मंगलवार, 29 सितंबर 2020

Namami Gange : प्रधानमंत्री ने नामामि गंगे के अंतर्गत 6 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया, ।।web news।।


प्रधानमंत्री ने "जल जीवन मिशन" में 1 रूपए में कनेक्शन के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सराहना की।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे के अंतर्गत उत्तराखण्ड में ₹521 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं के शुरू होने से उत्तराखण्ड से अब प्रतिदिन 15.2 करोड़ लीटर दूषित पानी गंगा नदी में नहीं बहेगा। लोकार्पित किए गए प्रोजेक्ट में जगजीतपुर हरिद्वार में 230 करोड़ रूपये की लागत से बना 68 एमएलडी क्षमता का एसटीपी, 20 करोड़ की लागत से बना 27 एमएलडी क्षमता का अपग्रेडेड एसटीपी, सराय हरिद्वार में 13 करोड़ की लागत से बना 18 एमएलडी क्षमता का अपग्रेडेड एसटीपी, चंडी घाट हरिद्वार में गंगा के संरक्षण और जैव विविधता को प्रदर्शित करता ‘गंगा संग्रहालय’, लक्कड़ घाट, ऋषिकेश में 158 करोड़ की लागत से बना 26 एमएलडी क्षमता का एसटीपी, चंदे्रश्वर नगर-मुनि की रेती में 41 करोड़ की लागत से बना 7.5 एमएलडी क्षमता का एसटीपी, चोरपानी, मुनि की रेती में 39 करोड़ की लागत से बना 5 एमएलडी क्षमता का एसटीपी और बद्रीनाथ में 19 करोड़ की लागत से बना 1.01 एमएलडी क्षमता का एसटीपी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने रोविंग डाउन द गंगेज (rowing down the ganges) व ग्राम पंचायतों और पानी समितियों के लिए बनाइ्र गई मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के लोगो (प्रतीक चिह्न) का भी अनावरण किया।

नई सोच व नई एप्रोच से नमामि गंगे में मिली सफलता।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्डवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मां गंगा हमारे सांस्कृतिक वैभव और आस्था से तो जुड़ी ही है, साथ ही लगभग आधी आबादी को आर्थिक रूप से समृद्ध भी करती है। नमामि गंगे मिशन, नई सोच और नई एप्रोच के साथ शुरू किया गया। यह देश का सबसे बडा नदी संरक्षण अभियान है। इसमें समन्वित रूप से काम किए गए। गंगा जी में गंदा पानी गिरने से रोकने के लिए एसटीपी का निर्माण किया गया या किया जा रहा है, अगले 15 वर्षों की आवश्यकता के अनुसार एसटीपी कीे क्षमता रखी गई, गंगा के किनारे लगभग 100 शहरों और 5 हजार गांवों को खुले में शौच से मुक्त किया गया है और गंगा की सहायक नदियों को भी प्रदूषण से मुक्त रखने का काम किया जा रहा है।

उत्तराखण्ड में 6 साल में सीवरेज ट्रीटमेंट क्षमता चार गुना हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में नमामि गंगे के अंतर्गत लगभग सभी प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। राज्य में 6 साल में सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता को 4 गुना कर दिया गया है। लगभग सभी नालों को टैप कर दिया गया है। इनमें चंदे्रश्वर नाला भी शामिल है। यहां देश का पहला 4 मंजिला एसटीपी शुरू हो चुका है। अगले वर्ष हरिद्वार कुम्भ मेले में श्रद्धालु गंगा की निर्मलता का अनुभव लेंगे। सैकड़ों घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया है। साथ ही रिवर फ्रंट भी बनकर तैयार है। गंगा म्यूजियम से हरिद्वार आने वाले लोग गंगा से जुड़ी विरासत को समझ पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा के निकटवर्ती पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण पर फोकस किया जा रहा है। यहां जैविक खेती और औषधीय पौधों की खेती की योजना है। आर्गेनिक फार्मिंग काॅरिडोर विकसित किया जा रहा है। मिशन डाॅल्फिन से डाॅल्फिन संवर्धन में मदद मिलेगी।

जल जीवन मिशन में उत्तराखण्ड सरकार एक कदम आगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पानी की महत्ता को माता-बहनों से अधिक कौन समझ सकता है। हमने जल से जुड़े मंत्रालयों को एक कर जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल का लक्ष्य लिया गया है। मा० मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार एक कदम और आगे बढ़ी है। उन्होंने केवल ₹1 में पानी का कनेक्शन देने का बीड़ा उठाया है। वर्ष 2022 तक हर घर नल से जल देने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखण्ड में कोरोना काल में भी पिछले 4-5 माह में 50 हजार परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया गया है जो कि उत्तराखण्ड सरकार के संकल्प को दर्शाता है।

सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में नल से जल के लिए 2 अक्टूबर से अभियान।

जल जीवन मिशन ने गांवों में पानी की समस्या से मुक्त करने का अवसर दिया है। 2 अक्टूबर से जल जीवन मिशन के तहत अभियान चलाकर 100 दिनों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में नल से जल सुनिश्चित किया जाएगा। वर्ष 2014 के बाद देश हित में बहुत से बड़े काम किए गए। इनमें कृषि विधेयक, डिजीटल इण्डिया, जीएसटी, वन रैंक वन पेंशन शामिल हैं। वन रैंक वन पेंशन से उत्तराखण्ड के एक लाख से अधिक पूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद को चोट पहुंचाई गई। राफेल से वायुसेना की ताकत काफी बढ़ी है। सरदार पटेल की मूर्ति राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की प्रतीक है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से सारी दुनिया योग के महत्व से परिचित हुई। अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर का भूमि पूजन किया गया। देश को ताकतवार बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया गया है।

गंगा किनारे जैविक खेती और औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहन।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के चिन्हित 16 नगरों हेतु स्वीकृत 19 योजनाओं में से 15 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शेष कुम्भ से पहले पूरी हो जाएंगी। प्राथमिकता के इन नगरों में चिन्हित किए गए 135 नालों में से 128 टैप किए गए हैं शेष को कुम्भ से पहले टैप कर लिया जाएगा। गंगा किनारे उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न स्थानों पर 21 स्नान घाटों जिसमें भव्य चंडी घाट भी शामिल है और 23 मोक्षधामों का निर्माण किया गया है। गंगा नदी के कैचमेंट एरिया में जो कार्य कराए गए हैं, उनका लाभ आने वाले समय में अवश्य मिलेगा। गंगा के दोनों किनारों पर 5 से 7 किलोमीटर के क्षेत्र में जैविक खेती को विकसित करते हुए स्थाई कृषि प्रथाओं को भी नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नमामि गंगे कार्यक्रम में निर्मित एसटीपी से निकलने वाले शोधित जल को भी कृषकों को सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। गंगा जी की निर्मलता और अविरलता के लिए प्रधानमंत्री जी के भगीरथ प्रयासों के परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। यहां तक की गंगा मे डाल्फिन और महाशिर मछलियां भी पुनः दिखने लगी हैं। गंगा के किनारे आर्गेनिक खेती व औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

हरिद्वार कुम्भ में गंगा का जल आचमन योग्य।

मा० केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल संचय व जल संरक्षण को लेकर जनचेतना का संचार हुआ है। यह आंदोलन जन जन का विषय बनने लगा है। वर्ष 2014 से नमामि गंगे एक मिशन मोड में काम कर रहा है। इसके लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की गई। समन्वित एप्रोच पर काम किया गया। गंगा प्रवाह क्षेत्र में 315 परियोजनाएं अभी तक इसमें ली गई हैं। कुल 28854 करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से 9 हजार करोड़ की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इनके स्पष्ट परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं। हाईब्रिड एन्यूटी प्रणाली अपनाई गई है। गंगा प्रहरी और अनेक संगठनों के माध्यम से नमामि गंगे को जन अभियान बनाया गया है। गंगा की शुचिता के साथ ही अविरलता पर भी ध्यान दिया गया है। इसके लिए ई-फ्लो अधिसूचना जारी की गई। अगले वर्ष हरिद्वार में कुम्भ मेले के समय गंगा जल आचमन योग्य होगा। रिसाईकिल पानी को रियूज करने का भी प्रयास किया जा रहा है। गंगा की सहायक नदियों पर भी प्रभावी काम कर रहे हैं।

रविवार, 27 सितंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 47 हजार पर , जाने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिलेवार ।।web news।।


आज का कोरोना बुलेटिन

आज 764 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47045 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 764 नये कोरोना के केस आये
◆241 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 47045 में से 35462 ठीक हो चुके है अब 10799 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-9
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-25
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 241
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-139
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-50
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-90
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -11
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-16
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-25
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 89
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-36

IMA News : आईएमए के पास जाम से मुक्ति के लिए अंडर पास का 28 को होगा शिलान्यास, ।।web news।।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितम्बर को आईएमए में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे ।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे आईएमए देहरादून में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
आईएमए द्वारा मीडिया को बताया गया कि परियोजना पर 45 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह दो साल में पूरी हो जाएगी। बहुप्रतीक्षित परियोजना से अकादमी का उत्तरी, दक्षिण और मध्य परिसर आपस में जुड़ जाऐंगे । बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग-72 गुजरने के कारण परिसर के एक भाग से दूसरे भाग में जाने में असुविधा होती है । अंडरपास से व्यस्त राजमार्ग पर यातायात में भी सुगमता होगी और आईएमए के कैडेट और कर्मियों की भी सुरक्षा होगी।
ई-उद्घाटन में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पीवीएसएम, यूआईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी और सेनाध्यक्ष, जनरल एमएम नरवाने, पीवीएसएम, एवीएसएम द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्धघाटन समारोह में प्रतिभाग करेंगे ।


आईएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से ₹45 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। परेड के दौरान आईएमए में सुरक्षा की दृष्टि से माननीय रक्षा मंत्री जी से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही अपनी सहमति दी। इसके लिए मैं माननीय रक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं- त्रिवेंद्र सिंह रावत , मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव, उत्तराखंड ओम प्रकाश, कमांडेंट आईएमए, लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम और जीओसी उत्तराखंड सब एरिया, मेजर जनरल आरएस ठाकुर आधारशिला रखने के लिए निर्माण स्थल पर मौजूद रहेंगे।

शनिवार, 26 सितंबर 2020

किसानों को आत्मनिर्भर बना रही है माटी संस्था की “उर्वरा योजना” , ।।web news।।


माटी संस्था किसानो को उर्वरा योजना के तहत बना रही हैआत्मनिर्भर।

देश में किसानों की एक अलग ही भूमिका वर्षों से रही है। हमारे किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। जब कोरोना संकट काल में देश की आर्थिक गतिविधियाँ पूरी तरह से थम सी गयी थी, उस समय केवल हमारे किसान ही थे जिन्होने देश की अर्थव्यवस्था को संभाला। इस विकट स्थिति में भी अगर देश के लोगों तक खाद्य-सामग्री व अनाजों सुचारु रूप से पहुँच रही थी तो उसके पीछे हमारे किसानो के अपने कृषि के प्रति कठिन मेहनत व लगन थी। कोरोना संकट में यह देश को दिखा दिया कि दुनिया के इस संघर्षमय समय में आज कृषि आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन बन कर उभरा है। कृषि क्षेत्र की इसी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने कोरोनाकाल के मध्य में अर्थव्यवस्था को पुनः खड़ा करने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनने का एक नई राह का संदेश दिया। देश में कृषि की अहम भूमिका व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरणा लेते हुए माटी संस्था, देहारादून की ओर से पिछले कुछ माह पूर्व एक योजना “उर्वरा” की शुरुवात की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत संस्था के वैज्ञानिको व् संस्था से जुड़े विशेषज्ञों के द्वारा किसानो को आधुनिक, पारंपरिक एवं जैविक खेती के लिए तकनीकी प्रशिक्षण व सहायता प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों को जैविक कृषि के प्रति प्रोत्साहित करना जिससे वे इसे स्वरोज़गार के रूप में अपना कर आत्मनिर्भर बन सके। साथ ही किसानो को कृषि संबन्धित प्रबंधन, भंडारण व बाजार जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी इस योजना का एक उद्देश्य है।

माटी संस्था अपने उर्वरा योजना के तहत उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिला के किसानों को केसर जैसे गैर-पारंपरिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था। केसर (saffron) एक सुगंध देने वाला व विश्व का सबसे कीमती पौधा है। इसके पुष्प की वर्तिकाग्र (stigma) को केसर, कुंकुम, जाफरान अथवा सैफ्रन (saffron) कहते हैं। केसर न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद होता है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी गुणकारी होता है।

किसानों के द्वारा उगाए केसर को बेचने के लिए वे व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं। साथ उन्होंने बताया की केसर की यह खेती मात्र जैविक खेती व परंपरागत खेती मात्र नहीं है, बल्कि यह स्मार्ट परंपारगत खेती भी है जिसके माध्यम से गुणवत्ता और उत्पादन मात्रा दोनों बनाए रखा जा सकता है। माटी संस्था की यह "उर्वरा कृषि योजना" उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के साथ अन्य राज्यों के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समय-समय पर अन्य फसलों के साथ भी प्रयोग करने की है जिससे किसान आत्मनिर्भर बन कर व देश की उन्नति में सहयोग दे सकते हैं- डॉ० वेद प्रकाश ,माटी संस्था के संस्थापक व वैज्ञानिक
माटी संस्था के विशेषज्ञों के द्वारा सेहत के लिए गुणकारी एवं किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होने वाली केसर की खेती करने के लिए एक प्रयोग किया। इसके लिए संस्था के द्वारा पूर्व कुछ माह से लगातार किसानो को केसर के खेती हेतु आवश्यक आर्थिक व तकनीकी सहायता प्रदान किया जा रहा था साथ ही किसानो को केसर की खेती हेतु समय - समय प्रशिक्षण मुहैया कारवाई गई। संस्था के इस मार्गदर्शन व सहयोग से बिजनौर के किसान श्री धरम पाल सिंह जी ने बेशकीमती फसल केसर की खेती सफलतापूर्वक कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया। केसर उत्पादन करने वाले श्री धरम पाल सिंह ने बताया की इस वर्ष उन्होंने केसर की खेती छोटे स्तर पर प्रयोग हेतु किया जिसके अंतर्गत लगभग 5 किलो केसर उत्पादित किया। उन्होने बताया कि मेरी इस सफलता को देख कर गाँव व क्षेत्र के अन्य किसान भी इस दिशा में आगे आ रहे हैं। उन्होने कहा कि इस प्रयास व सफलता के पीछे माटी संस्था देहारादून के संस्थाप व वैज्ञानिक डॉ॰ वेद प्रकाश तथा सह-संस्थापक व वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपूत के सयुंक्त प्रयास व मेहनत रहा है।

किसानो के केसर गैर-पारंपरिक खेती के सफल उत्पादन पर माटी संस्था के सह-संस्थापक व वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपूत ने बताया कि केसर की खेती का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके बीज, केसर तो महंगे बिकते ही हैं, साथ में फसल के अवशेष भी हवन सामग्री में इस्तेमाल किए जाते हैं। डॉ० अंकिता ने बताया की संस्था के द्वारा तैयार केसर की गुणवता की जाँच प्रतिष्ठित लैबों मेँ करवाया गया, जिसमें इसकी गुणवता उच्च कोटी पाई गयी। उन्होने बताया की बाजार में केसर का थोक रेट फिलहाल साठ हजार से डेढ़ लाख प्रति किलोग्राम बताया जा रहा है।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 45332 हजार , जाने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिलेवार ।।web news।।


आज का कोरोना बुलेटिन

आज 928 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45332 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 928 नये कोरोना के केस आये
◆203 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 45332 में से 33642 ठीक हो चुके है अब 10934 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,


जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-51
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-21
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 65
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-30
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 203
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-87
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-173
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-107
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -4
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-13
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-33
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 117
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-24

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 44404 हजार , जाने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जिलेवार ।।web news।।


आज का कोरोना बुलेटिन

आज 684 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44404 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

◆आज 684 नये कोरोना के केस आये
◆161 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 44404 में से 32154 ठीक हो चुके है अब 11507 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-114
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-03
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 17
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-05
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 161
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-80
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-58
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-32
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -27
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-14
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-00
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 131
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-42

यह भी पढ़ें

◆ फ़ेसबुक चैलेंज : सरकारी फैशन-ए-पोषण चैलेंज में भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार ।।web news।।

फ़ेसबुक चैलेंज : सरकारी फैशन-ए-पोषण चैलेंज में भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार ।।web news।।


सरुली बुआ का श्रृंगार से पोषण के प्रति जागरुक करने का अनोखा अभियान

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड फैशन-ए-पोषण चैलेंज में फ़ेसबुक चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जिसमे आप प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित है सरकार का बहुत सकारात्मक प्रयास। इसी तरह के आयोजनों के जरिये आसानी से आम जन तक अपनी बात पहुँचाई जा सकती है ।


चैलेंज का थीम है ‘सरुली बुआ का श्रृंगार’. ‘सरुली बुआ’ विभाग का मैस्कॉट है और एक जागरूक महिला है जो दूसरों को भी स्वास्थ्य एवं पोषण जानकारी एवं आदतों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रयासरत है |

फैशन-ए-पोषण फेसबुक चैलेंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए करना होगा

सरुली बुआ का श्रृंगार पौष्टिक फलों एवं सब्जियों से डिजाईन किया गया है | इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सरुली बुआ के समान पौष्टिक खाद्यान्नों से बने आभूषण पहन कर पोषण के प्रति अधिकतम 45 सेकंड्स का सन्देश देते हुए अपना वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करना है एवं WECDUK को अपने पोस्ट में टैग करना है |

ज्यादा जानकारी के लिएमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के फ़ेसबुक पेज पर जाएं

 

इस प्रतियोगिता से जुड़ी नियम व शर्ते

◆सबसे अधिक लाइक पाने वाले 3 वीडियो को विजेता घोषित किया जायेगा |
◆विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स और प्रशस्ति पत्र |
◆आखिरी तारीख 29  सितंबर 2020


बुधवार, 23 सितंबर 2020

हेमा नेगी करासी : उत्तराखंडी लोकगीतों की जागर शैली की मधुर आवाज ।।web news।।

लोकगायिका हेमा नेगी करासी की संगीत की पहली पाठशाला

रूद्रप्रयाग जिले के दशज्यूला गाँव निवासी चंद्र सिंह नेगी जी के घर जन्मी उनकी छः संतानों में हेमा चौथे नंबर की है, हेमा बाल्य काल से ही अपने पिताजी के मधुर कंठ से जागर, लोकगीतों, दांकुडी,झुमेलो, चौंफुला को सुना करती थी। महज 4 बरस की बाल्य अवस्था से ही हेमा की रुचि संगीत में होने लगी थी हेमा ने जब दे देवा बाबाजी.... गीत अपने पिताजी को सुनाया तो पिताजी ने शाबासी दी बस फिर हेमा की रुचि और बढ़ी जो आज लाखों करोड़ों संगीत प्रेमियों की चहीती बन गयी । हेमा ने नरेंद्र सिंह नेगी , बंसती बिष्ट , प्रीतम भर्तवाण के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए नयी पीढ़ी की जागर गायिका का मुकाम हासिल किया ।


हेमा नेगी करासी की गायकी यात्रा 

2003 में इंटर काॅलेज कांडई में वार्षिकोत्सव में हेमा ने
धरती हमारा गढ़वाल की गीत गाया ,सुरीले कंठ से स्वरों के उतार चढ़ाव के साथ यह गीत हेमा की गायिकी का शुरुआत थी इस प्रोग्राम में दूरदर्शन और आकाशवाणी से लोग आये हुये थे जो इस आवाज को सुनकर झूम उठे यह हेमा का संगीत के क्षेत्र में अनोपचारिक डेब्यू था क्योंकि हेमा की पहली ऑडियो कैसेट क्या ब्वन तब 2005 में आयी जिसके साथ हेमा की संगीत की दुनिया मे शुरुआत हुई साथ ही इसी साल गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के साथ कथा कार्तिक स्वामी की एलबम रिलीज हुई। इन गीतों के साथ गायकी की शुरुआत करने वाली हेमा की आवाज और अंदाज लोगों के मन को खूब भाया । 2008 में हेमा परिणय बंधन में बंधी फलस्वरूप हेमा कुछ सालों तक अपने प्रशंसकों के लिए नये गीत न ला सकी लेकिन हेमा को संगीत की धुन पुनः खींच ले आयी 2012 में माई मठियाणा देवी व 2013 में गिर गेंदुआ एलबम रिलीज हुई ,हेमा के सबसे ज्यादा व्यू मेरी बामणी गीत को मिले जिसे अभी तक 16 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है। लेकिन 2013 में रिलीज गीत गिर गेंदुआ जागर गीत हेमा नेगी का सिग्नेचर गीत है जिसे उनके प्रशंसक औऱ उत्तराखण्ड संस्कृति प्रेमी बार बार और उनके लाइव प्रोग्राम में हर बार सुनना चाहते है ।


हेमा के रुद्रपयाग से लेकर विदेशों तक हजारों प्रशंसक 

हेमा नेगी के गाये लोक गीत और जागर आम जनमानस की जुबान पर है उनके गीतों की धूम उत्तराखंड ही नहीं बल्कि विदेशों तक है। जापान,न्यूजीलैंड दुबई आदि देशों में हेमा शानदार लाइव प्रस्तुतियां दे चुकी है साथ ही उनके यू ट्यूब चैनल से देश दुनिया के कोने कोने से प्रशंसक जुड़े है जो उनके गीतों के माध्यम से उत्तराखण्ड की देव संस्कृति के डिजिटल दर्शन करते रहते है ।


जादुई आवाज साथ उत्तराखण्डी परिधान हेमा की पहचान

हेमा लोकगीतों की जागर शैली की आवाज है जो उत्तराखण्ड के संगीत प्रेमियों के मन में रच बस गयी है, हेमा ने जागर के माध्यम से युवा पीढ़ी को जड़ो से जोड़ने का अनूठा अभियान चलाया साथ ही परम्परागत परिधान में उन्हें स्टेज पर और वीडियो गीतों में देखना लोगों को संस्कृति से जोड़ने का काम करता है।

देखें हेमा नेगी करासी का सिग्नेचर लोकगीत गिर गेंदुआ



Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 43630 हजार , जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 1069 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43720 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 1069 नये कोरोना के केस आये
◆318 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 43720 में से 31123 ठीक हो चुके है अब 11867 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-07
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-21
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 58
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-07
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 318
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-127
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-119
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-48
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -21
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-22
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-31
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 237
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-53

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 42651 हजार , जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 874 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42651 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।


◆आज 874 नये कोरोना के केस आये
◆368 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 42651में से 30107 ठीक हो चुके है अब 11731 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-34
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-12
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 368
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-62
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-76
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-43
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -17
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-10
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-28
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 158
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-43

सोमवार, 21 सितंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 41 हजार पार , जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।


आज का कोरोना बुलेटिन

आज 814 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41777 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

◆आज 814 नये कोरोना के केस आये
◆309कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 41777 में से 29000 ठीक हो चुके है अब 12075 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,


जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-05
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-13
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 309
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-110
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-111
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-24
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -04
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-15
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-23
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-22

रविवार, 20 सितंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में आज कोरोना के 878 पाज़िटिव केस , जाने आपके जिले में कितने केस आए ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 878 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40963पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 



◆आज 878नये कोरोना के केस आये
◆408 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 40963 में से 27828 ठीक हो चुके है अब 12455 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-17
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-02
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-11
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 408
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-176
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-48
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-55
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -31
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-13
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-48
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 11
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-44

शनिवार, 19 सितंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में आज कोरोना के रिकार्ड 2078 पाज़िटिव केस 40 हजार पर , जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।



आज का कोरोना बुलेटिन

आज 2078 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40085 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 2078नये कोरोना के केस आये
◆668कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 40085 में से 26973 ठीक हो चुके है अब 12465 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,


जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-43
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-23
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-19
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 668
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-289
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-231
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-99
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -39
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-13
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-146
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 397
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-67

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के पाज़िटिव केस 38 हजार पर , जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 868 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38007 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 868 नये कोरोना के केस आये
◆359कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 38007 में से 26095 ठीक हो चुके है अब 11293 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,


जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-26
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-29
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 21
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-07
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 359
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-100
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-83
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-32
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -09
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-06
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-10
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 161
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-868

त्रिवेंद्र सरकार : मुख्यमंत्री ने साढे तीन साल के काम गिनाए , आप भी पढ़िए ।।।web news।



वर्चुअल प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र सरकार ने रखा साढे तीन वर्ष का लेखा जोखा

आज त्रिवेंद्र सरकार के साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर वर्चुअल प्रेस वार्ता की। मुख्यमंत्री ने कहा सुशासन और भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस हमारी सरकार की प्राथमिकता है। विगत साढ़े तीन वर्षों में हमने कुल 7 लाख 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया। इनमें से नियमित रोजगार लगभग 16 हजार, आउटसोर्स/अनुबंधात्मक रोजगार लगभग 1 लाख 15 हजार और स्वयं उद्यमिता/प्राईवेट निवेश से प्रदान/निर्माणाधीन परियोजनाओं से रोजगार लगभग 5 लाख 80 हजार हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत इन कठिन परिस्थितियों में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमने 'मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना' की शुरुआत की। हमने अब तक जनता से किए गए 85% वायदों को पूरा किया है। खेती, बागवानी, रिवर्स पलायन, नए पर्यटन केंद्रों का विकास, वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

वर्चुअल प्रेस वार्ता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु।

● उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत 2017 से 2020 तक 59 परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिनमें 6000 पदों पर चयन पूर्ण किया गया। 7200 पदों पर अधियाचन भर्ती प्रक्रिया गतिमान है।
● मनरेगा में प्रति वर्ष 6 लाख लोगों को रोजगार दिया जाता है। कोविड-19 के दौरान इसमें अतिरिक्त रोजगार दिया गया है।
● गैरसैंण में राजधानी के अनुरूप आवश्यक सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनाई जा रही है।
● चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया है। इसमें तीर्थ पुरोहित और पण्डा समाज के लोगों के हक-हकूक और हितों को सुरक्षित रखा गया है।
● अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में राज्य के सभी परिवारों को ₹ 5 लाख वार्षिक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाला उत्तराखण्ड, देश का पहला राज्य है। अभी 2 लाख 5 हजार मरीजों को योजना में निशुल्क उपचार मिला है। जिस पर ₹180 करोड़ से अधिक खर्च किए जा चुके हैं।
● ई-कैबिनेट, ई-ऑफिस , सीएम डैश बोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाईन 1905, सेवा का अधिकार और ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शी व्यवस्था के चलते कार्यसंस्कृति में गुणात्मक सुधार हुआ है।
● इन्वेस्टर्स समिट के बाद पहले चरण में ₹25 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है। अगले डेढ़ वर्ष में इसे ₹40 हजार करोड़ तक करने का लक्ष्य है।
● किसानों को ₹3 लाख और महिला स्वयं सहायता समूहों को ₹3 लाख तक का ऋण बिना ब्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।
● प्रदेश के गन्ना किसानों को अवशेष गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया गया है।
● सभी न्याय पंचायतों में क्लस्टर आधारित एप्रोच पर ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। 100 से अधिक ग्रोथ सेंटरों को मंजूरी भी दी जा चुकी है। बहुत से ग्रोथ सेंटर शुरू भी हो चुके हैं। हर गांव में बिजली पहुंचाई गई है।
● 13 डिस्ट्रिक्ट-13 न्यू डेस्टिनेशन से नए पर्यटन केंद्रों का विकास हो रहा है। होम स्टे योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
● केंद्र सरकार द्वारा लगभग एक लाख करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हुई हैं। इनमें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, चारधाम सड़क परियोजना, केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण, भारतमाला परियोजना, जमरानी बहुद्देशीय परियोजना, नमामि गंगे, भारत नेट फेज -2 परियोजना, एयर कनेक्टिविटी पर किया जा रहा काम मुख्य है।
● उत्तराखण्ड पहला राज्य है जहां उड़ान योजना में हेली सेवा प्रारम्भ की गई है। श्री बदरीनाथ धाम का भी मास्टर प्लान बनाया गया है।
● नीति आयोग द्वारा जारी ‘‘भारत नवाचार सूचकांक 2019’’ में पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में उत्तराखण्ड सर्वश्रेष्ठ तीन राज्यों में शामिल है।
● राज्य को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट घोषित किया गया।
● स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड को सात पुरस्कार मिले हैं।
● ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ अभियान में ऊधमसिंह नगर जिले को देश के सर्वश्रेष्ठ 10 जिलों में चुना गया।
● उत्तराखंड को खाद्यान्न उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दूसरी बार कृषि कर्मण प्रशंसा पुरस्कार दिया गया।
● जैविक इंडिया अवार्ड 2018 के साथ ही मनरेगा में देशभर में सर्वाधिक 16 राष्ट्रीय पुरस्कार राज्य को मिले।
● मातृत्व मृत्यु दर में सर्वाधिक कमी के लिए उत्तराखण्ड को भारत सरकार से पुरस्कृत किया गया है।
● आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रहरियों के मानदेय, विभिन्न वर्गों की पेंशन और विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृत सैनिकों को अनुमन्य राशि में बढ़ोतरी की गई है।
● उत्तराखण्ड में सभी के सहयोग से कोविड-19 से लड़ाई लड़ी जा रही है। सर्विलांस, सेम्पलिंग, टेस्टिंग पर फोकस किया जा रहा है। वर्तमान में 5 सरकारी और विभिन्न प्राईवेट लेब में कोविड-19 के सेम्पल की जांच की जा रही है। वर्तमान में 481 आईसीयू बेड, 543 वेंटिलेटर, 1846 आक्सीजन सपोर्ट बेड, 30500 आईसोलेशन बेड उपलब्ध हैं।

Paytm :गूगल ने अपने प्ले स्टोर से पेटीएम को हटाया ।।web news।।

गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम हटाया

डिजिटल पेमेंट सर्विस ऐप पेटीएम को गूगल प्‍ले स्टोर से हटा (Paytm removed from Google play store) दिया गया है। पेटीएम ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उसका एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड या अपडेट के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है। हम जल्द ही वापसी करेंगे। कंपनी ने कहा कि आपकी राशि पूरी तरह से सुरक्षित है और आप पेटीएम ऐप को सामान्य तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पेटीएम की ऐप गूगल की कुछ पॉलिसीज का उल्‍लंघन कर रही थी।


गूगल ने कहा- ऑनलाइन कसीनो की इजाजत नहीं

गूगल ने कहा है कि वह ऑनलाइन कसीनो और स्पोर्ट्स बेटिंग को सुविधा देने वाली गैरकानूनी गैंबलिंग की इजाजत नहीं दे सकता है। गूगल की प्रोडक्ट, एंड्रॉयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वाइस प्रेसीडेंट सुजैन फ्रे ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'जब कोई ऐप इन पॉलिसीज का उल्लंघन करता है तो हम डवलपर को इसकी जानकारी देते हैं। जब तक डवलपर पॉलिसी के अनुसार बदलाव करता है तब तक ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।'

पेटीएम के अन्य ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद

गूगल ने केवल पेटीएम पेमेंट ऐप को प्ले स्टोर से हटाया है। पेटीएम के अन्य ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसमें पेटीएम मॉल, पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मनी, पेटीएम इनस्टोर ऑर्डर्स पेटीएम इनसाइडर और पेटीएम स्टोर मैनेजर शामिल हैं।

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

विश्व ओजोन दिवस : देहारादून में सामाजिक संस्थाओं ने कोविड-19 व ओज़ोन संरक्षण जन जागरूकता अभियान चलाया।


कोविड-19 और ओजोन परत संरक्षण पर देहारादून शहर मे सामाजिक संस्थाओं ने जागरूकता अभियान चलाया है।

विश्व ओजोन दिवस (16 सितंबर ) के अवसर आज माटी, जैव विविधता संरक्षण और सामाजिक अनुसंधान संगठन, देहरादून ने जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, उत्तर क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून और भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, उत्तर क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के सहयोग से कोविड-19 और ओजोन परत संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया है।इस जागरूकता अभियान के दौरान तीनों संस्थानो के सदस्यगण शहर के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहे से होकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सदस्यों नें स्थानीय लोगों को कोविड-19 के बचाव हेतु क्या करे क्या न करे जैसे संदेश से लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ लोगों को पर्यावरण व मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण ओज़ोन स्तर के संरक्षण हेतु उपायों से अवगत कराया। इस जागरूकता अभियान के दौरान, डॉ० गौरव शर्मा, कार्यालय प्रभारी, वैज्ञानिक 'ई', जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, एन०आर०सी,, देहरादून, डॉ० हरीश सिंह, वैज्ञानिक 'ई', बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया, एन०आर०सी, देहरादून और डॉ० वी०पी० कुमार, माटी जैव विविधता संरक्षण और सामाजिक अनुसंधान संगठन, देहरादून के संस्थापक और वैज्ञानिक सहित तीनों संस्थानों के कर्मचारी व अधिकारिगण अपनी-अपनी टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।


माटी संस्था ने जन जागरूकता अभियान में निभाई सक्रिय भागीदारी

माटी संगठन, देहारादून ने इस जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए देहारादून शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों पर कोविड-19 बीमारी से बचाव संबन्धित पोस्टर, स्टिकर लगाया गया साथ ही कोविड-19 बीमारी से खुद को बचाने के लिए स्थानीय लोगों, दुकानदारों और वेंडरों को इस बीमारी संबंधित सावधानियों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। सदस्यों के द्वारा कोविड-19 महाबीमारी के बचाव के साथ – साथ ओज़ोन स्तर के संरक्षण हेतु उपायों की भी जानकारी दी गयी जिससे लोगों मे अपने पर्यावरण के बचाव के प्रति जागरूकता आ सके।

माटी संस्था के सदस्यों ने निभाई सक्रिय भागीदारी

जन जगरुकता अभियान में माटी संस्था की ओर से जोखन शर्मा, डॉ० साधना अवस्थी, सुश्री प्रतीक्षा, सुश्री अनुप्रिया, सुश्री शेफाली, सुश्री श्वेता, सुश्री उर्वशी और श्री गौरव ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Corona update : आज आये 1192 कोरोना के पाज़िटिव केस आये , जाने आपके जिले में कितने आज कितने केस आए ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 1192 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37139 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

◆आज 1192 नये कोरोना के केस आये
◆430 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 37139 में से 24810 ठीक हो चुके है अब 11714 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,


जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-30
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-13
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-09
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 430
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-149
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-203
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-52
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -49
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-15
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-19
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 117
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-39



बुधवार, 16 सितंबर 2020

Corona update : आज रिकार्ड 1540 कोरोना के पाज़िटिव केस आये , जाने आपके जिले में कितने आज कितने केस आए ।।web news।।



आज का कोरोना बुलेटिन

आज 1540नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35947पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।


◆आज 1540 नये कोरोना के केस आये
◆429 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 35947 में से 24277 ठीक हो चुके है अब 11068 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,


जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-97
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-84
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 31
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-00
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 429
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-363
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-118
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-51
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -55
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-07
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 246
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-47

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

Corona update : आज 421 कोरोना पाज़िटिव केस देहरादून में आये , जाने आपके जिले में कितने आज कितने केस आए ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 1291नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34407पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 


◆आज 1291 नये कोरोना के केस आये
◆421 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 34407 में से 23085 ठीक हो चुके है अब 10739 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,


जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-00
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-23
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 421
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-219
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-226
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-38
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -30
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-27
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-31
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 318
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-51

भारत चीन गतिरोध के बीच देश को बढ़ते दिलाने के लिए उत्तराखंड की महिलाओं ने कसी कमर ।।web news।।

डोईवाला की महिलाएं लोकल को वोकल बनाने में जुटी

कोरोना काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत देश भर से सकारात्मक माहैल बना है , इस अभियान में उत्तराखंड की नारी शक्ति भी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रही है ,स्वयं को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में योगदान देने का कार्य कर रही है । प्रदेश भर से लोकल को वोकल बनाने की जानकारियां मिल रही है । डोईवाला क्षेत्र के डिजिटल गाँव दुधली में कॉमन सर्विस सेंटर सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के सहयोग से एलईडी बल्ब बनाने की यूनिट लगाई गई है, इस यूनिट को लगाने में सीएससी के वीएलई मनीष कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार का विशेष योगदान है । इस यूनिट के लगने से जो महिलाएं कल तक चूल्हा चौका करने वाली महिलाएं घर सम्भालने में व्यस्त रहती थी उन्हें घर के कामो के साथ साथ अब स्वरोजगार कर एलईडी बल्ब घर बैठे बना रही हैं। दुधली गाँव की पार्वती महल स्वयं सहायता समूह ने मिलकर घरों में एलईडी बल्ब बनाने शुरू कर दिए है, समूह की अध्यक्ष पार्वती देवी का कहना है कि हमने चीन को जवाब देने के लिए कमर कस ली है और अपने गाँव में ही बल्ब बनाने का काम शुरू किया है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वाहन पर आत्मनिर्भर भारत के तहत लोकल को वोकल बनाने की ठानी है, उन्होंने बताया कि बल्ब खरीदने के ऑर्डर अभी से आने लगे है महिलाएँ अभी शुरुवात में एक दिन में 100 बल्ब बना रही है अब तक 300 बल्ब बना कर तैयार कर चुकी है,इसमें सीएससी के वीएलई मनीष कुमार ने उनका सहयोग किया और उन्हें एलईडी बल्ब की यूनिट दिलाई औऱ कोरोना काल में महिलाओं को ऑनलाइन ही बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दिलाई जिसकी सहायता से वह आत्मनिर्भर बन पाई है।

अगला लक्ष्य महिलाओं को एलईडी झालर,लड़ियाँ बनाने की ट्रेनिंग देने होगा ताकि इस बार स्वदेशी सामान से दिवाली मनाई जायेगी - अजय कुमार सामाजिक कार्यकर्ता / अध्यक्ष, नव दिव्यांग सेवा संस्थान 

सोमवार, 14 सितंबर 2020

Corona update : आज देहरादून में कोरोना विस्फोट , जाने आपके जिले में कितने आज कितने केस आए ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन


आज 1043 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33016 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

◆आज 1043 नये कोरोना के केस आये
◆385 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 33016 में से 22077 ठीक हो चुके है अब 10374 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-07
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-03
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 36
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-20
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 385
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-229
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-46
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-23
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -19
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-05
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-24
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 214
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-37

रविवार, 13 सितंबर 2020

बड़ी खबर : मंगेश घिल्डियाल को PMO का बुलावा ।।web news।।

टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अंडर सेक्रेटरी (अवर सचिव) पद पर नियुक्त


उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी आईएएस मंगेश घिल्डियाल pmo में होंगे अंडर सेक्रेटरी 4 साल का होगा कार्यकाल। प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिन तीन आईएएस अफसरों को पीएम मोदी के कार्यालय में नियुक्त किया गया है उनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है।
टिहरी से पहले रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहे मंगेश घिल्डियाल अपनी कार्यशैली के लिए जनता में खासे लोकप्रिय हैं। उनके प्रशंसक उत्तराखंड के लिए इसे बहुत बड़ी उपलब्धि मानते है साथ ही मंगेश जैसे आईएएस अधिकारी जो पहाड़ की पीड़ा को जानते हैं, अब PMO से उत्तराखंड के विकास को गति देना का कार्य करने की उत्तराखण्ड वासियों को उम्मीद है ।


शनिवार, 12 सितंबर 2020

Corona update : आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 1115 मामले, जाने आपके जिले में कितने आज कितने केस आए ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 115 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30336 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

◆आज 115 नये कोरोना के केस आये
◆290 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 30336 में से 20039 ठीक हो चुके है अब 9781 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-08
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-13
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-10
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 290
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-269
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-110
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-31
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -68
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-25
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-46
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 180
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-51

यह भी पढे


Video song: रजनीकांत सेमवाल के डांडु क्या फूल फूल्याला वीडियो गीत में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक, पढे पूरी खबर।।web news।।


यू ट्यूब पर डांडु क्या फूल फूल्याला रिलीज के दिन ही 10 हजार से ज्यादा व्यूज

लोकगायक रजनीकांत सेमवाल का खूबसूरत लोकेशन में फ़िल्माया लोकगीत डांडु क्या फूल फूल्याला उत्तराखण्ड गीत संगीत और संस्कृति प्रेमियों को खूब पसन्द आ रहा है , रिलीज होने के पहले दिन ही 10 हजार से ज्यादा व्यूज और सैकड़ो कमेन्ट गीत की लोकप्रियता का स्तर बताते है । मधुर सुर स्वर संगीत और बेहतरीन छायांकन के साथ वीडियो गीत में देव भूमी के देवी-देवताओं का आव्हान , थोलू मैलू एवं प्रकृति, ब्रह्मकमल माँ सुरसरी का सौंदर्य का खूबसूरती से फिल्माकंन किया गया है । वीडियो गीत में नायिका की टिहरी की नथ अपने ओर ध्यान आकर्षित कराती है ।

वीडियो गीत की टीम इस प्रकार है ।

वीडियो गीत को संगीत से रणजीत सिंह ने संजोया, अभिनय रजनीकांत सेमवाल ओरजागृति कोठारी ने किया छायांकन शुभम कैंतुरा और अजय गौनियाल ने किया ।

देखें खूबसूरत वीडियो गीत




यह भी पढ़ें

◆ करूणामय गीत पापी "को - रोना" की भै यू ट्यूब पर छाया

HNK Films News : यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2)

ऑनलाइन स्टेज : बच्चों के लिए गित्येर 2020 का ऑनलाइन स्टेज हो गया है तैयार

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय पर हथोड़ा, संविधान पर चोट,उफतारा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे को भेजा पत्र