सोमवार, 31 मई 2021

Corona update : आज 1156 कोरोना संक्रमित हुए, 3039 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 31 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना केसों की संख्या 329494 हुई आज कुल 1156 नए मामले मिले, वही 288928 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6452 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 44 की हुई मौत

◆आज 1156 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 205 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 329494 में से 28371 एक्टिव केस है और 288928 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 3039 लोग ठीक हुए ।

यह भी पढेबड़ी खबर : एक हप्ते बढ़ गया कोरोना कर्फ्यू , जाने खबर।।web news।

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस

आज देहरादून में 205 ,अल्मोडा जिले में 82, बागेश्वर जिले में 47, चमोली जिले में 64, चंपावत जिले में 32, हरिद्वार जिले में 105 ,नैनीताल में 161, पौड़ी जिले में 84, पिथौरागढ़ जिले में 74, रुद्रप्रयाग जिले में 37, टिहरी जिले में 42, उधमसिंह नगर में 173 और उत्तरकाशी जिले में 50 कोरोना के मामले सामने आये ।

बड़ी खबर : एक हप्ते बढ़ गया कोरोना कर्फ्यू , जाने खबर।।web news।।

उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 8 जून तक बढ़ गया है

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को आगामी 8 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को 8 जून तक बढ़ाया गया है।
मिलती है। 

◆जिसमें पूर्व की भाँतिआवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी
◆राशन और किराने की दुकाने आम जनता के लिए 1 जून और 5 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हप्ते में दो दिन खोली जाएगी ।
◆1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी
◆बाकी सब यथावत रहेगी ।
◆ यह भी पढे : लेटस्ट कोरोना अपडेट

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम हो रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। उनियाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार के सबसे पहली प्राथमिकता है, लिहाजा भविष्य में कोरोना आंकड़ों में कमी आएगी तो तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार कोविड में ढील दी जा सकेगी।

देखे वीडियो , मुख्यमंत्री का विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संदेश




कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित, पढे पूरी जानकारी ।। web news।।

सुकन्या-समृद्धि-योजना

जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना 

सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई । योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता द्वारा बेटी के लिए बचत खाता पोस्ट ऑफिस (डाकघर) में या किसी भी राष्ट्रीय बैंक में खोल सकते हैं । 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना में बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले न्यूनतम 250 रुपये से 15 साल के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। इसकी पॉलिसी 21 साल बाद मैच्योर होती है। 

सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे करना है निवेश?

इसमें 14 साल ही निवेश करना पड़ता है। इस योजना में निवेश का तीन गुना मुनाफा मिलता है। यह खाता देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है। योजना में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये प्रतिवर्ष खाते में जमा कर सकते हैं। बेटी की उम्र 18 से 21 साल होने तक इसे जारी रख सकते हैं। पहले सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 9.1 प्रतिशत की ब्याज दर थी, जो कि अब 7.6 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज दिया गया है। 

एक उदाहरण से समझते है सुकन्या समृद्धि योजना 

मान लीजिए कि अगर आप 14 साल तक 1.5 लाख रुपये (12,500 रुपये महीने) सालाना का निवेश करते हैं, तो 15वें साल में 40 लाख रुपये की राशि इसमें हो जाएगी, इसके बाद 40 लाख रुपये अगर नहीं निकाला जाए, तो यह 21वें साल में बढ़कर 65 लाख रुपये हो जाएगी, जिसका आपकी बेटी अपने हिसाब से अपने सुनहरे भविष्‍य के लिए उपयोग कर सकती है। 
केंद्र सरकार की योजना होने की वजह से निवेश करने वालों के पैसों की पूरी सुरक्षा रहती है । अकाउंट में जमा किए गए पैसों पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट भी मिलती है। 

कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन कर कर सकते पैसा जमा

अगर आपने अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि अकाउंट पहले ही खोल रखा है और कोरोना की वजह से आप पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर उसमें पैसे नहीं जमा कर पा रहे हैं, तो आपको अब बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

अब आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन कर कर सकते हैं। 

◆सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक खाते से आईपीपीबी खाते में पैसे जोड़े। 
◆अब डीओपी प्रोडक्‍ट पर जाएं, यहां आपको सुकन्या समृद्धि खाता दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करें। 
◆अब अपना एसएसवाई अकाउंट नंबर और फिर डीओपी कस्टमर आईडी भरें। 
◆अब किस्त की अवधि और राशि चुनें। इसके बाद प्रोसेस पूरा करते ही पैसे सुकन्या समृद्धि खाते में चले जाएंगे। 
◆आईपीपीबी पोस्ट ऑफिस का मोबाइल एप्लीकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
◆इसी प्रकार से आपको बैंक की साइट पर जाकर प्रयास करने हैं।

देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल



रविवार, 30 मई 2021

Corona update : आज 1226 कोरोना संक्रमित हुए, 1927 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 30 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 328338 आज कुल 1226 नए मामले मिले, वही 285889 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6401 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 32 की हुई मौत

◆आज 1226 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 241 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 328338 में से 30357 एक्टिव केस है और 285889 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 1927 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, नैनीताल में 59, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, उधम सिंह नगर में 89 , चमोली 87, अल्मोडा 21, चंपावत 22, बागेश्वर में 4 , पिथौरागढ़ में 276, उत्तरकाशी में 24 कोरोना के मामले सामने आये ।

शहीद Vibhuti Dhoundiyal की पत्नी ने ज्वाइन की आर्मी, Nikita Dhoundiyal बनीं लेफ्टिनेंट, देखे वीडियो



आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत ने आयुष रथ विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर कियारवाना, पढ़े खबर ।।web news।।


आयुष रथ के द्वारा आयुष किट वितरण के साथ कोरोना से रोकथाम के घरेलू उपाय भी बताए जाएगें

देहरादून । कोविड 19 वैश्विक महामारी में कोरोना से जंग हेतु आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत द्वारा विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । आयुष रथ के द्वारा आयुष किट वितरण के साथ कोरोना से रोकथाम के घरेलू उपाय भी बताए गए । आयुष रक्षा किट में आयुष काढ़ा, अश्वगंधा टैब एवं संशमनी वटी तीन प्रकार की औषधियां हैं।अब तक हजारों आयुष रक्षा किट का वितरण किया जा चुका है।

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इसी क्रम में आयुष रथ द्वारा जिला देहरादून में विगत दो हफ्तों में नगर निगम, पोलिस लाइन, होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों, फ्रन्टलाइन हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ जिले के सुगम राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों यथा माजरा, निरंजनपुर, जौलीग्रांट, झाझरा, होरावाला, भाऊवाला, नथुवावाला, मियांवाला आदि एवं दुर्गम चिकित्सालयों यथा क्वांसी, कोटा, मटियावा, नागथात, केराड़, गांगरो, नगऊ, बिरमऊ, खबऊ, मेन्डाल आदि इत्यादि में आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया एवं साथ ही कोरोना से रोकथाम के उपायों को बताया गया।


डॉ० पसबोला द्वारा आगे बताया गया कि जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देहरादून डॉ० मिथिलेश कुमार द्वारा इस हेतु डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० अजय चमोला, डॉ० नवीन दास, डॉ० भगत सिंह पंवार, डॉ० गजेन्द्र बसेरा को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही कई फार्मासिस्टों विकास आर्य, विनोद कुमार, मनीष रावत, कौशल मैठाणी, अनिरुद्ध शाही, विपिन भारद्वाज, विपिन मनियारी, उमाशंकर को सेक्टर आफिसर बनाया गया है।इसके अलावा डॉ० हर्ष धामी, डॉ० त्रिपाठी, डॉ० जोशी, अखिलेश उनियाल, अरविन्द चौहान, नीरज बिजल्वाण एवं जितेन्द्र नेगी द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।
इस अवसर पर डीएयूओ, देहरादून डॉ० मिथिलेश कुमार एवं संयुक्त निदेशक डॉ० के० एस० नपलच्याल एवं डॉ० आर० पी० सिंह सहित समस्त विभागीय नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे ।  

देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल


शनिवार, 29 मई 2021

Corona update : आज 1687 कोरोना संक्रमित हुए, 4446 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 29 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 327112 आज कुल 1687 नए मामले मिले, वही 283962 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6360 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 58 की हुई मौत

◆आज 1687 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 285 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 327112 में से 31110 एक्टिव केस है और 283962 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 4446 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 86.81 प्रतिशत है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 130, बागेश्वर में 63, चमोली में 203, चंपावत में 27, देहरादून में 285, हरिद्वार में 186, नैनीताल में 176, पौड़ी में 98, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 34, टिहरी में 98, ऊधमसिंह नगर में 92 और उत्तरकाशी में 98 नए कोरोना के मामले सामने आये ।

शहीद Vibhuti Dhoundiyal की पत्नी ने ज्वाइन की आर्मी, Nikita Dhoundiyal बनीं लेफ्टिनेंट, देखे वीडियो



शुक्रवार, 28 मई 2021

Corona update : आज 1942 कोरोना संक्रमित हुए, 7028 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 28 मई  की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 325425 आज कुल 1942 नए मामले मिले, वही 279516 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6261 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 52 की हुई मौत

◆आज 1942 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 421 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 325425 में से 33994 एक्टिव केस है और 279516 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 7028 लोग ठीक हुए ।
◆  27 मई का  कोरोना अपडेट

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 132, बागेश्वर में 92, चमोली में 103, चम्पावत में 51, देहरादून में 421, हरिद्वारमें 295,नैनीताल में 204, पौड़ी में 93 , पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, टिहरी में 154, उधमसिंह नगर में 167, उत्तरकाशी में 75 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। 

लॉकडाउन में भी चन्दन का जल संरक्षण का संकल्प, देखे वीडियो 


कैबिनेट की बैठक : आज तीरथ कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय, जाने खबर ।।web news।।

आज आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने कई अहम निर्णय लिए 

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत सरकार के मंत्रिमंडल की आज बैठक हुई बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं। जिनकी जानकारी जानकारी शासकीय प्रवक्ता श्री सुबोध उनियाल ने दी।

◆फूलों की घाटी ईको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत हेमकुंड साहेब, घांघरिया, लोकपाल मन्दिर संशोधित प्रस्ताव के अंतर्गत बाहर करते हुए आबादी विहीन क्षेत्र के रूप में पुनः प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायेगा।
◆ध्वनि प्रदूषण विनियमन नियंत्रण 2000 के अंतर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्र आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं शांत क्षेत्र में जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत प्रथम उल्लंघन पर व्यक्ति के लिये 01 हजार, मनोरंजन संचालक के लिये 05 हजार, होटल संचालक के लिये 10 हजार औद्योगिक एवं खनन के लिये 20 हजार की क्षति पूर्ति ली जायेगी।
◆कोविड के लिये विधायकों को 01 करोड़ रूपये की धनराशि दी गयी थी। एक बार में सुदूर क्षेत्र में 25 लाख व्यय की सीमा को प्रतिबंध हटा दिया गया है, जिससे सुदूर क्षेत्र में मेडिकल की सुविधा मिलने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली अधिप्राप्ति नियमावली की छूट भी इस पर लागू होगी।
◆ईको पार्क, नरेन्द्र नगर, मुनि की रेती, सोसायटी मॉडल में चलाई जायेगी। हिमालयन पारिस्थितिकी सुधार जैव विविधता आजीविका संवर्धन संस्थान (हर्बल) को गवर्निंग बॉडी जिसके मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री होंगे, वन मंत्री संरक्षक तथा क्षेत्रीय विधायक सह संरक्षक होंगे। इसके अतिरिक्त प्रबंधकीय समिति के मुख्य संरक्षक अपर मुख्य सचिव और पदेन अध्यक्ष विभागाध्यक्ष वन तथा उपाध्यक्ष प्रमुख वन संरक्षक तथा वनाधिकारी, जन प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे।
◆राजस्व परिषद, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की सेवा नियमावली प्रख्यापित की गयी।
यह भी पढे ◆  अभी तक का  कोरोना अपडेट
◆रामनगर में पुरानी तहसील की खाली भूमि प्राधिकरण को बहुमंजिला पार्किंग बनाने के लिये निःशुल्क दिया जायेगा।
◆राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भटवाड़ी में स्वामी विवेकानंद हैल्थ सोसायटी को 2.4 हैक्टेयर जमीन खरीदने के लिये स्टांप ड्यूटी में छूट होगी। जिसकी धनराशि 12 लाख 68 हजार 750 है।
◆ हरिद्वार मेडिकल कालेज 90:10 के अनुपात की केन्द्र सहायतीत योजना के अंतर्गत जगजीतपुर में बनने वाले 325 करोड़ लागत के निर्माण कार्य की तकनीकी परीक्षण लागत अधिक पाये जाने पर इसकी लागत बढ़कर 538.40 करोड़ रूपये आंकलित की गयी है। इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा 25 करोड़ अवमुक्त किया गया है, इसी अनुपात में राज्यांश में वृद्धि होगी।
◆ हरिद्वार, पिथौरागढ़, रूद्रपुर मेडिकल कालेज में संविदा के आधार पर कार्य करने वाले प्राचार्य को वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार इस आशय से दिया जायेगा कि इनके साथ संयुक्त हस्ताक्षर वित्त नियंत्रक के भी होंगे।
◆90 प्रतिशत कोविशील्ड तथा 10 प्रतिशत कोवैक्सीन का टीका लगेगा।

लॉकडाउन में भी चन्दन का जल संरक्षण का संकल्प, देखे वीडियो 


गुरुवार, 27 मई 2021

Corona update : आज 2146 कोरोना संक्रमित हुए, 6306 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 27 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 323483 आज कुल 2146 नए मामले मिले, वही 272428 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6201 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 81 की हुई मौत


◆आज 2146 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 414 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 323483 में से 39177 एक्टिव केस है और 272428 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ रिकवरी रेट 84.24% पहुंच गया ।
◆ आज प्रदेश में 6306 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 178, बागेश्वर में 74, चमोली में 153, चंपावत में 41, देहरादून में 330, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261, पौड़ी में 181, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 51, ऊधमसिंह नगर में 205 और उत्तरकाशी में 103 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। 

देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल






बुधवार, 26 मई 2021

Corona update : आज 2991 कोरोना संक्रमित हुए, 4854 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 26 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 321337 आज कुल 2991 नए मामले मिले, वही 266182 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6113 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 73 की हुई मौत


◆आज 2756 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 414 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 321337 में से 43520 एक्टिव केस है और 266182 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ रिकवरी रेट 82.84% पहुंच गया ।
◆ आज प्रदेश में 4854 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 149, बागेश्वर में 68, चमोली में 175, चंपावत में 28, देहरादून में 414, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी में 194, पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 196, ऊधमसिंह नगर में 815 और उत्तरकाशी में 79 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। 

देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल



मंगलवार, 25 मई 2021

Corona update : आज 2756 कोरोना संक्रमित हुए, 6664 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 25 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 318346 आज कुल 2756 नए मामले मिले, वही 261328 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6020 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 81 की हुई मौत


◆आज 2756 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 524 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 318356 में से 45568 एक्टिव केस है और 261328 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 6674 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 234, बागेश्वर में 70, चमोली में 226, चंपावत में 74, देहरादून में 524, हरिद्वार में 200, नैनीताल में 209 पौड़ी गढ़वाल में 109 पिथौरागढ़ में 124, रुद्रप्रयाग में 164, टिहरी गढ़वाल में 264, उधम सिंह नगर में 542 तथा उत्तरकाशी में 109 केस आये है।

देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल



माटी संस्था ने जैवविविधता सम्बंधित राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की ।।web news।।

माटी संस्था, देहरादून ने जैव विविधता सम्बंधित समस्याओं के समाधान विषय पर राष्ट्रीय बेविनार सह परिचर्चा का आयोजन किया

प्रत्येक वर्ष 22 मई को “अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस” मनाया जाता है। साथ ही यह एक पूरा सप्ताह है जो की पूरी तरह जैव विविधता के प्रति समर्पित दिखता है। जैसे 20 मई विश्व मधुमक्खी दिवस, 21 मई लुप्तप्राय प्रजाति दिवस, 23 मई, विश्व कछुआ दिवस। विश्व भर में जैव विविधता दिवस मनाने का उद्देश्य इसकी की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति मानव समाज में जागरूकता बढ़ाया जा सके। इस वर्ष 2021 की थीम रही- "हम समाधान का हिस्सा हैं (We’re part of the solution)", जो की पिछले साल "हमारे समाधान प्रकृति में हैं (Our solutions are in nature)" के थीम को निरंतरता प्रदान करता ही, क्योंकि हम और प्रकृति आपस में सह-सम्बंधित हैं। अतीत एवं वर्तमान में मानवजाति की विकास की हमारी प्रक्रियाओं के कारण हम अपनी जैव- विविधता का दोहन आवश्यकताओं से कही अधिक करते जा रहे है। इससे जैव विविधता को नुकसान के साथ अमूल्य परिवर्तन आया है और हम इस परिवर्तन को आसानी से प्रकृति के मूल स्वरुप में नहीं ला सकते हैं। लेकिन अब हम अपनी दैनिक क्रियाओं में बदलाब लाकर अपनी आसपास की जैव-विविधता को बचाने हेतु हम महतवपूर्ण योगदान कर सकते हैं।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माटी संस्था, देहरादून ने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस को मनाया । इस वर्ष कोरोना की इस दूसरी लहरों के बिच आज माटी संस्था, देहरादून ने वेर्चुअल मोड में एक राष्ट्रीय वेबिनार के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता मनाया। इस राष्ट्रीय वेबिनार का मुख्य उद्देश्य था मानव जाति द्वारा निर्मित समस्याओं के बुनियादी स्तर के समाधान की खोज करना था. जो इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता -2021 की थीम भी है “हम समाधान का हिस्सा हैं (We’re part of the solution)”। 
इस राष्ट्रीय वेबिनार मूल प्रकृति रूप से अन्य वेबिनारों से अलग थी ,इसमें वक्ता के रूप में विषयक्षेत्र से सम्बंधित लोगों के आलावा इंजिनीअरिंग, मेडिकल, कॉमर्स, कला आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 100 से ज्यादा प्रतिभागीयों ने वक्ता के रूप में मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने जैव-विविधता के संरक्षण हेतु अपने विचारों और दृष्टिकोणों कों साँझा किया।


कार्यक्रम की शुरुआत माटी संगठन की सह-संस्थापक और वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपूत के स्वागत भाषण से हुई, उनके भाषण के बाद, पेशे से इंजीनियर शतमाघना चौधरी ने सस्टेनेबिलीटी पर अपने विचार रखे । आगे विचारों को साझा करने की श्रृंखला में वक्ता के रूप में अर्कदीप ने अपने विचार रखे ।मानवविज्ञानी जोखान शर्मा ने बताया कि जैव - विविधता के संरक्षण में हमारी संस्कृति और पारंपरिक प्रथाएं बहुत अधिक प्रभावी हैं।  इस वेबिनार में मुख्य मंच संचालक के रूप में ओइंद्रिला सान्याल एवं दीपशिखा नें सह - मंच संचालक ने योगदान किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतीक्षा महार, अनुप्रिया सहित समस्त माटी टीम सदस्य उपस्थित रहे।

देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल









सोमवार, 24 मई 2021

Corona update : आज 2071 कोरोना संक्रमित हुए, 7051 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 24 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 315590 आज कुल 2071 नए मामले मिले, वही 254654 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5927 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 95 की हुई मौत

◆आज 2071 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 423 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 315590 में से 49,579 एक्टिव केस है और 254654 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 7051 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट


आज देहरादून में 423 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 82, बागेश्वर जिले में 32, चमोली जिले में 175, चंपावत जिले में 42, हरिद्वार जिले में 264 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 223, पौड़ी जिले में 164, पिथौरागढ़ जिले में 64, रुद्रप्रयाग जिले में 114, टिहरी जिले में 48, यूएसनगर में 355 और उत्तरकाशी जिले में 85 केस आये है।

देखे वीडियो, पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का जीवन परिचय





उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 1 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू , जाने खबर ।।web news।।



उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 1 जून तक बढ़ गया है

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को आगामी 1 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को 1 जून तक बढ़ाया गया है।

◆बाजार खुलने के समय को 7 से 10 के बजाए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।
◆जिसमें पूर्व की भाँति आवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी
◆राशन और किराने की दुकाने आम जनता के लिए 28 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोली जाएगी ।
◆◆ यह भी पढे : आ गयी कोरोना की दवाई पढे पूरी खबर ।। Web News।।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता हुआ दिख रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। उनियाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार के सबसे पहली प्राथमिकता है, लिहाजा भविष्य में कोरोना आंकड़ों में कमी आएगी तो तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार कोविड में ढील दी जा सकेगी।

देखिए, उफतारा के मंच पर लोक कलाकर राम रतन कला का वाइरल वीडियो, मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा



रविवार, 23 मई 2021

Corona update : आज 3050 कोरोना संक्रमित हुए, 6173 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 23 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 313519 आज कुल 3050 नए मामले मिले, वही 247603 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5805 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 53 

◆आज 3050 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 716 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 313519 में से 55735 एक्टिव केस है और 247603 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 78.98 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 6173 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर में 45, चमोली में 161, चंपावत में 73, देहरादून में 716, हरिद्वार में 364, नैनीताल में 224, पौड़ी गढ़वाल में 144, पिथौरागढ़ में 182 रुद्रप्रयाग में 178, टिहरी गढ़वाल में 276, उधम सिंह नगर में 537, उत्तरकाशी में 96 नए कोरोना के मामले सामने आये 

देखिए, उफतारा के मंच पर लोक कलाकर राम रतन कला का वाइरल वीडियो, मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा




शनिवार, 22 मई 2021

Corona update : आज 2903 कोरोना संक्रमित हुए, 8165 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 22 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 310469 आज कुल 2903 नए मामले मिले, वही 241430 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5734 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 64 की हुई मौत

◆आज 2903 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 610 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 310469 में से 57929 एक्टिव केस है और 241430 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 77.76 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 8165 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256, पौड़ी में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131, टिहरी में 281, ऊधमसिंह नगर में 183 और उत्तरकाशी में 58 नए कोरोना के मामले सामने आये ।

देखिए, उफतारा के मंच पर लोक कलाकर राम रतन कला का वाइरल वीडियो, मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा




शुक्रवार, 21 मई 2021

Corona update : आज 3626 कोरोना संक्रमित हुए, 8731 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 21 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 307566 आज कुल 3626 नए मामले मिले, वही 233266 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5600 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 70 की हुई मौत

◆आज 3626 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 699 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 307566 में से 63373 एक्टिव केस है और 233266 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 75.84 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 8731 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 187, बागेश्वर में 215,चमोलीमें 238 चंपावत में 48, देहरादून में 699, हरिद्वार ने 535, नैनीताल में 555, पौड़ी गढ़वाल में 177, पिथौरागढ़ में 178, रुद्रप्रयाग में 193 ,टिहरी गढ़वाल में 129, उधम सिंह नगर में 383 तथा उत्तरकाशी में 89 नए केस आये है। 

देखिए, उफतारा के मंच पर लोक कलाकर राम रतन कला का वाइरल वीडियो, मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा




गुरुवार, 20 मई 2021

Corona update : आज 3658 कोरोना संक्रमित हुए, 8006 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 20 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 303940 आज कुल 3658 नए मामले मिले, वही 224535 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5484 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 80 की हुई मौत

◆आज 3658 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 566 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 303940 में से 68643 एक्टिव केस है और 224535 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 73.87 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 8006 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज देहरादून में 566, अल्मोड़ा 182, बागेश्वर 278, चमोली में 205, चम्पावत में 93, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, पौड़ी गढ़वाल में 151, पिथौरागढ़ में 189, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी गढ़वाल में 315, ऊधमसिंहनगर 503 और उत्तरकाशी में 71 नए केस आये है। 

देखिए, उफतारा के मंच पर लोक कलाकर राम रतन कला का वाइरल वीडियो, मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा



यह भी पढ़े◆◆दुखद खबर : उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक कलाकार राम रतन काला नही रहे, देखिए उफतारा के मंच पर उनका हास्य वीडियो ।।web news।।

दुखद खबर : उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक कलाकार राम रतन काला नही रहे, देखिए उफतारा के मंच पर उनका हास्य वीडियो ।।web news।।

उत्तराखण्ड कला जगत से दुखद खबर लोक कलाकार, वरिष्ठ रंगकर्मी राम रतन काला का बुधवार रात निधन हो गया।

गढ़ लोक संस्कृति की आत्मीयता से परिपूर्ण... आत्मीय सादगी पूर्ण अभिनय करने वाले हीरे को खो दिया, उत्तराखण्ड के वरिष्ठ रंगकर्मी, गीतकार, आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार और अभिनेता राम रतन काला अब हमारे बीच नहीं रहे। कल रात उनका हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। आकाशवाणी नजीबाबाद के ग्राम जगत कार्यक्रम में "रारादा" आखिर किसे याद नहीं होगा ? इस कार्यक्रम में स्टॉक कैरेक्टर में सालों भूमिका निभाने वाले राम रतन काला अब हमारे बीच नहीं रहे। कई गढ़वाली फिल्मों में वे हास्य कलाकार की भूमिका निभाते नजर आए। वे बहुत सहज और ग्रामीण पृष्ठभूमि के कलाकार थे । उत्तराखण्ड के संस्कृति प्रेमी , कला जगत जुड़े व आपको जाने वाले हर एक उत्तराखंड वासी सदैव आपकी जीवंतता का स्मरण कराता रहेगा आप बेहतरीन कलाकार के साथ मनख्यात के भी शिखर थे भावपूर्ण श्रद्धाजंलि ।

"मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा", "अब खा माछा" आदि उनकी अनेक हास्य प्रस्तुतियां देखने-सुनने वालों को आज भी गुदगुदाती हैं। 1980 के दशक में उनके हास्य गीत "एजी ब्योला बणे दयावा, मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा' ने लोकप्रियता के मामले में उस समय के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे । 12 अप्रैल को वह देहरादून में मंच पर नजर आए जब उन्हें उफतारा नें सम्मानित किया। उन्होंने अपने लोक प्रिय गाने से सभागार लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया था । ,गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के एक गाने "नया जमाना का छोरों कनि उठी बोल - तिबारी डिड्याळी मां रॉकम रॉल" में उनके शानदार अभिनय ने गीत को उचाईयों पर पहुँचा दिया था। 

उफतारा ने वर्चुअल शोक सभा के माध्यम से वरिष्ठ लोक कलाकार राम रतन काला को श्रद्धांजलि दी

लोक कलाकार राम रतन काला के निधन पर उत्तराखण्ड फिल्म टेलीविजन एंड रेडियो एसोसिएशन ने आज वर्चुअल शोकसभा का आयोजन कर उनके निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया तथा 2 मिनट का शोक रखकर श्रद्धांजलि दी गई । उफ़तारा अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी, वरिष्ठ अभिनेता गंभीर जयाड़ा, लोकगायक पदम गुंसाई, रवि मंमगाईं,  बृजेश भट्ट , दीपक रावत , डॉ 0 अमर देव गोदियाल , अनिल रावत, कान्ता प्रसाद, चन्द्रवीर गायत्री, दीपक नौटियाल, हरीश कुकरेजा आदि कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी गई।

देखिए, उफतारा के मंच पर लोक कलाकर राम रतन कला का वाइरल वीडियो, मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा


बुधवार, 19 मई 2021

Corona update : आज 4492 कोरोना संक्रमित हुए, 7333 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 19 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 300282 आज कुल 4492 नए मामले मिले, वही 216529 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5325 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 110 की हुई मौत

◆आज 4492 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 874 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 300282 में से 73172 एक्टिव केस है और 216529 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 72.11 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 7333 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 292 ,बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 283, देहरादून में 874, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621 पौड़ी गढ़वाल में 356 पिथौरागढ़ में 85 ,रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी गढ़वाल में 169, उधम सिंह नगर में 341 औरउत्तरकाशी में 199 केस आये है।



उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सीएम के मीडिया सलाहकार दिनेश मानसेरा की छुट्टी, पढे पूरी खबर ।।web news।।




मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मीडिया सलाहकार दिनेश मानसेरा को पद से हटाया गया

सोमवार को  दिनेश मानसेरा को सीएम के मीडिया सलाहकार बनाने के आदेश जारी किए गए थे। आज उनको पद से हटाने के आदेश जारी हो गए है । अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। दिनेश मानसेरा हल्द्वानी के निवासी हैं। वो लम्बे समय से वह पांचजन्य अखबार से जुड़े रहे। फिलहाल वो एनडीटीवी में कुमाऊँ मण्डल के प्रभारी भी है। दिनेश मानसेरा उत्तराखंड के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए जाने जाते हैं । दिनेश मानसेरा थालसेवा सामाजिक संगठन के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़े है ।

हाल ही में नए-नए मीडिया सलाहकार बनाए गए दिनेश मानसेरा को पद से हटाए जाने के पीछे सोशल मीडिया कैम्पेन को भी माना जा रहा है जिसमे उन्हें ndtv के पत्रकार के रूप में प्रचारित किया जा रहा था साथ उनके पुराने ट्वीट भी खूब वायरल हो रहे थे । दाज्यू बोले कि माध्यम से हल्के फुल्के अंदाज में गंभीर विषयों को रखने के लिए जाने वाले दिनेश मानसेरा के पुराने पोस्टो को भी शेयर किया जा रहा था कई राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों एवं संघ के समर्थक लोगों सोमवार से ही त्रिवेन्द्र सरकार को आड़े हाथ ले रहे थे । अब देखना होगा मुख्यमंत्री कार्यलय व मुख्यमंत्री के लिए अति आवश्यक मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी किसे मिलती है ।

मंगलवार, 18 मई 2021

Corona update : आज 4785 कोरोना संक्रमित हुए, 7019 लोग हुए ठीक ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 18 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 295790 आज कुल 4785 नए मामले मिले, वही 209196 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5132 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 79 की हुई मौत

◆आज 4785 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 1226 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 295790 में से 76232 एक्टिव केस है और 209196 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 70.72 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 7019 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज देहरादून में 1226, हरिद्वार में 555, पौड़ी में 509, उतरकाशी में 174, टिहरी में 348, बागेश्वर में 161, नैनीताल 442, अल्मोड़ा में 320, पिथौरागढ़ में 118, उधमसिंह नगर में 372, रुद्रप्रयाग में 241, चंपावत में 124, चमोली में 195 केस आये है।

Badrinath Dham : ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट ।।web news।।

भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट खुले

यमुनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ के बाद आज बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम में आज ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के बाद कपाटोद्घाटन किया गया। श्री बदरीनाथ धाम के श्रद्धेय रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी  भुवन चंद उनियाल की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि भगवान के वर्चुअली दर्शन करें तथा अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें और धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

वीडियो में कीजिए "भगवान बद्री विशाल जी" के दर्शन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का संदेश

भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को ब्रह्म मुहुर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के बाद कपाटोद्घाटन किया गया। श्री बदरीनाथ धाम के श्रद्धेय रावल (मुख्य पुजारी) श्री ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी और धर्माधिकारी श्री भुवन चंद उनियाल जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। कोरोना महामारी के कारण अस्थायी तौर पर चार धाम यात्रा स्थगित है। मेरा सभी से अनुरोध है कि भगवान के वर्चुअली दर्शन करें तथा अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें और धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करें। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमण के इस समय में मैं भगवान बदरी विशाल से सभी प्रदेशवासियों की आरोग्यता की कामना करता हूं।

सोमवार, 17 मई 2021

Corona update : आज 3719 कोरोना संक्रमित हुए, 3647 लोग हुए ठीक , ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 17 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 291005 आज कुल 3719 नए मामले मिले, वही 202177 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5034 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 136 की हुई मौत


◆आज 3719 नये कोरोनाके केस आये ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 291005 में से 78608 एक्टिव केस है और 202177 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 69.48 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 5034 लोग ठीक हुए ।

खुल गए बाबा केदार के द्वार, वीडियो देखें 

वीडियो में देखें , बेस्ट ऑक्सीमीटर के बारे में

बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मसिस्टों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया , जाने क्या है मांगें ।।web news।।

कोरोना काल में आयुर्वेदिक बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों को भी मिले मानदेय के साथ सेवा का मौका: डॉ० डी० सी० पसबोला

देहरादून । राज्य के बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना काल में सम्बन्धित विभाग में नौकरी दिलाने की मांग की है। बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने कहा कि यदि सरकार उन्हें रोजगार देने का निर्णय लेती है तो राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों कमी से भी निजात मिलेगी।

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसकी एक प्रति उन्हें भी प्रेषित की गयी है। जिसमें मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री से राज्य के विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक एवं एलौपैथिक चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की गयी है। इसके अलावा आयुर्वेद विश्वविद्यालय, नगर निगम, भारतीय सेना के चिकित्सालयों एवं‌ नगर पंचायत स्तर पर भी रोजगार देने की मांग की गयी है। इसके अलावा एलोपैथिक फार्मासिस्टों की तरह लाइसेंस देने की भी मांग की गयी है। जबकि राज्य में हजारों पंजीकृत आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट बेरोजगार हैं। राजकीय आयुर्वेदिक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ० अजय चमोला ने भी बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों की सभी मांगों का समर्थन किया है।
यह भी पढ़े ◆◆Chardham Yatra 2021 : खुल गए बाबा केदारनाथ के द्वार, कोविड गाइडलाइंस का होगा पालन ।।web news।।
डॉ० पसबोला ने आगे बताया कि राज्य में दो दर्जन से ज्यादा कालेज है जहां से निकलकर हर साल सैंकड़ों बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है। क्यूंकि इन बेरोजगारों को रोजगार देने के मामले में राज्य सरकार का रवैया हमेशा से सौतेला ही रहा है। यहां तक कि राज्य में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और उनकी आर्थिक स्थिति भी चरमरा गई है, ऊपर से कोरोना महामारी ने कोढ़ में खाज का काम किया है। 

खुल गए बाबा केदार के द्वार, वीडियो देखें 

ज्ञापन में मुख्य बिन्दु इस प्रकार है

● आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को भी ऐलोपैथिक फार्मेसिस्टों की तरह लाइसेंस मिले
● कोविड 19 की वजह से उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। शीघ्र स्वास्थ्य विभाग में आयुर्वेदिक
फार्मेसिस्टों की भर्ती की जाय
● भारतीय सेना में ऐलोपैथिक फार्मासिस्टों की तरह आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों की भर्ती करायी जाय
● नगर निगमों में शीघ्र आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों की भर्ती करायी जाय
● न्याय पंचायत के फार्मासिस्टों की तरह आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को मौका दिया जाय
● विश्व विद्यालय में आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों की भर्ती करायी जाय

मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में पर गीता धौलाखण्डी, ज्योति, ममता नयाल, हरेंद्र कुमार, सूरज, प्रदीप, लक्ष्मण, वैशाली, तन्नू , सुनीता, रोहित, दीक्षा, पूजा आदि फार्मासिस्टों के हस्ताक्षर हैं।

देखें वीडियो, ऑक्सीजन कैन /सिलेंडर का घर मे कैसे करें प्रयोग