संदेश

Garhwali song : 6 दिन में 1 मिनियन व्यूज "क्वी त बात होली", जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
नेगी दा सदानी यनि गीत गा , एक विशेष रिपोर्ट के साथ गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी का धन्यवाद सन्देश "क्वी त् बात होलि " वीडियो गीत 6 दिन में ही 10 लाख व्यूज पार हो गया है साथ ही वीडयोकोरोना काल में डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोगिता सामने आई है लोगों ने अपनी राचात्मकता डिजिटाइजेशन के काल मे खूब दिखायी 2020 के जाते जाते उत्तखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा लिखी और उनके मधुर कंठ से निकले सुरेले सजीले संगीत ने उत्तराखण्डियों का दिल जीत लिया उनके वीडियो गीत "क्वी त् बात होलि " की चर्चा डिजिटल प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर रिजिल होने से पहले ही सोशल मीडिया और खासकर फेसबुक पर खूब हुई , पोस्टर, बैनर , शुभकामना सन्देशों की बौछार देखने को मिली जो अभी तक निरंतर जारी है , वीडियो के कम समय में ही 10 लाख पार होने से उत्त्साहित प्रशंसक जल्दी ही 10 मिलियन क्लब यानी 1 करोड़ व्यूज की बात कर रहे है । क्वी त् बात होलि, वीडियो गीत का यू ट्यूब लिंक https://youtu.be/S-Q8YOdkaIA 10 लाख ब्यूज देख गायक लेखक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा दगड्यों नमस्कार आपलोग मेरा नया गीत "क्वी त बा

Health camp : हैस्को के स्वाथ्य शिविर में ग्रामीणों की निशुल्क जांच की गयी, जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
निःशुल्क स्वाथ्य शिविर में 150 से ज्यादा ग्रमीणों का हेल्थ चेकअप किया गया आज हैस्को संस्था ने नागथात में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन की देहरादून यूनिट के चिकित्सकों ने निःशुल्क सेवाएं दी, शिविर में नागथात क्षेत्र के लगभग 15 गावँ के 150 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया , जिसमें बीपी , शुगर आदि की जांच भी की गयी । शिविर में प्रारंभिक जांच उपरांत आवश्यकतानुसार दवाइयां निःशुल्क दी गयी ।  हम नागथत क्षेत्र में स्वरोजगार, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण , बच्चों के पोषण एवं विकास, कृषि विकास से जुड़े कार्यकर्मो के साथ साथ अन्य कार्यक्रम चला रहे है जिससे लोगों के साथ जुड़ाव हो गया है इसलिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हमने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया - डॉ किरण नेगी , सीनियर वैज्ञानिक, हैस्को कोरोनकाल में चिकित्सीय गतिविधियों से ग्रामीणों में उत्सुकता रही क्योंकि दूरस्थ क्षेत्र में कोरोनकाल चिकित्सा व्यस्था प्रभावित हुई । हैस्को के कार्यकर्ताओं ने शिविर में अधिक से अधिक ग्रमीणों को लाभ पहुं

Hesco update : डॉ0 जोशी ने केबीसी में 25 लाख के साथ जीता देशवासियों का दिल ,जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
पर्यावरणविद डॉ0 जोशी ने केबीसी में जीती 25 लाख की धनराशि शुक्रवार रात नौ बजे सोनी टीवी के बहुचर्चित शो केबीसी कर्मवीर के स्पेशल एपिसोड में हैस्को के संस्थापक पर्यावरणविद डॉ0 अनिल प्रकाश जोशी ने केबीसी में 25 लाख जीते। कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन को दी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी साथ ही उनके सवालों का जवाब दिया। केबीसी कर्मवीर शो के तहत उनके साथ फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने में जोशी की मदद की। उत्तराखंड की ओर से सामाजिक क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने केबीसी में पहुंचकर 25 लाख रुपए की धनराशि जीती। जब अमिताभ बच्चन उनसे सवाल पूछ रहे थे तो बीच-बीच में उनकी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ले रहे थे। वे ज्यादा धनराशि जीत सकते थे, लेकिन समय पूरा हो जाने के कारण वह 25 लाख रुपए ही जीत सके।  डॉ अनिल प्रकाश जोशी हैस्को संस्था के संस्थापक है संस्था के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वरोजगार पर उत्तराखंड में काम कर रहे हैं। उनका इस क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है। केबीसी की श

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 620, जाने आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 620 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84689 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 620 नये कोरोना के केस आये ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 84689 में से 76223 ठीक हो चुके है अब 6062 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 496, आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 496 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83502 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 496 नये कोरोना के केस आये ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 83502 में से 75049 ठीक हो चुके है अब 6089 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

Good news : मशरूम से महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने का GKVUS संस्था का प्रयास , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
GKVUS संस्था ने महिला स्वयं सहायता समूहों को मशरूम प्रशिक्षण दिया । सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान  समिति, उम्मेदपुर ने महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान महिला स्वरोजगार एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आज ठाकुरपुर मिलन केंद्र में उमेदपुर व ठाकुरपुर की तीन महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 30 महिला सदस्यों को बटन मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया । मशरुम कंपोस्ट केन्द्र, शंकरपुर से आये प्रशिक्षक मनबहादुर थापा ने महिलाओं को मशरूम की खेती करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 1 कुंटल कम्पोस्ट खाद से बटन मशरूम बनाने के बारे में प्रैक्टिकल करके भी बताया गया । साथ ही मशरूम की खेती से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी गयी । मशरूम प्रशिक्षण के प्रतिभागी ◆संकल्प महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य ◆गणपति महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य ◆आस्था महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य बटन मशरूम की खेती पॉइंट टू पॉइंट  मशरूम प्रशिक्षण में खाद(कम्पोस्ट) तैयार करना, बीजाई (स्पानिंग)करना ,बीजित खाद के थैले भरना व कमरे में रखना, केसिंग मिश्रण तैयार करना व केसिंग पर

International mountain day : : यूसर्क ने वेबिनार के माध्यम से दिया हिमालयी जैवविविधता संरक्षण का संदेश , पढे पूरी खबर ।।web News।।

चित्र
अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर यूसर्क ने ‘पर्वतीय जैवविविधता’ विषय पर वेबीनार का आयोजन  उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) ने आज ‘अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस’ के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये यूसर्क के निदेशक प्रो0 एम.पी.एस. बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष ‘अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस’ को ‘पर्वतीय जैवविविधता’ विषयक थीम को लेकर मनाया जा रहा है। प्रो0 बिष्ट ने हिमालयी जैवविविधता के संरक्षण हेतु सभी युवाओं को आगे आ कर कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि यूसर्क द्वारा विज्ञान शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक कार्य को किया जा रहा है। राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार कीे महत्वपूर्ण परियोजना जैसे कि जलशक्ति मिशन, स्वच्छता अभियान, जलसा्रेत पुर्नजीविकरण तथा अन्य पर्यावरण एवं विज्ञान से सम्बन्धित कार्यक्रमों का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने के लिये यूसर्क कार्य करेगा। उन्होंने कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जनपदों से जुड़े छात्र-छात्राओं को शोध एवं अनुसंधान के माध्यम से उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों में विद्यमान पलायन, पर्यावरण, कृषि,

खबर अभी अभी : संसद के नए भवन का शिलान्यास PM मोदी ने किया भूमि पूजन ।।web news।।

चित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन की नींव रखी नए संसद भवन के निर्माण के लिए आज शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया , इंडिया गेट के पास सेंट्रल विस्टा कार्यक्रम के तहत बन रहे नए भवन का शिलान्यास किया , संसद का यह नया भवन 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले 13.4 किमी लंबे राजपथ पर पड़ने वाले सरकारी भवनों के पुनर्निमाण या फिर पुनर्उद्धार किया जाना है। जाने नये संसद भवन के बारे में  ◆ सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही यह चार मंजिला बिल्डिंग 64,500 वर्ग मीटर में फैली होगी और इसे बनाने में कुल 971 करोड़ का खर्च आएगा । ◆ संभावना है कि इसका निर्माण कार्य अगस्त, 2022 यानी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक पूरा कर लिया जएगा । ◆ प्रस्तावित संसद भवन में लोकसभा सदन में कुल 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी, वहीं संयुक्त सत्र में इसे 1224 सदस्यों तक बढ़ाने का विकल्प भी रखा जाएगा । राज्यसभा के सदन में कुल 384 सदस्य बैठ सकेंगे और भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसमें भी जगह बढ़ाने का विकल्प रखा जाएगा। ◆ संसद के ह

कैंट विधायक हरबंस कपूर की टीम ने जे पी नड्डा का किया जोएदार स्वागत , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कार्यकर्ता और हम पार्टी के आवरण हैं, हमारा आचार और विचार सही होना चाहिए - जे पी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन पर कैंट विधयाक हरबंस कपूर उनका स्वगात के लिए कैंट विधानसभा क्षेत्र के अपने समर्थकों के साथ द्वारिका स्टोर के नजदीक पहुंचे । भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन से उत्साहित दिखे । विधयाक हरबंस कपूर के साथ किसान मोर्चा , महिला मोर्चा कैंट क्षेत्र के पार्षद अन्य संगठनों के सदस्य एवं पदाधिकारी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत समारोह में पहुँच कर जोश एवं उत्साह में रहे । किसान मोर्चा की टीम टैक्टर , ट्राली, हल गन्ना पराली के साथ पहुँची , कार्यकर्ता भगवा टोपी , पार्टी का पटका , झंडे डंडे के साथ हाथों में गुब्बारे लिए सड़क किनारे खड़े रहे साथ ही पंजाबी व देशभक्ति गीतों में झूमकर अपनी खुशी का इजहार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का देहरादून में स्वागत किया । कैंट विधान सभा क्षेत्र से स्वागत समारोह में उपथित रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में कैंट विधान सभा क्षेत्र से विधायक हरबंस कपूर , राजेश का

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 355, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 355 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72997 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 355 नये कोरोना के केस आये ◆204 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 72997 में से 66464 ठीक हो चुके है अब 4682 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-14 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-06 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 24 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 06 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-1 28 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-28 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-24 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-39 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -51 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-03 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-09 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 18 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-05

Positive Web : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की बेटी ने सगाई में पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश , पढे खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड विधना सभा अध्यक्ष की बेटी की यादगारपूर्ण सगाई की विशेष रिपोर्ट उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की पुत्री निमिका अग्रवाल का सगाई समारोह आज देहरादून में संपन्न हुआ। समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल, देशभर के विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री ,सांसद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायक आदि शामिल हुए। सभी आतिथियों ने नवदंपति को अपना आशीर्वाद लिया । कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की सुपुत्री के सगाई समारोह में सीमित अतिथियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी अतिथि सेनीटाइज होकर समारोह स्थल पर पहुंचे।  विधान सभा अध्यक्ष की बेटी ने सगाई में निभाई पर्यावरण संरक्षण की रस्म सगाई को यादगार और संदेश पूर्ण बनाने के लिए नव दम्पति ने परिसर में पौधारोपण किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हमेशा पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहते है समय समय पर पर्यावरण के प्रति आम नागरिक की जिम्मेदारी निभाने के संदेश देते रहते है उनका मानना है कि हर धार्मिक अनुष्ठान एवं पावन पर्व के अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 512, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 512 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70205 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 512 नये कोरोना के केस आये ◆204 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 70205 में से 64939 ठीक हो चुके है अब 4051 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-16 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-14 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 45 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 12 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 204 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-39 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-43 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-38 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -27 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-20 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-23 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 22 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-12 ।

Good news : जानकी सेतु जनता को समर्पित , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज टिहरी गढ़वाल से पौड़ी को जोड़ने जानकी सेतु का उद्घाटन किया।  पिछले कई सालों से जिस पुल के बनने का लोग इंतजार कर रहे थे, उस जानकी सेतु को आज मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने जनता को समर्पित किया। आपको बता दें कि जानकी पुल की कुल लंबाई 346 मीटर है जबकि इसकी चैड़ाई 3 दशमलव 9 मीटर है। पुल को तीन भागों में बांटा गया है। बीच का भाग लोगों की पैदल आवाजाही के लिए रखा गया है। इसके अलावा दोनों किनारों से एक ओर से दोपहिया वाहनों के आने और जाने के लिए व्यवस्था की गई है।  मुनी की रेती में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने साढ़े तीन सालों में ढाई सौ से अधिक पुल बनाने का रिकाॅर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत बीन नदी पर बनने वाले बजरंग सेतु की भी स्वीकृतियां हो चुकी हैं और यह सेतु अपने आप में अभिनव कला वाला होगा। दरअसल, यह ग्लास का पुल बनेगा जो पूरी तरह से पारदर्शी होगा। जानकी सेतु से लाखों लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री जी ने जानकी सेतु के लोकार्पण की सभी को शुभकामनाएं दी।

नयी पहल : शिवराज सरकार का फैसला मध्य प्रदेश में गौ कैबिनेट ,जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
शिवराज सरकार ने गायों की देखभाल के लिए गौ कैबिनेट गठित किया है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अनोखी पहल करते हुए , गौ वंश की सुरक्षा , संबर्द्धन के लिए गौ कैबिनेट की घोषणा कर ही है । मध्यप्रदेश में गाय बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इसे लेकर राजनीति होती रहती है। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर गाय को लेकर राजनीतिक हमले करते रहते हैं। गौ कैबिनेट गठित कर मध्य प्रदेश सरकार ने एक नयी पहल की शुरुआत कर दी साथ ही इसे सुरक्षा और उनकी बेहतर देखरेख के लिए राज्य सरकार ने अहम फैसला माना जा रहा है ।  गौ कैबिनेट के सदस्य एवं पदाधिकारी शिवराज सरकार के गायों की देखभाल के लिए गठित  गौ कैबिनेट  के अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे और सदस्य गृह, पशुपालन, कृषि, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्रियों को बनाया गया है। सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग को होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में गोध सरंक्षण और संवर्धन के लिए गौ कैबिनेट गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास,

कैबिनेट के फैसले : उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
आज बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उत्तराखंड कैबिनेट में आज तेरा प्रस्ताव लाए गए जिसमें से तीन प्रस्ताव वापस किए गए हैं जबकि 11 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। कैबिनेट की बैठक में विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई है।  ◆ ई ऑफिस के बारे में चर्चा की गई है सभी सरकारी डिपार्टमेंट भविष्य में भी ई ऑफिस के रूप में काम करेंगे इसको लेकर भी आज कैबिनेट में चर्चा हुई है। इसको लेकर कैबिनेट में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया जिसमें सभी मंत्रियों ने भी ऑफिस के तहत होने वाले कामों को देखा। ◆आवास नीति 2018 में संशोधन किया गया है इस नियमावली में कुछ बिंदुओं को जोड़ा गया है इसमें ईडब्ल्यूएस में बनने वाले मकानों के मानक भी बदल दिए गए हैं ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। ◆मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी हुआ है इसमें अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सदस्य लॉ सेक्रेट्री भी सदस्य होंगे महिलाओं को भूमिधरी का अधिकार कैसे मिल सकेगा इस पर कमेटी बनाई गई है यह कमेटी अगली कैबिनेट में अपनी रिपोर्ट को पेश करेगी। ◆श्रम विभाग को लेकर भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ज

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 429, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 429 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68887 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 429 नये कोरोना के केस आये ◆142 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 68887 में से 62995 ठीक हो चुके है अब 4575 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट  अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-22 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-14 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 17 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-8 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 142 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-18 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-52 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-23 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -35 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-36 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-31

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 213, ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 328 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68215 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 213 नये कोरोना के केस आये ◆97 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 68215 में से 61950 ठीक हो चुके है अब 4575 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

CM update : योगी आदित्यनाथ जी का देवभूमि उत्तराखंड में दो दिवसीय प्रवास , जाने पूरी जानकारी ।।web news।।

चित्र
योगी आदित्यनाथ देहरादून पहुंचे , त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया स्वागत उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केदारनाथ के दर्शन एवं पूजन करेंगे। कल सुबह दोनों मुख्यमंत्री, केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरीनाथ मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी इस प्रवास के समय योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जायेगा।  देवभूमि उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के मध्य श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा का विचार अलौकिक सुख की अनुभूति प्रदान कर रहा है।  देवाधिदेव महादेव के धाम पर उनके दर्शन का सौभाग्य मिलना उन्हीं की कृपा का प्रतीक है।भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उतर प्रदेश उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्

Pahadi product : दिवाली के त्यौहार में देश विदेश घूम रही है जुन्याली, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड की पहली पहली म्यूजिकल डाल जुन्याली बन रही दिवाली का आकर्षक उपहार अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग- 4 अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग- 1 अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग- 2 अबकी दीवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली भाग -3 कोरोना काल में बहुत सारे बदलाव आये, खासकर चाइना के प्रोडक्ट के बहिष्कार का जन आंदोलन बन गया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आत्मनिर्भर भारत का नारा देकर भारत के अर्थतंत्र को मजबूत करने व कोरोना काल में हुए आर्थिकी बदहाली को बदलने का सफल प्रयास किया जो हमारे आस पास दिख रहा है। स्वदेशी उत्पादों की ओर लोगों के ध्यानाकर्षण से अच्छे उपटादों को लोग हाथों हाथ ले रहे है , अबकी दिवाली पहाड़ी प्रोडक्ट वाली सीरीज में वेब न्यूज़ में उत्तखण्ड के गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों के बारे में आपको जानकारी दे रहे है इसी कढ़ी में उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिकल डाल की बात कर रहे है जिसको ऑनलाईन उत्तराखण्ड में ही नही देश विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखण्डी  भी ऑर्डर कर रहे है । जुन्याली उच्च गुणवत्ता ,पहाड़ी गीत संगीत एवं पहाड़ी रूप रंग वाली गुड़िया है जो बच्चों बड़ों सबको आकर्षित क

Project Muskan : napsr की जरूरतमंदों के साथ खुशियों की दीपावली , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
दो दिन चलेगा NAPSR का दीपावली के अवसर पर खुशियों "प्रोजेक्ट मुस्कान" नैशनल एसोसिएशन फ़ॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR ) ने  देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं व समाज सेवियों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया जिसमे विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमन्दों को मिट्टी के दिये, मिठाई, कपड़े, तेल, फल इत्यादि वितरित की गयी । इस बार एसोसिएशन ने पदधिकायों ने दी दिन प्रोजेक्ट मुस्कान चलाने का निर्णय लिया जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक खुशियां बांटी जा सके । आपको बताते चले पिछले कई सालों से प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जा रहा है । जाने खुशियों के प्रोजेक्ट मुस्कान  NAPSR एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि एनएपीएसआर द्वारा पिछले पाँच वर्षों से उन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जाता है जो कि धन के अभाव मे त्योहारों पर कुछ भी खरीदने मे अक्षम होते हैं और जिस कारण उनके बच्चों को निराश और उदास होना पड़ता है मासूम बच्चे उदास न रहें और धन के अभाव उनके चेहरे की मुस्कान न छूट जाए इसलिए एनएपीएसआर द्वारा उन मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ल