![]() |
|
उत्तराखंड में लिव इन रिलेशनशिप और यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर आधारित पहली फिल्म ‘लिव इन यूके’ का मुहूर्त मसूरी में हुआ। फिल्म के निर्देशक प्रदीप भंडारी ने इस मौके पर UCC के प्रभाव और सामाजिक बदलावों को लेकर चिंता जताई।
"ये नया कानून उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति पर असर डाल सकता है," भंडारी ने कहा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के जरिए वह लोगों और सरकार तक एक संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
UCC लागू होने के बाद क्या बदला?
उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया, जिसके तहत विवाह, तलाक, विरासत और लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता दी गई है। कई लोगों का मानना है कि देवभूमि की संस्कृति में यह एक बड़ा बदलाव है।
निर्देशक प्रदीप भंडारी ने कहा,
"समाज और संस्कृति के हर बदलाव को स्वीकार करना जरूरी नहीं, बल्कि उसे समझना और उस पर चर्चा करना भी उतना ही जरूरी है।"
‘लिव इन यूके’ का असली मकसद क्या है?
यह कोई मसाला फिल्म नहीं, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी है। फिल्म के जरिए UCC और लिव इन रिलेशनशिप के वास्तविक प्रभावों को दिखाने की कोशिश की जाएगी।
प्रदीप भंडारी बताते हैं,
"यह फिल्म बदलाव के नाम पर हो रहे सामाजिक टकराव को दिखाने का प्रयास है। यह समझने की जरूरत है कि क्या यह कानून हमारे समाज के लिए सही है या नहीं?"
यह भी पढे - देहरादून में 'MR. CHARAN' फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर, दर्शकों ने जमकर सराहा!
फिल्म की शूटिंग कहां होगी?
फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में की जाएगी, जिनमें देहरादून, मसूरी और टिहरी शामिल हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकार इस प्रकार हैं:
- राजेश नौगांई
- बिनीता नेगी
- वसंत घिल्डियाल
- आदिति चौहान
- राम रवि
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी नागेंद्र प्रसाद संभाल रहे हैं और एसोसिएट डायरेक्टर दीपक रावत हैं।
मुहूर्त शॉट पर कौन-कौन रहा मौजूद?
फिल्म के मुहूर्त शॉट के दौरान कई चर्चित चेहरे और फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें शामिल हैं:
- बिनीता नेगी
- आदिति चौहान
- विकेश बाबू
- राम रवि
- नागेंद्र प्रसाद
- दीपक रावत
- नितेश भट्ट
- रवि राणा
- गुड्डी कैंतुरा
- कमलेश भंडारी
- जितेंद्र कैंतुरा
क्या यह फिल्म UCC पर बहस को नई दिशा देगी?
‘लिव इन यूके’ केवल एक फिल्म नहीं बल्कि एक विचारधारा को प्रस्तुत करने का प्रयास है। यह दिखाएगी कि कैसे एक नया कानून समाज की पुरानी मान्यताओं को प्रभावित कर सकता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि यह फिल्म समाज पर क्या प्रभाव डालती है और UCC पर चल रही बहस को किस दिशा में मोड़ती है।
यहां देखें इस खास मौके का वीडियो:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें