संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवा दिवस विशेष : उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना में भर्ती रैली , जाने पूरी ख़बर ।।web news।।

चित्र
21 जनवरी 2021 से होंगे भारतीय वायु सेना में भर्ती रैली के लिए आवेदन उत्तराखंड के नौजवानों के लिए वायु सेना में शामिल होने का मौका आने वाला है भारतीय वायु सेना ग्रुप ‘X ’और ग्रुप ’Y’ ट्रेड्स में एयरमेन के पदों पर भर्ती निकालने जा रही है जिसके लिए आवेदन करने की तिथि 22 जनवरी से 7 फरबरी 2021 रखी गई है । आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम होनी अनिवार्य है। यानि उसका जन्म 16 जनवरी 2001 और 29 दिसंबर 2004 के बीच होना चाहिए ।  ग्रुप ‘वाई’ मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड –विषय अंग्रेजी ( 50%) और किसी भी विषय में रसायन विज्ञान,भौतिकी और जीव विज्ञान में लगभग 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिट उत्तीर्ण हो व ग्रुप –X में एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर –अंग्रेजी भौतिक,और गणित के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व इसी के साथ साथ अगर इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में लगभग तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो। परीक्षा की तिथि 18 अप्रैल से 22 अप्रैल है । आवेदन के लिए ऑनलाइन व अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर सम्पर्क किया जा सकता है । https://airmenselection.cdac.in/CASB/

धाद की नई कार्यकारिणी, लोकेश नवानी अध्यक्ष वतन्मय ममगाईं महासचिव चुने गए , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
धाद की द्विवर्षिय आम सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी जगमोहन सिंह रावत ने नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद नई कार्यकारिणी ( 2021-23) की घोषणा की जिसमें लोकेश नवानि अध्यक्ष , तन्मय ममगाईं महासचिव  ,डी सी नौटियाल, प्रशस्त भारत नौटियाल,माधुरी रावत, सुनील भट्ट , उपाध्यक्ष, बिरेश, साकेत रावत, शांति प्रकाश जिज्ञासु, रविन्द्र नेगी संयुक्त सचिव,विनोद कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए ।  धाद के अध्यक्ष लोकेश नवानी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य  में कहा धाद का वर्तमान दौर एक संक्रमण काल है। अब तक यह बिना किसी बड़े सिस्टम के सिर्फ आपसी समझ, परस्पर विश्वास, सहयोग और प्रेम पर चलने वाला संगठन है। परंतु आगे आने वाले वर्षों में इसे एक अधिक व्यापक, अधिक गहरी समझ तथा ज्यादा क्रेडिबल संगठन के रूप में खुद को ढालना होगा ताकि धाद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सके -  लोकेश नवानी , अध्यक्ष ,धाद केंद्रीय कार्यक्रम के लिए भी पदाधिकारी का मनोनयन किया गया। कोना कक्षा का कार्यक्रम के गणेश चंद्र उनियाल केंद्रीय संयोजक व राजीव पांथरी सचिव चुने गए ,केदारनाथ श

जिला विधिक और सामाजिक संस्थाओं का सिंगल मंडी में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत जिला विधिक सेवा और संस्थाओं का अभियान जारी आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मैक संस्था, समर्पण संस्था, आपका आसरा, बचपन बचाओ आंदोलन, रेलवे चाइल्ड लाइन के सयुक्त तत्वाधान में सिंगल मंडी कुसुम बिहार में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया । अभियान के तहत बस्ती में रहने वाले पुरुषों और महिलाओं को बच्चों में तेजी के साथ फैल रही नशे की प्रवृत्ति को पहचानने और नशे की चपेट में आ चुके बच्चों को संकल्प नशा मुक्त देवभूमि के तहत नशा छुड़वाने के बारे में बताया गया । अभियान में उपस्थिति समाजिक कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान बस्ती की महिलाओं ने बताया कि सिंगल मंडी कुसुम विहार में बहुत ज्यादा स्मैक और गांजे का कारोबार होता है बस्ती के पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी आसपास की बस्ती में नशा सप्लाई करती हैं । बस्ती में बहुत से बच्चे नशे की चपेट में आ चुके हैं जो बहुत ही मध्यम परिवार से हैं। महिलाओं ने बताया कि आए दिन बस्ती में नशे की वजह से महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं भी होती रहती हैं,शाम के समय, महिलाओं क

नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को राज्यपाल ने पद की शपथ दिलायी ।। web news।।

चित्र
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को पद की शपथ दिलायी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को पद की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस आरएस चौहान की स्थानान्तरण की अधिसूचना पढ़ी।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव राज्यपाल बृजेश संत, हाईकोर्ट नैनीताल के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी, विधि परामर्शी राज्यपाल कहकशाँ खान, अपर सचिव राज्यपाल जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।