संदेश

उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स : पूरे 21 दिन चली कुकरेजा परिवार की भूखे को अन्न प्यासे को पानी मुहिम ।। web news uk ll

चित्र
सेवा भाव की मिशाल बनी कुकरेजा परिवार की भूखे को अन्न प्यासे को पानी मुहिम ।। हरीश कुकरेजा जरूरतमन्दों को भोजन वितरित करते हुए व्यवसायी एवं समाजसेवी हरीश कुकरेजा ने लॉक डाउन होने के कारण गरीब तबके के लोगों की परेशानी को देखते हुए अपने परिवार जनों के साथ मिलकर उनका दुःख दर्द हरने की ठानी , और अपने घर से ही भूखे को अन्न प्यासे को पानी मुहीम चलायी । भूखे को अन्न प्यासे को पानी अभियान के अंतर्गत लगातार 21 दिन तक गरीब परिवारों को राशन की कीट उपलब्ध करवाई, साथ ही प्रति दिन 400 पैकेट भोजन वितरित किया गया है दिन रात, साफ वातावरण में परिवार के सदस्यों के साथ भोजन वितरित किया ।   राजपुर रोड  विधायक खजान दास कुकरेजा परिवार से भेंट करते हुए  जाने कौन-कौन आया कुकरेजा परिवार की रसोई देखने ● देहरादून के प्रथम नागरिक मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ● राजपुर रोड विधान सभा के माननीय विधायक खजान दास ●राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक श्री अनिल नंदा जी ,भगवती जी, महानगर प्रचारक  विजय जी, ● माँ वैष्णो सेवा मंडल के संस्थापक श्री अरूण खरबनदा जएवं समाजसेवी श्री संजय गर्ग कुकरेजा पर

Uttrakhand corona Update : बिजली उपभोक्ताओं को सरकार से मिली राहत

चित्र
राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को मिली बङी राहत 30 जून तक नही कटेगा आपका बिजली कनेक्शन किसानों, उद्योगों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की मांग और लाॅकडाऊन की कठिनाईयों को देखते हुए बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कई अहम निर्णय लिए गए हैं। निजी नलकूप श्रेणी में विलम्ब भुगतान अधिभार में छूट, 20 हजार किसानों को लाभ 30 जून तक बिल का भुगतान करने वाले निजी नलकूप श्रेणी के उपभोक्ताओं को विलम्ब भुगतान अधिभार में छूट दी जा रही है। इससे 20 हजार किसानों को लाभ होगा। इसमें आने वाले 3 करोङ 64 लाख रूपये के वित्तीय भार का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। Uttrakhand update : कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन ।। 2 लाख 70 हजार औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को लाभ औद्योगिक और वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं से मार्च 2020 से मई 2020 तक, की गई बिजली खपत के सापेक्ष फिक्सड / डिमान्ड चार्ज की वसूली स्थगित की जा रही है। इसमें विलम्ब भुगतान अधिभार से छूट दी जाएगी। इससे 2 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इस पर आने वा

Corona Fighter : NAPSR की हैप्पी मील ड्राइव से जरूरतमन्दों को मिल रही है राहत ।।

चित्र
नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR ) ने दून हैप्पी मील समेत 98 लोगों को बांटी राशन किट Napsr की टीम हैप्पी मील ड्राईव की तैयारी करते हुए देहरादून ।। Covid 19, जो की एक वैशविक महामारी के रूप में उभरकर सामने आयी है जिससे विश्व के लगभग सभी देश संक्रमण की मार झेल रहे है | इसी संक्रमण से देश की पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए सरकार के साथ साथ नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) भी गरीब मजदूर विधवा विकलांग बेशहारा लोगो की मदद के लिए आगे आये हुए हैं ।  जबसे लॉक डाउन शुरू हुआ है तबसे लेकर आज तक नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा चलाई जा रही मुहिम 'हंगर फाइटर' के तहत निःशुल्क भोजन और कच्चा राशन वितरित किया जा रहा है इसी क्रम मे आज एनएपीएसआर द्वारा स्मार्ट सिटी की एप दून हैप्पी मील समेत 98 लोगों को कच्चे राशन की किट बांटी  किट मे खाद्य सामग्री के अलावा नहाने और कपड़े धोने के साबुन और लोक विज्ञान संस्थान (People's Science Institute,Dehradun)  एवं स्वराज अभियान  द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गय

Lockdown में अच्छी खबर : टिहरी में फंसी तीन युवतियों को किया गया रेस्क्यू

चित्र
लॉक डाउन के चलते फसी तीन युवतियों को किया गया रेस्क्यू  लॉक डाउन के चलते फसी युवतियों से बातचीत करते रेस्क्यू टीम के सदस्य  कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में तमाम लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। ऐसे में कई लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं एक मामला सामने आया है जहां तीन  युवतियां लॉक डाउन होने से टिहरी के मरोड़ा पुल के पास फंस गई थी। जिन्हें अब सकुशल देहरादून उनके निवास स्थान पहुंचा दिया गया है। सोमवार को मालदेवता से आगे कुमाल्डी के पास 3 युवतियों के फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर प्रशासन तुरंत हरकत में आते हुए तीनों को सकुशल अपने साथ देहरादून ले आई। इस बीच युवतियों ने बताया कि वह 30 मार्च से मरोड़ा पुल टिहरी में फंसे हुए थे। लेकिन फिर उन्होंने पैदल ही  नेहरू कॉलोनी स्थित अपने किराए के कमरे तक पहुंचने की ठानी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई भी अपराध नहीं हुआ है। जिसके बाद तीनों युवतियों को उनके परिचित के सुपुर्द किया गया।  लॉक डाउन के चलते लोग परेशान हो रहे परेशानी के समय  प्रसाशन स्तर पर और सामाजिक संस्थाओं द्वारा संकट मोचन

Uttrakhand update : कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन ।।

चित्र
कांग्रेस  अध्यक्ष श्री  प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री श्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत  से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भेंट की । उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए विभिन्न जनसमस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इस संबंध में सहयोग का आश्वासन भी मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा :-  सभी के सहयोग एवं व्यापक जागरूकता तथा दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर हम इस संकट का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की स्थिति में आम जनता को कोई कठिनाई न हो इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। फसल कटाई के लिए किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी मास्क तैयार कर वितरण की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक सामग्री की भी पर्याप्त व्यवस

Corona virus update : कोरोना का कहर मनुष्यो के लिए बनता जा रहा है जहर ।

चित्र
कोरोना का कहर भारत , अमेरिका , स्पेन , इटली की स्थिति Corona virus  कोरोना वायरस का कहर विश्व में जारी है , ताजे आंकड़े और भी भयानक हो रहे है विश्व में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगभग 17 लाख के पार हो गए है हर मिनट कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी आ रही है । world wide corona virus picture Corona virus update विश्व कुल मामले - 1780909 मौत -108852 स्वस्थ हुए- 404497 सक्रिय -1267560 भारत कुल मामले -8504 मौत -289 स्वस्थ हुए-972 सक्रिय -7243 अमेरिका कुल मामले -533135 मौत -20580 स्वस्थ हुए-30507 सक्रिय -482033 स्पेन कुल मामले -163025 मौत -16606 स्वस्थ हुए-59106 सक्रिय -87312 इटली कुल मामले -152271 मौत -19468 स्वस्थ हुए-32534 सक्रिय -100265

जाने : NAPSR की अनोखी मुहिम जीवन रक्षक

चित्र
नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) और जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने मलीन बस्तियों के बच्चों के लिये जीवन रक्षक मुहिम चला NAPSR की अनोखी मुहिम के जीवन रक्षक कोरोना वाइरस   (COVID-19) के कारण बहुत से उन लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भारी हो गया है जो डेली दिहाड़ी किया करते थे उनके दुधमुंहे बच्चों को इस समय न तो बाहर का दूध मिल पा रहा है बल्कि पौष्टिक आहार और प्रयाप्त भोजन न कर पाने की वजह से माँ का दूध भी प्रयाप्त नही हो रहा है। इसीलिए दूध के अभाव मे बच्चों के सामने पोष्टिक आहार की समस्या आम हो गयी है।  पिछले 17 दिनों से  समाज सेवी संस्थाएं और साशन प्रसाशन रोटी  की व्यवस्था मे जुटे हैं, संस्था के कार्यकर्ताओं ने  भोजन बांटते हुए देखा मलिन बस्ती के बच्चे  दूध न मिलने के कारण भूखे रह रहे है इसी समस्या को देखते हुए लॉक डाउन चलने तक नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) और जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट ने अस्थाई समाधान के लिएनैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) JIWAN RAKSHAK

Corona से डरो न आरोग्य सेतु App download करो न ।।

चित्र
क्या आपने आरोग्य सेतु aap डाउनलोड किया ?? आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में एक करोड़ से अधिक लोगों ने इसे google play store डाउनलोड किया है. भारत सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है। Aarogya Setu app एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है।  यह खास App आपके आसपास मौजूद कोरोना  पॉजिटिव लोगों के बारे में जानकारी देता है । आपके स्मार्ट फोन  के Bluetooth, Location और Mobile number का उपयोग करके आपको  आस पास की कोरोना संक्रमण की जानकारी मिल जाएगी  आइए, जानते हैं कि आरोग्‍य सेतु एप का इस्‍तेमाल कैसे करना है... आरोग्य सेतु एप्प एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं के लिये aap store पर उपलब्ध है Android :  https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu iOS :  https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357 कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में "आरोग्‍य सेतु ऐप" बेहद उपयोगी है। इस