संदेश

Good news : बॉयोटैक किसान परियोजना के अंतर्गत हैस्को संस्था द्वारा उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया गया , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
बॉयोटैक किसान परियोजना के अंतर्गत हैस्को संस्था द्वारा किसानों को एक दिवसीय धान की खेती का प्रशिक्षण दिया गया। डी बी टी दिल्ली के सहयोग से बॉयोटैक किसान परियोजना के अंतर्गत हरिद्वार जिले के चमरिया गांव में हैस्को संस्था द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लगभग सभी किसानों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत किसानों को प्रभावशील ढंग से किसानी कार्य करने के लिए तकनीकी जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान भी परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। किसानों को धान उन्नत किस्म के जानकारी के साथ ही किसानों को एकीकृत कृषि प्रणाली जैसे फसल उत्पादन के साथ बागवानी एवं मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। हेडलाइन्स ◆ प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय एडवांस राइस कल्टीवेशन और पॉली हाउस प्रोडक्शन का अभ्यास विषय पर रहा। ◆50 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया । ◆प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 सत्रों के माध्यम से पूरा हुआ । ◆किसानों को धान उन्नत किस्म के जानकारी दी गयी। कोरोना काल मे परियोज

Dehradun news : जिला टास्क फोर्स ने सहसनपुर चौक से 4 बच्चों को रेस्क्यू किया, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
जिला टास्क फ़ोर्स ने 4 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त किया। जिला टास्क फोर्स ने आज सहारनपुर चौक के आसपास के क्षेत्र में बाल मजदूरी करते पाए गए 4 बच्चों को रेस्क्यू करने में सफल हुई । रेस्क्यू चाइल्ड लाईन, आसरा ट्रस्ट , बचपन बचाओं आंदोलन, मैक एनजीओ , समर्पण संस्था , एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्यों के द्वारा किया गया । रेस्क्यू किये गए बच्चों में से एक कि उम्र 10 वर्ष व 3 की 14 वर्ष से अधिक पायी गयी । 1 बच्चा नेपाल, व अन्य उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के है ।सभी बच्चों को आगे की कार्यवाही के लिए CWC के समक्ष पेश किया गया ,रेस्क्यू टीम द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बाल मजदूरी करा रहे एक बच्चे के मालिक पर मुकदमा भी कराया गया इस दौरान व्यापर मंडल द्वारा हंगामा किया गया व दबाब बनाने की कोशिश की गई। जिला टास्क फोर्स की आज रेस्क्यू करने वाली टीम के सदस्य ◆एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से धर्मेन्द्र कुमार ◆बचाओ आंदोलन से श्री सुरेश उनियाल, संदीप पंत ◆मैक संस्था से जहांगीर आलम, ◆चाइल्ड लाइन से जसबीर रावत ◆ समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा ◆ आसरा ट्रस्ट से राखी वर्मा

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 8552 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 298 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 298 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8552 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 8552 में से 5427 ठीक हो चुके है अब 2989 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 05 बागेश्वर में 21 चमोली में 09 चंपावत में 00 देहरादून में 68 हरिद्वार में 38 नैनीताल में 33 पौड़ी गढ़वाल में 02 पिथौरागढ़ में 02 रुद्रप्रयाग में 00 टिहरी गढ़वाल में 30 ऊधम सिंह नगर में 56 उत्तरकाशी में 34 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 322 बागेश्वर में 155 चमोली में 110 चंपावत में 136 देहरादून में 1938 हरिद्वार में 1668 नैनीताल में 1372 पौड़ी गढ़वाल में 239 पिथौरागढ़ में 184 रुद्रप्रयाग में 87 टिहरी गढ़वाल में 560 ऊधम सिंह नगर में 1448 उत्तरकाशी में 333

Ram Mandir : अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया ,समूचा उत्तराखंड उल्लास में डूब गया, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया आज अयोध्या में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया और राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी, तो मानो जनमानस त्रेतायुग से जुड़ गया। पूरी दुनिया इन ऐतिहासिक पलों की साक्षी बनी, जब करोड़ों भारतीयों की राम मंदिर निर्माण की इच्छा फलीभूत हुई। मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरूआत की गई और फिर प्रधानमंत्री के हाथों आधारशिला रखे जाने के साथ ही मंदिर निर्माण का विधिवत आरंभ हो गया। भूमि पूजन समारोह में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। शिलान्यास से पूर्व प्रधानमंत्री हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी रोपा। भूमि पूजन के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मन्दिर को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए विश्वभर के सभी रामभक्तों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश भावुक है क्योंकि सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है। करोड़ों लोगों को तो यह विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि उनका सपना साकार हो रहा है। राम मंदिर

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 8008 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 208 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 208 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8008 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 8008 में से 4847 ठीक हो चुके है अब 3028 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या ऊधम सिंह नगर में 63 देहरादून में 48 पिथौरागढ़ में 32 हरिद्वार में 23 नैनीताल में 10 चंपावत में 10 उत्तरकाशी में 08 पौड़ी गढ़वाल में 06 टिहरी गढ़वाल में 03 अल्मोड़ा में 03 चमोली में 01 रुद्रप्रयाग में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 315 बागेश्वर में 133 चमोली में 98 चंपावत में 135 देहरादून में 1823 हरिद्वार में 1610 नैनीताल में 1289 पौड़ी गढ़वाल में 228 पिथौरागढ़ में 182 रुद्रप्रयाग में 81 टिहरी गढ़वाल में 525 ऊधम सिंह नगर में 1356 उत्तरकाशी में 233 यह भी पढ़ें -  Plantation : हैस्को संस्था ने नागथात क्षेत्र के 10 गावं में समूहो

Plantation : हैस्को संस्था ने नागथात क्षेत्र के 10 गावं में समूहों के माध्यम से बड़े स्तर पर किया पौधारोपण , ।।web news।।

चित्र
हैस्को संस्था ने नागथात में लगवाये 500 से अधिक नींबू के पौधे । जुलाई-अगस्त माह में हौस्को संस्था द्वारा नागथात क्षेत्र के 10 गांवों में समूहों के माध्यम से बड़े पैमाने में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे बच्चे ,युवा एवं महिलाओं ने उत्साह दिखाया । इस बरसात 500 से अधिक निम्बू के पौधे लगाए गए । नागथात क्षेत्र के इन गांव में किया गया पौधारोपण लाछां, सिल्ला , द्विना, बिसोई, खुन्ना, अलमान,रखटाड, क्वासा, काण्डोई, मैसासा गांव में जुलाई अगस्त के माह में संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया । बच्चों व युवाओं ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया । Bmz और TDH के सहयोग से हैस्को द्वारा ग्रामीण विकास के लिए परियोजना चलाई जा रही जिसके अंतर्गत महिला, युवाओ एवं बच्चों के समूहों का गठन किया गया । बच्चों के समूह में बाल अधिकारों के साथ साथ पर्यावरणीय अधिकार भी खेल खेल में बताये जाते है । साथ ही कुछ अन्य गतिविधियों से भी बाल मन को प्रकृति से जोड़ने का कार्य किया जाता है । इस बरतसात के मौसम में बच्चों ने अपने घर के आस पास व खेतों में पौधे रोपे साथ उनकी देखभाल करने की ज़िमेदारी भी समूह के सभी सदस्यों ने ल

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7800 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 207 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 207 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 में से 4538 ठीक हो चुके है अब 3134 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 101 नैनीताल में 47 देहरादून में 38 पौड़ी गढ़वाल में 06 अल्मोड़ा में 05 उत्तरकाशी में 05 चंपावत में 02 रुद्रप्रयाग में 01 टिहरी गढ़वाल में 01 ऊधम सिंह नगर में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 312 बागेश्वर में 133 चमोली में 97 चंपावत में 125 देहरादून में 1775 हरिद्वार में 1587 नैनीताल में 1279 पौड़ी गढ़वाल में 222 पिथौरागढ़ में 150 रुद्रप्रयाग में 80 टिहरी गढ़वाल में 522 ऊधम सिंह नगर में 1293 उत्तरकाशी में 225 यह भी पढ़े - रक्षाबंधन पर्व की रही प्रदेश में घूम ।

Rakshabandhan : राज्य में धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार , पढे विशेष रिपोर्ट ।।web nesw।।

चित्र
रक्षाबंधन पर्व की रही प्रदेश में घूम । राज्य में आज भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर सरकार द्वारा राज्य की करीब 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को राखी के त्यौहार पर एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि का तोहफा दिया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सम्मान निधि की घोषणा की। इससे पहले भी राज्यभर की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना की मुश्किल घड़ी में फ्रंट लाइन वर्कर का काम कर रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर अपना दायित्व निभा रही हैं। रक्षाबंधन पर इस बार भी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अपनी राखियां भेजी हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किशोरियों के लिए सरकार सेनेटरी नेपकिन योजना लेकर आ रही है। रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। बदरीनाथ, केदारनाथ, जागेश्

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7593 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 146 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 146 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7593 में से 4437 ठीक हो चुके है अब 3032 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या देहरादून में 51 नैनीताल में 33 हरिद्वार में 28 उत्तरकाशी में 12 ऊधम सिंह नगर में 10 चमोली में 05 पौड़ी गढ़वाल में 02 रुद्रप्रयाग में 02 टिहरी गढ़वाल में 02 अल्मोड़ा में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 307 बागेश्वर में 133 चमोली में 97 चंपावत में 123 देहरादून में 1737 हरिद्वार में 1485 नैनीताल में 1232 पौड़ी गढ़वाल में 216 पिथौरागढ़ में 150 रुद्रप्रयाग में 79 टिहरी गढ़वाल में 521 ऊधम सिंह नगर में 1292 उत्तरकाशी में 220 यह भी पढे- उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिक ल डॉल जुन्याली बन रही है बच्चों की सहेली के साथ साथ संस्कृति की टीचर

Corona Update : देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटीव , ।।web news।।

चित्र
आज देश के गृह मंत्री कोरोना पॉजिटीव हुए खुद ट्वीट कर दी जानकारी नई दिल्ली ।। देश में जारी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है , कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं । अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी अमित शाह ने ट्वीट किया, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.  मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 853 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या  37,364 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65.43 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.81 प्रतिशत हो गया है ।

Junyali : उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली , जाने जुन्याली की पूरी कहानी ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड की पहली म्यूजिकल डॉल जुन्याली बन रही है बच्चों की सहेली के साथ साथ संस्कृति की टीचर वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड, उत्तराखण्ड की देव संस्कृति के लिए कार्य करने वाले कर्मवीरों को विशेष महत्व देने का कार्य हमेशा से कर रहा है इसी कड़ी में आज हम आपको जुन्याली की जन्म कहानी व संस्कृति व रोज़गार में रिवर्स पलायन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे । यही विशेष आलेख जुन्याली को हम सबके बीच लाने वाले दीप नेगी से बातचीत पर आधारित है । प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुँची जुन्याली जुन्याली की जन्म की कहानी दीप नेगी बताते है जुन्याली का विचारों में जन्म लॉन्च होने से लगभग 9 महीने पहले बच्चों के बर्थ डे मिलने वाले गिफ्ट में इंग्लिश और अरेबिक गाने बजने वाली डाल को देखकर हुआ । उसके बाद दीप नेगी , पंकज व अक्की अधिकारी ने रिसर्च की औऱ उत्तराखण्ड की संस्कृति का बच्चों के मन मे बीज बोले वाली जुन्याली गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के कर कमलों से 6 अक्तूबर को देहरादून में लॉन्च किया गया । गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जुन्याली लॉन्च करते

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7447 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 264 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 264 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 में से 4330 ठीक हो चुके है अब 2996 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या नैनीताल में 95 हरिद्वार में 42 ऊधम सिंह नगर में 30 बागेश्वर में 31 देहरादून में 27 उत्तरकाशी में 17 पिथौरागढ़ में 07 चंपावत में 04 पौड़ी गढ़वाल में 04 अल्मोड़ा में 04 टिहरी गढ़वाल में 02 रुद्रप्रयाग में 01 चमोली में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 306 बागेश्वर में 133 चमोली में 92 चंपावत में 123 देहरादून में 1686 हरिद्वार में 1458 नैनीताल में 1199 पौड़ी गढ़वाल में 214 पिथौरागढ़ में 150 रुद्रप्रयाग में 77 टिहरी गढ़वाल में 519 ऊधम सिंह नगर में 1282 उत्तरकाशी में 208

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन को फूलों की घाटी से आस, आज से पर्यटकों के लिए खुली की घाटी ।।web news।।

चित्र
कोरोना काल में फूलों की घाटी के दीदार कर सकेंगे पर्यटक विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज से पर्यटकों की आवाजाही के लिए लिए खोल दी गई है। पर्यटक अब घाटी में फूलों की खूबसूरती देखने आ सकेंगे। हालांकि घाटी 1 जून को ही खोल दी गई थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते अब तक एक भी पर्यटक घाटी के दीदार को नहीं पहुंचा। अब नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत पर्यटकों की घाटी में आवाजाही कराई जाएगी। फूलों से गुलजार घाटी को इस समय पर्यटकों का इंतजार है। जिला पर्यटन अधिकारी उम्मीद जताते हैं कि कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इन दिनों घाटी में लगभग 350 प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं। इसके अलावा पर्यटक नदी, झरने, दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव, परिंदों के साथ ही औषधीय वनस्पतियां भी देख सकते हैं। सितंबर के आसपास घाटी में 550 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। जिसमें उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी शामिल है। अक्टूबर तक खुली रहने वाली घाटी में वर्ष 2018 में करीब 14 हजार पर्यटक पहुंचे थे। जबकि बीते बर्ष 2019 में 17 ह

Festival session : शनिवार और रविवार लॉक डाउन नही होगा पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस शनिवार ,रविवार लॉक डाउन में ढील ईद और रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए इस सप्ताह शनिवार यानि आज और रविवार को कोई लाकडाउन नहीं होगा। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि त्यौहार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है हालांकि उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। गौरतलब है कोविड-19 के केस बढ़ने के बाद शासन ने देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लाॅकडाउन की घोषणा की थी। इस बार एक अगस्त को ईद और तीन अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। वहीं, कल रात 8 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 118 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार 897 है, जबकि कोरोना संक्रमित 80 लोगों की मृत्यु हुई है। यह भी पढ़े कोरोना अपडेट: 31 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7183 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 118 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 117 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7183 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7183 में से 4108 ठीक हो चुके है अब 2897 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या देहरादून में 55 नैनीताल में 34 हरिद्वार में 06 पौड़ी गढ़वाल में 04 अल्मोड़ा में 03 टिहरी गढ़वाल में 03 बागेश्वर में 01 चमोली में 01 रुद्रप्रयाग में 01 उत्तरकाशी में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 302 बागेश्वर में 102 चमोली में 92 चंपावत में 119 देहरादून में 1659 हरिद्वार में 1416 नैनीताल में 1104 पौड़ी गढ़वाल में 210 पिथौरागढ़ में 143 रुद्रप्रयाग में 76 टिहरी गढ़वाल में 517 ऊधम सिंह नगर में 1252 उत्तरकाशी में 191 यह पढ़े -  रिलीज हुआ हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरुधारी भोला भंडारी

Hillywood Update : इस सावन धूम मचाने आ गया हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोला भंडारी, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
रिलीज हुआ हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरुधारी भोला भंडारी एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरूधारी भोलाभण्डारी आज देहरादून में होटल रेडफॉक्स राजपुर रोड पर लांच हुआ जो कल तक यू ट्यूब पर दर्शकों को बीच आने वाला है। उत्तराखण्डी गीत संगीत में अपनी अलग पहचान रखने वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी अपनी फोक ड्रेस व गायन शैली से उत्तराखण्ड की संस्कृति में अलग पहचान रखती हैं। अब तक हेमा नेगी करासी कई हिट गीतों से अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उत्तराखण्ड में शायद पहली लोक गायिका हैं जो ठेठ पहाड़ी भेष भूसा में गायन करती नजर आयेंगी । केदारघाटी की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोलाभंडारी हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरू धारी भोलाभण्डारी केदारघाटी के उखीमठ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, तुंगनाथ ,चोपता आदि रमणीय स्थानों पर की गई जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल होगी साथ ही इस सावन भोले बाबा की नगरी में पहुंचने का अहसाह करायेगी । हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक:  Hema Negi Kara

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7065 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 199 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 199 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7065 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7065 में से 3996 ठीक हो चुके है अब 2955 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या देहरादून में 74 हरिद्वार में 47 नैनीताल में 26 चंपावत में 17 पिथौरागढ़ में 09 उत्तरकाशी में 07 चमोली में 06 पौड़ी गढ़वाल में 04 रुद्रप्रयाग में 03 ऊधम सिंह नगर में 03 बागेश्वर में 02 अल्मोड़ा में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 299 बागेश्वर में 101 चमोली में 91 चंपावत में 119 देहरादून में 1604 हरिद्वार में 1410 नैनीताल में 1070 पौड़ी गढ़वाल में 206 पिथौरागढ़ में 143 रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 512 ऊधम सिंह नगर में 1247 उत्तरकाशी में 190 यह भी पढ़े ★ दिल्ली सरकार की अच्छी पहल दिल्ली सरकार ने आम आदमी को मह

New education police : नई शिक्षा नीति बच्चों के भविष्य मे साबित होगी नीव का पत्थर -NAPSR , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
Napsr ने किया नई शिक्षा नीति का स्वागत देहरादून।। आज नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे सभी पदाधिकारियों की एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नई शिक्षा नीति को लेकर सभी जागरूक अभिभावकों व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे । एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार MHRD द्वारा जो शिक्षा मंत्रालय की घोषणा की गई है वो एक बेहद अच्छी पहल है और जिस प्रकार से सरकारी व निजी स्कूलों मे एक फीस नियम की बात कही गयी है उस से फीस एक्ट बनने की संभावनाएं तेज हो गयी हैं साथ ही कक्षा छः से बावः8 को जो टेक्निकल शिक्षा व अपनी मात्र भाषा का ज्ञान देने की जो नीति तैयार की गई है उस से जहां एक तरफ बच्चों को अपने राज्य की मात्र भाषा का ज्ञान होगा वहीं दूसरी ओर बच्चों को कक्षा छः से ही टेक्निकल शिक्षा के कारण अपना करीयर चुनने मे भी मदद मिलेगी Napsr ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया नई शिक्षा नीति को लेकर अभिभावकों मे काफी उत्साह है और नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने मानव संसाधन विकास मंत्री

Delhi news : दिल्ली में डीजल 8 रुपया सस्ता ,दिल्ली वाले हुये खुश, पढे पूरी खबर ।।web news ।।

चित्र
दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत के लिए डीजल के दाम घटाये। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने राज्य में डीजल पर वैट के रेट में बड़ी कमी करने का ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि फैसला किया गया है कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिए जाए। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पर VAT 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। दिल्ली में डीजल पर घटा VAT, डीजल का रेट घटा केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। जो डीजल 82 का कल मिल रहा था वह अब 73.64 पैसे का मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डीजल के दाम घटाने से लोगों को बजट में राहत मिलेगी, उद्योग-धंधों को मदद मिलेगी और दिल्ली की अर्थव्यवस्थाको पुश मिलेगा ।