने हाथों से बनाया हुआ स्केच हरिद्वार महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को भेंट किया । ज्ञात हो की महंत मोतीराम जी पूर्व में भी विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव जी जैसी जानी-मानी हस्तियां के स्केच उनको भेंट करके प्रसिद्धि पा चुके है। इस दौरान महंत कमल दास महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत एक कर्मठ अधिकारी हैं। जिनके नेतृत्व में कुंभ मेला संत महापुरुषों के सानिध्य में दिव्य व भव्य रुप से संपन्न होगा। स्वामी मोतीराम ने कहा कि कुशल अधिकारियों की कार्यशैली से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होता है। मेलाधिकारी दीपक रावत के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं। यह पहला अवसर है कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान धार्मिक कलाकृतियों से पूरी धर्म नगरी को सजाया जा रहा है। जिसके द्वारा पूरे विश्व में धर्म के प्रति सकारात्मक संदेश

Good News : सामाजिक संस्थाओ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कोरोना 19 के चलते रक्त के अभाव से प्रदेश जूझ रहा है तो ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने की आवश्कता है- रमा गोयल अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन देहरादून शाखा एवं हर्षल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन देहरादून, अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इस शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं को जानकारी दी कि हर 3 माह में रक्तदान किया जा सकता है ओर इससे किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विश्वास डाबर एवं विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री रवीन्द्र कटारिया, भाजपा अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता मौजूद रहे। विश्वास डाबर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा आज के समय में कोई दान नहीं है। उन्होंने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि संस्था सदैव समाज हित के कार्यों में अग्रणी रहती है। दोनों संस्थाओं की अध्यक्ष रमा गोयल ने कहा कि उनका सदैव यह प्रयास रहा है कि संस्था समाज हित के कार्य करे। अभी जब कोरोना 19 के चलते रक्त के अभाव से प्रदेश जूझ रहा है तो ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित क

Garhwali video song : बजरंगी भैजी फेम मंमगाई ब्रदर्स का नया वीडियो गीत 13 फरवरी को होगा रिलीज, जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
प्रज्ज्वल फिल्मस के बैनर तले रिलीज होगा मास्टर आयूष मंमगाई व प्रज्वल मंमगाई का नया वीडियो गीत झुम्पा कैल तोडा Hill Tops Studio dehradun में तैयार किया गया प्रज्ज्वल फिल्मस के बैनर तले झुम्पा कैल तोडा वीडियो गीत 13 फरवरी को रिलीज होगा । गीत झुम्पा कैल तोडा की शूटिंग पूरी हो गई है । इस वीडियो गीत को प्रज्ज्वल फिल्मस के official YouTube Channel पर रिलीज किया जायेगा ।उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता व निर्देशक रवि मंमगाई ने व गीत-संगीत ज्योति प्रकाश पंत का है । वीडियो गीत में मास्टर आयूष मंमगाई व प्रज्वल मंमगाई ने अभिनय किया है । एक नजर मास्टर आयूष मंमगाई के अभिनय व गायकी के सफर पर उत्तराखंड के उभरते कलाकार मास्टर आयूष मंमगाई वीडियो गीत के मुख्य गायक है जिन्होंने फिल्म मेजर निराला, विदै, खैरी का दिन, माधो सिंह भंडारी, बजरंगी भैजी, गब्बर ऐगी रे, में अपने अभिनय की छाप उत्तराखंड के दर्शकों पर छोड़ चुके हैं यह उनका दूसरा गीत है इससे पहले भी उनका एक गीत तू लगदी एटमबम भी लोगों को खूब पसंद आया था । प्रज्ज्वल फिल्मस के यूट्यूब चैनल का लिंक official YouTube Channel   गढ़वली फोक में दिखेगी मंमगाई भाइयो

Blood donation camp : कल रविवार अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन , पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं हर्षल फाउंडेशन का कल रविवार रक्तदान शिविर का आयोजन कोरोना महामारी के चलते बल्ड की हो रही कमी को दूर करने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं  हर्षल फाउंडेशन  के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार 7 फरवरी 2021 को अग्रवाल धर्मशाला, गांधी रोड पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा । कोरॉना काल में मरीजों के इलाज के लिए रक्त की आवश्यकता अत्यंत बढ़ गई है ओर देहरादून के ब्लड बैंको में रक्त के भंडार में काफी कमी आई है। ऐसे समय में इस तरह के शिविर अत्यंत आवश्यक ओर जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं -  डॉ रमा गोयल, अध्यक्ष रक्तदाताओं को इन बातों का रखें विशेष ध्यान रखना चाहिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय  द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों के अनुसार रक्तदाताओं के लिए कुछ जरुरी योग्यताएं निर्धारित किए गए हैं। इनके विषय में पर्याप्त जानकारी इच्छुक रक्तदाताओं के लिए लाभप्रद साबित हो सकती है । ◆18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं । ◆45 किलोग्राम वजन के लोग 350 मिलीलीटर एवं 5

Woman Self employment : महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए GKVUS संस्था चलायेगी प्रशिक्षण कार्यक्रम , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति का महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने उमेदपुर में आज 2 महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार एवं आर्थिकी से जोड़ने के लिए विषय पर चर्चा की गयी, बैठक में लगभग 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया । महिला समूह से जुड़ी बीपीएल एवं मनरेगा कार्ड धारक सदस्यों को पंजाब नेशनल बैंक व RCTE के सहयोग गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति से धूपबत्ती, अगरबत्ती, मोमबत्ती, पेपर बैग, जुट बैग आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा , साथ ही प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी । साथ ही महिलाओं को अन्य योजनाओं से जोड़कर आर्थिकी बढ़ाने का कार्य किया जायेगा । संस्था से जुड़ी अन्य खबरें Good news : मशरूम से महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने का GKVUS संस्था का प्रयास 

World Wetland Day : माटी संस्था व भारतीय प्राणी सर्वेक्षण देहारादून ने “पक्षी विहार दर्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया ।। web news ।।

चित्र
विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर माटी संस्था व भारतीय प्राणी सर्वेक्षण देहारादून के संयुक्त प्रयास से “पक्षी विहार दर्शन” कार्यक्रम का आयोजन । 2 फरवरी को “विश्व आर्द्रभूमि दिवस” (World Wetland Day) मनाया जाता है । इस वर्ष “विश्व आर्द्रभूमि दिवस” की थीम “आर्द्रभूमि (वेटलेंड) और जीवन” निर्धारित की गयी है। यह दिन वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने, उसे बढ़ावा देने तथा सम्पूर्ण मानव जाति के लिये आर्द्रभूमि (वेटलैंड) की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताने के लिए आयोजित किया जाता है। वेटलैंड का मतलब होता है नमी या दलदली क्षेत्र अथवा पानी से संतृप्त भूभाग से है। आर्द्रभूमि वह क्षेत्र है जो सालभर आंशिक रूप से या पूर्णतः जल से भरा रहता है। भारत में वेटलैंड ठंडे और शुष्क इलाकों से लेकर मध्य भारत के कटिबंधीय मानसूनी इलाकों और दक्षिण के नमी वाले इलाकों तक फैली हुई है। वेटलैंड के बहुत से लाभ है। जैविक रूप से विविध पारिस्थितिक तंत्र जो कई प्रजातियों के लिए आवास प्रदान करना, तूफान और बाढ़ के खिलाफ तट पर बफ़र्स के रूप में सेवा करना, पानी की गुणवत्ता में सुधार करने, बाढ़ के पानी को स्टोर करने

युवा दिवस विशेष : उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना में भर्ती रैली , जाने पूरी ख़बर ।।web news।।

चित्र
21 जनवरी 2021 से होंगे भारतीय वायु सेना में भर्ती रैली के लिए आवेदन उत्तराखंड के नौजवानों के लिए वायु सेना में शामिल होने का मौका आने वाला है भारतीय वायु सेना ग्रुप ‘X ’और ग्रुप ’Y’ ट्रेड्स में एयरमेन के पदों पर भर्ती निकालने जा रही है जिसके लिए आवेदन करने की तिथि 22 जनवरी से 7 फरबरी 2021 रखी गई है । आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है। यानि उसका जन्म 16 जनवरी 2001 और 29 दिसंबर 2004 के बीच होना चाहिए ।  ग्रुप ‘वाई’ मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड –विषय अंग्रेजी ( 50%) और किसी भी विषय में रसायन विज्ञान,भौतिकी और जीव विज्ञान में लगभग 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिट उत्तीर्ण हो व ग्रुप –X में एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर –अंग्रेजी भौतिक,और गणित के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व इसी के साथ साथ अगर इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में लगभग तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो। परीक्षा की तिथि 18 अप्रैल से 22 अप्रैल है । आवेदन के लिए ऑनलाइन व अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर सम्पर्क किया जा सकता है । https://airmenselection.cdac.in/CASB/

धाद की नई कार्यकारिणी, लोकेश नवानी अध्यक्ष वतन्मय ममगाईं महासचिव चुने गए , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
धाद की द्विवर्षिय आम सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी जगमोहन सिंह रावत ने नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद नई कार्यकारिणी ( 2021-23) की घोषणा की जिसमें लोकेश नवानि अध्यक्ष , तन्मय ममगाईं महासचिव  ,डी सी नौटियाल, प्रशस्त भारत नौटियाल,माधुरी रावत, सुनील भट्ट , उपाध्यक्ष, बिरेश, साकेत रावत, शांति प्रकाश जिज्ञासु, रविन्द्र नेगी संयुक्त सचिव,विनोद कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए ।  धाद के अध्यक्ष लोकेश नवानी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य  में कहा धाद का वर्तमान दौर एक संक्रमण काल है। अब तक यह बिना किसी बड़े सिस्टम के सिर्फ आपसी समझ, परस्पर विश्वास, सहयोग और प्रेम पर चलने वाला संगठन है। परंतु आगे आने वाले वर्षों में इसे एक अधिक व्यापक, अधिक गहरी समझ तथा ज्यादा क्रेडिबल संगठन के रूप में खुद को ढालना होगा ताकि धाद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सके -  लोकेश नवानी , अध्यक्ष ,धाद केंद्रीय कार्यक्रम के लिए भी पदाधिकारी का मनोनयन किया गया। कोना कक्षा का कार्यक्रम के गणेश चंद्र उनियाल केंद्रीय संयोजक व राजीव पांथरी सचिव चुने गए ,केदारनाथ श