This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

लोककला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लोककला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 मार्च 2021

स्वरोजगार समाचार : ऐपण को रोजगार से जोड़ने के लिए ऐपण गर्ल' की ऐपण कार्यशाला ।।web news।।


Minakriti-The-Aipan-Project

अल्मोड़ा के चितई गांव में ऐपण कार्यशाला के समापन पर 15 ग्रामीणों को आवंटित किए प्रशस्ति पत्र।

कुमाऊं की लोककला 'ऐपण' को नयी पहचान दे रहीं, मेहलखण्ड रानीखेत में जन्मी ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती और पिथौरागढ़ से ऐपण कलाकार प्रियंका नें सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के चितई गांव में लोगों को ऐपण का 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण कार्यशाला Minakriti - The Aipan Project की संस्थापक ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती के नेतृत्व में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर लोककला ऐपण के जरिये महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार से जोडने की मुहिम के अंतर्गत अयोजित किया गया । जिसमें 50 से अधिक ग्रामीणों जिनमें स्थानीय छात्र-छात्राओं और महिलाओं नें बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। 
ऐपण कार्यशाला में ग्रामीणों नें शुरुआती बेलें जिनमें हिमाचल बेल , सिंघालिया बेल , मछिया लहर बेल और गेरू बिस्वार से घर की देहलियों पर वसोधरा ऐपण दिए साथ ही पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए विशेष रूप से लक्ष्मी चौकी और सरस्वती चौकी को बारीकी से बनाना सीखाया गया ।
ऐपण कार्यशाला में सुहाना, अनीता, अभय, अंजली, आरती आर्या, शिखा, आकृति, काजल और पूजा को मिलाकर 15 प्रतिभागियों को मीनाकृति : द ऐपण प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस 'लोककला ऐपण संरक्षण कार्यक्रम' में प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये।

Minakriti-The-Aipan-Project

मिनाकृति प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 वर्षों 5 हजार से अधिक लोगों को ऐपण से जोड़ा गया

ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती विगत 5 वर्षों 5 हजार से भी ज्यादा लोगों को ऐपण का प्रशिक्षण और 200 से अधिक लोगों को ऐपण कार्य से जोड़ते हुए लुप्त होती, कुमाऊं की पौराणिक ऐपण कला को नये कलेवर के रूप में प्रस्तुत किया और इससे रोजगार के अवसरों का सृजन कर पूरे देश में एक नयी पहचान दिलाई है। मीनाक्षी नें कुमाऊं की ऐपण कला को घरों की देहली से देश दुनिया के सामने लाने का अभिनव प्रयास किया है। ऐपण गर्ल की वजह से ही आज कई गुमनाम ऐपण प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन और हौसला मिला है परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश से कोने कोने से दर्जनो ऐपण कला के हुनरमंद भी सामने आ रहें हैं। राज्य सरकार भी ऐपण को बढ़ावा और प्रोत्साहित करने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

यह भी पढे -

रविवार, 8 नवंबर 2020

लोककला ऐपण: सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 के रिजल्ट घोषित , देखे लाइव वीडियो ।।web news।।

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 का सफल आयोजन , आज हुए रिजल्ट घोषित

मीनाकृति "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक किया गया जिसका रिजल्ट आज 5 बजे फेसबुक लाइन के द्वारा ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने घोषित किया । इस प्रतियोगिता में ऐपण कलाविद भारती पांडे जी का मार्गदर्शन रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी प्रतिभागियों आभार व्यक्त करते  हैं हुए मीनाक्षी खाती ने कहा सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी प्रतिभागियों का तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपने अपना अमूल्य समय और ढेर सारा प्यार ऐपण कला को बढ़ावा देने में दिया। इस प्रतियोगिता के जरिये युवा पीढ़ी लोककला से जुड़ी रहे और संस्कृति को जानने की कोशिश करती रहे । आप सभी लोग जिस प्रकार से ऐपण को बनाना सीख रहे हैं और इसे संजो रहें हैं वह बेहद काबिले-तारीफ है ।
इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य यही था कि सभी लोग ऐपण बनाये और अपनी इस पौराणिक लोककला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा सकें। लोककला के संवर्धन और संरक्षण में आप सबका सहयोग अपेक्षित रहा- मीनाक्षी खाती, संचालिका मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट

"सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" का उद्देश्य-

मीनाकृति के "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" के जरिये मीनाकृति प्रोजेक्ट की संचालिका और मीनाकृति टीम का उद्देश्य है कि उन प्रतिभाशाली ऐपण कलाकारों तक पहुँचा जा सके आज तक कोई मंच नहीं मिला। कला ही नहीं बल्कि कलाकार की प्रतिभा को मंच देने का प्रयास किया जिसमें मीनाकृति टीम काफी हद तक सफल रही उनकी कोशिश है कि ऐपण के जरिये रोजगार सृजन हो और लोगों को इससे रोजगार मिले।

"सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 के विजेता इस प्रकार है

BEST AIPAN ART कैटेगरी में वीना पंत जोशी ने प्रथम स्थान, आरती जोशी ने दूसरा स्थान व मोनिका थापा एवं कृतिका नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
BEST TRADITIONAL AIPAN ART कैटेगरी में दीक्षा उपाध्याय ने प्रथम स्थान आरती शाह ने दूसरा स्थान बबिता विश्वकर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
BEST AIPAN REVIVER कैटेगरी में 1711 अंकों के साथ गीता गिरी गोस्वामी ने प्रथम स्थान ,1321 अंकों के साथ प्राची जोशी ने द्वितीय स्थान व 1258 अंकों के साथ कुसुम महतोलिया तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

देखें रिजल्ट घोषणा का लाइव वीडियो 



गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

Minakriti News : त्यौहारी सीजन का डबल धमाल ऐपण बनाकर गुलुबंद जीतने का मौका पढे, पूरी खबर ।।web news।।

 

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 2 में भाग में भाग लेकर गुलुबन्द जीतने का सुनहरा मौका ।

अपनी संस्कृति को जानने और जड़ो से जुड़े रहनें की पहल मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट की संचालिका और अपनी संस्कृति के प्रति विशेष लगाव रखने वाली ऐपण गर्ल ऑफ उत्तराखंड मीनाक्षी खाती समय समय पर प्रयास रत रहती जिससे युवा पीढ़ी को भी ऐपण कला की जानकारी हो सके व इसे बनाना सीख और सहेज सके । मीनाक्षी बताती है कि हमारी कोशिश है कि युवा पीढ़ी ऐपण के जरिये रोजगार सृजन की ओर अग्रसर हो और कुमाऊं की ऐपण कला घर के देहली से देश ही नहीं अपितु दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायें। 

ऐपण के संग सेल्फी दिलाएगी आकर्षक ईनाम

आपके पास एक बेहतरीन मौका है संस्कृति से जुड़कर लोककला ऐपण बनाकर गुलुबंद जीतने का  ,फिर देर किस बात की, जल्दी भेजिए - "सेल्फी विद ऐपण" मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को लोकप्रिय एवं आकर्षक बनाने में जयगुरू ज्वैलर्स एवं चेस हिमालय ऑफिशियल का सहयोग किया जा रहा है । 


सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता नियम व शर्तें

◆ सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुल्क मात्र - 30 रूपये ऑनलाइन ( Google Pay, PayTm - +91 70114 47407 ) जमा कर स्क्रीनशॉट दे।
◆अपना नाम , शहर का नाम तथा फ़ोटो (max 3) अपने बनाये गए ऐपण के साथ ऐपण की संक्षिप्त जानकारी या लोगो के लिए ऐपण कला के बारे में मैजेस 3-4 पगतियों में, विवरण अनिवार्य Minakriti - The Aipan Project पर इनबॉक्स या दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर जमा करना होगा।
◆'ऐपण' प्रतिभागियों की ही बनाई हो, काॅपी पेस्ट मान्य नहीं होगा। ऐपण आजकल बनाई हो तो अच्छा है, अन्यथा पुरानी । ( पिछली मीनाकृति प्रतियोगिता में सामिल नही हो) 
◆यह प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगी, जिस दौरान आप अपने जींत के अवसर बडा सकते हैं।"
◆ प्रतियोगिता के परिणाम ( Result ) 8 नवंबर को
फेसबुक 'मीनाकृति पेज' पर घोषित किये जायँगे।


विजेता का चयन की परिक्रया जाने

◆विजेताओं का चयन तीन Categories में होगा। कुल 9 विजेता चुनें जाएँगे।
◆पहली Category Minakriti Best Aipan Art में क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय (तीन ) विजेता होंगें।
जिनका चुनाव कला के आधार पर "ऐपण कला विद्वान & लेखिका श्रीमती भारती पाण्डेय जी" द्वारा किया जाएगा।।
◆ दूसरी Category *Minakriti Best Traditional Aipan Art* में क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय (तीन ) विजेता होंगें।
◆जिनका चुनाव भी कला के आधार पर " ऐपण कला विद्वान & लेखिका श्रीमती भारती पाण्डेय जी" द्वारा किया जाएगा।। इस Category में बनाये गए ऐपण पारंम्परिक तरीके (गेरू - विस्वार ) से बने हों तथा तथा मिट्टी के घर , (गाँव) में बनाया हो, ऐपण संग फ़ोटो अनिवार्य हैं।
◆ तीसरी category *Minakriti Best Aipan Reviver* में क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय (तीन ) विजेता होंगें।जिनका चयन हमारे द्वारा हमारे पेज "मीनाकृति" पर डाली गई उनकी पेंटिंग्स/आर्ट जो सबसे अधिक लोगो तक पहुंची होगी, इसका चयन पेज पर डाली गई पोस्ट पर आए हुए सबसे अधिक "Likes" 👍 के आधार पर होगा। (1 like= 1 अंक)

विजेता को मिलेंगे का आकर्षक इनाम

◆तीनों Category के प्रथम 3 विजेताओं को - पारंपरिक आभूषण निर्माता जयगुरू ज्वैलर्स द्वारा चांदी के गुलुबंद दिए जाएंगे।
◆तीनों Category के द्वितीय, 3 विजेताओं को 1001/- रुपये की धनराशि पुरस्कार देय होगा।
◆ तीनों Category के तृतीय, 3 विजेताओं को 701/- रुपयेधनराशि पुरस्कार देय होगा।
◆ सभी 9 विजेताओं को "'Minakriti : The Aipan Project" द्वारा " ऐपण कला संरक्षक " प्रशस्ति पत्र( सर्टिफिकेट) दिया जायेगा।

रजिस्ट्रेशन/ अधिक जानकारी के लिए संपर्क /व्हाट्सएप करें : 
70114 47407

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

Aipan Rakhi : इस इस रक्षाबंधन "ऐपण राखी" थीम के साथ लॉन्च हुई ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऐपण राखी।।web news।।

इस रक्षाबंधन आप सभी के लिए "ऐपण राखी"

उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मंडल में प्रसिद्ध लोककला ऐपण के प्रचार प्रसार में लगी मीनाक्षी खाती ने इस रक्षाबंधन के शुभ अवसर के लिए ऐपन रखी लॉन्च की , लोककला ऐपन से सजी इन खुबसूरत राखियों की खूब चर्चा हो रही है । इन राखियों का डिजाइन ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती द्वारा किया गया है ।


लोकल टू वोकल का अच्छा उदहारण है ऐपण राखी

भारत चीन विवाद के बाद पूरे देश में लोकल टू वोकल की गूंज सुनाई दी , इसी अवसर का लाभ लोककला के प्रचार प्रसार के लिए उठाते हुए ऐपण गर्ल मिनाक्षी खाती ने ऐपन रखी लॉन्च की। इन राखियों में लॉन्चिंग एक्सक्लुसिव ऑफर भी चल रहे है ।


कैसे ऑर्डर करें ऐपण रखी

मीनाक्षी खाती ने Minakrti - The Aipan Project के माध्यम से लोककला ऐपण को मार्केट से जोड़ा है, इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से ऐपण रखी भी लॉन्च की गई है ।अगर आप इन रखियो से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है या ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते है तो मीनाक्षी खाती के ऐपण प्रोजेक्ट के ऑफिशियल फ़ेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते है।

ऑफिशियल फेसबुक पेज का लिंक -

.

शुक्रवार, 26 जून 2020

वर्चुअल धरना : कलाकारों के सम्मान में , कलाकार आये मैदान में , वर्चुअल धरने की विशेष रिपोर्ट।।web news।।



कला जगत के प्रमुख हस्ताक्षर व उफतारा के संस्थापक महासचिव कान्ता प्रसाद कलाकारों के सम्मान के लिये धरना देते हुए

प्रदेश के कलाकारो ने वर्चुअल धरने से पहुचाई सरकार तक अपनी आवाज

कलाकार वही जो अपनी बात रोचक व समय के अनुसार नये अंदाज में रखे, वही हुआ सरकार द्वारा सिर्फ एक बार के लिए मात्र ₹ 1000/- की सहायता की बात करना कलाकारों ने सम्मना से जोड़ी और जोड़े भी क्यों न हमेशा संस्कृति के लिए काम करने वाले आज की परिस्थितियों में जब पूरा विश्व कोरोना के प्रकोप से प्रभावित है आर्थिक संकट की स्थिति बनी है रोजगार साधन घट रहे है इस समय कला जगत के लोगों को भी इस समस्या से गुज़रना पड़ रहा है और सरकार द्वारा 1000 की आर्थिक सहायता करना एक प्रकार से सम्मना जनक राशि नही कही जा सकती । इस बात से आक्रोश में आकर कलाकारों ने वर्चुअल धरने का फ़ैसला लिया जिसमें प्रदेशभर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया पढिए विशेष रिपोर्ट


UFTRA ने दिया लोक कलाकारो को समर्थन

कला एवं सस्कृति के लिए हमेशा संघर्षरत UFTRA वर्तमान समय कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोक कलाकारों एवं कला जगत के अन्य विधाओं के कलाकारों के हितों में UFTRA हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहते हुए प्रदेश व्यापी धरने को समर्थन करते हुए सभी पदाधिकारी , सदस्य एवं संगठन से जुड़े कलाकारों एवं संस्कृति प्रेमी वर्चुअल धरने में शामिल हुये।

UFTRA के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी अपने घर में धरना देते हुए


चम्बा में लोक कलाकारों ने घर पर रहकर दिया धरना

कोरोना काल में घर बैठने को मजबूर लोक कलाकारों ने प्रदेश सरकार की ओर से कलाकारों को महज एक हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा को बहुत कम बताते हुए नाराजगी प्रकट की है। विरोध स्वरूप नाराज कलाकारों ने अपने-अपने घरों में ही धरना दिया। लोक कला व संस्कृति संरक्षण के संवाहक कलाकारों ने उफतारा कलाकार संगठन के बैनर तले चम्बा में भी अपने-अपने घरों में सरकार की लोक कलाकारों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया और नीतियों के खिलाफ धरना दिया। घर पर धरना देने वालों में लोक कलाकार पदम गुसाईं रवि गुसाईं, धनराज, विकास चमोली, सुमित, अरुण फरासी, रेनू बाला, , उत्तम दास, रामदास आदि शामिल रहे।


कुमाऊँ लोककलाकार महासंगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

आज कुमाऊँ लोक कलाकार महासंगठन के बैनर तले लॉक डाउन मैं लोककलाकारों के लिए घोषित बजट को बढाने को लेकर उपजिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को ज्ञापन भेजा।

उपजिला अधिकारी रामनगर को संस्था से जुड़े सदस्य ज्ञापन देते हुए

सयुक्त संर्घष मंच हिमालय कलाकार कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को उपजिला अधिसकारी थराली के माध्यम से ज्ञापन दिया

संघर्ष कलाकारों के सम्मान का ,सरकार कलाकारों को उचित सम्मान दे सम्मान के साथ ,आज उत्तराखंड के लोक कलाकारों के सयुक्त संर्घष मंच हिमालय कलाकार कल्याण समिति के सचिव प्रेम चन्द्र देवराडी ने कलाकारों के पक्ष मे अहम मंगो को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड को उपजिला अधिकारी थराली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।

उपजिला अधिकारी थराली को संस्था से जुड़े सदस्य ज्ञापन देते  हुए

कलाकारों , संस्कृति कर्मियों की प्रतिक्रियाऐं

संघर्ष सम्मान का ,उत्तराखण्ड के समस्त लोक कलाकारों , फिल्म कलाकार,नाट्य कलाकार, गायक, संगीतकार,संगतकर्ता छायाँकार,लेखक, निर्देशक,निर्माता, अन्य सभी साथी, आप सभी आयोजको, कला प्रेमियों, प्रसंशकों, मित्रों , सांस्कृतिक दलों, संगठनों, का ईस मुहीम में अपना महान योगदान दे कलाकार हित में सशक्त कदम उठाने पर दिली आभार उत्तराखंड के 13 जनपदों से आप सभी के सामुहिक सहयोग से लोक कलाकारों की मुहीम एक आवाज हो ,एक रूप हो सरकार तक विनम्रता की अद्भुत शक्ति के साथ पहुँच चुकि है -गिरीश सनवाल पहाड़ी लोक कलाकार



उत्तराखंड के लोककलाकार संस्कृति के संवाहक हैं अपने प्रदेश की संस्कृति सभ्यता, बोली-भाषा और वेष-भूषा को देश विदेश में प्रचारित प्रसारित करते हैं, उनका कोई अन्य व्यावसाय नहीं है वे केवल और केवल अपने कार्यक्रमों से अपनी आजीविका चलाते थे लेकिन पिछले लंबे समय से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वे सभी अपने घर पर हैं क्योंकि सभी प्रकार के आयोजन बंद हैं ऐसे में उनके आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और अपने दैनिक आजीविका के संसाधनों को जुटाने के लिए निःसंदेह व्यथित हैं ऐसे में सरकार द्वारा सिर्फ एक बार के लिए मात्र ₹ 1000/- की सहायता की बात करना कलाकारों का मजाक बनाना है प्रदेश की संस्कृति का मजाक बनाना है उत्तराखंड फिल्म टेलिविज़न एवं रेडियो एसोसिएशन (#उफतारा) इसका विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि इस पर पुनर्विचार कर पुनः एक सम्मानित धनराशि देने की घोषणा करे, ऐसे में उफतारा लोककलाकारों के इस आंदोलन में उनके साथ थी, है और सदैव रहेगी। #जय #उफतारा#जय #उत्तराखंड - बृजेश भट्ट, लोककलाकार/संस्कृति कर्मी/ कोषाध्यक्ष, उफतारा 


जी हाँ कलाकारों का अपमान हमेशा से ही होता चला आ रहा है ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा सोचनीय विषय जागो जागो जागो संघर्ष कलाकारों का... ना झुकेंगे ना अपमान सहेंगे  कलाकार एकता जिंदाबाद. - कुलदीप  कपर्वान, गायक





वर्चुअल धरने की फ़ोटो

1



2

3

4


5


6


7







शुक्रवार, 22 मई 2020

सुबह की पॉजिटिव खबर : ट्रेन अपडेट, कैबनेट के अहम फैसले, पुलिस की समीक्षा बैठक और भी बहुत कुछ पढे पूरी खबर ।।web news ।।

Web-news

पंजाब से चली  ट्रेन

कल रात 08.30 बजे अमृतसर, पंजाब से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिये प्रस्थान कर लिया। कृपया धैर्य बनाकर रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों से भी ट्रेन और बस उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगी आपको सरकार द्वारा अपडेट दिया जाएगा ।

पुलिस विभाग की वीडियो कान्फ्रेसिंग से लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा

अनिल के0 रतूड़ी, DGP द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों एवं लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिशा-निर्देश जारी किये गये-

◆समस्त जनपद प्रभारियों को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उल्लंघन के सम्बन्ध में Dial 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर भी तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

◆ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
◆ कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में अपने अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षित करने और संक्रमण से बचाव हेतु उन्हें Double Protection देने हेतु निर्देशित किया गया।
◆ कोरोना ड्यूटी में नियुक्त एक पुलिसकर्मी तथा उल्लेखनीय कार्य करने हेतु जनता के एक व्यक्ति को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में प्रतिदिन सम्मानित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
◆Dial 112 से प्राप्त घरेलू हिंसा से सम्बन्धित शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेते हुए उन पर कार्यवाही की जाए।
हमें लॉकडाउन 4 के नियम एवं निर्देशों का अनुपालन विनम्रता और दृढ़ता के साथ कराना है- Ashok Kumar IPS, DG Law & Order V

कैबिनेट के अहम फैसले

◆पर्यटन व औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत ऑटो चालकों को राहत।
एक मुस्त 1000 की राशि खाते में दी जाएगी।
कैबिनेट के अहम फैसले
◆वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में ब्याज पर छूट।
◆दीनदयाल उपाध्याय होम-स्टे योजना में भी ब्याज पर छूट। अप्रैल से जून तक ऋण ब्याज पर दी गई छूट।
◆व्यावसायिक वाहनों के परमिट नवीनीकरण में छूट। व्यावसायिक वाहनों को रोड टैक्स में भी 3 माह की छूट।
◆होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट को मिलेगी राहत। जल मूल्य कर वृद्धि को 15% से घटाकर 9% किया गया।
◆पंचायती राज एवं नगर निकायों को 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि में संशोधन। अब ग्राम पंचायतों को मिलेगी 75%अनुदान राशि।
◆ क्षेत्र पंचायतों को 10% व जिला पंचायत को 15% अनुदान राशि मिलेगी।
◆उत्तराखंड जोत चकबंदी नियमावली को मंजूरी। पहाड़ की छितरी जोत की चकबंदी के लिए लागू होंगे नियम।

शुक्रवार, 8 मई 2020

Aipan contest result : ऐपण गर्ल मीनाक्षी ने रिजल्ट अनाउंस किए

ऐपण-गर्ल-मीनाक्षी, aipan-contest-result, minakriti

ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" के रिजल्ट घोषित किए

मीनाकृति "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" का आयोजन 22 अप्रैल से 1 मई तक किया गया जिसका रिजल्ट आज 5 बजे फेसबुक लाइन के द्वारा ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने घोषित किया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी प्रतिभागियों आभार व्यक्त करते हैं हुए मीनाक्षी खाती ने कहा कि आपने अपना अमूल्य समय और ढेर सारा प्यार ऐपण कला को बढ़ावा देने में दिया। इस प्रतियोगिता के जरिये लाॅकडाउन में युवा पीढ़ी नें अपनी जड़ो से जुड़े रहनें और संस्कृति को जानने की कोशिश की। आप सभी लोग जिस प्रकार से ऐपण को बनाना सीख रहे हैं और इसे संजो रहें हैं वह बेहद काबिले-तारीफ है।

Online compitition : ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऑनलाइन " सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता"

"सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" का उद्देश्य-

मीनाकृति के "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" के जरिये हमारा उद्देश्य था की हम उन प्रतिभाशाली ऐपण कलाकारों तक पहुँचे जिन्हें आज तक कोई मंच नहीं मिला। हमने कला ही नहीं बल्कि कलाकार की प्रतिभा को मंच देने का प्रयास किया जिसमें हम काफी हद तक सफल रहें। हमारी कोशिश है कि ऐपण के जरिये रोजगार सृजन हो और लोगों को इससे रोजगार मिले।

"सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" विजेताओं की चयन प्रक्रिया

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के ऐपण का मूल्याकन और बारीकी से अध्ययन करने के उपरांत ज्यूरी द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया गया।
aipan,aipanart,
ऐपण बनाती हुए प्रतियोगी


प्रतियोगिता में छाया रहा रामनगर

5,323 अंकों के साथप्रथम स्थान रामनगर की किरन बवारी प्राप्त किया, 4815 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रामनगर की शिवांगी बिष्ट रही साथ ही 4034 अंकों के साथ तीसरा स्थान रामनगर की ही चेतना रावत ने प्राप्त किया ।इन सभी प्रतिभागियों को पौराणिक ऐपण कला को नयी पहचान दिलाने के लिए क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय को : 1501रुपए , 751रुपए तथा 501रुपये की धनराशि दी जायेगी ।

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का अभिनन्दन करतें हैं कि आपने बेहद मेहनत करके बेहतरीन ऐपण बनाये। कई प्रतिभागियों नें पहली बार ऐपण बनाये। सब एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। आपने रातभर जाग कर, अपने दोस्तों और अन्य लोगों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहित किया। आप सभी के सहयोग के लिए मीनाकृति टीम आपने आभार व्यक्त करती है। आपके सहयोग से ये प्रतियोगिता पूरे देश में चर्चा में रही। देश के कोने-कोने से लोगों नें इसमें प्रतिभाग किये, लोककला के संवर्धन और संरक्षण में आप सबका सहयोग अपेक्षित रहा।- मीनाक्षी खाती, ऐपण गर्ल/संचालक : मीनाकृति- द ऐपण प्रोजेक्ट