गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

Garhwali song : 6 दिन में 1 मिनियन व्यूज "क्वी त बात होली", जाने पूरी खबर ।।web news।।

नेगी दा सदानी यनि गीत गा , एक विशेष रिपोर्ट के साथ गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी का धन्यवाद सन्देश

"क्वी त् बात होलि " वीडियो गीत 6 दिन में ही 10 लाख व्यूज पार हो गया है साथ ही वीडयोकोरोना काल में डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोगिता सामने आई है लोगों ने अपनी राचात्मकता डिजिटाइजेशन के काल मे खूब दिखायी 2020 के जाते जाते उत्तखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा लिखी और उनके मधुर कंठ से निकले सुरेले सजीले संगीत ने उत्तराखण्डियों का दिल जीत लिया उनके वीडियो गीत "क्वी त् बात होलि " की चर्चा डिजिटल प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर रिजिल होने से पहले ही सोशल मीडिया और खासकर फेसबुक पर खूब हुई , पोस्टर, बैनर , शुभकामना सन्देशों की बौछार देखने को मिली जो अभी तक निरंतर जारी है , वीडियो के कम समय में ही 10 लाख पार होने से उत्त्साहित प्रशंसक जल्दी ही 10 मिलियन क्लब यानी 1 करोड़ व्यूज की बात कर रहे है ।

क्वी त् बात होलि, वीडियो गीत का यू ट्यूब लिंक

https://youtu.be/S-Q8YOdkaIA


10 लाख ब्यूज देख गायक लेखक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा

दगड्यों नमस्कार आपलोग मेरा नया गीत "क्वी त बात होली" थै न केवल पसन्द करणा छां बल्कि गीत को प्रचार करी ज्यादा से ज्यादा भै-बैणो तक पौछाण मा मेरि मदद भि कन्ना छयां मेरो उत्साह बढौंणा का वास्ता भौत भौत धन्यबाद ।आज सुबेर10 लाख ब्यूज देखी मि फिर बाजा मा बैठ गयूं नया गीत नयी कम्पोजिशन बणौणू।आप भै-बन्द यनि हुर्स्योणा रैल्या त मेरि भि कोशिश राली नइ नइ रचना आपलोगू तक पौंछै साकू। अर हां गीत थैं डिसलाइक कन्न वाळा भी अपडै भैबन्द छन ऊंथैं चाहे गीत पसन्द न हो चाहे मेरि शक्ल, ऊंको भि अधिकार छ पर कमेन्ट मा गाळि देणू ठीक नीछ।  त दगड्यों गीत सुणणा - देखणा रावा अर अपडा सुझौ भेजणा रावा धन्यबाद - नरेन्द्र सिंह नेगी , लोकगायक

क्वी त बात होली गीत के प्रशंसकों के यू ट्यूब पर किए गए कॉमेंट 





रविवार, 27 दिसंबर 2020

Health camp : हैस्को के स्वाथ्य शिविर में ग्रामीणों की निशुल्क जांच की गयी, जाने पूरी खबर ।।web news।।

निःशुल्क स्वाथ्य शिविर में 150 से ज्यादा ग्रमीणों का हेल्थ चेकअप किया गया

आज हैस्को संस्था ने नागथात में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन की देहरादून यूनिट के चिकित्सकों ने निःशुल्क सेवाएं दी, शिविर में नागथात क्षेत्र के लगभग 15 गावँ के 150 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया , जिसमें बीपी , शुगर आदि की जांच भी की गयी । शिविर में प्रारंभिक जांच उपरांत आवश्यकतानुसार दवाइयां निःशुल्क दी गयी । 
हम नागथत क्षेत्र में स्वरोजगार, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण , बच्चों के पोषण एवं विकास, कृषि विकास से जुड़े कार्यकर्मो के साथ साथ अन्य कार्यक्रम चला रहे है जिससे लोगों के साथ जुड़ाव हो गया है इसलिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हमने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया - डॉ किरण नेगी , सीनियर वैज्ञानिक, हैस्को
कोरोनकाल में चिकित्सीय गतिविधियों से ग्रामीणों में उत्सुकता रही क्योंकि दूरस्थ क्षेत्र में कोरोनकाल चिकित्सा व्यस्था प्रभावित हुई । हैस्को के कार्यकर्ताओं ने शिविर में अधिक से अधिक ग्रमीणों को लाभ पहुंचाने के लिए अपना प्रयास किया । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन की देहरादून यूनिट केडॉ इंदरजीत नंदा, डॉ० बनर्जी, डॉ० हरिओम, डॉ० कृष्ण गोपाल और डॉ० आदित्य ने निःशुल्क सेवाएं दी साथ ही हैस्को से डॉ० किरन नेगी, अनिता नेगी, राजेश रावत , प्रवेंद्र नेगी, योगेंद्र नेगी, सुनिल चमोली, नमिता तोमर, नेहा तोमर, नेहा नेगी, सुमित्रा,शोभा राठौर,सुभद्रा वर्मा, दीपा उनियाल आदि ने शिविर के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई ।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

Hesco update : डॉ0 जोशी ने केबीसी में 25 लाख के साथ जीता देशवासियों का दिल ,जाने पूरी खबर ।।web news।।


पर्यावरणविद डॉ0 जोशी ने केबीसी में जीती 25 लाख की धनराशि

शुक्रवार रात नौ बजे सोनी टीवी के बहुचर्चित शो केबीसी कर्मवीर के स्पेशल एपिसोड में हैस्को के संस्थापक पर्यावरणविद डॉ0 अनिल प्रकाश जोशी ने केबीसी में 25 लाख जीते। कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन को दी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी साथ ही उनके सवालों का जवाब दिया। केबीसी कर्मवीर शो के तहत उनके साथ फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने में जोशी की मदद की। उत्तराखंड की ओर से सामाजिक क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने केबीसी में पहुंचकर 25 लाख रुपए की धनराशि जीती। जब अमिताभ बच्चन उनसे सवाल पूछ रहे थे तो बीच-बीच में उनकी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ले रहे थे। वे ज्यादा धनराशि जीत सकते थे, लेकिन समय पूरा हो जाने के कारण वह 25 लाख रुपए ही जीत सके।


 डॉ अनिल प्रकाश जोशी हैस्को संस्था के संस्थापक है संस्था के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वरोजगार पर उत्तराखंड में काम कर रहे हैं। उनका इस क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है। केबीसी की शूटिंग पहले की गयी थी जिसका प्रसारण बीते शुक्रवार को सोनी चैनल पर हुआ। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर उत्तराखंड के कर्मवीर को बैठे देख उत्तराखण्ड वासियों ने ख़ुशी जाहिर की ।

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 620, जाने आज की रिपोर्ट ।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 620 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84689 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 620 नये कोरोना के केस आये
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 84689 में से 76223 ठीक हो चुके है अब 6062 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 496, आज की रिपोर्ट ।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 496 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83502 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 496 नये कोरोना के केस आये
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 83502 में से 75049 ठीक हो चुके है अब 6089 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों में कमी जारी है ,

रविवार, 13 दिसंबर 2020

Good news : मशरूम से महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने का GKVUS संस्था का प्रयास , पढे पूरी खबर ।।web news।।

GKVUS संस्था ने महिला स्वयं सहायता समूहों को मशरूम प्रशिक्षण दिया ।

सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति, उम्मेदपुर ने महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान महिला स्वरोजगार एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आज ठाकुरपुर मिलन केंद्र में उमेदपुर व ठाकुरपुर की तीन महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 30 महिला सदस्यों को बटन मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया । मशरुम कंपोस्ट केन्द्र, शंकरपुर से आये प्रशिक्षक मनबहादुर थापा ने महिलाओं को मशरूम की खेती करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 1 कुंटल कम्पोस्ट खाद से बटन मशरूम बनाने के बारे में प्रैक्टिकल करके भी बताया गया । साथ ही मशरूम की खेती से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी गयी ।

मशरूम प्रशिक्षण के प्रतिभागी

◆संकल्प महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य
◆गणपति महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य
◆आस्था महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य

बटन मशरूम की खेती पॉइंट टू पॉइंट 

मशरूम प्रशिक्षण में खाद(कम्पोस्ट) तैयार करना, बीजाई (स्पानिंग)करना ,बीजित खाद के थैले भरना व कमरे में रखना, केसिंग मिश्रण तैयार करना व केसिंग परत चढ़ाना , केसिंग उपरांत रख रखाव व मशरूम की तुड़ाई के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी ।

संस्था का मशुरूम की खेती को बढ़ावा देने का आगामी प्रयास

आगामी समय में महिलाओं को शंकरपुर की मशरूम यूनिट का भ्रमण भी करवाना प्रस्तावित किया गया, जिससे महिलाएं मशरूम की खेती के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले कर अपने घरों में ही मशुरूम की खेती प्रारंभ कर आजीविका व आय अर्जन कर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ सके ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

प्रशिक्षक मन बहादुर थापा , संस्था के अध्यक्ष रमेश खत्री,ज्योत्सना खत्री, प्रमोद बेलवाल ,संकल्प महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अनिता देवी, गणपति महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रेखा रावत , आस्था महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीलू रावत व तीनों समूहों के पदाधिकारियों सहित लगभग 30 सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।


शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

International mountain day : : यूसर्क ने वेबिनार के माध्यम से दिया हिमालयी जैवविविधता संरक्षण का संदेश , पढे पूरी खबर ।।web News।।

अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर यूसर्क ने ‘पर्वतीय जैवविविधता’ विषय पर वेबीनार का आयोजन 

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) ने आज ‘अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस’ के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये यूसर्क के निदेशक प्रो0 एम.पी.एस. बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष ‘अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस’ को ‘पर्वतीय जैवविविधता’ विषयक थीम को लेकर मनाया जा रहा है। प्रो0 बिष्ट ने हिमालयी जैवविविधता के संरक्षण हेतु सभी युवाओं को आगे आ कर कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि यूसर्क द्वारा विज्ञान शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक कार्य को किया जा रहा है। राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार कीे महत्वपूर्ण परियोजना जैसे कि जलशक्ति मिशन, स्वच्छता अभियान, जलसा्रेत पुर्नजीविकरण तथा अन्य पर्यावरण एवं विज्ञान से सम्बन्धित कार्यक्रमों का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने के लिये यूसर्क कार्य करेगा। उन्होंने कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जनपदों से जुड़े छात्र-छात्राओं को शोध एवं अनुसंधान के माध्यम से उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों में विद्यमान पलायन, पर्यावरण, कृषि, सूखते जलस्रोत, रोजगार सृजन इत्यादि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिये भी ओ प्रेरित किया।

मुख्य वक्ता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम के प्राचार्य कर्नल अमित बिष्ट का संदेश

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम, उत्तरकाशी के प्राचार्य कर्नल अमित बिष्ट जी द्वारा मुख्य व्याख्यान दिया गया। कर्नल बिष्ट ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस’ को मनाये जाने के सन्दर्भ में संयुक्त राष्ट्र द्वारा किये गये कार्य के पूर्व इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पर्वतों का संरक्षण वर्तमान समय की एक मुख्य आवश्यकता है। कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि किस प्रकार मनुष्य अपनी मानवीय गतिविधियों में परिवर्तन एवं नियंत्रण करके हिमालयी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकता है। अनियंत्रित गतिविधियां हमारे पर्वतीय जलस्रोत, जंगलों एवं पर्वतीय जैवविविधता को हानि पहुंचाते है। कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि पर्यटन, पर्वतारोहण अथवा अन्य प्रकार की मानवीय गतिविधियों को नियंत्रित रूप से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये एवं शासकीय नियमों के अनुसार ही करना चाहिये तथा पर्यावरण की स्वच्छता एवं संरक्षण पर विशेष रूप से चिंतन एवं कार्य करना चाहिये।


निम के उपप्रधानाचार्य ले0 कर्नल योगेश धूमल ने पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि भूमण्डलीय ताप वृद्धि को रोकने, अपशिष्ट के उचित निस्तारण हेतु आम जनमानस 
को भी जागरूकता के साथ प्रयास करना चाहिये जिससे प्राकृतिक आपदाओं को रोकने में मदद मिल सके। 


कार्यक्रम में निम के रजिस्ट्रार डा0 विशाल रंजन जी द्वारा बताया गया कि हमारे पास बहुत से प्राकृतिक संसाधन है जिनका उपयोग वैज्ञानिक ढंग से आवश्यकतानुसार ही करना चाहिये। उन्होंने ग्रीन 
टूरिज्म पर विशेष रूप से ध्यान देने का आहवान किया जिससे पर्वतीय जैवविधिता का संरक्षण करने में मदद मिल सके।


वेबिनार के संचालक डा0 भवतोष शर्मा  ने यूसर्क के जल संरक्षण साक्षरता अभियानों की जानकारी दी

वेबिनार का संचालन करते हुये यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 भवतोष शर्मा ने बताया कि यूसर्क द्वारा जल संरक्षण हेतु आम जनमानस को जागरूक करने हेतु जल साक्षरता एवं जल शिक्षा कार्यक्रम को चलाया जा रहा है तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु स्मार्ट ईको क्लबों की स्थापना प्रदेश के 65 विद्यालयों में की गयी है।कार्यक्रम के अंत में प्रश्न उत्तर सत्र में प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का विशेषज्ञों एवं निदेशक यूसर्क द्वारा समाधान किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जनपदों से 900 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।

वेबिनार में सक्रिय प्रतिभाग किया गया।

यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 भवतोष शर्मा, डा0 मन्जू सुन्दरियाल, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, डा0 बिपिन सती तथा आई.सी.टी. टीम के उमेश चन्द्र, राजदीप जंग, ओम जोशी, शिवानी पोखरियाल, हरीश ममगांई, राजीव बहुगुणा, विक्रात पठानिया द्वारा सक्रि

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

खबर अभी अभी : संसद के नए भवन का शिलान्यास PM मोदी ने किया भूमि पूजन ।।web news।।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन की नींव रखी

नए संसद भवन के निर्माण के लिए आज शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया , इंडिया गेट के पास सेंट्रल विस्टा कार्यक्रम के तहत बन रहे नए भवन का शिलान्यास किया , संसद का यह नया भवन 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले 13.4 किमी लंबे राजपथ पर पड़ने वाले सरकारी भवनों के पुनर्निमाण या फिर पुनर्उद्धार किया जाना है।

जाने नये संसद भवन के बारे में 

◆ सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही यह चार मंजिला बिल्डिंग 64,500 वर्ग मीटर में फैली होगी और इसे बनाने में कुल 971 करोड़ का खर्च आएगा ।
◆ संभावना है कि इसका निर्माण कार्य अगस्त, 2022 यानी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक पूरा कर लिया जएगा ।
◆ प्रस्तावित संसद भवन में लोकसभा सदन में कुल 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी, वहीं संयुक्त सत्र में इसे 1224 सदस्यों तक बढ़ाने का विकल्प भी रखा जाएगा । राज्यसभा के सदन में कुल 384 सदस्य बैठ सकेंगे और भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसमें भी जगह बढ़ाने का विकल्प रखा जाएगा।
◆ संसद के हर सदस्य को श्रम शक्ति भवन में एक 40 वर्ग मीटर का ऑफिस स्पेस दिया जाएगा । इस भवन का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाएगा।यह नया भवन देश के गौरवशाली इतिहास की झलकियां भी दिखाएगा, जिसमें देशभर के कलाकारों और शिल्पकारों का योगदान होगा ।
◆ नया भवन संसाधन-कुशल हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा, पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देगा, रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा और आर्थिक मजबूती को बढ़ाएगा ।इसमें  उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि प्रणाली और दृश्य-श्रव्य सुविधाएं, बैठने के लिए बेहतर एवं आरामदायक व्यवस्था,  प्रभावी एवं समावेशी आपातकालीन सुविधाएं होंगी। 




शनिवार, 5 दिसंबर 2020

कैंट विधायक हरबंस कपूर की टीम ने जे पी नड्डा का किया जोएदार स्वागत , जाने पूरी खबर ।।web news।।


कार्यकर्ता और हम पार्टी के आवरण हैं, हमारा आचार और विचार सही होना चाहिए - जे पी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन पर कैंट विधयाक हरबंस कपूर उनका स्वगात के लिए कैंट विधानसभा क्षेत्र के अपने समर्थकों के साथ द्वारिका स्टोर के नजदीक पहुंचे । भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन से उत्साहित दिखे । विधयाक हरबंस कपूर के साथ किसान मोर्चा , महिला मोर्चा कैंट क्षेत्र के पार्षद अन्य संगठनों के सदस्य एवं पदाधिकारी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत समारोह में पहुँच कर जोश एवं उत्साह में रहे । किसान मोर्चा की टीम टैक्टर , ट्राली, हल गन्ना पराली के साथ पहुँची , कार्यकर्ता भगवा टोपी , पार्टी का पटका , झंडे डंडे के साथ हाथों में गुब्बारे लिए सड़क किनारे खड़े रहे साथ ही पंजाबी व देशभक्ति गीतों में झूमकर अपनी खुशी का इजहार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का देहरादून में स्वागत किया ।

कैंट विधान सभा क्षेत्र से स्वागत समारोह में उपथित रहे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में कैंट विधान सभा क्षेत्र से विधायक हरबंस कपूर , राजेश काम्बोज, बचन सिंह रावत, किसान मोर्चा से बबलू बंसल, देवेंद्र पचिशिया, राजेश सैनी , रमेश खत्री , अनिल कुमार , पूरन चंद, रंजिता गुरुंग, विनोद पंवार, भूपाल चंद , मोहित पंवार, विक्की खन्ना , मनोज शर्मा आदि कार्यकर्ता , पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

जेपी नड्डा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर किया मंथन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों व जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी की राजनीतिक दशा एवं दिशा व बूथ स्तर के कार्यक्रमों की समीक्षा हुई। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री और जिलाध्यक्षों के साथ विभिन्न मसलों पर चर्चा की। इस दौरान शामिल सभी लोगों को मैं नहीं हम की भावना से काम करने का सुझाव दिया। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने जीत के मंत्र भी साझा किए । उन्होंने कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के हुए एतिहासिक कार्यों के बारे में बताया।


 इसके बाद दायित्वधारियों, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर और सहकारी बैंकों के अध्यक्षों की बैठक ली। इसके बाद आइआरडीटी सभागार में प्रबुद्ध नागरिकों के सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं और इसके बाद बीजापुर गेस्ट हाउस में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, और प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उनका यह दौरा ऐतिहासिक है। उनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता मिशन 2022 को फतह करने के लिए नई ऊर्जा के साथ जुटेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और हम पार्टी के आवरण हैं। हमारा आचार और विचार सही होना चाहिए।