संदेश

जन जागरण अभियान समिति ने हरेला पर्व के अवसर पर बेबिनार का आयोजन किया ।।web news।।

चित्र
हरेला पर्व के अवसर पर युवाओं लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प हरेला पर्व के अवसर पर सामाजिक संस्था जन जागरण अभियान समिति ने ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के साथ प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे । ऑनलाइन बेबिनार में संस्था ने निर्णय किया है कि रविवार के दिन नेहरू कॉलोनी में स्थित पार्क में कॉलोनी के कुछ निवासियों के साथ वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण के प्रति जन जागरूकता का कार्य किया जाएगा। अपने विचार रखते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मनाये जाने वाला हरेला पर्व पूर्णता पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का एहसास कराता है। पर्यावरण की रक्षा के लिए हमे हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस बेबिनार में स्वप्निल सिन्हा, मोहित भट्ट आशीष नेगी, साक्षी रावत, तृप्ति नेगी, प्रियंका मेहर, अपेक्षा जोशी, मोनिका कोशवाल वर्णिका पेटवाल, रिचल डिसिल्वा और स्वाति रमोला ने भाग लिया । यह भी पढे  ◆ राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का देशभर में वृक्षारोपण अभियान, एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम, पढिए रिपोर

समर्पण सोसाइटी ने “स्वच्छता पखवाडा” जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया ।।web news।।

चित्र
आज समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने CSR-ONGC के सहयोग से “स्वच्छता पखवाड़ा ‘’ के अंतर्गत लोहारवाला ,कौलागढ़ रोड में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी I आज के जन जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल वर्चुअल माध्यम से जुड़े उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की, उन्होंने कहा CSR-ONGC व समर्पण संस्था द्वारा बिंदाल नदी किनारे वाली बस्तियों को लेकर इस अभियान की अति आवश्यकता है।  डॉ.गीता खन्ना अध्यक्षा समर्पण संस्था द्वारा बताया गया कि इस स्वच्छता पखवाडे में बिंदाल की 7 बस्तियों में यह कार्यक्रम किए जाएँगे । इस के अंतर्गत क्विज ,लघु फिल्म ,पेम्पलेट ,पोस्टर प्रदर्शनी व् विशिष्ट जनों द्वारा भाषणों के माध्यम से जन जागरूकता की जाएगी । आज के कार्यक्रम में अपने उद्भोदन में विजय राज ,अधिशासी निदेशक CSR-ONGC द्वारा बिंदाल पर बसी बस्तियों में स्वच्छता व सफाई पर आधारित इस कार्यक्रम को करने हेतु समर्पण संस्था को शुभकामनाएं दी गयी व आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को किया जाता रहेगा । समर्पण संस्था ने महिलाओं व बच्चों को क्विज प्रतियोग

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का देशभर में वृक्षारोपण अभियान, एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम, पढिए रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
वृक्षारोपण कर एनपीएस कार्मिकों ने दिया सरकार को पुरानी पेंशन बहाली का संदेश: डॉ० पसबोला राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) ने उत्तराखंड के समस्त जिलों सहित सम्पूर्ण भारत देश में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया । NOPRUF उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया कि मोर्चा ‌के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी एस रावत के संदेश पर "एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम" अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्त्वाधान में चलाए जा रहे वार्षिक वृक्षारोपण के माध्यम से प्रदेश के कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी । 12 जुलाई सोमवार के दिन विगत वर्ष की भांति कार्मिकों ने पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए कार्मिकों के संरक्षण के लिए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी।गयी । प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने जनपद टिहरी से अभियान की शुरुआत करते हुए पौधा रोपित करते हुए कहा कि नई पेंशन से आच्छादित कार्मिकों के साथ सरकार अनदेखी कर रही है , सेवानिवृति उनके लिए एक अभिशाप बन चुकी है । प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त ने कहा कि अपने

#उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून : सोशल मीडिया से उतर कर सड़कों पर आ रहे है युवा ।।web news।।

चित्र
सोशल मीडिया का अभियान भू कानून अब उत्तराखण्ड की सड़कों पर उतरे युवा रविवार को हमारे कई युवाओं ने social distancing का पालन करते हुए , देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों मे शांतिपूर्वक ढ़ंग से भू कानून की मांग करते हुए रैलियां निकाली । मुख्य रूप राज्य की विधानसभा और देहरादून का मशहूर घण्टाघर जैसे महत्वपूर्ण स्थानो पर युवा जुटे व भू कानून लागू करवाने के लिए सरकार से अपने हक की मांग उठाई । #उत्तराखण्ड_मांगे_भू_कानून हैशटैग के साथ शुरू हुए सोशल मीडिया अभियान अब सकड़ों का आंदोलन बनने जा रहा है जिसमें मुख्य मांग पर्वतीय व पड़ोसी राज्य हिमांचल प्रदेश जैसा सशक्त भू कानून उत्तराखण्ड में लागू किया जाय । वीडियो देखिए :  उत्तराखंड मांगे भू कानून सोशल मीडिया के साथ अब सकड़ों पर युवा उठा रहे है आवाज । दिल्ली पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल मीडिया से कहा कि जनसंख्या नियंत्रण, पलायन व भू-कानून को लेकर जल्द ही सरकार व पार्टी आपस में विचार-विमर्श करेगी। उत्तराखंड के हित के लिए जो भी कानून उचित होगा, उसे प्रदेश सरकार लेकर आएगी। Uttarakhand land law : Bollywood Actor Hemant Panday की उत्तराखण्ड भू कानू

तीरथ सिंह रावत, अनिल बलूनी संग जा सकते है केंद्रीय मंत्रिमंडल में सूत्रों के हवाले से पुख्ता खबर ।।web news।।

चित्र
चुनावी मौसम में केंद्र दे सकता है उत्तराखण्ड को तोहफा मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तराखण्ड को मिल सकता डबल तोहफा , कुछ दिनों के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह की सादगी व अनिल बलूनी की सक्रियता उत्तराखण्ड के लिए खुशखबरी बन सकती है । केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच सूत्रों ने बताया है कि हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले तीरथ सिंह रावत को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। सोमवार को पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और BJP के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक की है। तब से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत को केंद्र में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। 4 जुलाई को पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने । चुनाव आयोग द्वारा COVID-19 की वजह से राज्य में उप-चुनाव नहीं कराया गया इसलिए तीरथ सिंह रावत को CM पद से इस्तीफा देना पड़ा था। लेकिन तीरथ सिंह रावत के लिए रावत गढ़वाल सीट से मौजूदा लोकसभा सांसद हैं। सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और म

कैबिनेट समाचार : नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 06 फैसले लिए गए ।।web news।।

चित्र
नई सरकार के गठन के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक में 06 फैसले लिए गए। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस संबंध में जानकारी प्रदान की। कैबिनेट बैठक में लिये गए फैसले इस प्रकार है 1. सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन सुनिश्चित करेगी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक इस्तेमाल द्वारा राज्य की जनता को पारदर्शी, संवेदनशील एवं त्वरित सेवाएं प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। 2. एक ओर युवाओं को शासकीय सेवाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर युवाओं को उद्यमी बनाने हेतु स्वरोजगार के अवसर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। 3. वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन की सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुलभ करने हेतु सरकार संकल्पित है। 4. सभी जनपदों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शिविरों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित है। 5. महिलाओं के स्वावलंबन हेतु सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। 6. दलितों एवं पिछड़े कमजोर वर्ग के उत्थान एवं उन्नयन के लिए सरकार संकल्पित है।

आईएमए के डिप्टी कमांडेंट बने मेजर जनरल आलोक जोशी ।।web news।।

चित्र
मेजर जनरल आलोक जोशी आईएमए के डिप्टी कमांडेंट का पदभार सम्भाला भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के नए डिप्टी कमांडेंट व मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल आलोक जोशी बने हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने मेजर जनरल जेएस मंगत से पदभार संभाला। मेजर जनरल जेएस मंगत अब सेना मुख्यालय में काम देखेंगे । मेजर जनरल मंगत 16 माह तक बतौर डिप्टी कमांडेंट व मुख्य प्रशिक्षक अकादमी में तैनात रहे। उनके कार्यकाल में कोरोना जैसी चुनौती रही । अब यह जिम्मेदारी मेजर जनरल आलोक जोशी के कंधों पर आ गई है। भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित समारोह में मेजर जनरल जेएस मंगत ने मेजर जनरल आलोक जोशी को इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण प्रतिष्ठान के डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक का पदभार सौंपा। मेजर जनरल आलोक जोशी के अब तक का सफल सफर मेजर जनरल आलोक जोशी भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं और उन्हें 19 दिसंबर 1987 को राजपूत रेजिमेंट में शामिल किया गया था। जम्मू-कश्मीर में काउंटर इमरजेंसी ऑपरेशन को संचालित करने का भी उनके पास बेहतर अनुभव है। एक सफल कमांड कार्यकाल के बाद निरंतर आगे बढ़ रहे है और विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने के लिए विभिन

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ट्विटर पर छेडा महा अभियान ।।web news।।

चित्र
पुरानी पेंशन बहाली के लिए कार्मिकों ने टि्वटर के माध्यम से भरी हुंकार: डॉ० पसबोला राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के नेतृत्व में देश मे चल रहे पुरानी पेंशन बहाली के अभियान को प्रदेश के कार्मिकों ने लाखो ट्वीट कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय टैग करते हुए लाखो ट्वीट किये । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ट्विटर पर महा अभियान छेड़ा, जिसमे देश के 73 लाख एन पी एस कार्मिकों ने 30 जून को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर पर हल्ला बोला राज्य के 78000 कारण कार्मिकों ने ट्विटर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को किए लाखो ट्वीट देश व प्रदेश में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्रीय अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय सोशल मीडिया दिवस पर दिखाई कार्मिक ताकत 1 माह पूर्व से निर्धारित तैयारियों के तहत राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के ट्विटर अभियान के तहत दिखाई ताकत। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने बताया की 30 जून को अंतराष्ट्रीय सोशल मीडिया दिवस होने के कारण 1 माह से टविटर के माध्यम से

स्मार्ट सिटी : अगलु स्टेशन घंटाघर, उतरण वाला यात्री तैयार ह्वे जावा, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
  उत्तराखण्ड की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करती की स्मार्ट बसें देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रायपुर से सेलाकुई रूट के लिए शुरु की गई इलेक्ट्रिक बसों में हर स्टॉपेज पर गूंजने वाले ये स्वर 'अगलु स्टेशन घंटाघर, उतरण वाला यात्री तैयार ह्वे जावा, हमें हमारी बोली से जोड़कर रखते हैं जिस पर हमें गर्व है। आपको बता दें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को देहरादून परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई । मुख्यमंत्री ने आज जिन 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई ये रायपुर से सेलाकुई रूट पर संचालित होंगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा। ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा दी गई है। वीडियो देखे, 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू जानना जरुरी है ,स्मार्ट ई-बसों का क

Corona update : आज 171 कोरोना संक्रमित हुए, 221 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 22 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338978 आज कुल 171 नए मामले मिले, वही 323225 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7052 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 08 की हुई मौत ◆आज 171 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 70 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338978 में से 2896 एक्टिव केस है और 323225 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 221 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.35 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा जिले से 23, बागेश्वर जिले से एक, चमोली जिले से 6, चंपावत जिले से 17, देहरादून जिले से 70, हरिद्वार जिले से 11, नैनीताल जिले से 13, पौड़ी गढ़वाल से 3, पिथौरागढ़ से 08, रुद्रप्रयाग , टिहरी गढ़वाल से 05, उधम सिंह नगर से 03 और उत्तरकाशी जिले से 2 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । वीडियो देखे, योग दिवस विशेष : योग और संगीत

Corona update : आज 163 कोरोना संक्रमित हुए, 323 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 21 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338807 आज कुल 163 नए मामले मिले, वही 323004 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7044 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 08 की हुई मौत ◆आज 136 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 60 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338807 में से 2964 एक्टिव केस है और 323004 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 323 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.34 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में 60,अल्मोडा जिले में 12, बागेश्वर जिले में 4, चमोली जिले में 9, चंपावत जिले में 2, हरिद्वार जिले में 9 नैनीताल में 11, पौड़ी जिले में 05, पिथौरागढ़ जिले में 4, रुद्रप्रयाग जिले में 2, टिहरी जिले में 6, उधमसिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी जिले में 13 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं । वीडियो देखे, योग दिवस विशेष : योग और संगीत

अच्छी पहल: सामाजिक संस्थाओं ने नशे की हालत में घर छोड़कर गयी नाबालिग बालिका का रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा ।।web news।।

चित्र
सामाजिक संस्थाओं की पहल पर एक्टिव हुए सरकारी विभाग, नाबालिक लड़की का रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा मदर्स एंजल चिल्ड्रन सोसाइटी( मैक संस्था) और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था ने 16 वर्ष की नाबालिग बालिका जो नशे की लत में घर छोड़कर चली गयी थी ,उसे पुलिस, जिला समाज कल्याण देहरादून, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल आयोग की मदद से रेस्क्यू कर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जिससे बालिका को नशे की लत से बाहर निकाला जा सके। नाबालिग बच्ची की माँ ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बताया कि उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्मेक का नशा करती है,और कई दिनों तक घर से नहीं आयी, बालिका की माता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी के कुछ दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद बालिका के दोस्तों ने बोला कि वह अब उसे हमेशा के लिए गायब कर देंगे। जिसके कुछ दिन के बाद से ही उनकी बेटी गायब हो गई। बालिका की माता ने इस मामले की सूचना गढी कैंट कोतवाली में भी दी थी लेकिन कुछ कार्यवाही न होनेक कारण संस्थाओ से सम्पर्क किया।  संस्था द्वारा बाल आयोग को पत्र लिखने के बाद बाल आयोग की पहल पर गुमशुदगी

Corona update : आज 136 कोरोना संक्रमित हुए, 206 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड में 20 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338644 आज कुल 136 नए मामले मिले, वही 322681 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7035 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 04 की हुई मौत ◆आज 136 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 94 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338644 में से 3136 एक्टिव केस है और 322681 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 206 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.29 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव के आज देहरादून में 53, उत्तराकाशी में 22, टिहरी में 14 यूएसनगर में 11, रुद्रप्रयाग में 10, हरिद्वार में 09, चंपावत में 05, पौडी में 04, पिथौरागढ़ में 04,नैनीताल में 03, चमोली में 01 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं । वीडियो देखे, 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू यह भी पढ़ें ◆  चन्दन के वन में बारिश की बूंद बूंद बढ़ाएगी जल स्रोत ,पढिए विशेष रिपोर्ट ।।web news।।

Corona update : आज 220 कोरोना संक्रमित हुए, 217 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड में 19 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338508 आज कुल 220 नए मामले मिले, वही 322475 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7026 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 05 की हुई मौत ◆आज 220 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 94 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338508 में से 3220 एक्टिव केस है और 322475 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 217 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.26 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून 94,अल्मोडा जिले में 24, बागेश्वर जिले में 1, चमोली जिले में 1, चंपावत जिले में 3, हरिद्वार जिले में 20, नैनीताल में 17, पौड़ी जिले में 09, पिथौरागढ़ जिले में 1, रुद्रप्रयाग जिले में 07, टिहरी जिले में 21, उधमसिंह नगर में 14 और उत्तरकाशी जिले में 8 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं । देखिए वीडियो   यह भी पढ़ें◆  चन्दन के वन में बारिश की बूंद बूंद बढ़ाएगी जल स्रोत ,पढिए विशेष रिपोर्ट ।।web n

चन्दन के वन में बारिश की बूंद बूंद बढ़ाएगी जल स्रोत ,पढिए विशेष रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
चाल खाल, पोखर जल स्रोतों को रिचार्ज करने के लिए हो गए तैयार ओखलकाण्डा ब्लाक के ग्राम नाई के तोक चामा वन बीट खुजेटी में 300 से अधिक चाल खाल, खंतिया, पोखर, जल तल्लैया बनाये गये है । जल संरक्षण के लिए यह प्रयास चंदन सिंह नयाल ने लॉकडाउन के दौरान किया । पिछले कई वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कार्य चन्दन सिंह नयाल करते आ रहे है । कोरोना काल में एक ओर लॉकडाउन में लोग घरों में बैठे हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल और उनकी टीम अपने गांव नाई तोक चामा के जंगलों में जल संरक्षण के लिए चाल खाल बना रहे हैं उसी समय बरसात में पौधारोपण के लिए सैकड़ों गड्ढे भी तैयार कर रही थी। देखिए वीडियो  में वर्षा जल से भरे चाल खाल, खंतिया, पोखर, जल तल्लैया यू ट्यूब वीडियो लिंक https://youtu.be/SyDgS5I-aDU छोटी छोटी चाल खाल , खंतीयो का निर्माण किया गया दूसरी ओर बड़े सूखे तलाबों 8000 से 30,000 लीटर जल धारण क्षमता के भी बनाये गये , ये सभी छोटे बड़े निर्माण वर्षा जल से लबालब भर गए है । इन्हें बनाते समय जल स्रोतों के कैचमेंट एरिया का ध्यान रखा गया है जिससे जल स्रोतों में पानी मात्रा बढ़ सके । साथ ह

Corona update : आज 222 कोरोना संक्रमित हुए, 451 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 18 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338288 आज कुल 222 नए मामले मिले, वही 322258 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7017 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 04 की हुई मौत ◆आज 222 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 63 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338288 में से 231 एक्टिव केस है और 322258 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 451 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.26 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में63 ,अल्मोडा जिले में 17, बागेश्वर जिले में 3, चमोली जिले में 7, चंपावत जिले में 8, हरिद्वार जिले में 46,नैनीताल में 14, पौड़ी जिले में 14, पिथौरागढ़ जिले में 14, रुद्रप्रयाग जिले में 12, टिहरी जिले में 11, उधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी जिले में 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । Click  ◆ 16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।

Corona update : आज 264 कोरोना संक्रमित हुए, 345 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 17 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338066 आज कुल 264 नए मामले मिले, वही 321807 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6982 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 07 की हुई मौत ◆आज 264 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 55 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338066 में से 3471 एक्टिव केस है और 321807 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 345 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.19 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा से 17, बागेश्वर से 12, चमोली से 8, चंपावत से 26, देहरादून से 55, हरिद्वार से 45, नैनीताल से 12, पौड़ी गढ़वाल से 14, पिथौरागढ़ से 27, रुद्रप्रयाग से 7, टिहरी गढ़वाल से 11, उधम सिंह नगर से 24 और उत्तरकाशी जिले से 6 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । Click  ◆ 16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।। वीडियो में देखें , 22 जून

Corona update : आज 353 कोरोना संक्रमित हुए, 398 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 16 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 335802 आज कुल 353 नए मामले मिले, वही 321462 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6985 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 06 की हुई मौत ◆आज 353 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा हरिद्वार में 94 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 335802 में से 3572 एक्टिव केस है और 321462 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 398 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.15 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा से 20, बागेश्वर से दो, चमोली से नौ, चंपावत से 7, देहरादून से 75, हरिद्वार से 94, नैनीताल से 30, पौड़ी गढ़वाल से 27, पिथौरागढ़ से 24, रुद्रप्रयाग से 15, टिहरी गढ़वाल से 20, उधम सिंह नगर से 10 और उत्तरकाशी जिले से 20 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं । Click ◆ 16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।। वीडियो में देखें , 22 जून

16, 18 व 21 जून को बाजार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे,जाने गाइडलाइन ।।web news।।

चित्र
22 जून के बाद हो सकती है अनलॉक की प्रक्रिया शुरू राज्य सरकार ने कुछ रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू 22 जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार कोविड की परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद सरकार 22 जून से अनलाॅक की दिशा में कदम बढ़ाएगी । सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान वर्तमान में लागू व्यवस्था के साथ ही इस हफ्ते कुछ और रियायत भी दी जा रही है। सुबोध उनियाल कहा कि व्यापारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने पिछले हफ्ते से तीन दिन बाजार खोलने की अनुमति दी है। इस हफ्ते भी 16(आज), 18 व 21 जून को बाजार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। 16 व 21 जून को स्टेशनरी व पुस्तकों की दुकानें भी खुलेंगी। मिष्ठान विक्रेताओं की मांग को देखते हुए शनिवार व रविवार को छोड़कर हफ्ते में पांच दिन मिठाई की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। विवाह समारोह व अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पूर्व में निर्धारित अधिकतम 20 व्यक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 50 किया गया है। जबकि विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनि

Corona update : आज 374 कोरोना संक्रमित हुए, 515 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 15 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 337175 आज कुल 374 नए मामले मिले, वही 321064 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6985 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 18 की हुई मौत ◆आज 374 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 57 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 337175 में से 3642 एक्टिव केस है और 321064 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 515 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.14 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज  देहरादून में 57, नैनीताल में 26, हरिद्वार में 48, उधमसिंह नगर में 17, चमोली में 7, बागेश्वर में 12, रुद्रप्रयाग में 7, अल्मोड़ा में 24, पिथौरागढ़ में 18, पौड़ी में 6, टिहरी में 16, उत्तरकाशी में 26, चंपावत में 10 कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो में देखें , 22 जून तक बढ़ा Covid कर्फ़्यू । जाने नई Guidelines यह भी पढ़े ◆ बड़ी खबर :उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 22 जून तक बढ़या गया ,ज